कंप्यूटर के इस्तेमाल
कंप्यूटर का प्रयोग मानव जीवन की लगभग प्रत्येक क्षेत्र में किया जा रहा है आज यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है वर्तमान कमर्शियल वर्ल्ड का कोई भी कार्य बिना कंप्यूटर के नहीं किया जा सकता ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता कि वास्तव में हम इस की कार्यकुशलता गति और परिषद उत्तर देने की क्षमता के कारण इस पर निर्भर रहने लगे हैं इसके बिना यह एक कार्य को अनेक बार बिना बोर हुए बिना गलती किया कर सकता है कंप्यूटर के इन्हीं विशिष्ट गुणों के कारण इसका प्रयोग हरेक क्षेत्र में किया जाने लगा है जिसका विवरण निम्नलिखित के अंतर्गत दिया जा सकता हैशिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर
वर्तमान में लगभग सभी कॉलेजों स्कूलों में विद्यार्थियों व अध्यापकों की सहायता के लिए कंप्यूटर का प्रयोग किया जाने लगा है कंप्यूटर द्वारा कोई भी विद्यार्थी किसी भी समय तथा किसी भी विषय पर कंप्यूटर में स्टोर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है कंप्यूटर न केवल विद्यार्थियों को बल्कि अध्यापकों को भी सहायता करता है अध्यापक कंप्यूटर पर ग्राफ का एल्बम फिल्म आदि को देखकर विद्यार्थियों को सरलता से अपनी बात समझा सकते हैं
कंप्यूटर की सहायता से प्रश्नोत्तर कर कोई भी अपना ज्ञान वर्धन कर सकता है कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गए उत्तर की सत्यता की जांच भी कर सकता है यह तकनीक सी ए एल के कंप्यूटर लर्निंग एंड इंस्ट्रक्शन द्वारा कहलाती है शिक्षक के क्षेत्र में कंप्यूटर के कुछ अन्य अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं
1. आर्ट एवं मॉडलिंग में (In art and modelling )- कंप्यूटर द्वारा कोई भी कलाकार अपनी कला की आकृति या फिल्म को आसानी से बना सकता है वह उन पर विभिन्न प्रकार के विशिष्ट प्रभाव डाल सकता है यानी कि स्पेशल इफेक्ट डाल सकता है तथा उन्हें आकर्षक रंग भर सकता है कंप्यूटर का प्रयोग मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रमुखता से हो रहा है
आज बाजार में ऐसे अनेकों सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो यूजर की विभिन्न कलाकृतियों आदि के निर्माण में सहायता करते हैं जैसे कि कोरल ड्रॉ एडोब फोटोशॉप एमएस पेंट आदि कंप्यूटर के साथ लाइट पेन में माउस का प्रयोग कर हम डिजाइनिंग का कार्य भी सरलता से कर सकते हैं
2. दूरगामी शिक्षा में ( In Distance education)- वर्तमान समय में भौगोलिक दूरी शिक्षा के क्षेत्र में कोई अवरोध नहीं है क्योंकि अब कोई भी विद्यार्थी कंप्यूटर का प्रयोग कर अपने अध्यापक से जानकारी प्राप्त कर सकता है भले ही विद्यार्थी व अध्यापक के मध्य में कितनी भी दूरी क्यों ना हो
3. कंप्यूटर एक शिक्षक के रूप में ( computer as a teacher) - कंप्यूटर का प्रयोग एक शिक्षक के रूप में प्रमुखता से हो रहा है इसमें कंप्यूटर यूजर की पसंद के विषय पर आधारित प्रश्न यूजर को देता है तथा उन्हें हल करने के लिए कहता है उदाहरण के लिए माना यूजर गणित विषय पर प्रश्न चाहता है तो कंप्यूटर यूजर के सामने गणित विषय का प्रश्न प्रस्तुत करता है यदि यूजर प्रश्न को हल कर देता है तो कंप्यूटर दो बार से यूजर के सामने एक दूसरा प्रश्न रख देता है यदि प्रश्न को हल नहीं कर पाता तो कंप्यूटर इस प्रश्न को स्वयं हल कर उस प्रश्न के समान एक दूसरा प्रश्न यूजर के सामने प्रस्तुत करता है
आजकल बाजार में अनेक प्रकार के टाइपिंग ट्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो यूजर को कंप्यूटर पर टाइपिंग से कहते हैं तथा यूजर की टाइपिंग की स्पीड बर ग्राफ की संख्या को के रूप में दर्शाते हैं यह उन कीज को दर्शाते हैं जिनके प्रयोग में अधिक अभ्यास की जरूरत होती है\
4. स्कूलों में ( in school)- कंप्यूटर का प्रयोग केवल शैक्षिक ज्ञान के लिए ही नहीं बल्कि विद्यालयों में अनेक प्रकार की स्टेटमेंट के स्टोरेज के लिए भी कहा जाता है विद्यालय में इसका प्रयोग जमा की गई फीस का स्टेटमेंट रखने रिजल्ट बनाने समय सारणी बनाने तथा स्कूल के अनेक प्रकार के नोट्स बनाने में किया जाता है
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कंप्यूटर
आज स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग व्यापक स्तर पर प्रमुखता से हो रहा है रोगियों के शारीरिक परीक्षण करके उनके रोगों का पता लगाया जा सकता है जैसे ईसीजीसी अल्ट्रासाउंड ब्लैक कैट स्कैन जैसी तकनीकों का विकास होने की वजह से यह कार्य बहुत ही ज्यादा सरल हो गया है
1. मेडिकल डायग्नोस्टिक पैकेज (Medical Diagnostic package )- वर्तमान में अनेक प्रकार के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जा चुका है जो रोगियों की बीमारी को जानने तथा उनके आधार पर उनका उपचार करने में सहयोगी करते हैं ऐसे एक सॉफ्टवेयर का नाम है हेल्प जो हृदय के रोगियों की जांच करता है
2. लाइफ सपोर्ट सिस्टम(Life support system)- आजकल ऐसे अनेकों कंप्यूटर सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है जो मरीज पर नजर रखने का कार्य करते हैं यह कंप्यूटर ऐसे मरीज को हृदयाघात यानिका हार्ट अटैक हुआ हो या जो कोमा में हो या फिर हृदय की गति या रक्तचाप या ऑक्सीजन की स्थिति प्रतिपल नजर रखते हैं
3. औषधि निर्माण में (In manufacturing madicine)- कंप्यूटर का उपयोग औषधि निर्माण के क्षेत्र में प्रमुखता से हो रहा है कंप्यूटर के द्वारा असाध्य रोगों की अचूक दवाई भी बनाई जाती है कंप्यूटर इन दवाइयों को देने में के बाद रोगियों में होने वाले परिवर्तन के आधार पर दवाइयों में आवश्यक परिवर्तन के सुझाव देता है
परिवहन के क्षेत्र में कंप्यूटर
कंप्यूटर न केवल शिक्षा विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है बल्कि परिवहन के क्षेत्र में भी अपनी महत्वता को सिद्ध कर रहा है आज कंप्यूटर परिवहन क्षेत्र में प्रयुक्त होकर हमारी यात्राओं को सुविधाजनक और सुरक्षित बना रहा है
1. आरक्षण में ( In Reservation )
2. ट्रैफिक कंट्रोल में ( in the traffic control)
मनोरंजन के क्षेत्र में
कंप्यूटर का प्रयोग ना केवल अनुसंधान अपितु मनोरंजन आदि के क्षेत्र में भी किया जा रहा है कंप्यूटर से फिल्मों व संगीता को प्रभावी बनाया जा रहा है
1. एनिमेशन मे ( In animation )
2. फिल्म निर्माण में ( In film making )
3. संगीत में ( In Music)
4. डिजिटल फोटोग्राफी ( In digital photography)
5. इलेक्ट्रॉनिक गेम्स ( In electronic games
बैंकिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर
आज बैंकों में कंप्यूटर के प्रयोग से इनके कार्य में दर्द होने की शुद्धता बरगदिया रही है कंप्यूटर के प्रयोग की वजह से बैंकों में जालसाजी धोखाधड़ी लगभग असंभव सी हो गई क्या बैंकों में कंप्यूटर के प्रयोग से कागजी कार्यवाही भी एक कमी आई है जैसे कागज में समय की बचत होती है बैंकों की शाखाएं आपस में एक दूसरे से कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा जुड़ी होने की वजह से खाताधारक के रिकॉर्ड एक शाखा को दूसरी शाखा में सरलता से भेज सकती है
इसके कुछ अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं
1. खाताधारक के विवरण को संग्रहित करने में ( In collection of account holder description)
2. एमआईसीआर के प्रयोग से गति में वृद्धि ( Speedly transaction by the use of MICR)
3. किसी भी समय बैंक से धन की प्राप्ति ( Receiving money at any time from bank)
प्रिंटिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर
प्रिंटिंग समय में प्रिंटिंग के लिए कंपोजिंग का कार्य एक एक अक्षर को खातों में बैठा कर किया जाता था परंतु इसमें बहुत समय लगता था और इसकी प्रिंट भी अच्छी नहीं हुआ करती थी जब से छपाई क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग आरंभ हुआ कंपोजिंग का समय कम लगने लगा है
वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर
कंप्यूटर हजारों लाखों घटनाओं को पलक झपकते ही कर सकता है इसी कारण कंप्यूटर का प्रयोग वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रमुखता से होता है कंप्यूटर के कारण ही मानव की शान की यात्रा संभव हो पाया तथा अनुमान है कि आने वाले समय में मानव मंगल ग्रह पर यात्रा भी कर पाएगा
1. प्राकृतिक विज्ञान में (In natural science)
2. अंतरिक्ष विज्ञान में ( In meterology)
3. अपराध नियंत्रण में ( In crime control)
2. एमआईसीआर के प्रयोग से गति में वृद्धि ( Speedly transaction by the use of MICR)
3. किसी भी समय बैंक से धन की प्राप्ति ( Receiving money at any time from bank)
प्रिंटिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर
प्रिंटिंग समय में प्रिंटिंग के लिए कंपोजिंग का कार्य एक एक अक्षर को खातों में बैठा कर किया जाता था परंतु इसमें बहुत समय लगता था और इसकी प्रिंट भी अच्छी नहीं हुआ करती थी जब से छपाई क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग आरंभ हुआ कंपोजिंग का समय कम लगने लगा है
वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर
कंप्यूटर हजारों लाखों घटनाओं को पलक झपकते ही कर सकता है इसी कारण कंप्यूटर का प्रयोग वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रमुखता से होता है कंप्यूटर के कारण ही मानव की शान की यात्रा संभव हो पाया तथा अनुमान है कि आने वाले समय में मानव मंगल ग्रह पर यात्रा भी कर पाएगा
1. प्राकृतिक विज्ञान में (In natural science)
2. अंतरिक्ष विज्ञान में ( In meterology)
3. अपराध नियंत्रण में ( In crime control)
ऑफिस ऑटोमेशन में
कंप्यूटर के द्वारा कागज विहीन ऑफिस की एक परिकल्पना अब केवल परिकल्पना ना रहकर वास्तविकता बन गई है एक अनुमान के अनुसार अमेरिका में ही हर साल 10 बिलियन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाता है जिसमें हर साल 70 वर्ष की वृद्धि हो जाती है इसलिए ऑफिस के कार्य में तेजी लाने में कागज की बचत के लिए एक ऐसी ऑफिस के परिकल्पना की गई थी जो कागज भी इन थे जिसमें सारे कार्य जैसे कि दस्तावेज निर्माण व पत्राचार कंप्यूटर के साथ ऐसे होते हैं ऐसे ऑफिस में ऑफिस के सारे कर्मचारी के पास कंप्यूटर होता है जिसमें डॉक्यूमेंट का निर्माण उनका रखरखाव किया जाता है
व्यापारिक उपयोग में कंप्यूटर
कंप्यूटर का उपयोग शुरू में केवल वैज्ञानिक कार्यों के लिए किया जाता था इससे बाहर के क्षेत्र में पहली बार व्यापारिक कार्यों में कंप्यूटर का उपयोग होना शुरू हुआ व्यापारिक कार्यों से हमारा मतलब है कि सामान्य हिसाब किताब करने और सूचनाएं रखने और लिपिक कार्य आदि से है वास्तव में कंप्यूटर के उपयोग हेतु उचित वातावरण पहले से ही था क्योंकि कंप्यूटर के अविष्कार पहले से ही लिपिक कार्य में क्षेत्रीय दलों द्वारा हिसाब किताब जोड़ने की मशीन जैसे उपकरण के लिए किया जाता था
औद्योगिक उपयोग में कंप्यूटर
अनेकों उद्योगों में कंप्यूटर की सहायता से उत्पादन की योजना और नियंत्रण का कार्य अधिक प्रभावशाली से किया जा सकता है कंप्यूटर की सहायता से किसी भी वस्तु के निर्माण के लिए विभिन्न मशीन टूल्स की क्रियाओं का निर्धारण किया जा सकता है साथ ही विभिन्न प्रकार के पुरुषों को जोड़कर विभिन्न उपकरणों के निर्माण का कार्य अधिक अच्छी तरीके से और कम समय में किया जा सकता है
Uses of computer
Computer is being used in almost every field of human life. Today it has become an integral part of our life. No work of the present commercial world can be done without a computer. It is impossible to imagine that in fact we Due to the efficiency speed and the ability to answer the council, it has started to depend on it, without it it can do a task without getting bored many times, due to these special properties of the computer, it is being used in every field, Details can be given under
Computer in Education
At present, computers are being used to help students and teachers in almost all college schools. By computer, any student can get the necessary information to store in the computer at any time and on any subject. Computer not only to the students but also to the teachers Also helps the teacher, by looking at graph's album film etc. on computer, students can easily explain their point
With the help of computer, anyone can enhance their knowledge by answering the questions. The computer can also check the correctness of the answers given by the user. This technique is called by Computer Learning and Instruction of CAL.
Some other applications of computer in the field of teacher are the following
1. In Art and Modeling -
With the help of computer, any artist can easily create his art figure or film, he can make different types of special effects on them, that is, can make special effects and make them Fascinating colors can fill the computer, is being prominent in the field of modeling
There are many such software available in the market today that help the user to create various artifacts etc. such as Coral Draw Adobe Photoshop MS Paint etc. With the computer we can also do the design work easily using the mouse in the light pen.
2. In Distance Education -
In the present time there is no barrier in the field of geographical distance education because now any student can get information from his teacher using computer no matter how much between the student and the teacher Why not the distance
3. Computer as a teacher -
Computer is being used prominently as a teacher, in which the computer gives the user a question based on the subject of the user's choice and asks them to solve it. For example, if the user wants a question on the subject of mathematics, then the computer presents the question of mathematics subject to the user. If the user resolves the question, then the computer puts a second question in front of the user twice, if the question is not solved. If able to do this, the computer resolves this question on its own and presents a second question to the user like that question.
There are many types of typing tutor software available in the market nowadays, which tells the user by typing on the computer and shows the number of graphs and speed of the user's typing as it shows those keys which require more practice in use. is\
4. In schools (in school) -
Use of computer is not only for educational knowledge but also for the storage of many types of statements in schools, it is also used in the school to make a statement for keeping the statement of fees deposited, making time table And is used to make many types of school notes
Computer in the field of Health Services
Today, the use of computers in the field of health services is gaining prominence on a wide scale, through physical examination of patients, their diseases can be detected such as the development of technologies such as ECGC ultrasound black cat scan, this task is much simpler. It is done
1. Medical Diagnostic Package -
Currently many types of computer software have been created which help patients to know their disease and treat them on the basis of such a software name is Help which is called heart. Examines patients
2. Life support system -
Nowadays many such computer systems are being used to monitor the patient, this computer is such a patient who has a heart attack, heart attack or is in a coma or heart. Monitor the speed or position of blood pressure or oxygen
3. In manufacturing madicine -
Computer is being used prominently in the field of pharmaceutical manufacturing; Sure medicines of incurable diseases are also made by the computer. Recommends necessary changes in medicines on Aadhaar
Computer in the field of transportation
Computer is not only making significant contribution in the field of education, science and medicine, but is also proving its importance in the field of transport, today computer is making our journeys convenient and safe by being used in the transport sector.
1. In Reservation
2. In traffic control (in the traffic control)
In entertainment
Computer is not only being used in research but also in the field of entertainment etc. Computers and films and music are being made effective.
1. In animation
2. In film making
3. In Music
4. In digital photography
5. In electronic games
Computer in banking
Today, with the use of computers in banks, the purity of pain in their work has been deteriorated due to the use of computers, fraud fraud in banks has become almost impossible. Has the use of computers in banks also reduced paperwork such as time in paper Savings of banks Banks are easily connected to each other by sending the records of account holder from one branch to another branch due to the interconnected network of computers.
1. In collection of account holder description
2. Speedly transaction by the use of MICR using MICR
3. Receiving money at any time from bank
Computer in the field of printing
In printing time, the work of composing for printing was done by sitting in single letters in the accounts but it took a lot of time and it did not print well since the use of computers in the printing field started to reduce the time of composing. Is thought.
Computer in the field of scientific research
The computer can do thousands of events in a blink of an eye, that's why the use of computers is prominent in scientific research, due to the computer it is possible to travel to the glory of human beings and it is estimated that in the coming time, humans can also travel on Mars. Will be able to
1. In natural science
2. In space science
3. In crime control
In office automation
A vision of a paperless office has now become a reality, not just a computer, but an estimated 10 billion documents are produced in the US every year, which increases by 70 years each year, so office work In order to speed up paper saving, an office was envisaged which was also paper in which all the tasks such as document creation and correspondence are done with computers, in such an office, all office workers have a computer in which the document Are maintained by them
Computer in business use
Computers were initially used for scientific purposes only. Outside this, for the first time, computers started being used for business purposes. By business operations, we mean that general accounting is for book keeping and information and clerical work etc. In India, there was already a suitable environment for the use of computers, because invention of computers was already done in clerical work by regional parties for equipment such as book-adding machines.
Computer in industrial use
In many industries, the planning and control of production can be done more efficiently with the help of computers, with the help of computers, the actions of various machine tools can be determined for the manufacture of any item, as well as different types of men. The work of manufacturing different devices can be done more thoroughly and in less time.
No comments:
Post a Comment
Please comment here