Thursday, 30 July 2020

What is computer and their history and their invention full detail

                          कंप्यूटर का इतिहास

ऐसे में क्षमता तथा गति वाला आधुनिक कंप्यूटर जिसे वर्तमान में हम अपने सामने देखते हैं कोई ऐसा खेल आविष्कार नहीं है जो केवल एक व्यक्ति की खोज का परिणाम है अपितु यह कई सैकड़ों वर्षो से अनेक व्यक्तियों द्वारा किए गए अनगिनत आविष्कारों विचारों और विकास का परिणाम है


 गणना के लिए है सबसे पहले उपयोग में आने वाला उपकरण अबेकस था जिस का आविष्कार लगभग 3000 साल पहले चीन में हुआ था यह एक मैकेनिकल डिवाइस है जो आज भी चीन जापान सहित एशिया के अनेकों देशों में अंकों की गणना के लिए काम आती है

 कई वर्षों के बाद अनेकों यांत्रिक मशीनें अंको की गणना के लिए विकसित की गई फ्रांसीसी दार्शनिक ब्लेज पास्कल ने एक मैकेनिकल डिजिटल केलकुलेटर का निर्माण सन 1642 में क्या था जो दशमलव अंको को जोड़कर घटा कर सकती थी इस यंत्र को एडिंग मशीन भी कहा जाता था क्योंकि यह केवल जोड़ पर घटा कर सकते थे यह मशीन घड़ी तथा ऑडोमीटर के सिद्धांत पर कार्य करती थी उसमें अनेकों दांतेदार  चकरिया लगी हुई होती थी जो घूमती थी इन चकरिया  के दाते  पर छपे अंक 0 से 9:00 तक एक स्थानीय मान जैसे इकाई दहाई सैकड़ा आदि को दर्शाते थे इस में प्रत्येक चकरी स्वयं से पिछली चकरी के एक चक्कर लगाने पर एक अंक पर घूमती थी ब्लेज पास्कल की एडिंग मशीन को पास्कलाइन कहा जाता है
  
सन 1694 में इस यंत्र में जर्मनी के वैज्ञानिक गॉड फ्रीड  ने कुछ संशोधन किए जिससे कि यह यंत्र multiple  and devide करने में सक्षम हो गया इसे रैकोनिंग मशीन या लिवनीज चक्र कहां गया
 इसी क्रम में मैकेनिकल केलकुलेटर arithmometer चार्ल्स जेवियर थॉमस डे ने 1820 में बनाया था
 सन 1812 में चार्ल्स बैबेज जो एक अंग्रेज गणितज्ञ तथा आविष्कारक थे ने पाया कि जा कार्ड लोन का सिद्धांत सांख्यिकी गणना करने में सक्षम में काम तो आ सकता है उन्होंने पाया कि यदि मशीन में गणना करने के नियम और विधि को पहले से ही दिया जाए तो मशीन बिना किसी सहायता के गणना कर सकती है इस प्रकार से वह भेजने सिद्धांत दिया कि इसी सिद्धांत से नए कंप्यूटर तथा केलकुलेटर के मध्य के अंतर को स्पष्ट किया चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है


 
चार्ल्स बैबेज द्वारा प्रस्तावित सिद्धांत ने 19वीं शताब्दी के उस काल को कंप्यूटर के इतिहास का स्वर्ण युग बना दिया जब उन्होंने सन 1822 में एक मशीन का निर्माण किया जिसका खर्च ब्रिटिश सरकार ने वहन किया इस मशीन का नाम डिफरेंस इंजन रखा गया इस मशीन में गियर तथा सॉफ्ट लगे हुए थे तथा यह भाव से चलती थी इसके निर्माण का प्रमुख उद्देश्य समय उस समय प्रचलित हस्त निर्मित करना सारणी में आने वाली गलतियों का निस्तारण करना था यह मशीन + करने में सक्षम थी अन्य कैलकुलेशन के लिए इसमें रेट डिफरेंस टेक्निक लगी हुई थी जिसका उपयोग इस कार्य के लिए किया जाता था इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता प्राप्त होने के बाद यह पूरी तरह से प्राप्त नहीं हो सका क्योंकि इसे पूरा करने के लिए आवश्यक मैकेनिकल तक नहीं कुछ समय पर्याप्त विकसित नहीं थी इसी क्रम में सन 1835 में चार्ल्स बैबेज ने डिफरेंस इंजन का विकसित रूप तैयार किया जिसे एनालिटिकल इंजन भी कहा जाता है इस यंत्र की सामान्य विशेषताओं के कारण इसे हम पहला सामान्य उपयोग होने वाला कंप्यूटर ज्ञानी के जनरल पर्पस कंप्यूटर कह सकते हैं

 एनालिटिकल इंजन की संरचना वर्तमान के कंप्यूटर की संरचना के आधार पर है इसका उद्देश्य किसी भी मैथमेटिकल कंप्यूटर इनको ऑटोमेटिक रूप से करना था इसमें ऑपरेशन की श्रंखला को कंट्रोल करने के लिए  पंच कार्ड इस्तेमाल किया

 चार्ल्स बैबेज ने एनालिटिकल इंजन को प्रारंभ मैं मैं व्यर्थ मानकर इसकी अपेक्षा की जिस कारण बैबेज को घोर निराशा हुई परंतु बाद में ऐडा  ऑगस्टा जो प्रसिद्ध कवि लॉर्ड बाय रन की पुत्री थी ने एनालिटिकल इंजन में गणना  के  निर्देशों को विकसित करने में babbage की सहायता प्रदान की जिस प्रकार चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है इसी प्रकार 8 अगस्त को सरकार के प्रथम प्रोग्रामर का गौरव प्राप्त है ऐडा  सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रोग्रामिंग भाषा का नाम ऐडा रखा  गया

 सन 1890में कंप्यूटर के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण घटना हुई वह घटना थी अमेरिका का जनगणना का कार्य सन 1890 से  पहले जनगणना  विधियों से किया जाता था इस पारंपरिक विधियों से सन 1880 में हुई जनगणना में 7 वर्ष लगे थे परंतु इस कार्य को कम समय में संपन्न करने के उद्देश्य से हरमन  ने सेंसेज टेबलेट नाम की मशीन बनाई जिसमें पंच कार्डो का संचालित किया गया इस मशीन की सहायता से जनगणना का कार्य केवल 3 वर्षों में संपन्न हो गया जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी सन 1896 सन में पंच कार्ड यंत्र बनाने की कंपनी टेबुलेटिंग मशीन कंपनी की स्थापना की सन 1911 में इस कंपनी की अन्य कंपनी के साथ विलय हुआ तथा इसका नाम बदलकर टेबलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी हो गया सन 1924 में इस कंपनी का नाम दोबारा से बदलकर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन यानी क्या आईबीएम जो वर्तमान में कंप्यूटर निर्माण में विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक है



 

          history of computer


 In such a situation, the modern computer with the capability and speed that we currently see before us is not a game invention that is the result of just one person's discovery, but it is the result of countless inventions, ideas and development made by many people for many hundreds of years.
 The earliest device used for calculation was the abacus, which was invented in China about 3000 years ago, it is a mechanical device that is still used to calculate digits in many countries of Asia including China Japan.


 Several years later, many mechanical machines were developed for calculating digits. The French philosopher Blaise Pascal created a mechanical digital calculator in 1642 that could add and subtract decimal digits. This device was also called an adding machine because It could only be subtracted at the joint. This machine worked on the principle of clock and odometer. It consisted of many jagged chakrias which rotated the digits printed on the teeth of these chakrias from 0 to 9:00 as a local value like unit ten hundred. In this, each chakri used to rotate on a number of points on a round of the previous chakri by itself. Blaze Pascal's editing machine is called Pascaline.


In 1694, the German scientist God Freed made some modifications to this device so that it was able to multiple and devide the device, where did it go to the raking machine or the Livanese cycle
 In this order, the mechanical calculator arithmometer was made by Charles Xavier Thomas Day in 1820



 In 1812, Charles Babbage, an English mathematician and inventor, found that the principle of Ja card loan can be used to enable statistics, he found that if the rules and methods of calculating in the machine were already given. If you go, the machine can calculate without any help, thus he gave the principle of sending that by this principle the difference between the new computer and the calculator made it clear that Charles Babbage is called the father of the computer.



 The theory proposed by Charles Babbage made that period of the 19th century a golden age in the history of computers when he built a machine in 1822 which was spent by the British government. The machine was named differential engine. This machine had gear and It was soft and it used to work with emotion. The main purpose of its construction was to make handmade prevalent at that time. It was used for this purpose, after the program received financial support, it could not be fully achieved because the mechanical required to complete it was not developed enough for some time. In 1835 Charles Babbage Developed a form of differential engine which is also called an analytical engine, due to the common features of this device, we can call it the first general-use computer knowledgeable general purpose computer.

 The structure of the analytical engine is based on the structure of the present day computer. It was intended to automate any mathematical computer. It used a punch card to control the chain of operation.

 Charles Babbage expected the Analytical Engine to be in vain, which caused Babbage to despair, but later Ada Augusta, the daughter of the famous poet Lord Bye Run, assisted Babbage in developing calculation instructions in the Analytical Engine. Just as Charles Babbage is called the father of computers, similarly, on August 8, the government has the distinction of being the first programmer, to honor Ada, the programming language was named Ada.

 Another important event occurred in the history of computers in 1890, that event was the census work of America before the census methods were done before 1890.This traditional method took 7 years in the census done in 1880, but this work was done in a short time. For the purpose of completing the work, Harman created a machine called Sensage Tablet, in which the census work was done in only 3 years with the help of this machine which was powered by electrically punch punch, which was a significant achievement. Forming company, tabulating machine company was founded in 1911 and merged with other company of this company and changed its name to Tabulating Recording Company In 1924 the company was renamed International Business Machines ie IBM which is currently computer Is one of the world's leading companies in construction



No comments:

Post a Comment

Please comment here