Friday, 31 July 2020

Types of computer and their generations and work full detail

                कंप्यूटर के प्रकार



कंप्यूटर को उनकी कार्यप्रणाली प्रयोजन या उद्देश्य आकार के आधार पर अनेक प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है वास्तव में कंप्यूटर का सामने आना वर्गीकरण करना संभव नहीं है क्योंकि इनका विकास क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है अतः कंप्यूटर को इनके डिजाइनर कार्य क्षमता तथा कंप्यूटर के आधार पर वर्गीकृत करना ही सुगम होगा

कंप्यूटर के अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से कंप्यूटर को तीन प्रकार में बांटा जा सकता है
1. अनुप्रयोग के आधार पर (on the basis of applications)
2. उद्देश्य के आधार पर ( on the basis of purpose)
3. आकार के आधार पर ( on the basis of size)

 अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

 जबकि कंप्यूटर के असंख्या अनुप्रयोग है जिनमें से तीन अनुप्रयोगों के आधार पर कंप्यूटर के निम्नलिखित प्रकार होते  हैं
1. एनालॉग कंप्यूटर ( analog computer)
2. डिजिटल कंप्यूटर ( digital computer)
3. हाइब्रिड कंप्यूटर (hybrid computer)


1. एनालॉग कंप्यूटर ( analog computer)- वह कंप्यूटर जो अंको पर कार्य करते हुए सीधे भौतिक रूप में उपलब्ध डाटा पर कार्य करते हैं एनालॉग कंप्यूटर कहलाते हैं भौतिक रूप से उपलब्ध डाटा से मतलब  यह है कि भौतिक इकाइयों को अंको में बदलते हुए सीधे ही कंप्यूटर में इनपुट करना भौतिक मात्राओं जैसे तापमान,गति,वोल्टेज,प्रतिरोध आदि का मापन एनालॉग कंप्यूटर करते हैं लेकिन मात्राओं की गणना नहीं करते क्योंकि इनका मान सतत है रूप से बदलता है अतः किसी क्षण कोई भी हो सकता है उदाहरण के लिए किसी आटोमेटिक भट्टी का तापमान निर्धारित करने के लिए यह आवश्यक होगा की भट्टी में ईंधन के मात्रा को ऑटोमेटिक रूप में कम या अधिक की जा सके यहां तापमान अंकों के रूप में इनपुट ना कर के तापमान के पारे के प्रसार के रूप में इनपुट किया जा सकता है इस प्रकार के कंप्यूटर अनुप्रयोग हेतु अधिक काम आते हैं इनमें डाटा के प्रोसेसिंग को सतत रूप से किया जाता है तथा यह केवल अनुमति देते हैं





2. डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer)- वह कंप्यूटर जो अंको पर कार्य करते हैं डिजिटल कंप्यूटर कहलाते हैं इन कंप्यूटर में इनपुट अंकों के रूप में ही हो सकता है कंप्यूटर के बारे में जो भी बात होती है तो वह सामान देते ही नहीं कंप्यूटर का संदर्भ होता है यह कंप्यूटर अनेक समस्याओं के समाधान के लिए उपयुक्त है तथा इनकी लोकप्रियता का कारण भी यही है कि इनका प्रमुख लाभ तो यह है की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्तरों की परिशुद्धता से कैलकुलेशन की जा सकती है इन के विभिन्न अनुप्रयोगों में व्यापार बैंकिंग शिक्षा मनोरंजन आदि सब शामिल है


3. हाइब्रिड कंप्यूटर ( hybrid computer)- वह कंप्यूटर जिसमें एनालॉग तथा डिजिटल कंप्यूटर दोनों के गुण हो हाइब्रिड कंप्यूटर कहते हैं उदाहरण के लिए  एनालॉग कंप्यूटर के लिए डाटा इनपुट एनालॉग रूप में हो सकता है जिसे कंप्यूटर प्रोसेस करके आउटपुट डिजिटल रूप में देता है एक अन्य उदाहरण के रूप में किसी रोगी की रक्तचाप धड़कन आदि को नापने के लिए एनालॉग डिवाइस हो तथा उन्हें कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए पहले डिजिटल रूप में बदला जाए तथा उन्हें परिणाम डिजिटल रूप में ही मॉनिटर पर दिखेगा





          2. उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
 उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के दो प्रकार संभव हो सकते हैं

1. सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर ( general purpose computer)
2. विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर (special purpose computer)


1. सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर (general purpose computer)- सामान्य समस्याओं के समाधान हेतु निर्मित कंप्यूटर को सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर कहते हैं इनके नाम के अनुरूप इन्हें किसी भी प्रकार के सामान्य अनुप्रयोग जैसे वेतन पत्र,अकाउंट,आरक्षण प्रक्रिया,वर्ड प्रोसेसिंग,डाटाबेस बनाना आदि सम्मेलन आ जाता है इनकी लागत कम होती है और क्षमता भी सामान्य होती है वर्तमान में सर्वाधिक प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर है



2. विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर ( special purpose computer)- वे कंप्यूटर जो किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति को लक्ष्य करके बनाए जाते हैं विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर चलाते हैं उद्देश्य के अनुसार इन कंप्यूटर की कार्य प्रणाली भी बदली रहती है क्योंकि संभव है कि एक समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त कंप्यूटर अन्य किसी से समस्या को हल नहीं कर पाए वास्तव में इसका निर्माण केवल एक उद्देश्य के लिए किया जाता है बल्कि बहुत सारे उद्देश्यों के लिए इसका प्रयोग अंतरिक्ष विज्ञान,मौसम विज्ञान,चिकित्सा नाभिकीय संयंत्रों आदि में विशेष रुप से होता है


       3. आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
 आकार के आधार पर कंप्यूटर की 5 श्रेणियां होती है
1. माइक्रो कंप्यूटर ( micro computer)
2. वर्क स्टेशन  ( workstation )
3. मिनी कंप्यूटर ( mini computer)
4 .मेनफ्रेम कंप्यूटर ( main frame computer)
5. सुपर कंप्यूटर ( super computer)


1. माइक्रो कंप्यूटर ( micro computer)- कंप्यूटर प्रणाली मैं सबसे छोटी प्रणाली को माइक्रो या माइक्रोकंप्यूटर कहते हैं सन 1970 में तकनीकी क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी अविष्कार माइक्रो प्रोसेसर के प्रयोग से सस्ती कंप्यूटर प्रणाली बनाना संभव हुआ एक्सटर्नल डिवाइसेज के क्षेत्र में कंप्यूटर में टर्मिनल फ्लॉपी डिस्क तथा अपेक्षाकृत कम के गति के प्रिंटर होते हैं माइक्रोकंप्यूटर लघु व्यवसाय द्वारा भी प्रयुक्त किए जाते हैं घरों में इन कंप्यूटर को व्यापक विविधता के कारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है इनका उपयोग व्यक्तिगत तथा लघु इकाइयों के लिए होने के लिए पर्सनल कंप्यूटर भी कहा जाता है पर्सनल कंप्यूटर को भी आकार तथा जनता के आधार पर एक तरफ वर्गीकृत किया जा सकता है इसका एक प्रकार डेक्सटॉप कंप्यूटर है  यह कंप्यूटर एक टेबल डेक्सटॉप पर रखा जाता है
 डेक्सटॉप कंप्यूटर वर्तमान में सबसे अधिक चलने वाले कंप्यूटर हैं आकार के आधार पर पीसी के अन्य प्रकार हैं लैपटॉप तथा पामटॉप  लैपटॉप कंप्यूटर को गोद में रखकर चलाया जा सकता है जबकि पामटॉप को कंप्यूटर को हथेली पर रखकर चलाया जा सकता है यह कंप्यूटर बैटरी पर चलाए जा सकते हैं जिसके कारण इनका घर बाहर यात्रा के दौरान उपयोग किया जा सकता है

 2. वर्क स्टेशन ( workstation)- एक वर्कस्टेशन का आकार माइक्रो कंप्यूटर के समान होता है परंतु यह माइक्रो कंप्यूटर की तुलना में अधिक शक्तिशाली होते हैं इनका प्रयोग विशेषता या जटिल कार्य में किया जाता है वर्क स्टेशन के सामान्य लक्षण माइक्रो कंप्यूटर के समान होते हैं इसे एक समय में एक यूजर द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है जबकि इसकी कार्यक्षमता मिनी कंप्यूटर के बराबर होती है इसकी कीमत माइक्रो कंप्यूटर की तुलना में अधिक होती है इनका प्रयोग मुख्य रूप से वैज्ञानिक अनुसंधान में इंजीनियरिंग द्वारा किया जा सकता है
 वर्तमान में माइक्रो कंप्यूटर में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों के कारण वर्क स्टेशन का प्रचलन अत्यंत कम हो गया है


3. मिनी कंप्यूटर ( mini computer)- यह कंप्यूटर मध्यम आकार के हो तो उनकी कार्यक्षमता माइक्रो कंप्यूटर से अधिक होती है इनकी कीमत भी माइक्रो कंप्यूटर से ज्यादा होती है इन्हें व्यक्तिगत अनुप्रयोग से खरीदना संभव नहीं है  ऐसे मैं लघु तथा मध्यम स्तर की इकाइयां प्रयोग में लाई जा है यह कंप्यूटर मध्यम आकार के हो तो उनकी कार्यक्षमता माइक्रो कंप्यूटर से अधिक होती है इनकी कीमत भी माइक्रो कंप्यूटर से ज्यादा होती है  मिनी कंप्यूटर पर एक से अधिक यूजर कार्य कर सकते हैं उन्हें एक से अधिक सीपीयू होते हैं उनकी स्मृति एवं गति माइक्रो कंप्यूटर की तुलना में अधिक होती है मिनी कंप्यूटर की क्षमता एवं कीमत मेनफ्रेम कंप्यूटर से ज्यादा होती है
 मिनी कंप्यूटर का उपयोग एक मध्यम स्तर की इकाई कर्मचारियों के वेतन की गणना खातों  की रखरखाव योजना निर्माण आदि कार्य में की जा सकती है मिनी कंप्यूटर के अन्य उपयोगों में बैंकिंग यात्रा हेतु आरक्षण प्रणाली का संचालन आदि है
 सन 1965 में DEC (digital Equipment Corporation)
 ने पहला मिनी कंप्यूटर PDP-8 बनाया था जिसका आकार एक साधारण रेफ्रिजरेटर के समान तथा कीमत $18000 थी

4. मेनफ्रेम कंप्यूटर ( main frame computer)- मेनफ्रेम एक वृहद कंप्यूटर प्रणाली है इसकी संग्रहण क्षमता बहुत अधिक होती है मेनफ्रेम कंप्यूटर में विशाल डाटा पर तीव्र प्रोसेसिंग करने की क्षमता होती है जिसकी वजह से इसका उपयोग बड़ी संस्थाओं जैसे बैंक सरकारी कार्यालय में केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में किया जाता है एक मेनफ्रेम कंप्यूटर अपने साथ एक हजार से अधिक रिमोट बस स्टेशनों को जोड़ सकता है इस कंप्यूटर की गति को MIPS ( million instruction  per second) मैं मापा जाता है



 अधिकांश संस्थाएं मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग निम्नलिखित कारणों के लिए करती है
1. उपभोक्ताओं द्वारा किए गए खरीद का रिकॉर्ड रखना
2. अन्य संस्थाओं व्यक्तियों आदि के लिए भुगतान का ब्यौरा रखना
3.  बिल  नोट्स  आदि भेजना
4. कर संबंधी विवरण रखना


5. सुपर कंप्यूटर ( super computer)- सुपर कंप्यूटर कंप्यूटर की सभी श्रेणियों में सबसे बड़े आकार सबसे अधिक स्टोरेज तथा सबसे अधिक कार्यकारी गति वाले होते हैं एक सुपर कंप्यूटर में एक से अधिक सीपीयू होते हैं जो समांतर क्रम में कार्य करते हैं इसके कार्य अतिशीघ्र संपन्न होता है इसकी गति को (flops,floating point instructions  per second)
 में मापा जाता है अत्याधुनिक सुपर कंप्यूटर की गति एक Tera flops हो  सकती है विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे विशाल डाटा स्टोरी तथा कठिन तब समस्या का समाधान निश्चित समय अवधि में होना चाहिए वहां पर कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है सुपर कंप्यूटर विशालतम तथा तीव्र उपलब्ध कंप्यूटर हैं परंतु इनमें व्यवसायिक डाटा प्रोसेसिंग के लिए प्रयुक्त नहीं होते इन कंप्यूटर को विशेष क्षेत्रों जैसे रक्षा वायुयान ,अभी कल्पना,मौसम,सूरतगढ़ कंप्यूटर जनित चित्रों की प्रोसेसिंग नाभिकीय संयंत्र के नियंत्रण तथा अनुवांशिकी अभियंत्रिकी आदि में प्रयोग किया जाता है प्रथम सुपर कंप्यूटर बरोस द्वारा बनाया गया था सुपर कंप्यूटर के अन्य आपूर्तिकर्ता  CDC ,CRAY तथा NEC है



 भारत विश्व के उन देशों की श्रेणी में जिन्होंने स्वयं अपने सुपर कंप्यूटर ने बनाया है भारत में बनाया गया सुपर कंप्यूटर का नाम परम है जिसे पुणे में स्थित CDEC  संस्था ने बनाया है इसका नवीनतम संस्करण यानी इसका प्रथम वर्जन परम 10000 भी बनाया गया है इससे पहले परम 8000 भी बनाया गया था सुपरकंप्यूटर सबसे महंगे कंप्यूटर होते हैं इनकी कीमत अरबों रुपए होती है

            types of computer

Computers can be classified in many ways based on their functional purpose or objective size. In fact, it is not possible to classify the computers as they are developed because their field of development is very wide, so computers are classified on the basis of their designer functionality and computer. Easy to do

In order to facilitate the study of computers, computers can be divided into three types.

1. On the basis of applications
2. on the basis of purpose
3. On the basis of size
 
Types of computers depending on the application
 
Whereas there are a number of applications of computers based on three applications of which are the following types of computers
1. Analog computer
2. Digital computer
3. Hybrid computer

1. Analog computer -
The computer that works on the data available in physical form by working on the digits is called analog computer. The data available physically means that the physical units do not convert into digits. Input directly into the computer, analog computers measure physical quantities such as temperature, speed, voltage, resistance, etc., but do not calculate quantities because their value is constant, so it can change at any moment e.g. To determine the temperature of an automatic furnace, it will be necessary that the amount of fuel in the furnace can be automatically reduced or increased. Here the temperature can be input as the mercury spread, rather than input as digits. This type of computer application is more useful in that the processing of data is done continuously and only allow



2. Digital computer - 
The computers that work on the digits are called digital computers, these computers can only be in the form of input digits, whatever is talked about the computer, they do not give the goods of the computer. The reference is that this computer is suitable for solving many problems and the reason for their popularity is also that their major advantage is that according to the requirement, calculating can be done with different levels of precision according to the need. Entertainment etc. is all included



3. Hybrid computer - 
A computer that has characteristics of both analog and digital computers. Hybrid computers are called. For example, for analog computers the data input can be in analog form which the computer processes and gives the output in digital form. Another example is to have an analog device to measure a patient's blood pressure beats, etc. and to convert them into a digital form to be inputted into the computer first and they will see the result in a digital form on the monitor itself.




          2. Depending on the type of computer

 Two types of computers may be possible depending on the purpose

1. General purpose computer
2. Special purpose computer

1. General purpose computer - 
A computer made for the solution of common problems is called a general purpose computer. According to their name, they are used for any kind of general application such as pay letter, account, reservation process, word processing, database etc. Conference comes, they cost less and capacity is also common. Currently the most used computers are general purpose computers.

2. Special purpose computer -
 Those computers which are made by aiming for the achievement of a particular purpose run a specific purpose computer. According to the purpose, the functioning of these computers also changes because it is possible to solve a problem. A computer suitable for it could not solve the problem from anyone else. In fact, it is used for one purpose only, but for many purposes it is used exclusively in space science, meteorology, medical nuclear plants etc.

       3. Type of computer by size

 There are 5 categories of computers by size.
1. Microcomputer
2. Workstation
3. Mini computer
4. Main frame computer
5. Supercomputer

1. Microcomputer -
 The smallest system in a computer system is called Micro or Microcomputer. It was in 1970 that revolutionary innovations in the technical field made it possible to create inexpensive computer systems using micro-processors in the field of external devices. There are disks and relatively low speed printers. Microcomputers are also used by small businesses. These computers are used in homes for a wide variety of reasons. They are also used as personal computers for personal and small units. A personal computer can also be classified on the basis of size and public. One type of this is a desktop computer. This computer is placed on a table desktop.Dextop computers are currently the most running computers. Other types of PCs depending on the size are. Laptops and palmtop laptops can be run with the laptop on the palm while the palmtop can be run with the computer on the palm. This computer can be run on a battery. Due to which they can be used while traveling outside the house




 2. Workstation -
The size of a workstation is similar to that of a microcomputer but it is more powerful than a microcomputer, they are used in specialty or complex work.The common characteristics of a work station are similar to a microcomputer. It can be operated by one user at a time, while its functionality is equal to a mini computer, its price is higher than that of a microcomputer, they can be used mainly by engineering in scientific research.

 Due to the revolutionary changes in the microcomputer at present, the circulation of the work station has reduced drastically.

3. Mini computers -
 If these computers are of medium size, their functionality is more than micro computers, they are also more expensive than micro computers, it is not possible to buy them from personal application, in such small and medium scale units use. If this computer is of medium size, then its functionality is more than microcomputer, it is more expensive than microcomputer, more than one user can work on a mini computer, they have more than one CPU, their memory and speed The capacity and price of a mini computer is higher than a microcomputer, more than a mainframe computer.
 

Use of mini-computers. The salary of a middle level unit employees can be calculated in the maintenance of accounts, planning, etc. The other uses of mini computers are the operation of reservation system for banking travel etc.
 DEC (digital equipment corporation) in 1965
 Had created the first mini computer PDP-8 that was similar in size to an ordinary refrigerator and cost $ 18000.

4. Mainframe computer - 
Mainframe is a large computer system, its storage capacity is very high. Mainframe computer has the ability to do fast processing on huge data, due to which it can be used in large institutions like bank government office, central computer. As a mainframe computer can connect more than a thousand remote bus stations with itself, the speed of this computer is measured in MIPS (million instruction per second).



 Most organizations use mainframe computers for the following reasons
1. Keeping a record of purchases made by consumers
2. Keeping details of payments to other entities, individuals etc.
3. Send bill notes etc.
4. Maintaining tax details

5. Supercomputers - 
In all categories of supercomputers computers have the largest sizes with the most storage and the highest working speed. A supercomputer has more than one CPU which works in parallel order. Its speed (flops, floating point instructions per second)
 


The speed of a state-of-the-art supercomputer can be measured in a Tera flops. Different types of tasks like huge data story and difficult then problem should be solved in a certain time period. There are computers used. Super computer is the largest and fastest available computer. But these are not used for commercial data processing. These computers are used in special fields like defense aircraft, still imagery, weather, processing of Suratgarh computer generated images, control of nuclear plant and genetics engineering etc. The other supplier of Gaya Supercomputer is CDC, CRAY and NEC.
 
India is in the category of countries in the world that have created their own supercomputer. The name of the supercomputer made in India is Param which has been created by the CDEC organization based in Pune. Its latest version i.e. its first version is also made 10000. The ultimate 8000 was also built. Supercomputers are the most expensive computers, they cost billions of rupees.

Computers generations and their Inventions of century full detail

कंप्यूटर के अध्ययन में कंप्यूटर की पीढ़ियों से तात्पर्य है कंप्यूटर तकनीक में वृद्धि वस्तुतः पीढ़ी के कंप्यूटर के विकास के समय के अनुसार बदलती हैं बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का निर्माण शुरू हो चुका था इस तकनीक पर आधारित प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर के निर्माण का प्रयास सन 1930 के दशक के अंत में संघ जौन विवेचना शॉप द्वारा किया गया सन् 1946 में प्रथम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वेक्यूम ट्यूब से कंप्यूटर जोन मुचली  एंड  जे  प्रेस्पर एकर्ट  द्वारा  बनाया  गया इस विषय के क्रम को हम 5 पीढ़ियों में बांट सकते हैं

 पहली पीढ़ी          सन 1946 से सन 1956 तक
 दूसरी पीढ़ी           सन 1956 से 1964 तक
 तीसरी पीढ़ी          सन 1964 से सन 1971 तक
 चौथी पीढ़ी            सन 1971 से वर्तमान तक
 पांचवी पीढ़ी           वर्तमान से भविष्य तक


          कंप्यूटर की पहली पीढ़ी
 सन 1946 में अनेक नामक कंप्यूटर के पदार्पण से कंप्यूटर की पहली पीढ़ी का शुरू आरंभ हो गया है इसका भार तकरीबन 30 मीट्रिक टन था इसमें 18000 से अधिक वेक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया था इस वेक्यूम ट्यूब का निर्माण सन 1904 मे  हुआ था
 एसपीडी में एनीएक   कंप्यूटर के कुछ समय बाद दूसरे कंप्यूटर जैसे EDVAC (electronic discrete variable automatic computer) यूनीवैक ( Universal automatic computer) तथा यूनीवैक-1 (UNIVAC-1) का निर्माण हुआ


 पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं निम्नलिखित थी
1. इनमें वेक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल होता था वेक्यूम ट्यूब उसका आकार बड़े होने के कारण इन से बने कंप्यूटर का आकार भी बड़ा होता था यह गर्म भी जल्दी होते थे इसलिए इन्हें वाताअनुकूलन की व्यवस्था भी रखनी पड़ती थी
2. पंच कार्ड पर आधारित है जिसके कारण इनका इनपुट आउटपुट बहुत धीमा था
3. आंतरिक स्मृति के कारण मैग्नेटिक ड्रम इस्तेमाल किए जाते थे
4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में 2 भाषाएं प्रचलित थी पहली मशीनी भाषा दूसरी असेंबली भाषा
5. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर अति अविश्वसनीय थे

            कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी
 सन् 1950 के आसपास कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के निर्माण में विकास में तीव्रता आई सन 1947 में बैल लेबोरेटरी के विलियम शॉकले द्वारा  बनाये  गए  ट्रांजिस्टर ने  वेक्यूम ट्यूब का स्थान ले लिया दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर ट्रांजिस्टर पर आधारित थे ट्रांजिस्टर के उपयोग में कंप्यूटर को वेक्यूम ट्यूब की अपेक्षाकृत अधिक गति एवं विश्वसनीय प्रदान की



  दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं निम्नलिखित थी
1. इस पीढ़ी के कंप्यूटर वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर पर आधारित थे इस वजह से इनका आकार बहुत छोटा था तथा साथ ही यह बहुत ही कम बिजली खर्च करते थे
2. इनके तापमान की समस्या भी बहुत ही सीमा तक कम हो गई
3. यह ज्यादा विश्वसनीय थे
4. इनके छोटे आकार की वजह से इंटरनल मेमोरी को भी बढ़ाया जा सके कार्य गति भी बड़ी तथा साथ ही इनपुट और आउटपुट प्रोसेसिंग के साथ भी कुछ गति तेज हुई
5. इसके साथ ही उच्च स्तरीय भाषा में जैसे को COBOL और  FORTRAN का  इस्तेमाल हुआ

            कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी
 सन 1964 में वाणिज्यिक रूप में उपलब्ध इंटीग्रेटेड सर्किट के उपयोग के साथ तीसरी पीढ़ी का शुभारंभ हुआ ऐसी तकनीक से कंप्यूटर का आकार और छोटा हुआ इस तकनीक का आविष्कार टैक्सास  और इंस्ट्रूमेंट कंपनी के इंजीनियर जैक किल्वी  ने किया इस पीढ़ी के कंप्यूटर में ICL 1900,ICL 2903, यूनीवैक 1108 तथा सिस्टम 360 प्रमुख थे


 तीसरी पीढ़ी  के कंप्यूटर की विशेषताएं निम्नलिखित हैं
1. इस पीढ़ी के कंप्यूटर में इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) का इस्तेमाल हो जिसका कारण इसका आकार छोटा हो गया तथा भार भी बहुत कम हो गया
2. अधिक विश्वसनीय थे
3. इस पीढ़ी के कंप्यूटर का रखरखाव अत्यंत सरल था इन्हें वातानुकूल मतलब एयर कंडीशन की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं थी
4. उच्च स्तरीय भाषा जैसी (high level language) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ

           कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी
 सन 1971 से वर्तमान तक का समय कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी को दिया गया कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी में इंटीग्रेटेड सर्किट को और अधिक विकसित किया गया जिसमें  लार्ज  इंटीग्रेटेड सर्किट कहा जाता है
 
वर्तमान में इस तकनीक से 30,000 ट्रांजिस्टर के  तुल्य परिपथ के तुल्य अपने पति को एक चौथाई इंच में समाहित किया जा सकता है इस तकनीक से कंप्यूटर बनाने की लागत और भी कम हुई तथा कंप्यूटर का आकार और भी छोटा हो गया वर्तमान में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट मेमोरी तथा इनपुट आउटपुट सर्किट को एक या एक से अधिक इंटीग्रेटेड सर्किट में सम्मिलित किया गया जिसे हम माइक्रोप्रोसेसर कहते हैं तथा इन पर आधारित कंप्यूटर को माइक्रो प्रोसेसर कहते हैं इस तकनीक से सामान्य उपयोग के कंप्यूटर को नई श्रेणी चौथी पीढ़ी का बदलाव हुआ पीसी मतलब पर्सनल कंप्यूटर की पीढ़ी के कंप्यूटर को हम कहते हैं

 पहला पर्सनल कंप्यूटर ALTAIR 8800 सन 1971 के बीच में उपलब्ध हुआ जिसे MITS नामक कंपनी ने बनाया था  MITS का  ये ALTAIR कंप्यूटर इंटेल 8800 माइक्रो प्रोसेसर पर आधारित था परंतु सन 1981 में उपलब्ध आईबीएम के कंप्यूटर की श्रंखला में सबसे बड़ी सफल रही है इसके बाद आईबीएम के कंप्यूटर्स को मानक रूप से जाने जाने लगा इसी के साथ कई अन्य निर्माता भी इस प्रकार के कंप्यूटर का निर्माण करने लगा आईबीएम कंपनी के कंप्यूटर इंटेल कोर पर आधारित है जिसे हम माइक्रो प्रोसेसर पर आधारित कह सकते हैं इस तकनीक के सामान्य उपयोग के कंप्यूटर की एक नई श्रेणी आधार चौथी पीढ़ी का प्रारंभ हुआ PC  पर्सनल कंप्यूटर की पीढ़ी के कंप्यूटर को कहते हैंl
 इस श्रृंखला का पहला माइक्रोप्रोसेसर 8086 सन 1978 में उपलब्ध हुआ उसके बाद 80286 सन 1983 में हुआ 80386 सन 1986 में हुआ 80486 सन 1986 में हुआ पेंटियम फर्स्ट 1993 में आया पेंटीअम सेकंड 1997 में आया पेंटियम थर्ड 1999 में आया पेंटियम फोर्स 2000 में आया तथा dual-core श्रंखला 2009 में उपलब्ध हुए इसके बाद में एक और निर्माता एप्पल कंप्यूटर के उत्पाद ही लोकप्रिय हुए
 
चौथी पीढ़ी के प्रथम माइक्रोप्रोसेसर ए एल टी ए आई आर 8800 पर हावर्ड विश्वविद्यालय के एक छात्र बिल गेट्स ने बेसिक भाषा को स्थापित किया इस सफल प्रयास के बाद में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की जो संसार में सॉफ्टवेयर कंपनी की सबसे बड़ी कंपनी है इस वजह से बिल गेट्स को संसार भर का कंप्यूटर का स्वामी कहा जाता है


 चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं निम्नलिखित हैं
1.VLSI (very large scale integration) तकनीक का उपयोग
2. कंप्यूटर के आकार में अत्यधिक कमी
3. कंप्यूटर बनाने की लागत में अत्यधिक कमी
4. अधिक विश्वसनीय तेज और अत्याधिक मेमोरी की क्षमता के कंप्यूटर का निर्माण
5. अनेक उपयोगी कंप्यूटर नेटवर्क का विकास


           पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर
 कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी के अंतर्गत वर्तमान और भविष्य के कंप्यूटर को रखा गया है इस पीढ़ी के कंप्यूटर के बारे में विस्तार से यदि बात करें तो संभव नहीं है क्योंकि इसके अंतर्गत भविष्य में आने वाले किसी भी अत्यधिक एडवांस तकनीक पर आधारित कंप्यूटर आते हैं जिसके बारे में निश्चित रूप से कुछ बताना संभव नहीं है जबकि कंप्यूटर विशेषज्ञ इन के कृत्रिम बुद्धिमता यानी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विचार कर रहे हैं ऐसा होने पर कंप्यूटर में तार्किक ज्ञान लॉजिकल उपलब्ध हो जाएंगे


 कंप्यूटरों में बुद्धिमान बिहार के अनुकरण से संबंधित कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा या बुद्धिमान मानव व्यवहार की नकल करने के लिए मशीन की कृत्रिम क्षमता बुद्धि कहलाती है
 
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में नेटवर्क के विकास की बहुत तेजी से संभावना है अनेक जटिल तार्किक तकनीक वाले क्षेत्रों में इस पीढ़ी के कंप्यूटर की बहुत सी अपेक्षाएं हैं इनकी चिप संख्या ट्रांजिस्टर होंगे जिन्हें ULSI (ultra large scale integration)  तकनीक के द्वारा तैयार किया जाएगा


Generations of computers in the study of computers have meant that the rise in computer technology actually varies with the time of development of generation computers. The manufacture of electronic devices had started in the early twentieth century to build the first generation computers based on this technology. Endeavor made by the Sangh Jaun deliberation shop in the late 1930s, in 1946, we can divide the order of this topic into 5 generations by Computer Zone Muchali & J. Presper Eckert from the first electronic device vacuum tube

 First generation from 1946 to 1956
 Second generation from 1956 to 1964
 Third generation from 1964 to 1971
 Fourth generation from 1971 to present
 Fifth generation from present to future

          First generation of computer

 In 1946, the first generation of computers has started with the debut of many computers, its weight was about 30 metric tons, more than 18000 vacuum tubes were used, this vacuum tube was manufactured in 1904.
 
Shortly after any computer in SPD, other computers like EDVAC (electronic discrete variable automatic computer) and Universal UNIVAC-1 were created.



 Features of the first generation computer were

1. They used a vacuum tube, because the vacuum tube was large in size, the size of the computer made from these was also large, they were hot too quickly, so they had to keep a system of air conditioning.
2. based on punch card due to which their input output was very slow
3. Magnetic drums were used due to internal memory
4. There were 2 languages ​​prevalent in first generation computer, first machine language, second assembly language
5. First-generation computers were highly unreliable

            Second generation of computer

 The development of computer hardware and software accelerated around 1950. Transistors made by William Shockley of the Bull Laboratory in 1947 replaced the vacuum tube. Second-generation computer transistors were based on the use of transistors. Provided relatively high speed and reliable tube




  The features of the second generation computer were as follows
1. This generation of computers were based on transistors in place of vacuum tubes, due to which they were very small in size and also they used very less power.
2. Their temperature problem has also reduced to a great extent.
3. It was more reliable
4. Due to their small size, the internal memory can also be increased, the working speed is also large and at the same time some speed was also increased with the input and output processing.
5. Also used in high level language like COBOL and FORTRAN.

            Third generation of computers

 In 1964, the third generation was launched with the use of commercially available integrated circuits. Such technology further reduced the size of the computer. This technology was invented by engineer Jack Kilvi of Texas and Instrument Company, ICL 1900, ICL in this generation computer. 2903, Univac 1108 and System 360 were the main



 Following are the features of third generation computer
1. Integrated circuit (IC) is used in this generation of computers, due to which its size is reduced and the load is also reduced.
2. were more reliable
3. Maintenance of computers of this generation was very simple. They did not require air-conditioning at all.
4. High level language was used extensively.
Third generation of computers
 In 1964, the third generation was launched with the use of commercially available integrated circuits. Such technology further reduced the size of the computer. This technology was invented by engineer Jack Kilvi of Texas and Instrument Company, ICL 1900, ICL in this generation computer. 2903, Univac 1108 and System 360 were the main
 Following are the features of third generation computer
1. Integrated circuit (IC) is used in this generation of computers, due to which its size is reduced and the load is also reduced.
2. were more reliable
3. Maintenance of computers of this generation was very simple. They did not require air-conditioning at all.
4. High level language was used extensively.

           Fourth generation of computers

 The time was given to the fourth generation of computers from 1971 to the present. In the fourth generation of computers, the integrated circuit was further developed, which is called large integrated circuit.
 
At present, this technology can accommodate a husband's quarter inch equivalent to a circuit equivalent to 30,000 transistors. This technology reduced the cost of making computers even more and the size of the computer became even smaller. Currently the central processing unit memory And the input output circuit was integrated into one or more integrated circuits which we call microprocessors and based on these computers are called micro processors.This technology changed the general use computer to a new category fourth generation PC means personal computer. The generation of computers we call.
 


The first personal computer ALTAIR 8800 was made available in mid-1971 by a company called MITS. This ALTAIR computer of MITS was based on Intel 8800 micro processor but was the biggest success in IBM's series of computers available in 1981, followed by IBM. As computers became known as standard, many other manufacturers also started manufacturing this type of computer. IBM company computer is based on Intel Core, which we can say based on micro processor, this technology is the common use of computer. A new class Aadhaar started the fourth generation PC is called the generation computer of the personal computer.

The first microprocessor of this series was 8086 made available in 1978, followed by 80286 in 1983, 80386 in 1986, 80486 in 1986, Pentium First came in 1993, Pentium Second came in 1997, Pentium Third came in 1999, Pentium Force came in 2000 and dual The -core series became available in 2009, followed by another manufacturer of Apple Computer products.
 
Bill Gates, a student at Harvard University, founded the basic language on the first fourth-generation microprocessor ALTAIR 8800. After this successful effort, Bill Gates founded the Microsoft company, the largest software company in the world. Because of this Bill Gates is called the master of computers around the world.

 Following are the characteristics of fourth generation computers

1. Use of VLSI (very large scale integration) technology
2. Extreme reduction in computer size
3. Extreme reduction in the cost of making computers
4. Build a computer with more reliable faster and more memory capacity
5. Development of many useful computer networks

           Fifth generation computer

 The present and future computers have been placed under the fifth generation of computers. If we talk about this generation of computers in detail, it is not possible because it includes any future advanced computers based on highly advanced technology, about which It is not possible to tell anything definitively, while computer experts are considering artificial intelligence of these, then logical knowledge will be logically available in the computer.
 
A branch of computer science related to the simulation of intelligent Bihar in computers or the artificial ability of a machine to mimic intelligent human behavior is called intelligence.
 There is a lot of potential for network development in this generation of computers. There are many expectations of computers of this generation in many complex logical technology areas. They will have chip number transistors that will be developed by ULSI (ultra large scale integration) technology.
    

Thursday, 30 July 2020

What is computer and their history and their invention full detail

                          कंप्यूटर का इतिहास

ऐसे में क्षमता तथा गति वाला आधुनिक कंप्यूटर जिसे वर्तमान में हम अपने सामने देखते हैं कोई ऐसा खेल आविष्कार नहीं है जो केवल एक व्यक्ति की खोज का परिणाम है अपितु यह कई सैकड़ों वर्षो से अनेक व्यक्तियों द्वारा किए गए अनगिनत आविष्कारों विचारों और विकास का परिणाम है


 गणना के लिए है सबसे पहले उपयोग में आने वाला उपकरण अबेकस था जिस का आविष्कार लगभग 3000 साल पहले चीन में हुआ था यह एक मैकेनिकल डिवाइस है जो आज भी चीन जापान सहित एशिया के अनेकों देशों में अंकों की गणना के लिए काम आती है

 कई वर्षों के बाद अनेकों यांत्रिक मशीनें अंको की गणना के लिए विकसित की गई फ्रांसीसी दार्शनिक ब्लेज पास्कल ने एक मैकेनिकल डिजिटल केलकुलेटर का निर्माण सन 1642 में क्या था जो दशमलव अंको को जोड़कर घटा कर सकती थी इस यंत्र को एडिंग मशीन भी कहा जाता था क्योंकि यह केवल जोड़ पर घटा कर सकते थे यह मशीन घड़ी तथा ऑडोमीटर के सिद्धांत पर कार्य करती थी उसमें अनेकों दांतेदार  चकरिया लगी हुई होती थी जो घूमती थी इन चकरिया  के दाते  पर छपे अंक 0 से 9:00 तक एक स्थानीय मान जैसे इकाई दहाई सैकड़ा आदि को दर्शाते थे इस में प्रत्येक चकरी स्वयं से पिछली चकरी के एक चक्कर लगाने पर एक अंक पर घूमती थी ब्लेज पास्कल की एडिंग मशीन को पास्कलाइन कहा जाता है
  
सन 1694 में इस यंत्र में जर्मनी के वैज्ञानिक गॉड फ्रीड  ने कुछ संशोधन किए जिससे कि यह यंत्र multiple  and devide करने में सक्षम हो गया इसे रैकोनिंग मशीन या लिवनीज चक्र कहां गया
 इसी क्रम में मैकेनिकल केलकुलेटर arithmometer चार्ल्स जेवियर थॉमस डे ने 1820 में बनाया था
 सन 1812 में चार्ल्स बैबेज जो एक अंग्रेज गणितज्ञ तथा आविष्कारक थे ने पाया कि जा कार्ड लोन का सिद्धांत सांख्यिकी गणना करने में सक्षम में काम तो आ सकता है उन्होंने पाया कि यदि मशीन में गणना करने के नियम और विधि को पहले से ही दिया जाए तो मशीन बिना किसी सहायता के गणना कर सकती है इस प्रकार से वह भेजने सिद्धांत दिया कि इसी सिद्धांत से नए कंप्यूटर तथा केलकुलेटर के मध्य के अंतर को स्पष्ट किया चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है


 
चार्ल्स बैबेज द्वारा प्रस्तावित सिद्धांत ने 19वीं शताब्दी के उस काल को कंप्यूटर के इतिहास का स्वर्ण युग बना दिया जब उन्होंने सन 1822 में एक मशीन का निर्माण किया जिसका खर्च ब्रिटिश सरकार ने वहन किया इस मशीन का नाम डिफरेंस इंजन रखा गया इस मशीन में गियर तथा सॉफ्ट लगे हुए थे तथा यह भाव से चलती थी इसके निर्माण का प्रमुख उद्देश्य समय उस समय प्रचलित हस्त निर्मित करना सारणी में आने वाली गलतियों का निस्तारण करना था यह मशीन + करने में सक्षम थी अन्य कैलकुलेशन के लिए इसमें रेट डिफरेंस टेक्निक लगी हुई थी जिसका उपयोग इस कार्य के लिए किया जाता था इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता प्राप्त होने के बाद यह पूरी तरह से प्राप्त नहीं हो सका क्योंकि इसे पूरा करने के लिए आवश्यक मैकेनिकल तक नहीं कुछ समय पर्याप्त विकसित नहीं थी इसी क्रम में सन 1835 में चार्ल्स बैबेज ने डिफरेंस इंजन का विकसित रूप तैयार किया जिसे एनालिटिकल इंजन भी कहा जाता है इस यंत्र की सामान्य विशेषताओं के कारण इसे हम पहला सामान्य उपयोग होने वाला कंप्यूटर ज्ञानी के जनरल पर्पस कंप्यूटर कह सकते हैं

 एनालिटिकल इंजन की संरचना वर्तमान के कंप्यूटर की संरचना के आधार पर है इसका उद्देश्य किसी भी मैथमेटिकल कंप्यूटर इनको ऑटोमेटिक रूप से करना था इसमें ऑपरेशन की श्रंखला को कंट्रोल करने के लिए  पंच कार्ड इस्तेमाल किया

 चार्ल्स बैबेज ने एनालिटिकल इंजन को प्रारंभ मैं मैं व्यर्थ मानकर इसकी अपेक्षा की जिस कारण बैबेज को घोर निराशा हुई परंतु बाद में ऐडा  ऑगस्टा जो प्रसिद्ध कवि लॉर्ड बाय रन की पुत्री थी ने एनालिटिकल इंजन में गणना  के  निर्देशों को विकसित करने में babbage की सहायता प्रदान की जिस प्रकार चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है इसी प्रकार 8 अगस्त को सरकार के प्रथम प्रोग्रामर का गौरव प्राप्त है ऐडा  सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रोग्रामिंग भाषा का नाम ऐडा रखा  गया

 सन 1890में कंप्यूटर के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण घटना हुई वह घटना थी अमेरिका का जनगणना का कार्य सन 1890 से  पहले जनगणना  विधियों से किया जाता था इस पारंपरिक विधियों से सन 1880 में हुई जनगणना में 7 वर्ष लगे थे परंतु इस कार्य को कम समय में संपन्न करने के उद्देश्य से हरमन  ने सेंसेज टेबलेट नाम की मशीन बनाई जिसमें पंच कार्डो का संचालित किया गया इस मशीन की सहायता से जनगणना का कार्य केवल 3 वर्षों में संपन्न हो गया जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी सन 1896 सन में पंच कार्ड यंत्र बनाने की कंपनी टेबुलेटिंग मशीन कंपनी की स्थापना की सन 1911 में इस कंपनी की अन्य कंपनी के साथ विलय हुआ तथा इसका नाम बदलकर टेबलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी हो गया सन 1924 में इस कंपनी का नाम दोबारा से बदलकर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन यानी क्या आईबीएम जो वर्तमान में कंप्यूटर निर्माण में विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक है



 

          history of computer


 In such a situation, the modern computer with the capability and speed that we currently see before us is not a game invention that is the result of just one person's discovery, but it is the result of countless inventions, ideas and development made by many people for many hundreds of years.
 The earliest device used for calculation was the abacus, which was invented in China about 3000 years ago, it is a mechanical device that is still used to calculate digits in many countries of Asia including China Japan.


 Several years later, many mechanical machines were developed for calculating digits. The French philosopher Blaise Pascal created a mechanical digital calculator in 1642 that could add and subtract decimal digits. This device was also called an adding machine because It could only be subtracted at the joint. This machine worked on the principle of clock and odometer. It consisted of many jagged chakrias which rotated the digits printed on the teeth of these chakrias from 0 to 9:00 as a local value like unit ten hundred. In this, each chakri used to rotate on a number of points on a round of the previous chakri by itself. Blaze Pascal's editing machine is called Pascaline.


In 1694, the German scientist God Freed made some modifications to this device so that it was able to multiple and devide the device, where did it go to the raking machine or the Livanese cycle
 In this order, the mechanical calculator arithmometer was made by Charles Xavier Thomas Day in 1820



 In 1812, Charles Babbage, an English mathematician and inventor, found that the principle of Ja card loan can be used to enable statistics, he found that if the rules and methods of calculating in the machine were already given. If you go, the machine can calculate without any help, thus he gave the principle of sending that by this principle the difference between the new computer and the calculator made it clear that Charles Babbage is called the father of the computer.



 The theory proposed by Charles Babbage made that period of the 19th century a golden age in the history of computers when he built a machine in 1822 which was spent by the British government. The machine was named differential engine. This machine had gear and It was soft and it used to work with emotion. The main purpose of its construction was to make handmade prevalent at that time. It was used for this purpose, after the program received financial support, it could not be fully achieved because the mechanical required to complete it was not developed enough for some time. In 1835 Charles Babbage Developed a form of differential engine which is also called an analytical engine, due to the common features of this device, we can call it the first general-use computer knowledgeable general purpose computer.

 The structure of the analytical engine is based on the structure of the present day computer. It was intended to automate any mathematical computer. It used a punch card to control the chain of operation.

 Charles Babbage expected the Analytical Engine to be in vain, which caused Babbage to despair, but later Ada Augusta, the daughter of the famous poet Lord Bye Run, assisted Babbage in developing calculation instructions in the Analytical Engine. Just as Charles Babbage is called the father of computers, similarly, on August 8, the government has the distinction of being the first programmer, to honor Ada, the programming language was named Ada.

 Another important event occurred in the history of computers in 1890, that event was the census work of America before the census methods were done before 1890.This traditional method took 7 years in the census done in 1880, but this work was done in a short time. For the purpose of completing the work, Harman created a machine called Sensage Tablet, in which the census work was done in only 3 years with the help of this machine which was powered by electrically punch punch, which was a significant achievement. Forming company, tabulating machine company was founded in 1911 and merged with other company of this company and changed its name to Tabulating Recording Company In 1924 the company was renamed International Business Machines ie IBM which is currently computer Is one of the world's leading companies in construction



Work of computer and their uses in diffrent place full detail

              कंप्यूटर के इस्तेमाल

कंप्यूटर का प्रयोग मानव जीवन की लगभग प्रत्येक क्षेत्र में किया जा रहा है आज यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है वर्तमान कमर्शियल वर्ल्ड का कोई भी कार्य बिना कंप्यूटर के नहीं किया जा सकता ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता कि वास्तव में हम इस की कार्यकुशलता गति और परिषद उत्तर देने की क्षमता के कारण इस पर निर्भर रहने लगे हैं इसके बिना यह एक कार्य को अनेक बार बिना बोर हुए बिना गलती किया कर सकता है कंप्यूटर के इन्हीं विशिष्ट गुणों के कारण इसका प्रयोग हरेक क्षेत्र में किया जाने लगा है जिसका विवरण निम्नलिखित के अंतर्गत दिया जा सकता है
 शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर
 वर्तमान में लगभग सभी कॉलेजों स्कूलों में विद्यार्थियों व अध्यापकों की सहायता के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाने लगा है कंप्यूटर द्वारा कोई भी विद्यार्थी किसी भी समय तथा किसी भी विषय पर कंप्यूटर में स्टोर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है कंप्यूटर न केवल विद्यार्थियों को बल्कि अध्यापकों को भी सहायता करता है अध्यापक कंप्यूटर पर ग्राफ का एल्बम फिल्म आदि को देखकर विद्यार्थियों को सरलता से अपनी बात समझा सकते हैं

कंप्यूटर की सहायता से प्रश्नोत्तर कर कोई भी अपना ज्ञान वर्धन कर सकता है कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गए उत्तर की सत्यता की जांच भी कर सकता है यह तकनीक सी ए एल के कंप्यूटर लर्निंग एंड इंस्ट्रक्शन द्वारा कहलाती है शिक्षक के क्षेत्र में कंप्यूटर के कुछ अन्य अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं
1. आर्ट एवं मॉडलिंग में (In art and modelling )-
कंप्यूटर द्वारा कोई भी कलाकार अपनी कला की आकृति या फिल्म को आसानी से बना सकता है वह उन पर विभिन्न प्रकार के विशिष्ट प्रभाव डाल सकता है यानी कि स्पेशल इफेक्ट डाल सकता है तथा उन्हें आकर्षक रंग भर सकता है कंप्यूटर का प्रयोग मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रमुखता से हो रहा है

 आज बाजार में ऐसे अनेकों सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो यूजर की विभिन्न कलाकृतियों आदि के निर्माण में सहायता करते हैं जैसे कि कोरल ड्रॉ एडोब फोटोशॉप एमएस पेंट आदि कंप्यूटर के साथ लाइट पेन में माउस का प्रयोग कर हम डिजाइनिंग का कार्य भी सरलता से कर सकते हैं
2. दूरगामी शिक्षा में ( In Distance education)- वर्तमान समय में भौगोलिक दूरी शिक्षा के क्षेत्र में कोई अवरोध नहीं है क्योंकि अब कोई भी विद्यार्थी कंप्यूटर का प्रयोग कर अपने अध्यापक से जानकारी प्राप्त कर सकता है भले ही विद्यार्थी व अध्यापक के मध्य में कितनी भी दूरी क्यों ना हो
3. कंप्यूटर एक शिक्षक के रूप में ( computer  as a teacher) - कंप्यूटर का प्रयोग एक शिक्षक के रूप में प्रमुखता से हो रहा है इसमें कंप्यूटर यूजर की पसंद के विषय पर आधारित प्रश्न यूजर को देता है तथा उन्हें हल करने के लिए कहता है उदाहरण के लिए माना यूजर गणित विषय पर प्रश्न चाहता है तो कंप्यूटर यूजर के सामने गणित विषय का प्रश्न प्रस्तुत करता है यदि यूजर प्रश्न को हल कर देता है तो कंप्यूटर दो बार से यूजर के सामने एक दूसरा प्रश्न रख देता है यदि प्रश्न को हल नहीं कर पाता तो कंप्यूटर इस प्रश्न को स्वयं हल कर उस प्रश्न के समान एक दूसरा प्रश्न यूजर के सामने प्रस्तुत करता है
 आजकल बाजार में अनेक प्रकार के टाइपिंग ट्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो यूजर को कंप्यूटर पर टाइपिंग से कहते हैं तथा यूजर की टाइपिंग की स्पीड बर ग्राफ की संख्या को के रूप में दर्शाते हैं यह उन कीज को दर्शाते हैं जिनके प्रयोग में अधिक अभ्यास की जरूरत होती है\
4. स्कूलों में ( in school)- कंप्यूटर का प्रयोग केवल शैक्षिक ज्ञान के लिए ही नहीं बल्कि विद्यालयों में अनेक प्रकार की स्टेटमेंट के स्टोरेज के लिए भी कहा जाता है विद्यालय में इसका प्रयोग जमा की गई फीस का स्टेटमेंट रखने  रिजल्ट बनाने समय सारणी बनाने तथा स्कूल के अनेक प्रकार के नोट्स बनाने में किया जाता है
 स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कंप्यूटर
 आज स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग व्यापक स्तर पर प्रमुखता से हो रहा है रोगियों के शारीरिक परीक्षण करके उनके रोगों का पता लगाया जा सकता है जैसे ईसीजीसी अल्ट्रासाउंड ब्लैक कैट स्कैन जैसी तकनीकों का विकास होने की वजह से यह कार्य बहुत ही ज्यादा सरल हो गया है


1. मेडिकल डायग्नोस्टिक पैकेज (Medical Diagnostic  package )- वर्तमान में अनेक प्रकार के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जा चुका है जो रोगियों की बीमारी को जानने तथा उनके आधार पर उनका उपचार करने में सहयोगी करते हैं ऐसे एक सॉफ्टवेयर का नाम है हेल्प जो हृदय के रोगियों की जांच करता है
2. लाइफ सपोर्ट सिस्टम(Life support  system)- आजकल ऐसे अनेकों कंप्यूटर सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है जो मरीज पर नजर रखने का कार्य करते हैं यह कंप्यूटर ऐसे मरीज को हृदयाघात यानिका हार्ट अटैक हुआ हो या जो कोमा में हो या फिर हृदय की गति या रक्तचाप या ऑक्सीजन की स्थिति प्रतिपल नजर रखते हैं
3. औषधि निर्माण में (In manufacturing  madicine)- कंप्यूटर का उपयोग औषधि निर्माण के क्षेत्र में प्रमुखता से हो रहा है कंप्यूटर के द्वारा असाध्य रोगों की अचूक दवाई भी बनाई जाती है कंप्यूटर इन दवाइयों को देने में के बाद रोगियों में होने वाले परिवर्तन के आधार पर दवाइयों में आवश्यक परिवर्तन के सुझाव देता है
          परिवहन के क्षेत्र में कंप्यूटर
 कंप्यूटर न केवल शिक्षा विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है बल्कि परिवहन के क्षेत्र में भी अपनी महत्वता को सिद्ध कर रहा है आज कंप्यूटर परिवहन क्षेत्र में प्रयुक्त होकर हमारी यात्राओं को सुविधाजनक और सुरक्षित बना रहा है



1. आरक्षण में ( In Reservation )
2. ट्रैफिक कंट्रोल में ( in the traffic control)


           मनोरंजन के क्षेत्र में

 कंप्यूटर का प्रयोग ना केवल अनुसंधान अपितु मनोरंजन आदि के क्षेत्र में भी किया जा रहा है कंप्यूटर से फिल्मों व संगीता को प्रभावी बनाया जा रहा है
1. एनिमेशन मे ( In animation )
2. फिल्म निर्माण में ( In film making )
3. संगीत में ( In Music)
4. डिजिटल फोटोग्राफी ( In digital  photography)
5. इलेक्ट्रॉनिक गेम्स ( In electronic  games

              बैंकिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर
 आज बैंकों में कंप्यूटर के प्रयोग से इनके कार्य में दर्द होने की शुद्धता बरगदिया रही है कंप्यूटर के प्रयोग की वजह से बैंकों में जालसाजी धोखाधड़ी लगभग असंभव सी हो गई क्या बैंकों में कंप्यूटर के प्रयोग से कागजी कार्यवाही भी एक कमी आई है जैसे कागज में समय की बचत होती है बैंकों की शाखाएं आपस में एक दूसरे से कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा जुड़ी होने की वजह से खाताधारक के रिकॉर्ड एक शाखा को दूसरी शाखा में सरलता से भेज सकती है 



इसके कुछ अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं

1. खाताधारक के विवरण को संग्रहित करने में ( In collection  of account  holder description)
2. एमआईसीआर के प्रयोग से गति में वृद्धि ( Speedly transaction  by the use of MICR)
3. किसी भी समय बैंक से धन की प्राप्ति ( Receiving  money at any time from bank)

                प्रिंटिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर
 प्रिंटिंग समय में प्रिंटिंग के लिए कंपोजिंग का कार्य एक एक अक्षर को खातों में बैठा कर किया जाता था परंतु इसमें बहुत समय लगता था और इसकी प्रिंट भी अच्छी नहीं हुआ करती थी जब से छपाई क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग आरंभ हुआ कंपोजिंग का समय कम लगने लगा है

                 वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर
 कंप्यूटर हजारों लाखों घटनाओं को पलक झपकते ही कर सकता है इसी कारण कंप्यूटर का प्रयोग वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रमुखता से होता है कंप्यूटर के कारण ही मानव की शान की यात्रा संभव हो पाया तथा अनुमान है कि आने वाले समय में मानव मंगल ग्रह पर यात्रा भी कर पाएगा
1. प्राकृतिक विज्ञान में (In natural  science)
2. अंतरिक्ष विज्ञान में ( In meterology)
3. अपराध नियंत्रण में ( In crime control)

                 ऑफिस ऑटोमेशन में
 कंप्यूटर के द्वारा कागज विहीन ऑफिस की एक परिकल्पना अब केवल परिकल्पना ना रहकर वास्तविकता बन गई है एक अनुमान के अनुसार अमेरिका में ही हर साल 10 बिलियन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाता है जिसमें हर साल 70 वर्ष की वृद्धि हो जाती है इसलिए ऑफिस के कार्य में तेजी लाने में कागज की बचत के लिए एक ऐसी ऑफिस के परिकल्पना की गई थी जो कागज भी इन थे जिसमें सारे कार्य जैसे कि दस्तावेज निर्माण व पत्राचार कंप्यूटर के साथ ऐसे होते हैं ऐसे ऑफिस में ऑफिस के सारे कर्मचारी के पास कंप्यूटर होता है जिसमें डॉक्यूमेंट का निर्माण उनका रखरखाव किया जाता है

                     व्यापारिक उपयोग में कंप्यूटर                
कंप्यूटर का उपयोग शुरू में केवल वैज्ञानिक कार्यों के लिए किया जाता था इससे बाहर के क्षेत्र में पहली बार व्यापारिक कार्यों में कंप्यूटर का उपयोग होना शुरू हुआ व्यापारिक कार्यों से हमारा मतलब है कि सामान्य हिसाब किताब करने और सूचनाएं रखने और लिपिक कार्य आदि से है वास्तव में कंप्यूटर के उपयोग हेतु उचित वातावरण पहले से ही था क्योंकि कंप्यूटर के अविष्कार पहले से ही लिपिक कार्य में क्षेत्रीय दलों द्वारा हिसाब किताब जोड़ने की मशीन जैसे उपकरण के लिए किया जाता था

                   औद्योगिक उपयोग में कंप्यूटर
 अनेकों उद्योगों में कंप्यूटर की सहायता से उत्पादन की योजना और नियंत्रण का कार्य अधिक प्रभावशाली से किया जा सकता है कंप्यूटर की सहायता से किसी भी वस्तु के निर्माण के लिए विभिन्न मशीन टूल्स की क्रियाओं का निर्धारण किया जा सकता है साथ ही विभिन्न प्रकार के पुरुषों को जोड़कर विभिन्न उपकरणों के निर्माण का कार्य अधिक अच्छी तरीके से और कम समय में किया जा सकता है


              Uses of computer

 Computer is being used in almost every field of human life. Today it has become an integral part of our life. No work of the present commercial world can be done without a computer. It is impossible to imagine that in fact we Due to the efficiency speed and the ability to answer the council, it has started to depend on it, without it it can do a task without getting bored many times, due to these special properties of the computer, it is being used in every field, Details can be given under 

Computer in Education

 At present, computers are being used to help students and teachers in almost all college schools. By computer, any student can get the necessary information to store in the computer at any time and on any subject. Computer not only to the students but also to the teachers Also helps the teacher, by looking at graph's album film etc. on computer, students can easily explain their point

With the help of computer, anyone can enhance their knowledge by answering the questions. The computer can also check the correctness of the answers given by the user. This technique is called by Computer Learning and Instruction of CAL. 

Some other applications of computer in the field of teacher are the following

1. In Art and Modeling - 
With the help of computer, any artist can easily create his art figure or film, he can make different types of special effects on them, that is, can make special effects and make them Fascinating colors can fill the computer, is being prominent in the field of modeling

 There are many such software available in the market today that help the user to create various artifacts etc. such as Coral Draw Adobe Photoshop MS Paint etc. With the computer we can also do the design work easily using the mouse in the light pen.

2. In Distance Education - 
In the present time there is no barrier in the field of geographical distance education because now any student can get information from his teacher using computer no matter how much between the student and the teacher Why not the distance

3. Computer as a teacher -
Computer is being used prominently as a teacher, in which the computer gives the user a question based on the subject of the user's choice and asks them to solve it. For example, if the user wants a question on the subject of mathematics, then the computer presents the question of mathematics subject to the user. If the user resolves the question, then the computer puts a second question in front of the user twice, if the question is not solved. If able to do this, the computer resolves this question on its own and presents a second question to the user like that question.
 There are many types of typing tutor software available in the market nowadays, which tells the user by typing on the computer and shows the number of graphs and speed of the user's typing as it shows those keys which require more practice in use. is\

4. In schools (in school) - 
Use of computer is not only for educational knowledge but also for the storage of many types of statements in schools, it is also used in the school to make a statement for keeping the statement of fees deposited, making time table And is used to make many types of school notes
 Computer in the field of Health Services
 Today, the use of computers in the field of health services is gaining prominence on a wide scale, through physical examination of patients, their diseases can be detected such as the development of technologies such as ECGC ultrasound black cat scan, this task is much simpler. It is done



1. Medical Diagnostic Package - 
Currently many types of computer software have been created which help patients to know their disease and treat them on the basis of such a software name is Help which is called heart. Examines patients

2. Life support system - 
Nowadays many such computer systems are being used to monitor the patient, this computer is such a patient who has a heart attack, heart attack or is in a coma or heart. Monitor the speed or position of blood pressure or oxygen

3. In manufacturing madicine -
Computer is being used prominently in the field of pharmaceutical manufacturing; Sure medicines of incurable diseases are also made by the computer. Recommends necessary changes in medicines on Aadhaar

 Computer in the field of transportation

 Computer is not only making significant contribution in the field of education, science and medicine, but is also proving its importance in the field of transport, today computer is making our journeys convenient and safe by being used in the transport sector.

1. In Reservation
2. In traffic control (in the traffic control)
In entertainment
 Computer is not only being used in research but also in the field of entertainment etc. Computers and films and music are being made effective.
1. In animation
2. In film making
3. In Music
4. In digital photography
5. In electronic games

              Computer in banking

 Today, with the use of computers in banks, the purity of pain in their work has been deteriorated due to the use of computers, fraud fraud in banks has become almost impossible. Has the use of computers in banks also reduced paperwork such as time in paper Savings of banks Banks are easily connected to each other by sending the records of account holder from one branch to another branch due to the interconnected network of computers.
1. In collection of account holder description
2. Speedly transaction by the use of MICR using MICR
3. Receiving money at any time from bank


     Computer in the field of printing

 In printing time, the work of composing for printing was done by sitting in single letters in the accounts but it took a lot of time and it did not print well since the use of computers in the printing field started to reduce the time of composing. Is thought.        

   Computer in the field of scientific research
 
The computer can do thousands of events in a blink of an eye, that's why the use of computers is prominent in scientific research, due to the computer it is possible to travel to the glory of human beings and it is estimated that in the coming time, humans can also travel on Mars. Will be able to

1. In natural science
2. In space science
3. In crime control

                 In office automation

 A vision of a paperless office has now become a reality, not just a computer, but an estimated 10 billion documents are produced in the US every year, which increases by 70 years each year, so office work In order to speed up paper saving, an office was envisaged which was also paper in which all the tasks such as document creation and correspondence are done with computers, in such an office, all office workers have a computer in which the document Are maintained by them

                     Computer in business use

Computers were initially used for scientific purposes only. Outside this, for the first time, computers started being used for business purposes. By business operations, we mean that general accounting is for book keeping and information and clerical work etc. In India, there was already a suitable environment for the use of computers, because invention of computers was already done in clerical work by regional parties for equipment such as book-adding machines.

                   Computer in industrial use

 In many industries, the planning and control of production can be done more efficiently with the help of computers, with the help of computers, the actions of various machine tools can be determined for the manufacture of any item, as well as different types of men. The work of manufacturing different devices can be done more thoroughly and in less time.