Thursday, 30 July 2020

specifications of computer and their limitations full detail

वर्तमान में कंप्यूटर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में किया जा रहा है जिसका कारण उसमें बहुत सारी विशेषताएं हैं कंप्यूटर में कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं का वर्णन किया गया है

1. गति(speed)- कंप्यूटर के काम करने की गति जो होती है वह बहुत ज्यादा तेज होती है यह किसी भी कठिन से कठिन मैथमेटिकल ऑपरेशन को कुछ ही मिनट में कर सकता है उदाहरण के लिए किसी मैथमेटिकल ऑपरेशन जैसे के हम इसे कोई मैथमेटिकल कार्य करने को दे तो यह हल करने में ज्यादा समय नहीं लेगा ज्यादा से ज्यादा यह 2 या 3 सेकंड ले सकता है और उस कार्य को कुछ ही क्षणों में कर सकता है


2. स्वचालन(Automation)- कंप्यूटर में ऑपरेशन की प्रोसेसिंग ऑटोमेटिक होती है एक केलकुलेटर में यदि हम विभिन्न प्रकार की कैलकुलेशन करनी हो तो सभी ऑपरेशन हर एक बार बार अलग फीड करने में पढ़ते हैं जबकि कंप्यूटर में डाटा प्रोग्राम केवल एक बार फिर करने के बाद सभी ऑपरेशन ऑटोमेटिक रीडिफाइंड सिक्वेंस में एग्जीक्यूट होते हैं


3. सर्वतोमुखी(Versatile)- समाज में हरे क्षेत्र में कंप्यूटर के सफल उन प्रयोग इसके सब तो मुखी गुण का ही एक परिणाम है आधुनिक कंप्यूटर मैथमेटिकल फंक्शन के साथ-साथ व्यवसाय का मनोरंजन खेल कूद सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेकों अनेकों क्षेत्रों में स्वयं को पूरी तरह से सिद्ध कर चुका है
4. परिशुद्धता(Accuracy)- कंप्यूटर द्वारा दिखाया गया कार्य निसंदेह पूरी तो उसे परिषद होता है यह अपने कार्य को गलत ढंग से नहीं करता अपितु उसके द्वारा किए गए कार्य में कभी कोई गलती नहीं निकलती है तो ऐसा अवश्य ही मानवीय भूल का परिणाम होता है जैसे के गलत डाटा एंट्री असंगत निर्देशों का प्रोग्राम को समावेश
5. उच्च स्टोरेज क्षमता (High Storage Capacity)- एक कंप्यूटर में डाटा तथा इंफॉर्मेशन को स्टोर करने में अपार क्षमता होती है यह संख्या शब्दों को अपनी मेमोरी यूनिट में स्टोर कर सकता है जिन्हें हम अपनी आवश्यकता के अनुसार देख सकते हैं संपादित यानी के एडिट कर सकते हैं या फिर आवश्यकता ना होने पर डिलीट भी कर सकते हैं आधुनिक कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का डाटा जैसे के चित्र ध्वनि प्रोग्राम मूवी आदि को स्टोर किया जा सकता है


6. कर्मठता (Diligence)- मानव के कार्य करने की अपनी सीमाएं हैं वे लगातार कार्य नहीं कर सकता एक ही प्रकार का कार्य करने से उसे उनका अनुभव होने लगता है वह अपनी एकाग्रता खो बैठता है इस प्रकार की किसी भी कठिनाई का कार्य कंप्यूटर से संबंधित नहीं होता वह लगातार बिना थके तथा बिना हुए कार्य कर सकता है इसमें उसके कार्य की शुद्धता में कोई अंतर नहीं होता कंप्यूटर के लिए कोई भी कार्य अरुचिकर या सुरुचि का नहीं होता यानी कि वह किसी भी प्रकार की बोरियत महसूस नहीं करता वह सभी कार्य को एक समान रूप से करता है

                      कंप्यूटर की कमियां
            (Disadvantages of compiter)

कंप्यूटर की परिभाषा से यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारे द्वारा दिए गए निर्देश का पूरी तरह से पालन करते हुए शीघ्रता से प्रैक्टिस इन कार्य कर सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन स्नेक मानव जीवन में सस्ता लाने में अमूल्य योगदान दिया है कंप्यूटर की जिन विशेषताओं का अध्ययन हमने अभी किया है उनके कारण ही इसे वर्तमान में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है परंतु इसका निर्माण मानवों नहीं किया तथा मानवों की बुद्धिमता के समक्ष या सामने इश्क कार्यप्रणाली की कुछ सीमाएं होती है इन सीमाओं की जानकारी प्राप्त करना अभी हम सभी के लिए आवश्यक है कंप्यूटर की सीमाओं का विवरण निम्नलिखित है
1. बुद्धिमत्ता का अभाव (Lack of intelligence )- उन सभी समस्याओं में जहां मानव्य सामान्य बोध तथा दर्शन की आवश्यकता होती है कंप्यूटर द्वारा हल प्राप्त करना संभव नहीं है वास्तव में यह केवल एक मशीन के समान कार्य करता है अतः मोड़ कंप्यूटर को मानव के समान बुद्धि माता का अनुभव होता है जहां पर की कंप्यूटर में कृत्रिम बुद्धि लाने के क्षेत्र में वैज्ञानिक नरेंद्र अभी प्रैक्टिकल कर रहे हैं इसमें सफलता मिलने पर कंप्यूटर की बुद्धिमत्ता तो में कुछ सीमा आ सकती हैं परंतु फिर भी इसमें माननीय बुद्धिमता की तुलना नहीं आ पाएगी
2. सामान्य बोध का अभाव( Lack of common  sence)- कंप्यूटर को सीमा तक ही मानव के समान व्यवहार करता है परंतु जिस प्रकार कोई रचना अपने रचनाकार से बड़ी नहीं हो सकती उसी प्रकार कंप्यूटर तथा इसके निर्माता मानव में भी पर्याप्त अंतर है कंप्यूटर विचारशील नहीं है यह मनुष्य के सामान्य बुद्धि पालन करता है जब कोई कंप्यूटर में कोई कमी कार्य होता है तो यह सत्य है कि वह कमी मानव द्वारा दिए गए निर्देशों या डाटा में ही होती है परंतु यह सत्य है कि इस त्रुटि का जो इस कमी का हल मनुष्य द्वारा ही होता है कंप्यूटर ऐसा कभी नहीं कर सकता
3. भावनाओं का अभाव (Lack of Emotions )- कंप्यूटर में मानव के समान भावनाएं यह संवेदनाएं नहीं होती इसके माध्यम से हम अपने विचारों का आदान-प्रदान तो कर सकते हैं परंतु उन विचारों में नहीं भावना ही दिखाई नहीं देती उदाहरण के लिए हम किसी अपने मित्र को उसके जन्मदिवस पर ईमेल के माध्यम से शुभकामनाएं तो भेज सकते हैं परंतु अपने वास्ते विभागों को ईमेल में नहीं दिखा सकते

Currently computer is being used in more and more fields due to which it has many features. Some important features are described in the computer.


1. Speed ​​- 

The speed at which the computer works is very fast, it can do any difficult and difficult mathmatical operation in a few minutes. If given to work, it will not take much time to solve, at most it can take 2 or 3 seconds and can do that work in few moments.


2. Automation -

 The processing of operations in a computer is automatic. If we want to do different types of calculations in a calculator, then all the operations are studied in different feeds every once in a while the data program in the computer only once again After all operations are executed in automatic redirect sequence

3. Versatile - 

The successful use of computers in the green field in society is a result of its all-round qualities, modern computer mathematics functions as well as business entertainment, information technology etc. in many fields, fulfilling themselves. Has proven

4. Accuracy - 

The work shown by the computer is undoubtedly a council, it does not do its work in a wrong way, but if there is no mistake in the work done by it, then it must be the result of human error. Such as the inclusion of wrong data entry inconsistent instructions to the program

5. High Storage Capacity -

A computer has immense capacity to store data and information. It can store number words in its memory unit, which we can view as per our requirement. You can also delete it if not required, in modern computers, any type of data such as pictures, sound programs, movies, etc. can be stored.

6. Diligence - 

Human beings have their own limitations to work. They cannot work continuously. By doing the same type of work, they begin to experience them. He loses his concentration. The task of any difficulty of this type is from the computer. He is not concerned, he can work continuously and without tiredness. There is no difference in the accuracy of his work. No work for computer is uninteresting or tasteful, that is, he does not feel any kind of boredom. Does equally

          Computer drawbacks

         (Disadvantages of compiter)


It is clear from the definition of computers that by quickly following the instructions given by us, speedy practice can do these tasks. There is no doubt that these snakes have contributed invaluably in bringing cheap life into human computers. Due to the characteristics that we have just studied, it has got a proud place in the present, but it has not been built by humans and there are some limitations of love practice before or in front of human wisdom mother. The following is a description of the limitations of the computer required for

1. Lack of intelligence -

 It is not possible to solve the computer in all the problems where human normal perception and philosophy is required, in fact it only works like a machine, therefore turning the computer into a human. Similar intelligence is experienced by the mother, but in the field of bringing artificial intelligence to the computer, scientist Narendra is still doing practical, if there is a breakthrough in it, then there may be some limitation in the intelligence of the computer but still it will not be able to compare the honorable intelligence.

2. Lack of common sence - 

The computer behaves like a human to the extent of the same but in the same way that a creation cannot be bigger than its creator, similarly there is a substantial difference between the computer and its creator, the human being. It is not a man's common sense. When there is a deficiency in a computer, then it is true that the deficiency is only in the instructions or data given by the human, but it is true that the solution of this error which is lacking Computers can never do this by humans

3. Lack of Emotions - 

Computer does not have these emotions like human beings, through this we can exchange our thoughts but in those thoughts no emotion is visible, for example we You can send best wishes via email to your friend on his birthday but can not show the departments for him in email

No comments:

Post a Comment

Please comment here