Thursday, 3 September 2020

Data Representation and Data Processing Full Knowledge

                                     परिचय
                           (Introduction)

 कंप्यूटर ने मानव जीवन को बहुत अधिक प्रभावित किया है यह मानव जीवन से संबंधित लगभग सभी क्षेत्रों में बस गया है जैसे ऑफिस घर विद्यालय कारखाना अस्पताल आदि हरे क्षेत्र में कंप्यूटर से संबंधित कार्यों के लिए बेहतर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उदाहरण के लिए हम कंप्यूटर का प्रयोग ऑफिस में पत्र लिखने के लिए अकाउंट संबंधी कार्य तथा डाटा का प्रबंधन आदि तक के कार्य को संपन्न करने के लिए करते हैं
 कंप्यूटर से आधारित रोबोट का भी प्रयोग माननीय श्रम कोई सभी सीमाओं को पार करने वाले कार्य को कुशलता पूर्वक करने के लिए करते हैं जैसे मैनेजमेंट,प्रोडक्शन,डिजाइनिंग आदि सभी कार्य कंप्यूटर की विशेष भूमिका में ही पूरे होते हैं कंप्यूटर की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पूरी तरह से पैरलल  व्यवसाय हो रहा है इसे हम सभी एक इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के नाम से जानते हैं
 प्रस्तुत अध्याय में हम सभी उपर्युक्त विधियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे

                                ऑफिस ऑटोमेशन
                             (Office automation)

 कंप्यूटर के द्वारा पेपरलेस ऑफिस की परिकल्पना अब केवल परिकल्पना न रहकर वास्तविकता बन गई है एक अनुमान के अनुसार अमेरिका में ही हर साल 10000 बिलियन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाता है जिसमें हर साल 70% की वृद्धि हो जाती है इसलिए ऑफिस के कार्य में तेजी लाने और पेपर की बचत के लिए एक ऐसे कंप्यूटर की ऑफिस की परिकल्पना की गई थी जो पेपरलैस हो तथा जिसमें सारे कार्य जैसे डॉक्यूमेंट पेपर व पत्राचार कंप्यूटर की सहायता से हो ऐसे ऑफिस में ऑफिस के हर एक कर्मचारी के पास कंप्यूटर होता है जिसके द्वारा कम डॉक्यूमेंट का निर्माण और उनका रखरखाव किया जाता है यह कंप्यूटर ना केवल डॉक्यूमेंट के निर्माण और रखरखाव के काम में आते हैं बल्कि यह ऑफिस को दूसरे सुविधा जैसे कम्युनिकेशन के लिए वॉइस मेल और टेली कॉन्फ्रेंसिंग आदि सेवाएं प्रदान करते हैं ऑफिस में डॉक्यूमेंट के निर्माण के लिए वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जैसे एमएस वर्ड तथा डाटा कीपिंग संबंधी कार्यों के लिए स्प्रेडशीट प्रोग्राम जैसे एम एस एक्सेल और  DBMS फॉक्सप्रो आदि का प्रयोग किया जाता है वर्ड प्रोसेसिंग स्प्रेडशीट प्रोग्राम तथा DBMS प्रोग्राम का वर्णन हम आगे करके करेंगे कार्यालय में कम्युनिकेशन के लिए इंटरनेट का प्रयोग निम्नलिखित सुविधाओं को प्रयोग करने के लिए किया जाता है ईमेल,वॉइस मेल,टेली कॉन्फ्रेंसिंग आदि


 निष्कर्ष ऑफिस के कार्य को कंप्यूटर की सहायता से करना है को ऑफिस ऑटोमेशन कहलाता है ऑफिस ऑटोमेशन के द्वारा हम निम्नलिखित कार्य को सामान्य रूप से करते हैं


  1.  पत्र लिखना तथा प्रिंट करना
  2.  डॉक्यूमेंट जैसे स्कूल नोटिस आदि तैयार करना और प्रिंट करना
  3.  बिलिंग और इनवॉइस तैयार करना
  4.  तैयार उत्पादों का सेल स्टेटमेंट तैयार करना
  5.  कच्चे माल की परचेज का ब्यौरा रखना
  6.  कस्टमर का रिकॉर्ड रखना
  7.  कर्मचारियों की उपस्थिति व्यक्तिगत विवरण वेतन का ब्यौरा रखना
  8.  इंटरनेट से संबंधित कार्य जैसे ईमेल वॉइस चैट आदि करना
  9.  ऑफिस के दूसरे खर्चे उनका व्यारा रखना
  10.  उपर्युक्त सभी कार्य कंप्यूटर की अनुपस्थिति में करना बहुत ही अत्यंत कठिन और बहुत ज्यादा महंगे हो सकते हैं ऑफिस ऑटोमेशन से आदमी को लाभ हैं इनमें से कुछ निम्नलिखित है
  11.  इसमें पेपर की बचत होती है
  12.  इससे कार्य बहुत ही परिशुद्धता से होता है
  13.  इससे समय की बचत होती है
  14.  इसमें मानवीय रिसोर्ट की कम आवश्यकता पड़ती है
  15.  इसमें डाटा सुरक्षित रहता है

                                   वर्ड प्रोसेसर
                              (Word processer)

 हम सभी अपनी भाषा को संचालित करने के लिए अनेक माध्यम उपयोग में लाते हैं भाषा की सबसे छोटी इकाई शब्द है शब्दों के मिलन से हम संदेश संदेश तैयार करते हैं जो छूटे हुए स्थानों व्यक्तियों को पहुंचाया जाता है जहां हमारा कहने का मतलब यह है कि हर एक प्रकार के वाद-विवाद के लिए हमें शब्द मतलब वर्ल्ड को प्रोसेस करना जरूरी होता है वार्ड को प्रोसेस करने की प्रक्रिया ही वर्ड प्रोसेसिंग कहलाती है और जिन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा यह कार्य पूरा होता है वह वर्ड प्रोसेसर कहलाते हैं



 वर्ड प्रोसेसिंग परिचय (word processing introduction)
 कंप्यूटर की लैंग्वेज में वर्ड प्रोसेसिंग एक ऐसी प्रणाली है जो कि टाइपिंग एडिटिंग फॉर्मेटिंग तथा प्रिंटिंग करने के फीचर्स उपलब्ध कराती है वर्ड प्रोसेसिंग के द्वारा किए जाने वाले इन चार मुख्य कार्य प्राप्त किए जाने वाले फीचर को हम निम्नलिखित प्रकार से समझ सकते हैं


1. टाइपिंग (typing)-
 इसमें हम कीबोर्ड के द्वारा टेक्स्ट टाइप करते हैं

2. एडिटिंग (editing)-
 इसमें हम टाइप किए गए टेक्स्ट में विभिन्न प्रकार की एडिटिंग जैसे कि वार्ड स्पेलिंग चेक वाक्यों की एडिटिंग आदि आवश्यकता के अनुसार करते हैं

3. फॉर्मेटिंग (formating)-
 इसके द्वारा हम टेक्स्ट को इस प्रकार से व्यवस्थित करते हैं कि वह आकर्षक दिखाई दे

4. प्रिंटिंग (printing)-
 इसके द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट की पेपर कॉपी प्राप्त करते हैं हम इसे हार्ड कॉपी आउटपुट कहते हैं
 वर्तमान में अनेक सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो वर्ड प्रोसेसिंग की सुविधा प्रदान करते हैं इनमें वर्ड स्टार्ट वर्डपरफेक्ट तथा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आदि मुख्य हैं इनमें से वर्ल्ड स्टार डेटाबेस सॉफ्टवेयर है जो DOC ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आधारित सॉफ्टवेयर है
 कुछ वर्ष पहले तक पत्र लेखन जैसे कार्य हाथ या टाइपराइटर से ही हुआ करते थे लेकिन इनमें बहुत अधिक समय लगता था गलतियों की संभावना रहती थी तथा उनकी साज-सज्जा लगभग एक सी ही रहती थी इसमें सबसे बड़ी कमी थी कि टाइपराइटर द्वारा डॉक्यूमेंट को तैयार करने में यदि कोई गलती रह जाती थी तो उसका दोबारा से तैयार करना पड़ जाता था समय के साथ-साथ डॉक्यूमेंट तैयार करने की विधि में भी परिवर्तन आया आज डॉक्यूमेंट को तैयार करने में कंप्यूटर का प्रयोग होने लगा है जिसके द्वारा अनेक प्रकार की फीचर प्राप्त होते हैं

वर्ड प्रोसेसिंग कंप्यूटराइज्ड के लाभ (advantages of computrized word processing)

1. डॉक्यूमेंट में टेस्ट को ऐड या डिलीट करना (To add or delete text in document)-
 कंप्यूटराइज्ड वर्ड प्रोसेसिंग में हम किसी वर्ग को अपने डॉक्यूमेंट में आसानी से डिलीट कर सकते हैं या आवश्यकता अनुसार किसी भी वार्ड को अपने डॉक्यूमेंट में ऐड कर सकते हैं पुराने समय में जब डॉक्यूमेंट का कार्य टाइपराइटर से होता था तो ऐसा करना संभव नहीं था

2. टेक्स्ट में वार्ड तथा वाक्यों का प्लेसमेंट (placement of words and sentences in text)-
 हम अपने डॉक्यूमेंट में लिखे गए टेक्स्ट में किसी भी प्रकार का दिया हुआ वर्ड,वाक्य का स्थान आसानी से बदल सकते हैं

3 टेक्स्ट को कॉपी करना (copying a text)-
 कंप्यूटराइज्ड वर्ड प्रोसेसिंग में हम डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट को कॉपी कर उसे सफलतापूर्वक डॉक्यूमेंट में किसी दूसरे स्थान पर टेस्ट कर सकते हैं

4. वर्ल्ड को सर्च तथा रिप्लेस करना (Searching and replacing a word)-
 इस फीचर के द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट में किसी भी वर्ड को आसानी से सर्च कर सकते हैं तथा सर्च किए गए वर्ड को किसी दूसरे वर्ड से रिप्लेस भी कर सकते हैं

5. डॉक्यूमेंट की स्पेलिंग तथा ग्रामर संबंधित जांच करना (checking of spelling and grammer of a document)-
 इस फीचर के द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट को जांच करके उसमें छूटे हुए एडिटिंग कर सकते हैं इसमें हम अपने टेक्स्ट की स्पेलिंग और ग्रामर संबंधी जांच और एडिटिंग संबंधी कार्य को सरलता से कर सकते हैं

6. करैक्टर की फॉर्मेटिंग करना (formating of the character)-
 इसमें हम अपने डॉक्यूमेंट के कैरेक्टर की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं इसके द्वारा हम अपने वार्ड के फोंट के प्रकार जिसे ariel,times,new romans  कर सकते हैं साथ ही फोंट के साइज ऑफ़ वर्ल्ड के प्रदर्शन में हम अनेक प्रकार जैसे Bold,Italic,underline  में भी बदलाव कर सकते हैं

7. पेज की फॉर्मेटिंग करना (Formatimg of the page)-

 इसके द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट के pages की फॉर्मेटिंग कर सकते हैं उसमें हैडर  तथा फुटर  डाल सकते हैं या उसमें टेबल बना सकते हैं


8. पेज का व्यू बदलना (changing page view)-

 पेज व्यू मेनू की सहायता से डॉक्यूमेंट के पेजेस को 4 रूपों में देखा जा सकता है
  •  नॉर्मल (normal)- इसके द्वारा पेज के सभी भाग स्पष्ट दिखाई देते हैं हम उन्हें सरलता से एडिट कर सकते हैं और उसमें पूरा टेक्स्ट एक साथ नहीं दिखता
  •  आउटलाइन (outline)- टेक्स्ट व्यवस्थित आउटलाइन के रूप में दिखाता है
  •  पेज लेआउट (page layout)- यह डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट की सेटिंग दिखाता है
  •  ऑनलाइन लेआउट (online layout)- इसमें टेक्स्ट बड़े आकार तथा विंडो के आकार के अनुसार दिखते हैं

                                माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
                       [Microsoft word (ms word)]

 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाई गई एक शक्तिशाली वर्ड प्रोसेसर है इसके कई वर्जन बाजार में उपलब्ध हैं एमएस वर्ड एमएस ऑफिस पैकेज के द्वारा आने वाले महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर में से एक है


MS- वर्ल्ड के द्वारा एक वर्ड प्रोसेसर के उपयुक्त वर्णित लाभों को बहुत ही सरलता से उठाया जा सकता है आइए एमएस वर्ड के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का अध्ययन करें

  एमएस वर्ड को स्टार्ट करना (starting MS Word)-
MS वर्ल्ड को स्टार्ट करने के लिए हम निम्नलिखित स्टेप लेते हैं

  1. Start
  2. Program
  3. Ms office
  4. Ms word पर क्लिक करते हैं इससे MS वर्ड शुरू हो जाता है

Ms वर्ल्ड निम्नलिखित विंडो के सामान ओपन हो जाता है इसमें निम्नलिखित दो विंडोज होती है

1. एप्लीकेशन विंडो (application window)
2. डॉक्यूमेंट विंडो (document window)

 बाहरी विंडो को एप्लीकेशन विंडो या भीतरी विंडो को डॉक्यूमेंट विंडो कहा जाता है एप्लीकेशन विंडो वह क्षेत्र है जिसमें हमारा प्रोग्राम चल रहा है इसे पैरेंट विंडो भी कहते हैं इस विंडो की ऊपर की पट्टी पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड लिखा होता है इसके भीतर आप एक या एक से अधिक डॉक्यूमेंट विंडोज को खोल सकते हैं डॉक्यूमेंट विंडो वह क्षेत्र है जिसमें हम अपने डॉक्यूमेंट पर कार्य कर सकते हैं इसे चाइल्ड  भी कहते हैं

 एमएस वर्ड के एलिमेंट्स (Elements of  MS Word)


MS वर्ड के सामान्य निम्नलिखित एलिमेंट्स होते हैं
  1.  टाइटल बार (Title Bar)- यह एप्लीकेशन विंडो का सबसे ऊपरी भाग है जो एक पट्टी के जैसा होता है इसमें कंट्रोल बॉक्स,मिनिमाइज बटन,मैक्सिमाइज बटन और क्लोज बटन तथा डॉक्यूमेंट का नाम होता है
  2.  मेनू बार (manu bar)- यह एप्लीकेशन विंडो का टाइटल बार के नीचे स्थित होता है और इसमें विभिन्न प्रकार के मैन्यू जैसे फाइल मेंन्यू,एडिट मेंन्यू, व्यू मेनू होते हैं
  3.  स्टैंडर्ड टूल बार (standard tool bar)- यह मैन्युबार के नीचे होता है स्टैंडर्ड टूल बार पर अलग-अलग कमांड के तुरंत एग्जीक्यूशन में सहायक होता है इस पर विभिन्न प्रकार के पूछ बटन की एक पंक्ति होती है तथा इनपुट बटन को दबाने से अलग-अलग कमांड एग्जीक्यूट होते हैं जैसे न्यू बटन पर क्लिक करने से एक नया डॉक्यूमेंट खुल जाता है इस टूल बार पर निम्नलिखित बटन होते हैं
  1. New
  2. Open
  3. Save
  4. Print
  5. Print preview
  6. Spell checker
  7. Cut
  8. Copy
  9. Paste
  10. Formatting printer
  11. Undo
  12. Redo
  13. Insert hyperlink
  14. Table and border
  15. Insert 
  16. Insert Ms excel worksheet
  17. Column
  18. Drawing
  19. Document help
  20. Show/help
  21. Zoom
  22. Help


4. फॉर्मेटिंग टूलबार (formating tool bar)-

 यह स्टैंडर्ड टूल बार के नीचे होता है और इसमें कुछ बटन की भी एक लिस्ट होती है जिसके प्रयोग से डॉक्यूमेंट के फॉर्मेटिंग से संबंधित सभी कमांड एक्जिक्यूट होते हैंस्टूल बार के द्वारा हम विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं जैसे फोंट टाइप करना करैक्टर को बोल्ड,इटैलिक,अंडरलाइन करना है पैराग्राफ को राइट एलाइन,लेफ्ट एलाइन या जस्टिफाइड करना

5. रूलर (Ruler)-

 यह एक पैमाना होता है जो डॉक्यूमेंट की horizontal measurement  माप को प्रदर्शित करता है इसके बाई और दो बटन लेफ्टिनेंट और हैंगिंग इंडेंट और दाएं और एक बटन राइट इंडेंट होता  इनका प्रयोग हम टैब को सेट करने में पैराग्राफ को इंडेंट करने में तथा कॉलम की चौड़ाई को बदलने में करते हैं

6. कर्सर (cursor)-
MS वर्ल्ड की डॉक्यूमेंट विंडो में कर्सर को इंसर्शन  पॉइंट कहते हैं जो कि बताता है कि कहांपर कार्य कर रहे हैं

7. ड्राइंग टूल बार (drawing tool bar)-

 इसमें दिए हुए टूल्स की सहायता से हम वर्ग आयत व्रत आदि विभिन्न प्रकार की रेखा की आकृतियां बना सकते हैं
8. स्टेटस बार (status  bar)-
 यह एप्लीकेशन विंडो में सबसे नीचे के भाग में दिखती है और अलग-अलग प्रकार की सूचना जैसे माउस के प्वाइंटर की स्थिति और खुले हुए डॉक्यूमेंट के पेजों की संख्या आदि को दिखाता है यह  Alt,ctrl और caps कीज के स्टेटस को भी दिखाती है
 
9. व्यू  बटन (view buttlon)-
 यह बटन चार बटन का एक समूह होता है जिसका प्रयोग हम जो कमेंट को 4 रूपों जैसे पेज लेआउट वेब लेआउट प्रिंट लेआउट तथा आउटलाइन को करने के लिए हम करते हैं व्यू बटन डॉक्यूमेंट के नीचे की ओर तथा बाईं ओर होते हैं इस पर व्यू कमांड को हम व्यू मैन्यू का प्रयोग करके भी एग्जीक्यूट कर सकते हैं

10. स्क्रोल बार (scrool bar)-

 एमएस वर्ड में दो प्रकार के स्क्रोल बार होते हैं
1. क्षितिज स्क्रॉल बार (horizontal bar)
2. ऊर्ध्वाधर स्क्रोल बार (vertical scroll bar)
 इन दोनों स्क्रोलबार्स का प्रयोग डॉक्यूमेंट को दाएं बाएं तथा उपर नीचे खिसकाकर  देखने के लिए किया जाता है

11. ऑफिस असिस्टेंट (office assistant)-
 ऑफिस असिस्टेंट आपको काम करते समय अनेक प्रकार के फंक्शन कमांड आदि के संबंधों की जानकारी तथा सहायता प्रदान करता है

 एमएस वर्ड में कार्य करना
एमएस वर्ड को स्टार्ट करने पर यह एक नए डॉक्यूमेंट के साथ ओपन होता है इस डॉक्यूमेंट पर आप सीधे ही डाटा और टाइप कर सकते हैं अनेक प्रकार के कार्यों जैसे एडिटिंग फॉर्मेटिंग को करने के लिए आप वह अन्य प्रकार के मैन्यूज के ऑप्शन को सिलेक्ट करना पड़ता है

 किसी भी मैन्यू कम दो प्रकार से ओपन कर सकते हैं
1. माउस
2. विभिन्न हॉट कीज का प्रयोग करके

 हॉट कीज  हर एक मैन्यू के ऑप्शन का अंडरलाइन करैक्टर होती है जिसको हम alt के साथ दबाकर मैन्यू को ओपन करते हैं उदाहरण के लिए फाइल में न्यूज़ में F के नीचे तथा व्यू मैन्यू में v के नीचे एक रेखा होती है जो हमें यह दिखाती है कि फाइल मैन्यू को खोलने के लिए alt के साथ f तथा व्यू मेनू को खोलने के लिए alt के साथ v को दबाया जाता है इसी प्रकार अलग अलग में न्यूज़ के अलग-अलग हॉट कीज  होती हैं



                           (Introduction)

 Computer has greatly affected human life. It has settled in almost all the fields related to human life such as office home school, factory hospital, etc. It plays an important role in better operation for computer related tasks in green area. For example we computer It is used to write accounts in the office, to perform accounts related work and management of data, etc.
 Computer-based robots are also used by honorable labors to efficiently perform a task that crosses all boundaries such as management, production, designing, etc. All tasks are completed in the special role of computer only with the help of computer with electronic media There is a completely parallel business, we all know this as an electronic commerce.
 In the presented chapter we will discuss all the above methods in detail.
                             

                             (Office automation)

 The concept of paperless office by computer has now become a reality, not just a hypothesis. According to an estimate, 10,000 billion documents are produced in the US every year, which increases by 70% every year, therefore accelerating office work. And to save paper, a computer office was envisaged which is paperless and in which all the work like document paper and correspondence is done with the help of computer, in such office every employee of the office has a computer by which less document These computers are not only used in the creation and maintenance of documents, but they also provide other facilities to the office such as voice mail for communication and tele-conferencing etc. Word for building documents in office Processing software such as spreadsheet programs such as MS Excel and DBMS FoxPro etc. are used for MS Word and data keeping functions. We will further describe the word processing spreadsheet program and the DBMS program. Will use the Internet for communication in the office to use the following facilities Email, Voice mail, Tele conferencing etc.


 Conclusion Office work has to be done with the help of computers. It is called Office Automation. Through Office Automation, 

we normally do the following tasks.

 Letter writing and printing
 Preparing and printing documents such as school notices etc.
 Billing and invoicing
 Preparation of cell statement of finished products
 Maintenance of raw material details
 Customer record keeping
 Keeping attendance details of employees personal details salary
 Doing Internet related tasks like email voice chat etc.
 Keep their business expenses second
 All of the above tasks can be very difficult and very expensive to do in the absence of computer. There are benefits to man from office automation. Some of the following are
 Saves paper
 This works very accurately
 This saves time
 It requires less human resort
 Data is safe in it                                   

                              (Word processer)

 We all use many mediums to operate our language. The smallest unit of language is words. By the combination of words, we create a message message that is delivered to people in the untouched places where we mean to say that every For a type of debate, we need to process the word meaning world. The process of processing wards is called word processing and the computer software that accomplishes this task is called word processor.


 Word processing introduction

 Word processing in computer language is a system that provides facilities for typing editing formatting and printing, we can understand the following main features of word processing to be achieved


1. Typing -
 In this we type the text through the keyboard

2. Editing
 In this we do various types of editing in typed text such as editing of ward spelling check sentences etc. as per the requirement

3. Formating
 By this, we arrange the text in such a way that it looks attractive.

4. Printing -
 By this we get a paper copy of our document, we call it hard copy output.
 There are many software currently available which provide word processing facilities, the main ones are Word Start WordPerfect and Microsoft Word etc. Among these, World Star is database software which operates on DOC operating system Microsoft Word is software based for Windows operating system.
 Till a few years ago, work like letter writing was done by hand or typewriter but it took a lot of time and there was a possibility of mistakes and their decoration was almost the same, the biggest drawback was that the typewriter prepared the document. If there was a mistake in doing this, then it had to be rebuilt.With the passage of time, the method of preparing documents also changed. Today, computers are being used to prepare documents, through which many types of features are obtained.

Advantages of computrized word processing

1. To add or delete a test in a document (To add or delete text in document) -
 
In computerized word processing, we can easily delete a class in our document or add any ward to our document as per the need, in olden times when doing a document with a typewriter was not possible.

2. Placement of words and sentences in text.
 We can easily change the location of any given word, sentence in the text written in our document.

3 copying a text
 In computerized word processing, we can copy the text in the document and successfully test it in another location in the document.

4. Searching and replacing a word
 Through this feature, we can easily search any word in our document and also replace the searched word with another word.

5. Spelling and grammar related checking of the document (checking of spelling and grammer of a document) -
 Through this feature, we can check our document and do the missing edits in it, in this we can easily do the spelling of our text and grammar related investigation and editing work.

6. Formating of the character
 In this we can format the character of our document by which we can type the fonts of our ward which are ariel, times, new romans as well as in displaying the size of the world of the fonts we can in many types like Bold, Italic, underline Can also change

7. Formatimg of the page
By this we can format the pages of our document, put header and footer in it or make table in it.

8. Changing page view -
 The pages of the document can be viewed in 4 forms with the help of page view menu
 Normal - By this, all the parts of the page are clearly visible, we can edit them easily and it does not show the entire text simultaneously.
 Outline - shows the text as an organized outline
 Page layout - This shows the settings of the text in the document.
 Online layout - In this, the text appears according to the large size and the size of the window.
                         

                       [Microsoft word (ms word)]

 Microsoft Word MS Word is a powerful word processor made by the Microsoft company. Many of its versions are available in the market. MS Word is one of the important software coming through the MS Office package.



The aptly described benefits of a word processor can be taken very easily by MS-World. Let's study the work done by MS Word.

  Starting MS Word -

To start MS World, we take the following steps

Start
Program
Ms office
Clicking on Ms word starts MS Word

Ms World opens like the following windows, it has the following two windows.

1. Application window
2. Document window

 The outer window is called the application window or the inner window is the document window. The application window is the area in which our program is running. It is also called the parent window. The top bar of this window has Microsoft Word written inside it. Can open more document windows Document window is the area in which we can work on our document, also called child.

 Elements of MS Word

MS Word has the following common elements
 
Title Bar - This is the top part of the application window which is like a bar, it contains control box, minimize button, maximize button and close button and name of document
 Menu bar - It is located below the title bar of the application window and contains various types of menus like file menu, edit menu, view menu.
 Standard tool bar - This is below the manubar. It helps in quick execution of different commands on the standard tool bar. It has a row of different type of ask button and pressing the input button is different - There are different command executes, such as clicking on the new button opens a new document.

This tool bar has the following buttons.

New
Open
Save
Print
Print preview
Spell checker
Cut
Copy
Paste
Formatting printer
Undo
Redo
Insert hyperlink
Table and border
Insert
Insert Ms excel worksheet
Column
Drawing
Document help
Show / help
Zoom
Help

4. Formating tool bar -
 It is under the standard tool bar and it also has a list of some buttons using which all the commands related to the formatting of the document are executed. Through the bar we can do different types of tasks.

5. Ruler -
 It is a scale that displays the horizontal measurement measurement of the document. Its left and two buttons lieutenant and hanging indent and right and one button right indent. We use them to indent paragraphs in setting tabs and column widths. Do to change

6. cursor -
In the document window of MS World, the cursor is called the insertion point which indicates where you are working.

7. Drawing tool bar -
 With the help of the tools given in this, we can make different types of shapes like line rectangle, etc.

8. Status bar -
 It appears at the bottom of the application window and displays different types of information such as the mouse pointer position and the number of pages of the opened document, etc. It also shows the status of alt, ctrl and caps keys.
 
9. View Button
 This button is a group of four buttons that we use for commenting 4 forms such as page layout web layout print layout and outline. The view button is on the bottom and left side of the document. We can also execute using the View menu.

10. Scrool bar -
 
There are two types of scroll bars in MS Word
1. Horizontal scroll bar
2. Vertical scroll bar
 Both these scrollbars are used to move the document to the right, left and up and down.

11. Office assistant
 Office Assistant provides you with information and support while working, many types of function commands etc.

 Working in ms word
On opening MS Word, it opens with a new document. On this document, you can directly type in data and to perform a variety of tasks such as editing formatting, you have to select the option of other types of menus. is

 Any menu can open in two ways
1. mouse
2. Using Various Hot Keys

 Hot keys are the underline character of each menu option, which we open the menu by pressing with alt. For example, the file contains a line below F in the News and below the v in the View menu which shows us that F with alt to open the file menu and v with alt is pressed to open the view menu, similarly different news have different hot keys.


Tuesday, 1 September 2020

Computer Virus in Hindi

                                             परिचय
                               (Introduction)

 सामान्य रूप से कंप्यूटर के क्षेत्र में वायरस के बारे में बातें करते समय उसकी तुलना मानव को संक्रमित करने वाले वायरस से करने लगते हैं जो कि गलत है कंप्यूटर वायरस सजीव वायरस नहीं है जो मानव को बीमार कर देता है बल्कि इसका यह नाम कुछ विशिष्ट लक्षणों की वजह से रखा गया है वास्तव में कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का कंप्यूटर कोड है जो एक ऐसा कोर्ट सेल्फ एग्जीक्यूटेबल होता है और स्वयं की एक अधिक कॉफी बनाने में सक्षम होता है अर्थात  self-replicating होता है



"VIRUS" शब्द का पूरा नाम वाइटल इनफॉरमेशन रिसोर्स अंडर सीज (vital information resourc under reaize है वायरस कितना खतरनाक है या उसमें लिखे गए कोर्ट पर निर्भर करता है कुछ वायरस कम नुकसान करते हैं और कुछ बहुत अधिक जैसे यह पूरी हार्ड अस प्रेस कर सकते हैं वायरस को किसी ना किसी  प्रोग्रामिंग भाषा जैसे 'C' पास्कल आदि में तैयार किया जाता है 


 सामान्य रूप से कंप्यूटर वायरस एक ऐसा प्रोग्राम है जो कंप्यूटर सिस्टम के लिए हानिकारक होता है इसलिए कंप्यूटर वायरस कुछ विचित्र व्यवहार करें तो इसका कारण उसका वायरस से संक्रमित होना है कंप्यूटर वायरस निम्नलिखित प्रकार से कंप्यूटर को हानि पहुंचाता है

  1.  कंप्यूटर में स्टोर उपयोगी सूचनाओं को डिलीट कर देता है
  2.  कंप्यूटर में डायरेक्टरी संरचना को बदल देता है
  3.  हार्ड डिस्क को फॉर्मेट कर देता है
  4.  यह अपना आकार बढ़ाकर रैम का स्पेस घेर लेता है जिससे कंप्यूटर की प्रोसेसिंग की गति धीमी हो जाती है
  5.  कंप्यूटर में स्टोर प्रोग्राम और अन्य फाइल के डाटा को बदल देता है
  6.  कीबोर्ड की बटन के इनपुट को बदल देता है
  7.  कंप्यूटर में स्टोर फाइल का एग्जीक्यूशन रोक देता है
  8.  कंप्यूटर में स्क्रीन पर व्यर्थ की सूचनाएं दिखाता है
  9.  कंप्यूटर के बूट सेक्टर में स्टोर होकर उसे कार्य  नहीं करने देता है
  10.  कंप्यूटर में स्टोर फाइल के आकार में बहुत अधिक परिवर्तन कर देता है

                                कंप्यूटर वायरस
                              (Computer virus)

 ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिससे कंप्यूटर सिस्टम की सारी गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सकता है लेकिन ऐसा कंप्यूटर वायरस भी हैं जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम पर पूरी तरह से नियंत्रण कर सकते हैं तथा कंप्यूटर की सारी क्रियाओं को रोक सकते हैं ज्यादातर कंप्यूटर वायरस इस प्रकार से प्रोग्राम किए जाते हैं कि कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी में स्थान बना ले लेते हैं और उसके बाद उस कंप्यूटर पर चलने वाला हर एक प्रोग्राम वायरस के संपर्क में आकर संक्रमित हो जाता है

 वायरस शब्द का प्रयोग सबसे पहले कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के छात्र फ्रेंड कोहन को हमने अपने शोध पत्र में किया था उसने वायरस की कार्यप्रणाली के बारे में एक शोध पत्र में लिखा था कि शुरुआत में वायरस को ढूंढना बहुत ही कठिन था 1980 के दशक में यूजर्स वायरस के अस्तित्व पर विश्वास नहीं करते थे सबसे पहला वायरस सी ब्रेन माना जाता है जो कि एक समाचार पत्र के रूप में कंप्यूटर यूजर को प्राप्त हुआ था इसका निर्माण करने वाले पाकिस्तानी भाइयों बासित और अमजद की कंपनी का नाम पता आदि उपलब्ध था परंतु इसके बारे में अधिक गंभीरता से विचार नहीं किया गया इसके बाद में दिन-प्रतिदिन नए वायरस की खोज की गई तथा उसके दुष्परिणामों के चलते कंप्यूटर यूजर इन के प्रति गंभीरता से सोचते हुए जागरूक हो गए तथा इनके बारे में सोचने लगे कि इनका हाल कैसे किया जाए इसके बाद वायरस रोधी सॉफ्टवेयर का आविष्कार हुआ जिसे एंटीवायरस कहते हैं

वायरस के प्रकार (types of virus)-

1. बूट सेक्टर वायरस (boot sector virus)-

 ऐसा वायरस है जो DBR (dos boot record) या  MBR (master boot record) को नुकसान पहुंचाते हैं यह बारस ऑपरेटिंग सिस्टम के मेमोरी में लोड होने से पहले ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर नियंत्रण कर लेते हैं और यह बहुत ही घातक हो सकते हैं

सामान्य रूप से बूट सेक्टर वायरस वास्तविक DBT या  को हार्ड डिक्स में एक दूसरे पर स्टोर कर देते हैं या वास्तविक कोड को अपने कोर्ट से बदल देते हैं

2. फाइल वायरस (file virus)-

 ऐसे वायरस जो क्रियान्वयन फाइलों को नष्ट कर देते हैं वायरस फाइल कहलाते हैं संक्रमित फाइल को जब प्रयोग में लाया जाता है तो वह कंट्रोल वायरस फाइल के पास चला जाता है और वायरस का पूरा कोड एग्जीक्यूट हो जाता है इसके बाद कंट्रोल दोबारा से 5:00 पर आ जाता है और फाइल सामान्य रूप से कार्य करती है इस पूरी प्रक्रिया में प्रयोग करता को पता नहीं चलता कि कंप्यूटर सिस्टम वायरस से संक्रमित हो गया है

3. बहुउद्देशीय वायरस (multiperpose virus)-

 इस प्रकार के वायरस उपर्युक्त दोनों वायरस के कार्यों को करते हैं मतलब यह DBR और MBR के संक्रमित होने के अलावा फाइलों को संक्रमित करते हैं और इसी कारण यह वायरस बहुत तेजी से फैलते हैं

4. ईमेल वायरस (Email virus)- यह वायरस ईमेल के माध्यम से फैलता है सन 1999 में फैला हुआ Melissa  वायरस था जो इस वायरस का  एक ms word को ईमेल से भेजे  जाने  पर फैला था 5 मई 2000 में फैला "i love you" वायरस इस प्रकार के ईमेल से प्रसारित हुआ था इसे एक ईमेल में जोड़ कर भेजा गया था

5. वार्म (worm)-

 वार्म को हिंदी में कृमि (कीड़ा) कहते हैं मतलब कंप्यूटर जगत के क्रम में बहुत ही छोटे प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर फैलते हैं यह नेटवर्क के द्वारा किसी मशीन का ऑपरेटिंग सिस्टम की सुरक्षा व्यवस्था में कमी का पता लगाकर उस संक्रमित कर देते हैं उनकी स्वयं की कॉपी तैयार करने की गति बहुत तेज होती है कोड रेड नामक वॉर्म  ने 2001 में तहलका मचा दिया था इसमें केवल 8 से 9 घंटे में अपनी 250000 गुना कॉपियां तैयार कर इंटरनेट के ट्रैफिक को रोक दिया था इसने वेब पेजों को भी संक्रमित कर दिया था यह कंप्यूटर की मेमोरी को क्रश कर सकते हैं डाटा को बदल सकते हैं फाइलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं कोड रेड के अलावा कुछ प्रमुख वार्म है जैसे ग्लेडिएटर,अलार्म क्लॉक,जेरॉक्स आदि है

6. ट्रोजन हॉर्स (trojan horse)

 ट्रोजन हॉर्स दिखने में बड़े आकर्षक होते हैं आप इन की खूबियों को देखकर या उन्हें पढ़कर डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन वास्तव में यह बड़ी खतरनाक संक्रमण होते हैं उदाहरण के लिए ट्रोजन एक बड़े ही आकर्षक कंप्यूटर गेम के रूप में हो सकता है जो आप को लुभाता है आप इस अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर एग्जीक्यूट कर लेते हैं लेकिन जब आप गेम का मजा ले रहे होते हैं तो यह पीछे से आपके हार्ड डिस्क को फॉर्मेट कर रहा होता है ट्रोजन कंप्यूटर गेम नए रंग-रूप लिए टेक्स्ट एडिटर कोई नया यूटिलिटी प्रोग्राम ग्रीटिंग कार्ड या एनिमेशन प्रोग्राम हो सकता है जो आपके बारे में अच्छे दावे कर आपको भ्रमित कर सकते हैं लेकिन वास्तव में यह चालाकी से बनाए हुए संक्रमण होते हैं यह आपके कंप्यूटर की अति महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लॉगिन पासवर्ड सूचनाएं को चोरी कर सकते हैं यह वहवायरस संक्रमण है जिन्हें आप स्वयं इनवाइट करते हैं और यह आपको ही पहुंचाते हैं

वायरस के लक्षण (symptoms of virus)-

 1. हार्ड डिस्क स्पेस का कम होना (low space on hard disk)-

 बिना किसी कारण के यदि हार्ड इसका स्पेस कम हो रहा है तो सिस्टम में वायरस की संभावना है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वायरस अपनी स्वयं की कॉपी बनाता रहता है और उसे हार्ड डिक्स पर इकट्ठा करता रहता है

2. फाइलों की संख्या में वृद्धि (increment in number file)-

 वायरस अपने कोड को इकट्ठा करने के लिए फाइल का निर्माण करता है इसलिए फाइल की संख्या में वृद्धि होती है सामान्य रूप से यह फाइल छुपी हुई होती है

3. क्रियान्वयन योग्य फाइल के आकार में वृद्धि  (increment in  executeable file)-

 कुछ वायरस क्रियान्वयन योग्य फाइलों को संक्रमित करने के बाद उसे अपना कोड जोड़ देते हैं इस प्रकार क्रियान्वयन योग्य फाइल के आकार में वृद्धि हो जाती है

4. फाइल के दिनांक तथा समय में परिवर्तन (change in date and time)-

 फाइल के निर्माण में समय फाइल में निर्माण का दिन व समय जुड़ जाता है वायरस के संक्रमित होने पर फाइल के निर्माण के समय वायरस के अनुसार परिवर्तित हो जाता है

5. उपलब्ध प्राथमिक मेमोरी में कमी होना (Decrement in available primary memory)-

 कुछ वायरस इस प्रकार के होते हैं जो मेमोरी में छुपे रहते हैं तथा जो मेमोरी का कुछ हिस्सा प्रयोग में लेते रहते हैं

 यदि कंप्यूटर द्वारा किए गए प्राथमिक परीक्षण में मेमोरी की उपलब्धता तथा ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा परीक्षण किए जाने पर मेमोरी की उपलब्धता में अधिक अंतर है तो सिस्टम वायरस से संक्रमित हो सकता है

6. मॉनिटर स्क्रीन पर परिवर्तन (change on moniter screen)-

 वायरस किसी भी प्रकार के संदेश को दिखाने के लिए मॉनिटर की स्क्रीन पर प्रयोग करते हैं ऐसा हो सकता है कि आपके कंप्यूटर की मॉनिटर स्क्रीन पर लिखे शब्द ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगे ऐसा भी संभव है कि संदेशों में लिखे अक्षर से शब्द बिखर जाएं कुछ वायरस पर मॉनिटर स्क्रीन पर एनिमेशन भी दिखाते हैं जैसे कि नाचती हुई लड़की और वास्तव में वायरस उसमें आपके सिस्टम की हार्ड डिस्क को फॉर्मेट कर रहा होता है

 

 वायरस से सुरक्षा के लिए कुछ प्रमुख उपाय (some main idea for safety purpose from virus)

 कंप्यूटर वायरस के प्रति जागरूक रहकर हम अपने कंप्यूटर पर इस के आक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं

  1. अपने कंप्यूटर  पर अलग-अलग कंप्यूटर पर इस्तेमाल हुई फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग तब तक ना करें जब तक आप पूरी तरह से सुरक्षित ना हो जाए कि फ्लॉपी में वायरस है या नहीं
  2. अपनी फ्लॉपी डिस्क को किसी दूसरे कंप्यूटर में लगाने से पहले उसे write-protected कर ले ताकि उसमें कोई अचानक डाटा या वायरस कॉपीराइट ना हो सके
  3.  किसी फ्लॉपी पर वायरस पाए जाने की स्थिति में उसे फॉर्मेट कर देना चाहिए ताकि पर दूसरी जगह पर ना फैल पाए
  4.  अपनी हार्ड डिस्क फ्लॉपी डिस्क के मूल्यवान डाटा का नियमित बैकअप लेता है जिससे कि अचानक डिस्क के क्रैश से फॉर्मेट होने की स्थिति में आप पर डाटा सुरक्षित रहें
  5.  आजकल बाजार में सॉफ्टवेयर कंप्यूटर गेम आदि के नकली प्रति प्रतियां सस्ते दामों पर बिकती हैं जिससे प्रयोग से वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है सॉफ्टवेयर की नकली प्रतियों से बचें और उनका उपयोग ना करें
  6.  अपने कंप्यूटर पर एंटीवायरस वैक्सीन प्रोग्राम को इंस्टॉल करें जो कंप्यूटर पर वायरस को खोज कर उसके डाटा और मशीन को सुरक्षित रखते हैं
  7.  कभी भी किसी भी अनजान ईमेल या फॉरवर्ड किए गए ईमेल या अनजाने मेलों से आए हुए कार्ड या फिर गेम या EXE फाइलोंको अपने कंप्यूटर पर ना खोलें क्योंकि इनमें वायरस हो सकता है
  8.  इंटरनेट पर उपलब्ध निशुल्क कंप्यूटर गेम  E कार्ड सॉफ्टवेयर यूटिलिटी प्रोग्राम आदि को डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें यह निशुल्क सॉफ्टवेयर ट्रोजन वायरस भी हो सकते हैं जहां तक की संभव हो इनसे बचें और डाउनलोड भी ना करें और यह सुनिश्चित करले के वायरस मुक्त हो

 कुछ प्रचलित वायरस का परिचय (introduction of some prominent viruses)

1. माइकल एंजेलो (michel angelo)- 

अभी तक सबसे खतरनाक वायरस माइकल एंजेलो माना जाता है यह वायरस अपने द्वारा अपने बनाए गए माइकल एंजेलो के जन्मदिन 6 मार्च को एक्टिव होता था तथा कंप्यूटर में स्टोर डाटा को डिलीट कर देता था कुछ वायरस रोधी सॉफ्टवेयर निर्माताओं द्वारा इसे 6 मार्च का वायरस भी कहा जाता है इस वायरस का पता सन 1991 के बीच में लगाया गया है तथा बाद में बनाए गए सभी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से समाप्त करने में सक्षम थे

2. डिशवॉशर (dish washer)-

डिशवॉशर वायरस का नाम इसमें लिखे हुए संदेश की वजह से पड़ा यह वायरस बहुत ही खतरनाक था जिसके पता भारत में सन 1993 के बाद में लगाया गया था यह वायरस डिस्क के द्वारा एक्सेस की क्रिया की विशेष संख्या की प्रतीक्षा करता था जब यह संख्या पूरी हो जाती थी तो यह डिस्क की फॉर्मेटिंग शुरू कर देता था और यह संदेश दिखाता था फ्रॉम डिशवॉशर विद लव सन 1994 में तथा इसके बाद तैयार किए गए सभी एंटीवायरस से समाप्त करने में सक्षम थे

3. सी ब्रेन ( C- brain)-

 जनवरी 1986 में दो पाकिस्तानी भाइयों के द्वारा इस वायरस का निर्माण हुआ जिसने लाखों कंप्यूटरों को क्षति पहुंचाई तथा यह कंप्यूटर बूट सेक्टर वायरस से संक्रमित बूट फ्लॉपी के द्वारा फैलता था

4. कैस्केड (Cascade)-

 यह वायरस IBM PC और कंपाइलर को संक्रमित करता था यह एक प्रकार का एग्जीक्यूटेबल वायरस था जो स्वयं ही अपने प्रोग्राम को ऐड कर लेता था

5. जेरूसलम (jerusalem)-

 इस वायरस का पता सन 1987 में हिब्रू यूनिवर्सिटी आफ जेरूसलम में पता चला था इसको केवल शुक्रवार और 13 जनवरी को ही क्रियाशील होने के लिए बनाया गया था वे स्वयं को COM तथा EXE फाइल के साथ जोड़कर डाटा नष्ट करता था

6. इंटरनेट (internet)-

 यह ऐसा वार्म था जिसने 2 नवंबर 1988 में लगभग 6000 कंप्यूटरों को संक्रमित किया था इसकी वजह से यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की सुरक्षा की व्यवस्था कमियों का पता चला था

7. पैच  कॉम (patch com)-

 यह वायरस को केवल COM  फाइल को संक्रमित करने के लिए बनाया गया था

8. पैच  EXE (Patch EXE)-

 इसे केवल एग्जीक्यूटेबल EXE फाइल को संक्रमित करने के लिए डिजाइन किया गया था

9. मारिजुआना (marijuana)-

 यह एक बूट सेक्टर वायरस था जो हार्ड डेस्क इसकी फाइल एलोकेशन सारणी को नुकसान पहुंचाता था

10.  इजराइली वायरस (israeli virus)-

 यह वायरस तारीख 13 मई को फाइलें नष्ट करने के लिए और दूसरे महीने की 13 तारीख को कंप्यूटर की गति धीमी करने के लिए बनाया गया था

11. क्रिसमस कार्ड ट्रोजन (X-mas Card Trojan)-

 यह सबसे पहले 9 दिसंबर 1987 में सामने आया था जिसे एक क्रिसमस कार्ड के रूप में ट्रोजन इमेल किया गया था इसे जब एक बार रन किया जाता था तो इसे रोकना संभव था जिन यूजर ने इसके एग्जीक्यूशन को रोकने के लिए अपने कंप्यूटर ऑफ किया था उनका डाटा नष्ट हो गया था इसने लाखो कंप्यूटर को संक्रमित किया था

 उपर्युक्त वायरस के अलावा वर्तमान तक नित्य प्रतिदिन वायरस का निर्माण होता रहा है उन्हें समाप्त करने के लिए वायरस रोज सॉफ्टवेयर भी समय-समय पर तैयार होते रहे हैं


                        वायरस रोधी सॉफ्टवेयर 

                      (Antivirus software)

 एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अनेक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का ही एक रूप है जो कि आपके कंप्यूटर सिस्टम के वायरस को संक्रमण से मुक्त करता है यह यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक संग्रह के रूप में तथा अलग-अलग भी होते हैं

 वायरस रोधी सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से वायरस की विशेषताओं के आधार पर ही बनाए जाते हैं जैसा कि बूट  सेक्टर या फाइल वायरस के सामान्य गुणों को आधार बनाकर सॉफ्टवेयर हालांकि हर वायरस रोधी सॉफ्टवेयर की कुछ अपनी सीमाएं होती हैं ऐसा संभव है कि एंटीवायरस सॉफ्टवेयर किसी भी वायरस को पूरी तरह से नष्ट कर सकता है परंतु वही वायरस रोज सॉफ्टवेयर दूसरे वायरस को भी नष्ट करने की क्षमता ना रखता हो


नॉर्टन कंपनी द्वारा बनाया गया वायरस रोधी सॉफ्टवेयर अधिक से अधिक रूप का प्रयोग किया जाता है इसके अलावा मकैफी तथा पीसी सिलिकॉन आदि दूसरी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं यह कंपनियां अपने वायरस रोधी सॉफ्टवेयर के लिए नए नए वर्जन निकलती रहती हैं तथा कंप्यूटर यूजर को इन दिन प्रतिदिन सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट करने की सुविधा प्रदान रहती है जिससे नए-नए वर्षों के निदान के लिए वायरस रोजी सॉफ्टवेयर सदैव तैयार रहें और कंप्यूटर की पूरी सुरक्षा हो सके

वैसे तो वायरस रोधी  सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर सिस्टम के लिए लाभदायक है लेकिन इनके प्रयोग से कुछ सीमाएं भी आ सकते हैं जो निम्नलिखित हैं

1. कंप्यूटर सिस्टम की कार्य करने की गति कम हो सकती है क्योंकि वायरस रोधी सॉफ्टवेयर हर समय कार्य करता है

2. कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी का कुछ हिस्सा वायरस रोधी सॉफ्टवेयर के लिए हमेशा उपलब्ध कराना होता है तथा मेमोरी का विभाग और किसी प्रोग्राम के लिए  प्रयोग में नहीं लाया जा सकता




                                        (Introduction)


 When talking about viruses in the field of computers in general, they are compared to viruses infecting humans which is wrong. Computer virus is not a living virus which makes a human sick but it is named after some specific symptoms. Because of this, a computer virus is actually a type of computer code that is a court self executable and is capable of producing more coffee on its own, ie self-replicating.



The full name of the word "VIRUS" is vital information resourc under reaize. Depending on how dangerous the virus is or the court written in it, some viruses do less harm and some are much more difficult to press like it can The virus is produced in some  programming language like 'C' Pascal etc.

 In general, a computer virus is a program that is harmful to the computer system, so if the computer virus behaves somewhat strangely, it is because it is infected with the virus. Computer virus causes harm to the computer in the following way


 Deletes useful information stored in computer

 Changes directory structure in computer

 Formats hard disk

 By increasing its size, it takes up RAM space which slows down the processing speed of the computer.

 Replaces the data of the program and other files stored in the computer

 Replaces keyboard button input

 Stops execution of store files in computer

 Displays futile notifications on screen in computer

 Do not allow the computer to be stored in the boot sector and cut it

 Store on computer makes a lot of changes in file size

                            (Computer virus)

 Operating system is a type of software that can control all the activities of a computer system, but there are also computer viruses that can completely control the operating system and stop all the activities of the computer. Most computer viruses It is programmed in such a way that it takes up space in the primary memory of the computer and then every program running on that computer gets infected by coming in contact with the virus.

We first used the word virus in our research paper to University of California student Friend Cohan, he wrote in a research paper about the functioning of the virus that in the beginning it was very difficult to find the virus. Did not believe in existence. The first virus is believed to be the C Brain which was received by a computer user in the form of a newspaper. The name and address of the company of Pakistani brothers Basit and Amjad who produced it was available but more about it. After not being seriously considered, new virus was discovered day by day and due to its consequences, computer users became aware of them and thought about how to fix them, after this the virus Anti-virus software was invented called Antivirus

 Types of virus

1. Boot sector virus -

There are viruses that damage the DBR (dos boot record) or MBR (master boot record). These bars control the operating system before the operating system is loaded into memory and can be very fatal.

Usually boot sector viruses store the actual DBT or hard dicks on one another or replace the actual code with their own court.

2. File virus-

Viruses that destroy the implementation files are called virus files. When the infected file is used, the control goes to the virus file and the entire code of the virus is executed, after which the control is again 5:00. Comes on and the file works normally. In this whole process, the user does not know that the computer system has been infected with a virus.

3. multiperpose virus -

 These types of viruses perform the functions of both the above mentioned viruses, in addition to infecting the DBR and MBR, it infects the files and hence the virus spreads very fast.

4. Email virus -

This virus is spread through email. Melissa virus spread in 1999 was a ms word of this virus spread when sent through email. "I love you" The virus was transmitted through this type of email, it was sent by adding it to an email.

5. Warm

 The worm is called worm (worm) in Hindi. It means that in the order of the computer world, there are very small programs that spread from computer to computer through the computer network. They make their own copying speed very fast, a worm called Code Red created a panic in 2001, it stopped internet traffic by preparing its 250,000 times copies in just 8 to 9 hours. Web pages were also infected. It can crush computer memory, can change data. Can damage files. There are some major worms besides Code Red, such as Gladiator, Alarm Clock, Xerox etc.

6. Trojan horse

 Trojan horses are very attractive in appearance. You can download these by looking at the features or reading them, but they are actually very dangerous infections. For example, Trojan can be a very attractive computer game which tempts you. Let's download and execute this on your computer, but when you are enjoying the game, it is formatting your hard disk from behind. Trojan computer game new look text editor greeting any new utility program There may be a card or animation program that can confuse you by making good claims about you, but in reality these are cleverly made infections. It can steal your computer's most important information such as login password information. This is a virus infection. Whom you invoice yourself and deliver it to you

Symptoms of virus

 1. Low space on hard disk

 If without hard reason its hard space is decreasing, then there is a possibility of virus in the system. This is because the virus keeps making its own copy and keeps collecting it on the hard dicks.

2. Increment in number file -

 The virus creates a file to collect its code, so the number of files increases, normally this file is hidden.

3. Increment in executable file -

 Some viruses infect executable files and then add their own code, thus increasing the size of the executable file.

4. Change in date and time of file -

The time of file creation is added to the day and time of creation of the file, when the virus is infected, the time of file creation changes according to the virus.

5. Decrement in available primary memory

There are some types of viruses which are hidden in memory and which keep some part of memory in use.

 If there is a significant difference in the availability of memory in the primary test conducted by the computer and the availability of memory when tested by the operating system, the system may be infected with a virus.

6. Change on moniter screen

Viruses are used on the monitor screen to show any type of message. It is possible that the words written on the monitor screen of your computer start falling from the top to the bottom. It is also possible that the words written in the messages are scattered. Some viruses also show animations on the monitor screen, such as a dancing girl and the virus is actually formatting your system's hard disk.

Some main ideas for safety purpose from virus

By being aware of computer virus, we can avoid this attack on our computer to a great extent.

Do not use the floppy disks used on different computers on your computer until you are completely protected whether the floppy has a virus or not.

Before putting your floppy disk in another computer, make it write-protected so that no sudden data or virus is copyrighted in it.

 In case a virus is found on a floppy, it should be formatted so that it does not spread to another place.

 Take regular backup of your hard disk floppy disk's valuable data so that data is safe on you in case of sudden disk crash.

 In the market nowadays, fake copies of software, computer games etc. are sold at cheap prices, so that there is a risk of virus infection by using them, avoid fake copies of software and do not use them

 Install antivirus vaccine programs on your computer that protect your data and machine by searching for viruses on the computer

 Never open any unknown emails or forwarded emails or cards from unknown mails or game or EXE files on your computer as they may contain virus.

 Take care while downloading free computer games, E card software utility programs, etc. available on the internet. These free software Trojans can also be viruses, as far as possible avoid them and do not download and make sure that they are virus free.

Introduction of some prominent viruses

1. Michelangelo - 

Michelangelo is considered to be the most dangerous virus yet. This virus was activated on 6 March, the birthday of Michelangelo, he created and deleted the data stored in the computer with some anti-virus software. Also known as Virus of March 6 by the manufacturers, this virus has been detected in the middle of 1991 and was able to eliminate all antivirus software created later.

2. Dish washer -

 The dishwasher virus was named after a message written in it. This virus was very dangerous, which was detected in India after 1993, this virus used to wait for a specific number of accesses through the disk when this number is complete. It used to start formatting the disc and showed the message from Dishwasher with Love in 1994 and was able to eliminate all antivirus produced after that.

3. C-brain

The virus was created in January 1986 by two Pakistani brothers who damaged millions of computers and was spread by boot floppy infected with computer boot sector virus.

4. Cascade

 This virus infected IBM PCs and compilers. It was an executable virus that would add its own program.

5. jerusalem

 The virus was detected at the Hebrew University of Jerusalem in 1987 and was designed to be active only on Friday and January 13, destroying data by associating itself with COM and EXE files.

6. Internet

 It was a worm that infected about 6000 computers on 2 November 1988, due to which unix operating system security vulnerabilities were detected.

7. Patch Com

This virus was created to infect only COM files.

8. Patch EXE -

 It was designed to infect executable EXE files only.

9. Marijuana -

 It was a boot sector virus that damaged the hard desk's file allocation table.

10. israeli virus-

 The virus was created to destroy files on May 13 and to slow down computer speed on the 13th of the second month.

11. X-mas Card Trojan-

 It first appeared on December 9, 1987, which was emailed by Trojan as a Christmas card. When it was run once, it was possible to stop it by users who turned off their computers to stop its execution. Data was destroyed, it infected millions of computers

 Apart from the above mentioned viruses, viruses have been produced daily every day till present, virus software has also been prepared from time to time to eliminate them

                                                         (Antivirus software)

 Antivirus software is a form of many utility software that protects your computer system virus from infection, this utility software as a collection and also different.

 Anti-virus software is mainly built on the basis of the characteristics of the virus, as the software based on the general properties of the boot sector or file virus. Although every anti-virus software has its limitations, it is possible that antivirus software can detect any virus. Can destroy it completely, but the same virus does not have the ability to destroy other viruses everyday.

Anti-virus software created by Norton company is used more and more, in addition to other antivirus software such as Macafee and PC Silicon, etc. These companies are releasing new versions for their anti-virus software and computer users are getting these days The facility of updating through software is provided every day, so that the software of virus protection is always ready for the diagnosis of new years and the computer can be fully protected.


 Although anti-virus software is beneficial for our computer systems, but there can be some limitations by using them which are as follows.

1. The working speed of the computer system may be reduced because anti-virus software works all the time

2. Some part of the primary memory of the computer has to always be made available for anti-virus software and the memory department cannot be used for any program.


Sunday, 30 August 2020

What is Website full description in about Website

                         वेबसाइट

                       (Website)

 एक साथ जुड़े हुए सभी वेब पेज के समूह से एक वेबसाइट बनती है किसी वेबसाइट को उसके एड्रेस जिसे यूआरएल (URL) कहा जाता है इसके द्वारा एक्सेस किया जाता है वेबसाइट को एक्सेस करने पर सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर उसका मेन पेज खुलता है मैन पेज पर वेबसाइट का परिचय कुछ आवश्यक संक्षिप्त जानकारी और कुछ लिंक बने होते हैं मेन पेज पर दिए गए हर एक लिंक से एक टेक्स्ट जुड़ा जुड़ा रहता है उस पेज पर दूसरी जानकारी और दूसरे हाइपरटेक्स्ट पेज की लिंक हो सकते हैं इस प्रकार एक वेबसाइट में बहुत अधिक जानकारी और डाटा प्रस्तुत किया जा सकता है जिन्हें अलग-अलग हाइपरटेक्स्ट पेज पर दिखाया जा सकता है और यह पेज आपस में लिंक द्वारा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं वेबसाइट के किसी हाइपरटेक्स्ट पेज पर किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक भी हो सकते हैं इस प्रकार अनेक वेबसाइटों को भी आपस में जोड़ा जा सकता है

                             वेब ब्राउज़र

                            (Web browser)

 वेब ब्राउज़र एक एप्लीकेशन प्रोग्राम है जो वेब सर्वर क्लाइंट मशीन के बीच इंटरफेस मतलब माध्यम का कार्य करता है जब क्लाइंट मशीन इंटरनेट से कनेक्ट होती है तो सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर वेब ब्राउज़र प्रोग्राम ही लोड होता है वह ब्राउज़र प्रोग्राम की विंडो में वेबसाइट या वेब पेज का यूआरएल (UTL) लिखने से निर्धारित स्थान होता है इससे वंचित यानी छूटे हुए वेबसाइट या वेब ब्राउज़र के यूआरएल को टाइप करके माउस क्लिक या कीबोर्ड के द्वारा इंटरएक्टिव किया जाता है उसके बाद यह वेब ब्राउज़र का दायित्व होता है कि इंटरनेट के जिस भी वेबसाइट सर्वर पर वेबसाइट या वेबपेज स्टोर है चाहे वह विश्व के किसी भी हिस्से में क्यों ना हो उसे सर्च करके एक्सेस करता है तथा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाता है उसके स्वरूप वेब ब्राउज़र प्रोग्राम निम्नलिखित कार्य करता है


  1.  वेबसाइट या वेब एड्रेस से संबंधित वेब सर्वर को एक्सेस करता है
  2.  वेब सर्वर से वंचित यानी छूटे हुए वेब पेज के लिए रिक्वेस्ट भेजता है तथा उस वेबपेज को इंटरनेट के माध्यम से क्लाइंट कंप्यूटर तक लाता  है 
  3.  वेब पेज को स्क्रीन पर मूल रूप से प्रस्तुत करने का कार्य भी वेब ब्राउज़र ही करता है
  4.  कुछ वेब ब्राउजर प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर,नेटस्कैप नेविगेटर ,MSN आदि है 
 

                                वेब होस्टिंग

                             (Web hosting)

 यह एक प्रकार के इंटरनेट होस्टिंग सर्विस है जो किसी व्यक्ति या संगठन को अपने लिए वेबसाइट बनाने की सुविधा देते हैं वेब होस्ट वे कंपनियां हैं जो क्लाइंट को सर्वर पर स्पेस प्रदान करते हैं

होस्टिंग के प्रकार (types of hosting)-

 फ्री वेब होस्टिंग सर्विस (free web hosting service)- यह विभिन्न कंपनियों के द्वारा सीमित सुविधाओं एवं सेवाओं के साथ प्रदान किए जाते हैं

  1. शेयर्ड वेब होस्टिंग सर्विस (shared web hosting service)- यह कई सारी यूजर के साथ एक साथ शेयर कर जाने वाली होस्टिंग सर्विस है
  2.  रीसेलर वेब होस्टिंग (reseller web hosting)- इसमें क्लाइंट स्वयं ही के अपने वेब होस्ट होते हैं
  3.  वर्चुअल डेडीकेटेड सर्वर (virtual dedicated server)-     इसमें यूजर अपने वेब सर्वर का संपूर्ण नियंत्रण प्राप्त करता है इस self-managed या अनमैनेज्ड भी कहा जाता है
  4.  मैनेज्ड होस्टिंग सर्विस (managed hosting service)- इसमें यूजर का आपने सरवर पर पूरा नियंत्रण नहीं होता फिर भी वे ftp के माध्यम से डाटा को नियंत्रित कर सकते हैं
  5.  डेडीकेटेड होस्टिंग सर्विस (dedicated hosting service)-  इसमें यूजर का अपने सर्वर पर पूरा नियंत्रण होता है  इसे self-managed या Unmamaged भी  कहा जाता है
  6.  मैनेज्ड होस्टिंग सर्विस (managed hostimg service)- इसमें यूजर का अपने सर्वर पर पूरा नियंत्रण नहीं होता है फिर भी वे FTP के माध्यम से डाटा को मैरिज कर सकते हैं
  7.  फ्री वेब होस्टिंग सर्विस (free web hosting service)- यह अलग-अलग कंपनियों के द्वारा लिमिट की सुविधाओं एवं सेवाओं के साथ प्रदान किए जाते हैं
  8.  क्लाउड होस्टिंग (cloud hosting)- यह एक नए प्रकार का होस्टिंग प्लेटफार्म है जो अपने कस्टमर्स को शक्तिशाली और विश्वसनीय होस्टिंग सेवा प्रदान करता है यह यूजर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संसाधनों के मूल्य को ही प्राप्त करते हैं
  9.  ग्रिड होस्टिंग (grid hosting)- इस प्रकार के होस्टिंग सर्विस बहुत सारे नोड के वितरण से मिलकर बने होते हैं

                                सर्च इंजन

                         (Search engine)

 सर्च इंजन एक ऐसा और एप्लीकेशन प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों के वेब पेजों को सर्च करने में किया जाता है


 सर्च इंजन वेब ब्राउज़र वेबसाइट आदि के साथ जुड़ा हो सकता है या इसका अलग वेब पेज भी हो सकता है सर्च इंजन के साथ ऐसी जानकारियां और वेबसाइट को सर्च किया जा सकता है जिनके  बारे में हमें पता नहीं होता कि यह इंटरनेट पर उपलब्ध है या नहीं कंप्यूटर स्क्रीन पर सर्च इंजन के सर्च विंडो प्रदर्शित करते हैं जिस विषय कि वह जानकारी या वेबसाइट सर्च करता होता है उससे संबंधित शब्द या वाक्य उत्तर स्विंडों में टाइप कर देता है और उसके साथ दिए गए रेडियो बटन को भी दबा देता है जिससे कि सर्च इंजन को एक्टिव कर दिया जाता है सर्च इंजन इंटरनेट की विशाल डाटा में उस शब्द या वाक्य को खोजता है जिसमें विशेष या वेबसाइट पर संबंधित जानकारियां वह शब्द वाक्य मिल जाता है उस सभी वेबसाइट के लिंक को कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा देता है हम उन लिंक वेबसाइट को को मिल जाने पर उस पर क्लिक करके कंप्यूटर स्क्रीन पर खोल सकते हैं और छुट्टी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
 उदाहरण के लिए माना हमें पता नहीं है कि इंटरनेट पर कोई हिंदी भाषा का समाचार पत्र उपलब्ध है या नहीं तो सर्च इंजन की सर्च विंडो में हिंदी न्यूज़ पेपर टाइप कर सकते हैं इसके बाद हिंदी सर्च इंजन इंटरनेट पर उपलब्ध समस्त समाचार पत्रों की लिंक खोजकर आपके सामने रख देगा और आप उन लिंक में से किसी एक लिंक पर क्लिक करके उससे जुड़ी समाचार पत्र की वेबसाइट को खोलकर छुट्टी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
 इस प्रकार सर्च इंजन की सहायता से इंटरनेट से छूटी हुई जानकारी प्राप्त की जा सकती है वेब पेज में दिए गए लिंक या सर्च इंजन द्वारा खोजे गए लिंक पर क्लिक करते हुए वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर पहुंचना और नई जानकारियां प्राप्त करना इस प्रकार की प्रक्रिया को वेब ब्राउज़िंग या वेब नेविगेटिंग या फिर वेब सर्फिंग भी कहा जाता है
 उदाहरण के लिए कुछ प्रमुख सर्च इंजन जो नीचे दिए गए लिस्ट में है जैसे yahoo,google,altvista,radiff  आदि

 इंटरनेट प्रोटोकोल (internet protocol)-

 कम्युनिकेशन प्रोटोकोल इंटरनेट के सफल संचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रोटोकॉल का यह भाग TCP/IP कहलाताहै TCP/IP का पूरा नाम ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल या इंटरनेट प्रोटोकॉल है

 प्रोटोकॉल की लेयर (layer of protocol)-

  1.  इंटरनेट प्रोटोकॉल कई लेयर से मिलकर बना होता है जिसमें से हर एक लेयर समस्याओं के एक सेट को हल करने में सक्षम होता है और साथ ही अपने ऊपर वाली लेयर को बिना किसी गलती के डाटा भेजती है
 प्रोटोकॉल की लेयर को निम्न प्रकार से समझा जा सकता है

1. प्रथम लेयर (first layer)-
 TCP/IP प्रोटोकॉल में प्रथम लेयर की फिजिकल लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित  अवयव शामिल है

  1. Ethernet physical layer)
  2. ISDN
  3. Modem
  4. SONET/SDH
  5. PLC
  6. G.709
  7. Wi fi

2. द्वितीय लेयर (second layer)-

TCP/IP मॉडल प्रोटोकॉल के द्वितीय लेयर को डाटा लिंक लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित उपकरण शामिल होते हैं
  1. ATM
  2. Ethernet
  3. DTH
  4. FDDI
  5. GPRS
  6. ARP
  7. RARP
  8. PPP
  9. Frame relay

3. तृतीय लेयर (third layer)-

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल में तृतीय लेयर को नेटवर्क लेयर भी कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित उपकरण शामिल होते हैं
  1. IP(IPv4,IPv6)
  2. IGMP
  3. IP sec
  4. ICMP
  5. RSVP

4. चतुर्थ लेयर (forth layer)-

 TCP/ प्रोटोकॉल मॉडल की 4 लेयर की ट्रांसपोर्ट लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित सिस्टम शामिल हैं
  1. TCP
  2. DCCP
  3. GTP
  4. UDP
  5. SCTP

 पंचम लेयर (fifth layer)-

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल के पंचम लेयर की  एप्लीकेशन लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित सिस्टम हैं
  1. DHCP
  2. FTP
  3. IMAP4
  4. NNTP
  5. DNS
  6. HTTP
  7. IRC
  8. XMPP


 फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (file transfer protocol)-

 फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल इंटरनेट के विकास की शुरुआत में विकसित होने वाले एप्लीकेशन प्रोग्राम में से एक है यह एक ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्राम है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार या प्रकार की फाइल को कंप्यूटर के द्वारा ट्रांसफर किया जा सकता है
 दो कंप्यूटर के के मध्य फाइलों का ट्रांसफर क्लाइंट सर्वर सिस्टम के अनुसार ही होता है जिस कंप्यूटर पर स्टोर फाइलों का ट्रांसफर किया जाना है वह सर्वर कंप्यूटर होगा और जिस कंप्यूटर को ट्रांसफर की गई फाइलें प्राप्त करनी है या जो कंप्यूटर फाइलों को ट्रांसफर करने की प्रार्थना करता है वह क्लाइंट कंप्यूटर कहलाता है
 FTP फाइलों द्वारा फाइलों का डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि दोनों कंप्यूटर और क्लाइंट पर FTP प्रोग्राम पहले से ही इंस्टॉल हो

 फाइल ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले क्लाइंट कंप्यूटर सर्वर  कंप्यूटर से संपर्क  लिंक स्थापित करता है इसके लिए दोनों कंप्यूटरों को सामान नेटवर्क पर स्थापित होना चाहिए 
 सुरक्षा की दृष्टि से सर्वर  मशीन को क्लाइंट मशीन द्वारा एक्सेस किए जाने के लिए लॉगिन नेम या यूजर नेम और पासवर्ड सेट किए जाते हैं जिससे अनऑथराइज्ड व्यक्ति (अनजान आदमी ) client-server को एक्सेस ना कर सके
 FTP द्वारा फाइल ट्रांसफर होने की प्रक्रिया को पूर्ण होने के बाद में सर्वर  में स्टोर उस फाइल की एक कॉपी क्लाइंट मशीन के फाइल में ही मशीन में स्टोर  हो जाती है एफटीपी द्वारा फाइल को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में लगा समय कंप्यूटर नेटवर्क की ट्रांसमिशन गति पर तथा फाइल के आकार पर निर्भर करता है
 ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्लाइंट मशीन सर्वर से कनेक्शन समाप्त कर लेती है

                                       इंटरनेट प्रोटोकोल
                                     (Internet protocol)

 यह TCP से प्राप्त संदेशों के डाटाग्राम्स को प्राप्त करता है और डाटा ग्राम में उपस्थित प्राप्तकर्ता यूजर के पत्ते को नेटवर्क में पता लगाता है और प्रेषित कर देता है नेटवर्क पर इस प्रकार के कंप्यूटर के पते  को IP Address कहते हैं

 टेलनेट (telnet)-

 टेलनेट को रिमोट लॉगइन एप्लीकेशन भी कहा जाता है टेलनेट  ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर के जरिए दूर स्थान पर स्थित कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं इसके लिए दोनों कंप्यूटर का एक ही नेटवर्क जैसे इंटरनेट से जुड़ा होना जरूरी है टेलनेट  के द्वारा यूजर सबसे पहले अपने कंप्यूटर से दूर स्थान के कंप्यूटर पर लॉगिन करता है जिसके द्वारा दोनों कंप्यूटर के बीच में कनेक्शन स्थापित हो जाता है
 लोगिन करने के लिए आपको उस कंप्यूटर का आईपी एड्रेस पता होना चाहिए जिससे एक्सेस कभी किया जाना है आईपी ऐड्रेस के स्थान पर सिस्टम नेम का प्रयोग करके भी टेलनेट विंडो खोली जा सकती है अब इस टेलनेट विंडो के भीतर कमान टाइप कर उन्हें एक्टिव करके होस्ट कंप्यूटर मतलब एक्सेस किए जाने वाले कंप्यूटर पर कार्य किया जा सकता है
 टेलनेट के द्वारा होस्ट कंप्यूटर पर अपने कंप्यूटर मतलब गेस्ट कंप्यूटर के जैसे ही कार्य किया जा सकता है उदाहरण के लिए आप होस्ट कंप्यूटर पर स्टोर फाइलों की डायरेक्टरी देख सकते हैं फाइलों को डिलीट भी कर सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं
 टेलनेट एक अत्यंत उपयोगी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा सॉफ्टवेयर कंपनी अपने ऑफिस में ही अपने उपभोक्ताओं के कंप्यूटर पर लॉग इन कर उस पर कार्य करते हैं जैसे अपने सॉफ्टवेयर में कोई समस्या उत्पन्न होने पर से टेस्ट कर सकते हैं और समस्या को दूर कर सकते हैं

                                ईमेल
                             (Email)  

 ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है यह कंप्यूटर नेटवर्क की तकनीकी में सबसे ज्यादा प्रचलित एप्लीकेशन है आजकल किसी को पत्र लिखकर या टेलीफोन पर संपर्क बनाने से अधिक ई-मेल द्वारा संपर्क बनाने को प्राथमिकता दी जाती है जिसका प्रमुख कारण है यह मेल एक सस्ता सरल विश्वसनीय और तेज संपर्क साधन है

                             ईमेल क्या है
                      (What is email)

 ईमेल एक ऐसा एप्लीकेशन है जो दो या दो से अधिक कंप्यूटर उसके बीच में सामान्य डाटा कम्युनिकेट कराता है एक यूजर अपने कंप्यूटर से एक पत्र टाइप करके उसे किसी दूसरी यूजर को भेज सकता है और वह यूज़र उस ईमेल को अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकता है

 ई-मेल में साधारण रूप से टैक्स लिखा होता है परंतु ईमेल एप्लीकेशन के द्वारा टेक्स्ट या लेख के विभिन्न रंग आकार प्रारूप प्रदान किए जा सकते हैं ईमेल में सामान्य लेख के साथ कोई फाइल डॉक्यूमेंट आदि भी शामिल कर भेजा जा सकता है ईमेल के द्वारा किसी भी प्रकार का डाटा जैसे ग्राफिक्स चलचित्र ध्वनि आदि को एक साथ इकट्ठा कर भेजा जा सकता है ईमेल रिसीवर उस ईमेल में लिखे गए डाटा को प्रिंट कर सकता है स्टोर कर सकता है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है ईमेल के साथ एक साथ भेजी गई उस फाइलें व्यक्ति अपने कंप्यूटर में स्टोर कर सकता है हैं                          

                              मेल सर्वर
                        (Mail server)

इंटरनेट पर अनेक मेल सर्वर है जो ईमेल की सुविधाएं प्रदान करते हैं ईमेल सर्वर ईमेल सैंडर  तथा रिसीवर के बीच में एक इंटरफ़ेस का कार्य करता है मेल सर्वर पर ईमेल सुविधा का प्रयोग करने वाले हर एक व्यक्ति का एक अकाउंट खोला जाता है मेलसर्वर अपने हर एक ईमेल उपभोक्ता को कुछ निश्चित आकार का भंडारण स्थान माना 1GB उपलब्ध कराता है उस उपभोक्ता को प्राप्त होने वाली सभी मेल उसके लिए रिजर्व स्टोरेज स्पेस में स्टोर की जाती है ईमेल सर्वर अपने हर एक उपभोक्ता को ईमेल एड्रेस जिसे ईमेल आईडी भी कहते हैं प्रदान कराता है

 

प्रत्येक हर एक ईमेल आईडी के लिए एक पासवर्ड भी रखा जाता है हर एक उपभोक्ता का एक ईमेल आईडी उस मेल  में यूनिक होता है और उपभोक्ता अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड के द्वारा मेल सर्वर को एक्सेस कर सकता है और अपनी ईमेल को प्राप्त भी कर सकता है वह मेल सर्वर  पर बने अपने अकाउंट को व्यवस्थित यानी मैनेज भी कर सकता है जैसे पुरानी ईमेल को डिलीट कर सकता है ईमेल को फोल्डर में स्टोर कर सकता है छूटे हुए ईमेल को प्राप्त करने के लिए फिल्टर लागू कर सकता है कुछ प्रमुख याहू ,गूगल हॉटमेल,रेडिफमेल मेल आदि है 

                             ई-मेल एड्रेस या ईमेल
                     (Email address or email)

 मेलसर्वर हर एक उपभोक्ता को एक यूनिक आईडी प्रदान करता है एक यूनिक आईडी दो भागों से मिलकर बनी होती है जिसके यह दो भाग हैं
1. यूजर नेम (user name)
2. होस्ट नेम (host name)
 यह दोनों आपस में '@' चिन्ह  से जुड़े रहते हैं
 ईमेल आईडी का उदाहरण

 यूजरनेम   

Ex.  Anujs09962@gmail.com

 एक मेल सर्वर के भीतर बनी सभी आईडी में होस्ट नेम एक जैसा होता है और यूजरनेम अलग होता है सामान्य रूप से यूजरनेम का चयन स्वयं यूज़र ही करता है जिस व्यक्ति को ईमेल भेजने होती है उसकी आईडी ईमेल एड्रेस बॉक्स में लिख दिया जाता है और ईमेल भेज दी जाती है फिर वह ईमेल उस मेल सर्वर से चलकर आईडी में निर्दिष्ट होस्ट नेम के मेल सर्वर में जाकर वहां पर ईमेल करएक जैसा होता है और यूजरनेम अलग होता है सामान्य रूप से यूजरनेम का चयन स्वयं यूज़र ही करता है जिस व्यक्ति को ईमेल भेजने होती है उसकी आईडी ईमेल एड्रेस बॉक्स में लिख दिया जाता है और ईमेल भेज दी जाती है फिर वह ईमेल उस मेल सर्वर से चलकर आईडी में निर्दिष्ट होस्ट नेम के मेल सर्वर में जाकर वहां पर इमेल प्राप्त कर्ता  को मिल जाती है जिससे वह अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को खोल कर देख सकता है 
 

ईमेल विंडो का स्वरूप (format of Email window)-


 ईमेल विंडो ईमेल एप्लीकेशन प्रोग्राम  वह विंडो वह स्थान है जहां पर ईमेल टाइप की जाती है ईमेल विंडो को निम्नलिखित दो भागों में बांटा जा सकता है

1. हैडर (header)-

 हैडर ईमेल विंडो का ऊपरी भाग होता है इस भाग में भी ईमेल आईडी लिखी जाती है जिनको यह मेल भेजनी होती है इसके अलावा ईमेल का सब्जेक्ट भी लिखा जाता है हैडर भाग में निम्नलिखित फील्ड होते हैं जो हर एक फिल्ड में उससे संबंधित जानकारी टाइप की जा सकती है

a. To-

 ईमेल आईडी किस को भेजनी है इस फील्ड में एक से अधिक ईमेल आईडी भी टाइप किए जा सकते हैं जो एक दूसरे से , के द्वारा अलग किए जा सकते हैं

b. Cc-

 सीसी का अर्थ है कार्बन कॉपी जब आप अपनी ईमेल आईडी की कॉपी To फील्ड में बताए गए ईमेल आईडी के अलावा किसी दूसरे आईडी को भेजना चाहते तो उसका ID Cc फील्ड में टाइप किया जाएगा

c. सब्जेक्ट (subject)-

 सब्जेक्ट फील्ड में ईमेल का विषय टाइप किया जाता है जैसे रिक्वेस्ट एप्लीकेशन लेटर आदि

2. बॉडी (body)-

 यह भाग हैडर  से निचला भाग होता है यह ईमेल विंडो का वह स्थान है जहां पर मैसेज टाइप किया जाता है बॉडी दोबारा से दो भागों में बैठी होती है इसका एक भाग टेक्स्ट एडिटर होता है और जहां पर दूसरा भाग टेक्स्ट टाइप किया जाता है इसके ऊपर दूसरे भाग में टेक्स्ट की रूपरेखा प्रारूप तैयार करने के लिए eyecon और कमांड बटन बने होते हैं जिनके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट का आकार रंग आकार फोंट आदि सेट कर सकते हैं हेडिंग बुलेट अंडरलाइन आदि कर सकते हैं इससे भाग में इसके द्वारा टाइप किए गए संदेश की ग्रामर तथा स्पेलिंग संबंधी आदि गलतियों को दूर करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है
 ईमेल विंडो में कुछ पुश बटन होते जो निम्नलिखित कार्य करते हैं

Send-

 टाइप की गई ईमेल को भेजने के लिए इस बटन को प्रेस किया जाता है

Cancel-

 टाइप की गई ईमेल को बंद करने के लिए इस बटन को प्रेस किया जाता है

Attach-

 ई-मेल के साथ मल्टीमीडिया तथा दूसरी फाइलों को एक साथ लेने के लिए अटैच कमांड बटन का प्रयोग किया जाता है

 न्यूज़ प्राप्त करने की सुविधा (information retreival system)-

 इंटरनेट के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज समाचार चुनाव संबंधी नई नई जानकारी खेल प्रतियोगिता मैच का नया हाल की जानकारी यूजर कहीं से भी प्राप्त कर सकता है मौसम का हाल किसी संस्थान विशेष की जानकारी आदि है सब घर बैठे प्राप्त की जा सकती हैं उदाहरण के लिए एक व्यक्ति को किसी कंपनी के शेयर की नई नई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह कंप्यूटर के माध्यम से ऐसा कर सकता है और उसकी खरीद और बिक्री भी कर सकता है इंटरनेट के माध्यम से आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं इंटरव्यू दे सकते हैं परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनके परिणाम भी देख सकते हैं

                               इंटरनेट चैटिंग
                           (Internet chatting)

 इंटरनेट के प्रयोग से विश्व के किसी भी भाग में जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है स्थित मित्रों से आप अपने घर पर बैठे कंप्यूटर से बातचीत कर सकते हैं इस क्रिया को इंटरनेट चैटिंग कहते हैं वास्तव में इंटरनेट पर कुछ साइड  ऐसी उपलब्ध है जो एक साथ कई व्यक्तियों को एक ही चैट रूम में लॉग इन करने की सुविधा प्रदान करती हैं आप ऐसे चैट रूम से जुड़कर उसी चैट रूम से जुड़े किसी दूसरे व्यक्ति से सीधे बात कर सकते हैं आप अपनी अपनी बात किसी भी बोर्ड पर टाइप कर सकते हैं और चैट रूम में अन्य सभी जुड़े व्यक्तियों की कंप्यूटर पर भी दिखाई जा सकती है इस प्रकार अन्य व्यक्ति अपनी बात तो वहां टाइप करके आप तक पहुंचा सकते हैं



  इंटरनेट के लाभ और हानियां (Advantages and disadvantages of internet)-


 लाभ (Advantages)- इंटरनेट के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं
  1.  इंटरनेट के माध्यम से ईमेल को भेजा वह प्राप्त किया जा सकता है
  2.  इंटरनेट पर हम गेम खेल सकते हैं
  3.  इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ी किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं जिसे हम चैटिंग कहते हैं
  4.  इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है
  5.  इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है और विज्ञापन दिए जा सकते हैं तथा नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है
  6.  इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है तथा अपनी वेबसाइट बनाई जा सकती है
  7.  इंटरनेट के माध्यम से व्यापार करना  संभव है
  8.  इंटरनेट के माध्यम से नई-नई रोजगार आयामों जैसे साइबर कैफे को खोलना आदि के अवसर उपलब्ध करवाता है

 हानियां (disadvantages)-

1. सुरक्षा का अभाव (lack of Security)-
 इंटरनेट में सुरक्षा का अभाव होता है इंटरनेट से जुड़े किसी यूजर का डाटा अन्य यूजर देख सकते हैं जिसे डाटा के दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है
2. गोपनीयता का अभाव (lack of privacy)-
 इंटरनेट में गोपनीयता का अभाव रहता है जब भी आप इंटरनेट से जुड़े होते हैं तो आप इंटरनेट से जुड़े अन्य यूजर्स से संबंधित तथा अन्य यूजर आप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं


                                (Website)


 A website is formed from a group of all web pages linked together. A website is accessed by its address called URL (URL) When accessing the website, first of all its main page opens on the computer screen. But the introduction of the website is made up of some essential brief information and some links. Every link given on the main page has a text attached to it, there may be other information on that page and links to other hypertext pages, thus a website can have a lot more Information and data can be presented which can be displayed on different hypertext pages and these pages are linked to each other through links, a hypertext page of the website can also have links to another website, thus many Websites can also be linked together
 


                            (Web browser)


 A web browser is an application program that acts as a means of interface between a web server client machine. When the client machine is connected to the Internet, the first web browser program is loaded on the computer screen, that is the website or web in the window of the browser program. Writing the URL (UTL) of the page is the fixed location, deprived of it i.e. typing the URL of the missing website or web browser is made interactive by mouse click or keyboard, after that it is the responsibility of the web browser that whatever the InternetThe website or webpage store on the website server, no matter where it is in any part of the world, accesses it by searching and shows it on the computer screen, in its form, the web browser program performs the following tasks.
  1.  Accesses web server related to website or web address
  2.  Sends a request for a missing web page to a web server and brings that webpage to the client computer via the Internet.
  3.  The web browser also performs the task of presenting the web page native on the screen.
  4.  Some web browser programs are Microsoft Internet Explorer, Netscape Navigator, MSN etc.
 

                            (Web hosting)


 It is a type of Internet hosting service that allows an individual or organization to create a website for themselves. Web hosts are companies that provide space on the server to the client.

 Types of hosting


  1.  Free web hosting service - These are provided by various companies with limited features and services.
  2. Shared web hosting service - This is a shared hosting service with multiple users.
  3.  Reseller web hosting - it has clients own web hosts
  4.  Virtual dedicated server - In this, the user gets complete control of their web server. This is also called self-managed or unmanaged
  5.  Managed hosting service - In this, the user does not have complete control over the server, yet they can control the data through ftp.
  6.  Dedicated hosting service - In this, the user has complete control over their server. It is also called self-managed or Unmamaged.
  7.  Managed hostimg service - In this, the user does not have complete control over their server, yet they can merge the data through FTP.
  8.  Free web hosting service - These are provided by different companies with the features and services of Limit.
  9.  Cloud hosting - This is a new type of hosting platform that provides powerful and reliable hosting service to its customers, it receives the value of the resources used by the user.
  10.  Grid hosting - This type of hosting service consists of distribution of multiple nodes.

                         (Search engine)


 A search engine is another application program that is used to search web pages of websites available on the Internet.
 Search engine can be associated with web browser website etc. or it can also have a separate web page. With search engine, information and websites can be searched which we do not know if it is available on the internet. On the computer screen, the search engine's search windows display the words or sentences related to the subject that it is searching for information or website, and in the answer swords, it also presses the radio button provided with it so that the search engine The search engine is activated in the vast data of the Internet, searching for a word or sentence in which related information is found on a particular or website, that word sentence is shown on the computer screen. Once found, you can open it on the computer screen by clicking on it and get the leave information
 For example, suppose we do not know whether a Hindi language newspaper is available on the Internet, or else you can type Hindi news paper in the search window of the search engine, after this, the Hindi search engine will search the link of all the newspapers available on the Internet. Will put it in front and you can click on one of those links and you can get the leave information by opening the website of the newspaper attached to it


 Thus, with the help of search engine, the missing information from the Internet can be obtained by clicking on the link given in the web page or the link searched by the search engine, reaching from web page to another web page and getting new information like this The process is also called web browsing or web navigating or web surfing.
 For example some of the major search engines which are in the list below like yahoo, google, altvista, radiff etc.

 Internet protocol

 Communication protocol plays an important role in the successful operation of the Internet. This part of the protocol is called TCP / IP. TCP / IP is the full name Transmission Control Protocol or Internet Protocol.

 Layer of protocol
 The Internet protocol is made up of several layers, each of which is capable of solving a set of problems and simultaneously sends data to the layer above it without any fault.
 The layer of the protocol can be understood as follows

1. First layer

 The TCP / IP protocol is called the physical layer of the first layer by which the following components are involved.

  1. Ethernet physical layer)
  2. ISDN
  3. Modem
  4. SONET / SDH
  5. PLC
  6. G.709
  7. Wi fi

2. Second layer -

The second layer of the TCP / IP model protocol is called the data link layer by which the following devices are included
  1. ATM
  2. Ethernet
  3. DTH
  4. FDDI
  5. GPRS
  6. ARP
  7. RARP
  8. PPP
  9. Frame relay

3. Third layer -

In the TCP / IP protocol model the third layer is also called the network layer by which the following devices are included
  1. IP (IPv4, IPv6)
  2. IGMP
  3. Ip sec
  4. ICMP
  5. RSVP

4. Fourth layer (forth layer) -

 The 4 layer of TCP / protocol model is called the transport layer by which the following systems are included
  1. TCP
  2. DCCP
  3. GTP
  4. UDP
  5. Sctp

 Fifth layer -

The fifth layer of the TCP / IP protocol model is called the application layer by which the following systems are
  1. DHCP
  2. Ftp
  3. IMAP4
  4. NNTP
  5. DNS
  6. HTTP
  7. IRC
  8. XMPP

File transfer protocol -

 File transfer protocol is one of the application programs developed at the beginning of the development of the Internet. It is an application program by which any type or type of file can be transferred by computer.
 The transfer of files between two computers takes place according to the client server system, the computer on which the store files are to be transferred will be the server computer and the computer to which the transferred files are received or the request to transfer the files It does what is called a client computer
 To download files through FTP files, it is necessary that the FTP program is already installed on both computers and clients.

 To transfer files, the client computer first establishes a contact link with the server computer, for this both computers must be installed on the same network
 For security, the login name or user name and password are set to allow the server machine to be accessed by the client machine so that the unauthorized person cannot access the client-server.
 After FTP completes the file transfer process, a copy of the file stored in the server is stored in the machine in the client machine's file itself. The time taken by the FTP to transfer the file to the transmission speed of the computer network And depends on the file size
 The client machine terminates the connection to the server after the transfer process is complete


                       (Internet protocol)

 It receives datagrams of messages received from TCP and detects and transmits the recipient user's cards present in the data village into the network and the address of this type of computer on the network is called IP Address.

 Telnet

 Telnet is also called a remote login application. Telnet is an application program through which you can work on a remotely located computer through your computer. For this, both the computers must be connected to the same network such as the Internet. Users via Telnet First of all, it logs on to the computer at a place far away from its computer, by which a connection is established between the two computers.
 To login, you need to know the IP address of the computer from which access is to be done. The Telnet window can be opened using the system name instead of the IP address. Now by typing the command within this telnet window and activating them, the host computer Means work can be done on the computer being accessed
 The work can be done on the host computer through Telnet, just like your computer means guest computer. For example, you can see the directory of store files on the host computer, you can also delete and edit files.
 Telnet is a very useful application by which software companies log on to their consumers' computers in their office and work on them as if they can test and remove the problem from any problem in their software.
                              

                             (Email)

 Email's full name is electronic mail. It is the most popular application in the technology of computer network. Nowadays, it is preferred to make a contact by e-mail than by writing a letter or making a telephone contact, mainly because this mail is a cheap simple Reliable and fast connectivity means
 

                  

                      (What is email)

 Email is an application that communicates normal data between two or more computers, a user can type a letter from his computer and send it to another user and that user can see that email on their computer screen.
 Email is usually written in tax but different color size format of text or article can be provided through email application. Email can also be sent by email including any file document etc. Any type of data such as graphics, movie sound, etc. can be collected and sent together. The email receiver can print the data written in that email, store it or send it to another person together with the email. The person can store the files in his computer

                        (Mail server)

 
There are many mail servers on the Internet that provide email facilities. Email server acts as an interface between the email sander and receiver. An account is opened for every person using the email facility on the mail server. Email provides 1GB of storage space to the subscriber of certain size. All mail received by that subscriber is stored in reserve storage space for that subscriber. Email server provides email address also known as email id to each of its subscribers. A password is also kept for each email id, each consumer's email id is unique in that mail and the subscriber can access the mail server with his email id and password and can also receive his email He can also manage his account created on the mail server, such as delete old emails, store emails in folders, apply filters to get missed emails, some major Yahoo, Google Hotmail, rediffmail mail etc.


                            

                     (Email address or email)

 Maleserver provides a unique ID to each subscriber. A unique ID is made up of two parts, which are two parts.
1. User name
2. Host name
 These two are connected with '@' sign.
 Email ID Example

 Username

Ex. Anujs09962@gmail.com

 All the IDs created within a mail server have the same host name and the username is different. Normally the user selects the user himself. The ID of the person to send the email is written in the email address box and the email The email is then sent from the mail server and going to the mail server of the host name specified in the ID, it is like email and the username is different, normally the user name itself is selected by the person sending the email. Its ID is written in the email address box and the email is sent, then the email goes from that mail server to the host server specified in the ID and goes to the mail recipient there and it gets the email recipient Can open the screen

Email window format -


 Email Window Email Application Program The window where the email is typed Email window can be divided into the following two parts.

1. header

 Header is the upper part of the email window, in this part also the email ID is written to whom this mail is to be sent, in addition the subject of the email is also written in the header part. Might

a. To-

 Email ID to whom to send In this field, more than one email ID can also be typed which can be separated from each other by

b. Cc-

 CC means carbon copy. When you want to send a copy of your email ID to any other ID other than the one mentioned in the To field, then its ID will be typed in the Cc field.
c. Subject -
 The subject field of the email is typed in the subject field such as request application letter etc.

2. Body

 This part is at the bottom of the header. This is the location of the email window where the message is typed. The body is again seated in two parts, one part is the text editor and the other part where the text is typed. The second part consists of eyecon and command buttons to format the outline of the text by which the size of the text written can set the color size fonts etc. Heading Bullets can underline etc. in this part of the message typed by it Facility to remove grammar and spelling related mistakes is also provided.
 
The email window contains some push buttons that do the following

Send-

 This button is pressed to send the typed email.

Cancel-

This button is pressed to close the typed email.

Attach-

 Attach command button is used to take multimedia and other files together with email.

 Information retreival system -

 Stock exchange news through internet, new information related to elections, sports competition, new information about matches, the user can get information from anywhere, weather conditions are information of a particular institute etc. All can be obtained sitting at home eg If the person has to get the latest information about the shares of a company, then he can do this through the computer and can also buy and sell it, through the Internet, you can apply for a job and give an interview related to the exam. Get information and see their results
                             

                           (Internet chatting)

 Using the Internet, you can interact with friends located in any part of the world, where internet facility is available, from the computer sitting at your home. Provides the facility of people to log in to the same chat room. You can connect to such chat room and talk directly to any other person connected to the same chat room. You can type your point on any board and chat room All other connected persons can also be shown on the computer, thus other people can reach out to you by typing their talk there.

Advantages - Following are the major benefits of Internet
  1.  Email sent via the Internet can be received
  2.  On the internet we can play games
  3.  You can talk to anyone connected to the Internet through the Internet, which we call chatting
  4.  Video conferencing can be done via the Internet
  5.  Online shopping can be done through internet and advertisements can be given and applications can be applied for jobs.
  6.  One can participate in online competition through internet and make their website
  7.  Trading through the internet is possible
  8.  Provides opportunities for new employment dimensions like opening of cyber cafes etc. through internet

 Disadvantages

1. Lack of Security

 There is a lack of security in the Internet, the data of a user connected to the Internet can be viewed by other users, who are prone to misuse of data.

2. Lack of privacy

 There is a lack of privacy in the Internet. Whenever you are connected to the Internet, you can get information related to other users and other users related to the Internet.