Thursday, 30 July 2020

What is computer full detail full detail

कंप्यूटर एक ऐसी डिवाइस है जो अनेक शताब्दियों से विकास करते हुए हमारे वर्तमान रूप में हमारे सामने उपस्थित है वर्तमान में कंप्यूटर की तुलना मानवीय कार्यकल्पों जैसे चिंतन तर्क शीलता आदि में होने लगी है इस आधार पर यह मानना तर्कसंगत लगता है कि कंप्यूटर का विकास मानव संसाधन के विकल्प के रूप में ही हुआ है
 प्रस्तुत अध्याय में हम कंप्यूटर की परिभाषा कंप्यूटर के प्रारंभिक स्वरूप और इसकी विकास गाथा इसकी विशेषताएं और काम्या कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार और पर्सनल कंप्यूटर पर आधारित विषयों का अध्ययन करेंगे
 


                 
                       कंप्यूटर क्या है
 कंप्यूटर एक ऐसी ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो दो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों के समूह मतलब  प्रोग्राम के नियंत्रण में डाटा की प्रोसेसिंग की डेट और उसकी परिशुद्धता से करते हुए अर्थपूर्ण और उपयोगी सूचनाओं का निर्माण करती है
 कोई भी समस्या जो स्टेप बाय स्टेप या सीक्वेंशियल कार्य प्रणाली द्वारा हल की जा सकती है वह कंप्यूटर द्वारा भी हल की जा सकती है कंप्यूटर में डाटा को एक्सेस करके एक दिए गए प्रोग्राम के अनुसार उन मैथमेटिकल में लॉजिकल ऑपरेशन करने की क्षमता होती है जिसके कारण कंप्यूटर वर्तमान में एक विशेष सिंह अंत हो गया है कंप्यूटर में डाटा को स्वीकार करने के लिए इनपुट डिवाइस होते हैं प्रोसेसिंग करने वाले डिवाइसेज को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से वंचित उपयोगी सूचनाओं को हमारे सामने प्रस्तुत करने वाले आउटपुट डिवाइस कहलाते हैं सारांश में हम कंप्यूटर को इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं---- कंप्यूटर एक ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज इसके निम्नलिखित क्षमताएं होती हैं
  1.  यूजर द्वारा दिए गए टाटा तथा निर्देशों को स्वीकार
  2.  स्वीकृत डाटा तथा निर्देशों को स्टोर करके निर्देशों के अनुसार डाटा पर मैथमेटिकल व लॉजिकल ऑपरेशन करना
  3.  युद्ध की आवश्यकता के अनुसार परिणाम और आउटपुट को प्रस्तुत करना
 अपने व्यापक अर्थ में कंप्यूटर को ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन माना जाता है जिसकी संपूर्ण कार्य प्रणाली डाटा तथा उसके द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के आधार पर ऑपरेट होती है या डाटा कुछ भी हो सकता है जैसे किसी विद्यार्थी द्वारा परीक्षा में दिए गए अंक या व्यक्ति विशेष का बायोडाटा आदि सब कंप्यूटर अपनी प्रोसेसिंग के आधार पर डाटा का स्टोरेज मैनेजमेंट और विश्लेषण करने के बाद में यूजर को शुद्ध और विश्वसनीय सूचना प्रदान करता है इस प्रकार कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के आधार पर कंप्यूटर के अर्थ को निम्न प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है-
 कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो विभिन्न इनपुट डिवाइसेज जैसे के कीबोर्ड माउस आदि के द्वारा प्राप्त डांटा का प्रोसेसिंग के माध्यम से स्टोरेज मैनेजमेंट तथा विश्लेषण करती है एवं डाटा को अर्थपूर्ण सूचना प्रदान करके उसे परिवर्तित करके आउटपुट डिवाइसेज जैसे मॉनिटर प्रिंटर आदि पर दिखाती है



        कंप्यूटर के अर्थ को और उससे अधिक स्पष्ट करने के लिए सर्वप्रथम हम कंप्यूटर की कार्य प्रणाली से संबंधित परिभाषिक शब्द हो जैसे कि
1.  Data( डाटा)- डाटा किसी तत्व अंक या शब्दों का समूह होता है जिस पर प्रोसेसिंग करके अर्थ सूचना प्राप्त की जाती है जैसे किसी विद्यालय में 1 वर्ष में विभिन्न श्रेणियों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की सारणी बनाने में विद्यार्थियों के नाम अनुक्रमांक श्रेणियां आदि बातें डाटा कहलाते हैं.
2.  Processing ( प्रोसेसिंग)- डाटा को क्रमबद्ध तथा सुव्यवस्थित करना उसका विश्लेषण करना प्रोसेसिंग कहलाता है प्रोसेसिंग के बाद ही सूचना प्राप्त होती है
3.  Information ( सूचना)- डाटा पर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग के बाद होने वाले अर्थ पूर्ण जानकारी को सूचना कहते हैं जैसे कि किसी कंपनी द्वारा 1 वर्ष में खरीदे गए कुल सामान की मात्रा तथा उस पर बिक्री के बाद धनराशि के रूप में प्रयुक्त होती है इस डाटा पर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग प्रक्रिया के बाद में यह जानकारी कंप्यूटर को लाभ हुआ या हानि सूचना कहलाती है
 कोई कंप्यूटर बड़ा हो या छोटा नया हो या पुराना उसकी मूल संरचना सदा एक जैसी होती है प्रत्येक कंप्यूटर के 5 भाग होते हैं जो नीचे दिए हुए हैं
1. इनपुट इकाई (input unit)
2. आउटपुट इकाई (output  unit)
3. मेमोरी इकाई (memory  unit)
4. गणितीय एवं तार्किक इकाई (Arithmetical and Logical unit)
5. कंट्रोल इकाई (Control unit)

 
कंप्यूटर में डाटा को एक्सेप्ट कर के प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करने की क्षमता होती है इनपुट इकाई द्वारा हम अपना डाटा निर्देश या प्रोग्राम कंप्यूटर में एंटर कर आते हैं जो गणितीय और तार्किक ए एल यू द्वारा प्रदान किए ने ग्रहण किया जाता है और मेमोरी में उचित स्थान पर स्टोर कर दिया जाता है आवश्यकता पड़ने पर ए एल यू मेमोरी से ही डाटा तथा निर्देश लेती है जहां कंट्रोल इकाई के आधार पर उन पर विभिन्न क्रियाएं की जाती हैं और परिणाम 8 फुट इकाई को भेज दिया जाते हैं या दोबारा से मेमोरी में रख दिए जाते हैं अन्य सभी इकाइयां कंट्रोल इकाई के नियंत्रण में कार्य करती है डाटा के प्रभाव को सरल रेखा और कंट्रोल के प्रभाव को 20 रेखाओं द्वारा दिखाया जाता है


 कंप्यूटर के पांच भागों में से अंतिम तीन भागों में मेमोरी ,ए एल यू तथा कंट्रोल को मिलाकर पूरी तरह से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट या सीपीयू कहा जाता है सीपीयू ही कंप्यूटर का मुख्य कार्य करता है

  बाकी 2 भाग इनपुट और आउटपुट तो इसमें इनपुट उपयोगकर्ता का संवाद यह संपर्क कराने में माध्यम है इनपुट इकाई द्वारा जहां हम अपनी बात कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं वही आउटपुट  द्वारा कंप्यूटर हम बात अपनी हम तक पहुंचाता है
 सिस्टम यूनिट में स्थित मदरबोर्ड और सहायक उपकरणों के संकलन को सीपीयू की संज्ञा दी गई है अतः कंप्यूटर की कार्यशैली को आप चित्र में समझ सकते हैं
 इस चित्र में बताया गया है कि प्रोसेसिंग का कार्य कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में होता है यही सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग कहलाता है

                              कुछ प्रसिद्ध कंप्यूटर
                     (Some famous computer)

 कंप्यूटर के इतिहास के विषय में और बेहतर ढंग से जानने के लिए कुछ प्रसिद्ध कंप्यूटर का उल्लेख परमआवश्यक है जो निम्नलिखित है

 मार्क-1 (mark-1)
 सन 1940 में इलेक्ट्रो मैकेनिकल कंप्यूटर शिखर तक पहुंच चुकी थी आईबीएम के 4 बड़े सिविल इंजीनियर तथा डॉक्टर हावर्ड एके ने सन 1944 में एक मशीन को विकसित किया जिसका आधिकारिक नाम ऑटोमेटिक सिक्वेंस कंट्रोल्ड केलकुलेटर रखा गया बाद में मार्क-1 रखा गया यह है मशीन सबसे पहले ऑटोमेटिक कंप्यूटर डिवाइस थे या मशीन भी पंच कार्ड पर आधारित थी यह मशीन बेहद भरोसेमंद थी लेकिन इसकी संरचना बहुत ही जटिल और इसका आकार बहुत ही बड़ा था इसमें 500 मील लंबाई के तार और 300 लाख विद्युत के संयोजन थे यह 6 सेकंड में एक घटा तथा 12 सेकंड में 1 भाग की क्रिया को कर सकती थी इस मशीन के द्वारा पांच प्रकार की कैलकुलेशन जैसे कि जमा घटा गुणा भाग तथा तकनीक उपयोग यह सब किए जा सकते थे इस मशीन की गति आज के कंप्यूटर की तुलना में बहुत कम थी यह मशीन वास्तविक रूप में इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस थी क्योंकि दोनों मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपयोग में किया गया था

 ए.बी.सी. (ABC)-
 मार्क वन की तकनीक नए इलेक्ट्रॉनिक तकनीक के आगे पुरानी हो गई थी नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक में कोई मैकेनिकल पुर्जा संचालित की आवश्यकता नहीं थी जबकि मार्क वन एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन थी
 नई इलेक्ट्रॉनिक मशीन मशीनों में विद्युत की उपस्थिति और अनुपस्थिति के सिद्धांत पर कार्य करती थी क्योंकि इसमें कोई चलायमान पुर्जा  नहीं था इसलिए यह इलेक्ट्रोमैकेनिकल मशीन से तेज गति की मशीन बन गई थी
 सन 1945 में (atanasoff) एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन एबीसी को बनाया एबीसी मशीन एड्रेस ऑफ बैरी कंप्यूटर का पूरा रूप है एबीसी प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था

 एनीएक (ENIAC)-
  मतलब इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इलेक्ट्रिक ग्रेटर और केलकुलेटर का आविष्कार प्रोफेसर जे पी एकर्ट तथा जॉन मुचली  ने किया यह एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था इसका विकास सेना की सहायता के लिए किया जाना था तथा इसकी गति मार्क 1 से अधिक थी लेकिन इसका उपयोग बहुत ही संकुचित था इसके प्रोग्राम को बोर्ड पर तारों के द्वारा लिखा जाता था इसी वजह से इस कंप्यूटर को पर प्रोग्राम को चलाना उसके अंदर कुछ छानबीन करना बहुत ही कठिन था इन समस्याओं के होते हुए भी इन कंप्यूटर का उपयोग लंबे समय तक होता रहा
 
एडवैक (EDVAC)-
 एनीएक कंप्यूटर की समस्याओं का हल एक नए सिद्धांत स्टोर्ड प्रोग्राम  के द्वारा हुआ जिस का प्रतिपादन डॉक्टर जॉन न्यूमैन ने किया स्टोर्ड  प्रोग्राम के सिद्धांत के अनुसार दिए गए इंस्ट्रक्शन तथा जानकारियों को इस क्रम में रखा जाता था कि वह अपने आप ही क्रिया कर सकें तथा जिन्हें कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर किया जा सके इस नई तकनीक का नाम एडवैक  रखा गया एडवेक का विस्तारित रूप है इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रीट वेरिएबल ऑटोमेटिक कंप्यूटर

 एड्सैक  (EDSAC)-
 अमेरिका के एडवैक  के लगभग समान ब्रिटिशर्स ने एड्सैक  का विकास किया इस कंप्यूटर का विकास यूनाइटेड किंगडम के प्रोफेसर मॉरिस बिलकस  ने किया इनमें तीन नई विशेषताएं थी सब रूटीन की सुविधा गलतियों को खोजने का गुण तथा ऑपरेटिंग सिस्टम का समावेश

 मैनचेस्टर मार्क वन (manchester mark-1)-
 यह स्टोर्ड  प्रोग्राम के सिद्धांत पर आधारित एक छोटी प्रायोगिक मशीन की जिसे मेनचेस्टर विद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्रोफेसर एम एच न्यूमैन की अध्यक्षता में विकसित किया इसमें बहुत कम इंस्ट्रक्शन तथा जानकारियां समाविष्ट की जा सकती थी इसलिए इसका प्रयोग कोई वास्तविक उपयोग ना हो सका

 यूनीवैक-1 (UNIVAC-1)-
 यूनीवैक संसार का सबसे पहला डिजिटल कंप्यूटर था पहला यूनीवैक अमेरिका के सेंसस  ब्यूरो ने सन 1951 में लगातार 10 वर्ष तक इसका उपयोग होता रहा सबसे पहले यूनीवैक का व्यावसायिक उपयोग जनरल इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ने सन 1954 मैं किया

               what is computer

A computer is a device that has been developing for many centuries and is present in our present form in comparison to the present. Computer is being compared to human activities like thinking logic, etc. On this basis, it seems logical to assume that the development of computer human resources As an alternative to

 In the chapter presented, we will study the definition of computer, initial form of computer and its development saga, its features and different types of Kamya computer and topics based on personal computer.

                   What is Computer

 A computer is an automatic electronic machine that creates meaningful and useful information by grouping the instructions given by us and the date of processing the data under the control of the program and its precision.

 Any problem that can be solved by step by step or sequential function can also be solved by computer. The computer has the ability to perform logical operations in those mathematics according to a given program by accessing the data due to which The computer is currently a special lion. Computers have input devices to accept data. Processing devices are called output devices that present us useful 




information deprived of the central processing unit. In summary, we call the computer Can define the type ---- computer is an automatic electronic devices with the following capabilities
 Accept the tata and instructions given by the user
 
Storing accepted data and instructions, performing mathematical and logical operations on the data as per the instructions
 
Presenting results and output as per the requirement of war
 In its broadest sense, a computer is considered to be an electronic machine whose entire system of operation operates based on the data and the instruction given by it, or the data can be anything like marks or person-specific biodata given by a student in an examination. Etc. All computers after storage management and analysis on the basis of their processing provide pure and reliable information to the user, thus the meaning of the computer can be defined in the following way based on the functioning of the computer-
 A computer is an electronic machine that performs storage management and analysis through processing of the data received by various input devices such as keyboard mouse, etc. and provides meaningful information by converting the data to output devices such as monitor printers etc.
       
 In order to make the meaning of computer more clear, first of all we have a defined term related to the functioning of computer such as
1. Data - 
Data is an element of a number or group of words on which semantic information is obtained by processing it, such as in a school, in making a table of students passing in different categories in 1 year, the names of the students, serial number categories Etc. things are called data.

2. Processing - 
Sorting and organizing data, analyzing it is called processing. Information is received only after processing.

3. Information - 
Information is the information about the complete information that occurs after the processing of a computer on the data, such as the amount of total goods purchased by a company in 1 year and used as money after sale on it. After the processing of the computer on this data, this information is called the gain or loss information to the computer.
 
A computer is big or small, new or old, its basic structure is always the same. Each computer has 5 parts which are given below.
1. input unit
2. Output unit
3. Memory unit
4. Arithmetical and Logical unit
5. Control unit

 The computer has the ability to execute the program by accepting the data, by input unit we enter our data instruction or program in the computer which is provided by mathematical and logical ALU and takes proper place in memory But when needed, ALU takes data and instructions from memory itself where various actions are performed on them based on the control unit and the results are sent to the 8 foot unit or put back in memory All other units work under the control of the control unit. The effect of the data is shown by the simple line and the control effect is shown by 20 lines.

 The last three of the five parts of the computer, consisting of memory, ALU and control, is called a completely central processing unit or CPU. The CPU itself is the main function of the computer.
The remaining 2 parts are input and output, so the input of the user is the medium in communicating it. Through the input unit, where we deliver our talk to the computer, the same output is communicated to us by the computer.

 The compilation of motherboards and accessories located in the system unit has been termed as CPU, so you can understand the working of the computer in the picture.
 It is said in this picture that the processing work is done in the central processing unit of the computer, this CPU is called the brain of the computer.

                     (Some famous computer)

 To know more about the history of computers, it is important to mention some famous computers which are as follows.

 Mark-1
 In 1940, Electro Mechanical Computer reached the pinnacle. IBM's 4 great civil engineers and doctor Howard AK developed a machine in 1944, officially named Automatic Sequence Controlled Calculator, later named Mark-1, this machine is the most. The first were automatic computer devices or the machine was also based on punch cards. This machine was highly reliable but its structure was very complex and its size was very large. It had 500 miles length of wire and 300 lakhs of electrical combinations. It reduced in 6 seconds. And in 12 seconds, this machine could do 1 part of the action, this machine could do five types of calculations such as deposit minus multiplication part and use of technology. The speed of this machine was much less than today's computer. Was actually an electromechanical device because it was used in both mechanical and electronic use

 ABC (ABC) -
 The technology of the Mark One was outdated by the new electronic technology. The new electronic technology required no mechanical components to operate while the Mark One was an electronic machine
 
The new electronic machine worked on the principle of the presence and absence of electricity in machines because it had no movable part so it became a faster machine than an electromechanical machine.

 In 1945 (atanasoff) ABC was the first electronic digital computer to be built as an electronic machine ABC. ABC machine is the complete form of address of Barry's computer.

 ENIAC -
  Meaning electronic numerical electric greater and calculator invented by Professor JP Eckert and John Muchali It was an electronic computer to be developed to help the army and its speed was more than mark 1 but it was very narrow in its programs. It was written by wires on the board, that is why it was very difficult to run the program on this computer, it was very difficult to investigate it in spite of these problems, these computers continued to be used for a long time.

No comments:

Post a Comment

Please comment here