Sunday, 30 August 2020

What is Website full description in about Website

                         वेबसाइट

                       (Website)

 एक साथ जुड़े हुए सभी वेब पेज के समूह से एक वेबसाइट बनती है किसी वेबसाइट को उसके एड्रेस जिसे यूआरएल (URL) कहा जाता है इसके द्वारा एक्सेस किया जाता है वेबसाइट को एक्सेस करने पर सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर उसका मेन पेज खुलता है मैन पेज पर वेबसाइट का परिचय कुछ आवश्यक संक्षिप्त जानकारी और कुछ लिंक बने होते हैं मेन पेज पर दिए गए हर एक लिंक से एक टेक्स्ट जुड़ा जुड़ा रहता है उस पेज पर दूसरी जानकारी और दूसरे हाइपरटेक्स्ट पेज की लिंक हो सकते हैं इस प्रकार एक वेबसाइट में बहुत अधिक जानकारी और डाटा प्रस्तुत किया जा सकता है जिन्हें अलग-अलग हाइपरटेक्स्ट पेज पर दिखाया जा सकता है और यह पेज आपस में लिंक द्वारा एक दूसरे से जुड़े रहते हैं वेबसाइट के किसी हाइपरटेक्स्ट पेज पर किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक भी हो सकते हैं इस प्रकार अनेक वेबसाइटों को भी आपस में जोड़ा जा सकता है

                             वेब ब्राउज़र

                            (Web browser)

 वेब ब्राउज़र एक एप्लीकेशन प्रोग्राम है जो वेब सर्वर क्लाइंट मशीन के बीच इंटरफेस मतलब माध्यम का कार्य करता है जब क्लाइंट मशीन इंटरनेट से कनेक्ट होती है तो सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर वेब ब्राउज़र प्रोग्राम ही लोड होता है वह ब्राउज़र प्रोग्राम की विंडो में वेबसाइट या वेब पेज का यूआरएल (UTL) लिखने से निर्धारित स्थान होता है इससे वंचित यानी छूटे हुए वेबसाइट या वेब ब्राउज़र के यूआरएल को टाइप करके माउस क्लिक या कीबोर्ड के द्वारा इंटरएक्टिव किया जाता है उसके बाद यह वेब ब्राउज़र का दायित्व होता है कि इंटरनेट के जिस भी वेबसाइट सर्वर पर वेबसाइट या वेबपेज स्टोर है चाहे वह विश्व के किसी भी हिस्से में क्यों ना हो उसे सर्च करके एक्सेस करता है तथा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाता है उसके स्वरूप वेब ब्राउज़र प्रोग्राम निम्नलिखित कार्य करता है


  1.  वेबसाइट या वेब एड्रेस से संबंधित वेब सर्वर को एक्सेस करता है
  2.  वेब सर्वर से वंचित यानी छूटे हुए वेब पेज के लिए रिक्वेस्ट भेजता है तथा उस वेबपेज को इंटरनेट के माध्यम से क्लाइंट कंप्यूटर तक लाता  है 
  3.  वेब पेज को स्क्रीन पर मूल रूप से प्रस्तुत करने का कार्य भी वेब ब्राउज़र ही करता है
  4.  कुछ वेब ब्राउजर प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर,नेटस्कैप नेविगेटर ,MSN आदि है 
 

                                वेब होस्टिंग

                             (Web hosting)

 यह एक प्रकार के इंटरनेट होस्टिंग सर्विस है जो किसी व्यक्ति या संगठन को अपने लिए वेबसाइट बनाने की सुविधा देते हैं वेब होस्ट वे कंपनियां हैं जो क्लाइंट को सर्वर पर स्पेस प्रदान करते हैं

होस्टिंग के प्रकार (types of hosting)-

 फ्री वेब होस्टिंग सर्विस (free web hosting service)- यह विभिन्न कंपनियों के द्वारा सीमित सुविधाओं एवं सेवाओं के साथ प्रदान किए जाते हैं

  1. शेयर्ड वेब होस्टिंग सर्विस (shared web hosting service)- यह कई सारी यूजर के साथ एक साथ शेयर कर जाने वाली होस्टिंग सर्विस है
  2.  रीसेलर वेब होस्टिंग (reseller web hosting)- इसमें क्लाइंट स्वयं ही के अपने वेब होस्ट होते हैं
  3.  वर्चुअल डेडीकेटेड सर्वर (virtual dedicated server)-     इसमें यूजर अपने वेब सर्वर का संपूर्ण नियंत्रण प्राप्त करता है इस self-managed या अनमैनेज्ड भी कहा जाता है
  4.  मैनेज्ड होस्टिंग सर्विस (managed hosting service)- इसमें यूजर का आपने सरवर पर पूरा नियंत्रण नहीं होता फिर भी वे ftp के माध्यम से डाटा को नियंत्रित कर सकते हैं
  5.  डेडीकेटेड होस्टिंग सर्विस (dedicated hosting service)-  इसमें यूजर का अपने सर्वर पर पूरा नियंत्रण होता है  इसे self-managed या Unmamaged भी  कहा जाता है
  6.  मैनेज्ड होस्टिंग सर्विस (managed hostimg service)- इसमें यूजर का अपने सर्वर पर पूरा नियंत्रण नहीं होता है फिर भी वे FTP के माध्यम से डाटा को मैरिज कर सकते हैं
  7.  फ्री वेब होस्टिंग सर्विस (free web hosting service)- यह अलग-अलग कंपनियों के द्वारा लिमिट की सुविधाओं एवं सेवाओं के साथ प्रदान किए जाते हैं
  8.  क्लाउड होस्टिंग (cloud hosting)- यह एक नए प्रकार का होस्टिंग प्लेटफार्म है जो अपने कस्टमर्स को शक्तिशाली और विश्वसनीय होस्टिंग सेवा प्रदान करता है यह यूजर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संसाधनों के मूल्य को ही प्राप्त करते हैं
  9.  ग्रिड होस्टिंग (grid hosting)- इस प्रकार के होस्टिंग सर्विस बहुत सारे नोड के वितरण से मिलकर बने होते हैं

                                सर्च इंजन

                         (Search engine)

 सर्च इंजन एक ऐसा और एप्लीकेशन प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों के वेब पेजों को सर्च करने में किया जाता है


 सर्च इंजन वेब ब्राउज़र वेबसाइट आदि के साथ जुड़ा हो सकता है या इसका अलग वेब पेज भी हो सकता है सर्च इंजन के साथ ऐसी जानकारियां और वेबसाइट को सर्च किया जा सकता है जिनके  बारे में हमें पता नहीं होता कि यह इंटरनेट पर उपलब्ध है या नहीं कंप्यूटर स्क्रीन पर सर्च इंजन के सर्च विंडो प्रदर्शित करते हैं जिस विषय कि वह जानकारी या वेबसाइट सर्च करता होता है उससे संबंधित शब्द या वाक्य उत्तर स्विंडों में टाइप कर देता है और उसके साथ दिए गए रेडियो बटन को भी दबा देता है जिससे कि सर्च इंजन को एक्टिव कर दिया जाता है सर्च इंजन इंटरनेट की विशाल डाटा में उस शब्द या वाक्य को खोजता है जिसमें विशेष या वेबसाइट पर संबंधित जानकारियां वह शब्द वाक्य मिल जाता है उस सभी वेबसाइट के लिंक को कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा देता है हम उन लिंक वेबसाइट को को मिल जाने पर उस पर क्लिक करके कंप्यूटर स्क्रीन पर खोल सकते हैं और छुट्टी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
 उदाहरण के लिए माना हमें पता नहीं है कि इंटरनेट पर कोई हिंदी भाषा का समाचार पत्र उपलब्ध है या नहीं तो सर्च इंजन की सर्च विंडो में हिंदी न्यूज़ पेपर टाइप कर सकते हैं इसके बाद हिंदी सर्च इंजन इंटरनेट पर उपलब्ध समस्त समाचार पत्रों की लिंक खोजकर आपके सामने रख देगा और आप उन लिंक में से किसी एक लिंक पर क्लिक करके उससे जुड़ी समाचार पत्र की वेबसाइट को खोलकर छुट्टी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
 इस प्रकार सर्च इंजन की सहायता से इंटरनेट से छूटी हुई जानकारी प्राप्त की जा सकती है वेब पेज में दिए गए लिंक या सर्च इंजन द्वारा खोजे गए लिंक पर क्लिक करते हुए वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर पहुंचना और नई जानकारियां प्राप्त करना इस प्रकार की प्रक्रिया को वेब ब्राउज़िंग या वेब नेविगेटिंग या फिर वेब सर्फिंग भी कहा जाता है
 उदाहरण के लिए कुछ प्रमुख सर्च इंजन जो नीचे दिए गए लिस्ट में है जैसे yahoo,google,altvista,radiff  आदि

 इंटरनेट प्रोटोकोल (internet protocol)-

 कम्युनिकेशन प्रोटोकोल इंटरनेट के सफल संचालन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रोटोकॉल का यह भाग TCP/IP कहलाताहै TCP/IP का पूरा नाम ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल या इंटरनेट प्रोटोकॉल है

 प्रोटोकॉल की लेयर (layer of protocol)-

  1.  इंटरनेट प्रोटोकॉल कई लेयर से मिलकर बना होता है जिसमें से हर एक लेयर समस्याओं के एक सेट को हल करने में सक्षम होता है और साथ ही अपने ऊपर वाली लेयर को बिना किसी गलती के डाटा भेजती है
 प्रोटोकॉल की लेयर को निम्न प्रकार से समझा जा सकता है

1. प्रथम लेयर (first layer)-
 TCP/IP प्रोटोकॉल में प्रथम लेयर की फिजिकल लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित  अवयव शामिल है

  1. Ethernet physical layer)
  2. ISDN
  3. Modem
  4. SONET/SDH
  5. PLC
  6. G.709
  7. Wi fi

2. द्वितीय लेयर (second layer)-

TCP/IP मॉडल प्रोटोकॉल के द्वितीय लेयर को डाटा लिंक लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित उपकरण शामिल होते हैं
  1. ATM
  2. Ethernet
  3. DTH
  4. FDDI
  5. GPRS
  6. ARP
  7. RARP
  8. PPP
  9. Frame relay

3. तृतीय लेयर (third layer)-

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल में तृतीय लेयर को नेटवर्क लेयर भी कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित उपकरण शामिल होते हैं
  1. IP(IPv4,IPv6)
  2. IGMP
  3. IP sec
  4. ICMP
  5. RSVP

4. चतुर्थ लेयर (forth layer)-

 TCP/ प्रोटोकॉल मॉडल की 4 लेयर की ट्रांसपोर्ट लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित सिस्टम शामिल हैं
  1. TCP
  2. DCCP
  3. GTP
  4. UDP
  5. SCTP

 पंचम लेयर (fifth layer)-

TCP/IP प्रोटोकॉल मॉडल के पंचम लेयर की  एप्लीकेशन लेयर कहा जाता है जिसके द्वारा निम्नलिखित सिस्टम हैं
  1. DHCP
  2. FTP
  3. IMAP4
  4. NNTP
  5. DNS
  6. HTTP
  7. IRC
  8. XMPP


 फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (file transfer protocol)-

 फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल इंटरनेट के विकास की शुरुआत में विकसित होने वाले एप्लीकेशन प्रोग्राम में से एक है यह एक ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्राम है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार या प्रकार की फाइल को कंप्यूटर के द्वारा ट्रांसफर किया जा सकता है
 दो कंप्यूटर के के मध्य फाइलों का ट्रांसफर क्लाइंट सर्वर सिस्टम के अनुसार ही होता है जिस कंप्यूटर पर स्टोर फाइलों का ट्रांसफर किया जाना है वह सर्वर कंप्यूटर होगा और जिस कंप्यूटर को ट्रांसफर की गई फाइलें प्राप्त करनी है या जो कंप्यूटर फाइलों को ट्रांसफर करने की प्रार्थना करता है वह क्लाइंट कंप्यूटर कहलाता है
 FTP फाइलों द्वारा फाइलों का डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि दोनों कंप्यूटर और क्लाइंट पर FTP प्रोग्राम पहले से ही इंस्टॉल हो

 फाइल ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले क्लाइंट कंप्यूटर सर्वर  कंप्यूटर से संपर्क  लिंक स्थापित करता है इसके लिए दोनों कंप्यूटरों को सामान नेटवर्क पर स्थापित होना चाहिए 
 सुरक्षा की दृष्टि से सर्वर  मशीन को क्लाइंट मशीन द्वारा एक्सेस किए जाने के लिए लॉगिन नेम या यूजर नेम और पासवर्ड सेट किए जाते हैं जिससे अनऑथराइज्ड व्यक्ति (अनजान आदमी ) client-server को एक्सेस ना कर सके
 FTP द्वारा फाइल ट्रांसफर होने की प्रक्रिया को पूर्ण होने के बाद में सर्वर  में स्टोर उस फाइल की एक कॉपी क्लाइंट मशीन के फाइल में ही मशीन में स्टोर  हो जाती है एफटीपी द्वारा फाइल को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में लगा समय कंप्यूटर नेटवर्क की ट्रांसमिशन गति पर तथा फाइल के आकार पर निर्भर करता है
 ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्लाइंट मशीन सर्वर से कनेक्शन समाप्त कर लेती है

                                       इंटरनेट प्रोटोकोल
                                     (Internet protocol)

 यह TCP से प्राप्त संदेशों के डाटाग्राम्स को प्राप्त करता है और डाटा ग्राम में उपस्थित प्राप्तकर्ता यूजर के पत्ते को नेटवर्क में पता लगाता है और प्रेषित कर देता है नेटवर्क पर इस प्रकार के कंप्यूटर के पते  को IP Address कहते हैं

 टेलनेट (telnet)-

 टेलनेट को रिमोट लॉगइन एप्लीकेशन भी कहा जाता है टेलनेट  ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर के जरिए दूर स्थान पर स्थित कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं इसके लिए दोनों कंप्यूटर का एक ही नेटवर्क जैसे इंटरनेट से जुड़ा होना जरूरी है टेलनेट  के द्वारा यूजर सबसे पहले अपने कंप्यूटर से दूर स्थान के कंप्यूटर पर लॉगिन करता है जिसके द्वारा दोनों कंप्यूटर के बीच में कनेक्शन स्थापित हो जाता है
 लोगिन करने के लिए आपको उस कंप्यूटर का आईपी एड्रेस पता होना चाहिए जिससे एक्सेस कभी किया जाना है आईपी ऐड्रेस के स्थान पर सिस्टम नेम का प्रयोग करके भी टेलनेट विंडो खोली जा सकती है अब इस टेलनेट विंडो के भीतर कमान टाइप कर उन्हें एक्टिव करके होस्ट कंप्यूटर मतलब एक्सेस किए जाने वाले कंप्यूटर पर कार्य किया जा सकता है
 टेलनेट के द्वारा होस्ट कंप्यूटर पर अपने कंप्यूटर मतलब गेस्ट कंप्यूटर के जैसे ही कार्य किया जा सकता है उदाहरण के लिए आप होस्ट कंप्यूटर पर स्टोर फाइलों की डायरेक्टरी देख सकते हैं फाइलों को डिलीट भी कर सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं
 टेलनेट एक अत्यंत उपयोगी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा सॉफ्टवेयर कंपनी अपने ऑफिस में ही अपने उपभोक्ताओं के कंप्यूटर पर लॉग इन कर उस पर कार्य करते हैं जैसे अपने सॉफ्टवेयर में कोई समस्या उत्पन्न होने पर से टेस्ट कर सकते हैं और समस्या को दूर कर सकते हैं

                                ईमेल
                             (Email)  

 ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है यह कंप्यूटर नेटवर्क की तकनीकी में सबसे ज्यादा प्रचलित एप्लीकेशन है आजकल किसी को पत्र लिखकर या टेलीफोन पर संपर्क बनाने से अधिक ई-मेल द्वारा संपर्क बनाने को प्राथमिकता दी जाती है जिसका प्रमुख कारण है यह मेल एक सस्ता सरल विश्वसनीय और तेज संपर्क साधन है

                             ईमेल क्या है
                      (What is email)

 ईमेल एक ऐसा एप्लीकेशन है जो दो या दो से अधिक कंप्यूटर उसके बीच में सामान्य डाटा कम्युनिकेट कराता है एक यूजर अपने कंप्यूटर से एक पत्र टाइप करके उसे किसी दूसरी यूजर को भेज सकता है और वह यूज़र उस ईमेल को अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकता है

 ई-मेल में साधारण रूप से टैक्स लिखा होता है परंतु ईमेल एप्लीकेशन के द्वारा टेक्स्ट या लेख के विभिन्न रंग आकार प्रारूप प्रदान किए जा सकते हैं ईमेल में सामान्य लेख के साथ कोई फाइल डॉक्यूमेंट आदि भी शामिल कर भेजा जा सकता है ईमेल के द्वारा किसी भी प्रकार का डाटा जैसे ग्राफिक्स चलचित्र ध्वनि आदि को एक साथ इकट्ठा कर भेजा जा सकता है ईमेल रिसीवर उस ईमेल में लिखे गए डाटा को प्रिंट कर सकता है स्टोर कर सकता है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है ईमेल के साथ एक साथ भेजी गई उस फाइलें व्यक्ति अपने कंप्यूटर में स्टोर कर सकता है हैं                          

                              मेल सर्वर
                        (Mail server)

इंटरनेट पर अनेक मेल सर्वर है जो ईमेल की सुविधाएं प्रदान करते हैं ईमेल सर्वर ईमेल सैंडर  तथा रिसीवर के बीच में एक इंटरफ़ेस का कार्य करता है मेल सर्वर पर ईमेल सुविधा का प्रयोग करने वाले हर एक व्यक्ति का एक अकाउंट खोला जाता है मेलसर्वर अपने हर एक ईमेल उपभोक्ता को कुछ निश्चित आकार का भंडारण स्थान माना 1GB उपलब्ध कराता है उस उपभोक्ता को प्राप्त होने वाली सभी मेल उसके लिए रिजर्व स्टोरेज स्पेस में स्टोर की जाती है ईमेल सर्वर अपने हर एक उपभोक्ता को ईमेल एड्रेस जिसे ईमेल आईडी भी कहते हैं प्रदान कराता है

 

प्रत्येक हर एक ईमेल आईडी के लिए एक पासवर्ड भी रखा जाता है हर एक उपभोक्ता का एक ईमेल आईडी उस मेल  में यूनिक होता है और उपभोक्ता अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड के द्वारा मेल सर्वर को एक्सेस कर सकता है और अपनी ईमेल को प्राप्त भी कर सकता है वह मेल सर्वर  पर बने अपने अकाउंट को व्यवस्थित यानी मैनेज भी कर सकता है जैसे पुरानी ईमेल को डिलीट कर सकता है ईमेल को फोल्डर में स्टोर कर सकता है छूटे हुए ईमेल को प्राप्त करने के लिए फिल्टर लागू कर सकता है कुछ प्रमुख याहू ,गूगल हॉटमेल,रेडिफमेल मेल आदि है 

                             ई-मेल एड्रेस या ईमेल
                     (Email address or email)

 मेलसर्वर हर एक उपभोक्ता को एक यूनिक आईडी प्रदान करता है एक यूनिक आईडी दो भागों से मिलकर बनी होती है जिसके यह दो भाग हैं
1. यूजर नेम (user name)
2. होस्ट नेम (host name)
 यह दोनों आपस में '@' चिन्ह  से जुड़े रहते हैं
 ईमेल आईडी का उदाहरण

 यूजरनेम   

Ex.  Anujs09962@gmail.com

 एक मेल सर्वर के भीतर बनी सभी आईडी में होस्ट नेम एक जैसा होता है और यूजरनेम अलग होता है सामान्य रूप से यूजरनेम का चयन स्वयं यूज़र ही करता है जिस व्यक्ति को ईमेल भेजने होती है उसकी आईडी ईमेल एड्रेस बॉक्स में लिख दिया जाता है और ईमेल भेज दी जाती है फिर वह ईमेल उस मेल सर्वर से चलकर आईडी में निर्दिष्ट होस्ट नेम के मेल सर्वर में जाकर वहां पर ईमेल करएक जैसा होता है और यूजरनेम अलग होता है सामान्य रूप से यूजरनेम का चयन स्वयं यूज़र ही करता है जिस व्यक्ति को ईमेल भेजने होती है उसकी आईडी ईमेल एड्रेस बॉक्स में लिख दिया जाता है और ईमेल भेज दी जाती है फिर वह ईमेल उस मेल सर्वर से चलकर आईडी में निर्दिष्ट होस्ट नेम के मेल सर्वर में जाकर वहां पर इमेल प्राप्त कर्ता  को मिल जाती है जिससे वह अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को खोल कर देख सकता है 
 

ईमेल विंडो का स्वरूप (format of Email window)-


 ईमेल विंडो ईमेल एप्लीकेशन प्रोग्राम  वह विंडो वह स्थान है जहां पर ईमेल टाइप की जाती है ईमेल विंडो को निम्नलिखित दो भागों में बांटा जा सकता है

1. हैडर (header)-

 हैडर ईमेल विंडो का ऊपरी भाग होता है इस भाग में भी ईमेल आईडी लिखी जाती है जिनको यह मेल भेजनी होती है इसके अलावा ईमेल का सब्जेक्ट भी लिखा जाता है हैडर भाग में निम्नलिखित फील्ड होते हैं जो हर एक फिल्ड में उससे संबंधित जानकारी टाइप की जा सकती है

a. To-

 ईमेल आईडी किस को भेजनी है इस फील्ड में एक से अधिक ईमेल आईडी भी टाइप किए जा सकते हैं जो एक दूसरे से , के द्वारा अलग किए जा सकते हैं

b. Cc-

 सीसी का अर्थ है कार्बन कॉपी जब आप अपनी ईमेल आईडी की कॉपी To फील्ड में बताए गए ईमेल आईडी के अलावा किसी दूसरे आईडी को भेजना चाहते तो उसका ID Cc फील्ड में टाइप किया जाएगा

c. सब्जेक्ट (subject)-

 सब्जेक्ट फील्ड में ईमेल का विषय टाइप किया जाता है जैसे रिक्वेस्ट एप्लीकेशन लेटर आदि

2. बॉडी (body)-

 यह भाग हैडर  से निचला भाग होता है यह ईमेल विंडो का वह स्थान है जहां पर मैसेज टाइप किया जाता है बॉडी दोबारा से दो भागों में बैठी होती है इसका एक भाग टेक्स्ट एडिटर होता है और जहां पर दूसरा भाग टेक्स्ट टाइप किया जाता है इसके ऊपर दूसरे भाग में टेक्स्ट की रूपरेखा प्रारूप तैयार करने के लिए eyecon और कमांड बटन बने होते हैं जिनके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट का आकार रंग आकार फोंट आदि सेट कर सकते हैं हेडिंग बुलेट अंडरलाइन आदि कर सकते हैं इससे भाग में इसके द्वारा टाइप किए गए संदेश की ग्रामर तथा स्पेलिंग संबंधी आदि गलतियों को दूर करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है
 ईमेल विंडो में कुछ पुश बटन होते जो निम्नलिखित कार्य करते हैं

Send-

 टाइप की गई ईमेल को भेजने के लिए इस बटन को प्रेस किया जाता है

Cancel-

 टाइप की गई ईमेल को बंद करने के लिए इस बटन को प्रेस किया जाता है

Attach-

 ई-मेल के साथ मल्टीमीडिया तथा दूसरी फाइलों को एक साथ लेने के लिए अटैच कमांड बटन का प्रयोग किया जाता है

 न्यूज़ प्राप्त करने की सुविधा (information retreival system)-

 इंटरनेट के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज समाचार चुनाव संबंधी नई नई जानकारी खेल प्रतियोगिता मैच का नया हाल की जानकारी यूजर कहीं से भी प्राप्त कर सकता है मौसम का हाल किसी संस्थान विशेष की जानकारी आदि है सब घर बैठे प्राप्त की जा सकती हैं उदाहरण के लिए एक व्यक्ति को किसी कंपनी के शेयर की नई नई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह कंप्यूटर के माध्यम से ऐसा कर सकता है और उसकी खरीद और बिक्री भी कर सकता है इंटरनेट के माध्यम से आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं इंटरव्यू दे सकते हैं परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनके परिणाम भी देख सकते हैं

                               इंटरनेट चैटिंग
                           (Internet chatting)

 इंटरनेट के प्रयोग से विश्व के किसी भी भाग में जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है स्थित मित्रों से आप अपने घर पर बैठे कंप्यूटर से बातचीत कर सकते हैं इस क्रिया को इंटरनेट चैटिंग कहते हैं वास्तव में इंटरनेट पर कुछ साइड  ऐसी उपलब्ध है जो एक साथ कई व्यक्तियों को एक ही चैट रूम में लॉग इन करने की सुविधा प्रदान करती हैं आप ऐसे चैट रूम से जुड़कर उसी चैट रूम से जुड़े किसी दूसरे व्यक्ति से सीधे बात कर सकते हैं आप अपनी अपनी बात किसी भी बोर्ड पर टाइप कर सकते हैं और चैट रूम में अन्य सभी जुड़े व्यक्तियों की कंप्यूटर पर भी दिखाई जा सकती है इस प्रकार अन्य व्यक्ति अपनी बात तो वहां टाइप करके आप तक पहुंचा सकते हैं



  इंटरनेट के लाभ और हानियां (Advantages and disadvantages of internet)-


 लाभ (Advantages)- इंटरनेट के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं
  1.  इंटरनेट के माध्यम से ईमेल को भेजा वह प्राप्त किया जा सकता है
  2.  इंटरनेट पर हम गेम खेल सकते हैं
  3.  इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ी किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं जिसे हम चैटिंग कहते हैं
  4.  इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है
  5.  इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है और विज्ञापन दिए जा सकते हैं तथा नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है
  6.  इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है तथा अपनी वेबसाइट बनाई जा सकती है
  7.  इंटरनेट के माध्यम से व्यापार करना  संभव है
  8.  इंटरनेट के माध्यम से नई-नई रोजगार आयामों जैसे साइबर कैफे को खोलना आदि के अवसर उपलब्ध करवाता है

 हानियां (disadvantages)-

1. सुरक्षा का अभाव (lack of Security)-
 इंटरनेट में सुरक्षा का अभाव होता है इंटरनेट से जुड़े किसी यूजर का डाटा अन्य यूजर देख सकते हैं जिसे डाटा के दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है
2. गोपनीयता का अभाव (lack of privacy)-
 इंटरनेट में गोपनीयता का अभाव रहता है जब भी आप इंटरनेट से जुड़े होते हैं तो आप इंटरनेट से जुड़े अन्य यूजर्स से संबंधित तथा अन्य यूजर आप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं


                                (Website)


 A website is formed from a group of all web pages linked together. A website is accessed by its address called URL (URL) When accessing the website, first of all its main page opens on the computer screen. But the introduction of the website is made up of some essential brief information and some links. Every link given on the main page has a text attached to it, there may be other information on that page and links to other hypertext pages, thus a website can have a lot more Information and data can be presented which can be displayed on different hypertext pages and these pages are linked to each other through links, a hypertext page of the website can also have links to another website, thus many Websites can also be linked together
 


                            (Web browser)


 A web browser is an application program that acts as a means of interface between a web server client machine. When the client machine is connected to the Internet, the first web browser program is loaded on the computer screen, that is the website or web in the window of the browser program. Writing the URL (UTL) of the page is the fixed location, deprived of it i.e. typing the URL of the missing website or web browser is made interactive by mouse click or keyboard, after that it is the responsibility of the web browser that whatever the InternetThe website or webpage store on the website server, no matter where it is in any part of the world, accesses it by searching and shows it on the computer screen, in its form, the web browser program performs the following tasks.
  1.  Accesses web server related to website or web address
  2.  Sends a request for a missing web page to a web server and brings that webpage to the client computer via the Internet.
  3.  The web browser also performs the task of presenting the web page native on the screen.
  4.  Some web browser programs are Microsoft Internet Explorer, Netscape Navigator, MSN etc.
 

                            (Web hosting)


 It is a type of Internet hosting service that allows an individual or organization to create a website for themselves. Web hosts are companies that provide space on the server to the client.

 Types of hosting


  1.  Free web hosting service - These are provided by various companies with limited features and services.
  2. Shared web hosting service - This is a shared hosting service with multiple users.
  3.  Reseller web hosting - it has clients own web hosts
  4.  Virtual dedicated server - In this, the user gets complete control of their web server. This is also called self-managed or unmanaged
  5.  Managed hosting service - In this, the user does not have complete control over the server, yet they can control the data through ftp.
  6.  Dedicated hosting service - In this, the user has complete control over their server. It is also called self-managed or Unmamaged.
  7.  Managed hostimg service - In this, the user does not have complete control over their server, yet they can merge the data through FTP.
  8.  Free web hosting service - These are provided by different companies with the features and services of Limit.
  9.  Cloud hosting - This is a new type of hosting platform that provides powerful and reliable hosting service to its customers, it receives the value of the resources used by the user.
  10.  Grid hosting - This type of hosting service consists of distribution of multiple nodes.

                         (Search engine)


 A search engine is another application program that is used to search web pages of websites available on the Internet.
 Search engine can be associated with web browser website etc. or it can also have a separate web page. With search engine, information and websites can be searched which we do not know if it is available on the internet. On the computer screen, the search engine's search windows display the words or sentences related to the subject that it is searching for information or website, and in the answer swords, it also presses the radio button provided with it so that the search engine The search engine is activated in the vast data of the Internet, searching for a word or sentence in which related information is found on a particular or website, that word sentence is shown on the computer screen. Once found, you can open it on the computer screen by clicking on it and get the leave information
 For example, suppose we do not know whether a Hindi language newspaper is available on the Internet, or else you can type Hindi news paper in the search window of the search engine, after this, the Hindi search engine will search the link of all the newspapers available on the Internet. Will put it in front and you can click on one of those links and you can get the leave information by opening the website of the newspaper attached to it


 Thus, with the help of search engine, the missing information from the Internet can be obtained by clicking on the link given in the web page or the link searched by the search engine, reaching from web page to another web page and getting new information like this The process is also called web browsing or web navigating or web surfing.
 For example some of the major search engines which are in the list below like yahoo, google, altvista, radiff etc.

 Internet protocol

 Communication protocol plays an important role in the successful operation of the Internet. This part of the protocol is called TCP / IP. TCP / IP is the full name Transmission Control Protocol or Internet Protocol.

 Layer of protocol
 The Internet protocol is made up of several layers, each of which is capable of solving a set of problems and simultaneously sends data to the layer above it without any fault.
 The layer of the protocol can be understood as follows

1. First layer

 The TCP / IP protocol is called the physical layer of the first layer by which the following components are involved.

  1. Ethernet physical layer)
  2. ISDN
  3. Modem
  4. SONET / SDH
  5. PLC
  6. G.709
  7. Wi fi

2. Second layer -

The second layer of the TCP / IP model protocol is called the data link layer by which the following devices are included
  1. ATM
  2. Ethernet
  3. DTH
  4. FDDI
  5. GPRS
  6. ARP
  7. RARP
  8. PPP
  9. Frame relay

3. Third layer -

In the TCP / IP protocol model the third layer is also called the network layer by which the following devices are included
  1. IP (IPv4, IPv6)
  2. IGMP
  3. Ip sec
  4. ICMP
  5. RSVP

4. Fourth layer (forth layer) -

 The 4 layer of TCP / protocol model is called the transport layer by which the following systems are included
  1. TCP
  2. DCCP
  3. GTP
  4. UDP
  5. Sctp

 Fifth layer -

The fifth layer of the TCP / IP protocol model is called the application layer by which the following systems are
  1. DHCP
  2. Ftp
  3. IMAP4
  4. NNTP
  5. DNS
  6. HTTP
  7. IRC
  8. XMPP

File transfer protocol -

 File transfer protocol is one of the application programs developed at the beginning of the development of the Internet. It is an application program by which any type or type of file can be transferred by computer.
 The transfer of files between two computers takes place according to the client server system, the computer on which the store files are to be transferred will be the server computer and the computer to which the transferred files are received or the request to transfer the files It does what is called a client computer
 To download files through FTP files, it is necessary that the FTP program is already installed on both computers and clients.

 To transfer files, the client computer first establishes a contact link with the server computer, for this both computers must be installed on the same network
 For security, the login name or user name and password are set to allow the server machine to be accessed by the client machine so that the unauthorized person cannot access the client-server.
 After FTP completes the file transfer process, a copy of the file stored in the server is stored in the machine in the client machine's file itself. The time taken by the FTP to transfer the file to the transmission speed of the computer network And depends on the file size
 The client machine terminates the connection to the server after the transfer process is complete


                       (Internet protocol)

 It receives datagrams of messages received from TCP and detects and transmits the recipient user's cards present in the data village into the network and the address of this type of computer on the network is called IP Address.

 Telnet

 Telnet is also called a remote login application. Telnet is an application program through which you can work on a remotely located computer through your computer. For this, both the computers must be connected to the same network such as the Internet. Users via Telnet First of all, it logs on to the computer at a place far away from its computer, by which a connection is established between the two computers.
 To login, you need to know the IP address of the computer from which access is to be done. The Telnet window can be opened using the system name instead of the IP address. Now by typing the command within this telnet window and activating them, the host computer Means work can be done on the computer being accessed
 The work can be done on the host computer through Telnet, just like your computer means guest computer. For example, you can see the directory of store files on the host computer, you can also delete and edit files.
 Telnet is a very useful application by which software companies log on to their consumers' computers in their office and work on them as if they can test and remove the problem from any problem in their software.
                              

                             (Email)

 Email's full name is electronic mail. It is the most popular application in the technology of computer network. Nowadays, it is preferred to make a contact by e-mail than by writing a letter or making a telephone contact, mainly because this mail is a cheap simple Reliable and fast connectivity means
 

                  

                      (What is email)

 Email is an application that communicates normal data between two or more computers, a user can type a letter from his computer and send it to another user and that user can see that email on their computer screen.
 Email is usually written in tax but different color size format of text or article can be provided through email application. Email can also be sent by email including any file document etc. Any type of data such as graphics, movie sound, etc. can be collected and sent together. The email receiver can print the data written in that email, store it or send it to another person together with the email. The person can store the files in his computer

                        (Mail server)

 
There are many mail servers on the Internet that provide email facilities. Email server acts as an interface between the email sander and receiver. An account is opened for every person using the email facility on the mail server. Email provides 1GB of storage space to the subscriber of certain size. All mail received by that subscriber is stored in reserve storage space for that subscriber. Email server provides email address also known as email id to each of its subscribers. A password is also kept for each email id, each consumer's email id is unique in that mail and the subscriber can access the mail server with his email id and password and can also receive his email He can also manage his account created on the mail server, such as delete old emails, store emails in folders, apply filters to get missed emails, some major Yahoo, Google Hotmail, rediffmail mail etc.


                            

                     (Email address or email)

 Maleserver provides a unique ID to each subscriber. A unique ID is made up of two parts, which are two parts.
1. User name
2. Host name
 These two are connected with '@' sign.
 Email ID Example

 Username

Ex. Anujs09962@gmail.com

 All the IDs created within a mail server have the same host name and the username is different. Normally the user selects the user himself. The ID of the person to send the email is written in the email address box and the email The email is then sent from the mail server and going to the mail server of the host name specified in the ID, it is like email and the username is different, normally the user name itself is selected by the person sending the email. Its ID is written in the email address box and the email is sent, then the email goes from that mail server to the host server specified in the ID and goes to the mail recipient there and it gets the email recipient Can open the screen

Email window format -


 Email Window Email Application Program The window where the email is typed Email window can be divided into the following two parts.

1. header

 Header is the upper part of the email window, in this part also the email ID is written to whom this mail is to be sent, in addition the subject of the email is also written in the header part. Might

a. To-

 Email ID to whom to send In this field, more than one email ID can also be typed which can be separated from each other by

b. Cc-

 CC means carbon copy. When you want to send a copy of your email ID to any other ID other than the one mentioned in the To field, then its ID will be typed in the Cc field.
c. Subject -
 The subject field of the email is typed in the subject field such as request application letter etc.

2. Body

 This part is at the bottom of the header. This is the location of the email window where the message is typed. The body is again seated in two parts, one part is the text editor and the other part where the text is typed. The second part consists of eyecon and command buttons to format the outline of the text by which the size of the text written can set the color size fonts etc. Heading Bullets can underline etc. in this part of the message typed by it Facility to remove grammar and spelling related mistakes is also provided.
 
The email window contains some push buttons that do the following

Send-

 This button is pressed to send the typed email.

Cancel-

This button is pressed to close the typed email.

Attach-

 Attach command button is used to take multimedia and other files together with email.

 Information retreival system -

 Stock exchange news through internet, new information related to elections, sports competition, new information about matches, the user can get information from anywhere, weather conditions are information of a particular institute etc. All can be obtained sitting at home eg If the person has to get the latest information about the shares of a company, then he can do this through the computer and can also buy and sell it, through the Internet, you can apply for a job and give an interview related to the exam. Get information and see their results
                             

                           (Internet chatting)

 Using the Internet, you can interact with friends located in any part of the world, where internet facility is available, from the computer sitting at your home. Provides the facility of people to log in to the same chat room. You can connect to such chat room and talk directly to any other person connected to the same chat room. You can type your point on any board and chat room All other connected persons can also be shown on the computer, thus other people can reach out to you by typing their talk there.

Advantages - Following are the major benefits of Internet
  1.  Email sent via the Internet can be received
  2.  On the internet we can play games
  3.  You can talk to anyone connected to the Internet through the Internet, which we call chatting
  4.  Video conferencing can be done via the Internet
  5.  Online shopping can be done through internet and advertisements can be given and applications can be applied for jobs.
  6.  One can participate in online competition through internet and make their website
  7.  Trading through the internet is possible
  8.  Provides opportunities for new employment dimensions like opening of cyber cafes etc. through internet

 Disadvantages

1. Lack of Security

 There is a lack of security in the Internet, the data of a user connected to the Internet can be viewed by other users, who are prone to misuse of data.

2. Lack of privacy

 There is a lack of privacy in the Internet. Whenever you are connected to the Internet, you can get information related to other users and other users related to the Internet.

Saturday, 29 August 2020

What is Internet full description in about Internet

                                  परिचय

                           (Introduction)

पिछले अध्याय में हमने डाटा ट्रांसमिशन के प्रमुख साधन कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में पढ़ा था कंप्यूटर नेटवर्क अनेक प्रकार के हो सकते हैं जो कम्युनिकेशन फील्ड तथा डाटा ट्रांसमिशन तकनीकों के आधार पर बांटे जा सकते हैं कुछ कंप्यूटर नेटवर्क सामान्य प्रयोग के होते हैं तथा कुछ पब्लिक नेटवर्क कहलाते हैं जबकि कुछ नेटवर्क विशिष्ट प्रयोग के लिए होते हैं तथा पर्सनल नेटवर्क कहलाते हैं पर्सनल नेटवर्क का किसी संस्थान केंद्र आदि से संबंध होता है इस प्रकार हम सभी विश्व में विभिन्न विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे अनगिनत कंप्यूटर नेटवर्क के एक जाल की कल्पना कर सकते हैं इन सभी नेटवर्क को आपस में जोड़ कर एक ऐसा विशाल नेटवर्क की स्थापना की गई है जिसका कम्युनिकेशन फील्ड इतना बड़ा है कि विश्व का हर एक कंप्यूटर नेटवर्क का हिस्सा है अन्य दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा कंप्यूटर के सभी भाग में स्थित डाटा आदान प्रदान कर सकता है दिए गए चैप्टर में इंटरनेट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे 

                             इंटरनेट क्या है

                       (What is internet)

 सूचना तकनीक के क्षेत्र में इंटरनेट आज सबसे महत्वपूर्ण सबसे लोकप्रिय विषय है इंटरनेट विश्व की सारी जानकारियों का एक ऐसा स्रोत है जिससे मूल तक पहुंचना एक असंभव कार्य प्रति दिखाई देता है इंटरनेट ने देश-विदेश की भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर एक संपूर्ण विश्व को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है जिस पर खड़ा हर एक व्यक्ति या दूसरा यूज़र,यूज़र से संबंध रखने वाला या जानकारियों का आदान प्रदान करने वाला कोई दूसरा व्यक्ति हो यदि हम इंटरनेट को परिभाषित करना चाहते इस प्रकार कर सकते हैं

 विभिन्न प्रकार के दूसरे नेटवर्क का एक ऐसा समूह है जिसमें सभी नेटवर्क किसी न किसी प्रकार से तथा किसी ना किसी कम्युनिकेशन माध्यम से आपस में इस प्रकार जुड़े रहते हैं कि एक नेटवर्क पर उपस्थित कंप्यूटर दूसरे किसी के नेटवर्क के कंप्यूटर से संपर्क स्थापित कर सकता है तथा डाटा का आदान प्रदान कर सकता है इंटरनेट कहलाता है


इंटरनेट सूचनाओं और जानकारियों का एक बहुत बड़ा भंडार है जिसमें विश्व के हरे क्षेत्र में संस्थान कंपनी उद्योग राजनीति आदि की नवीनतम जानकारी उपलब्ध है खेल विज्ञान साहित्य चिकित्सा अध्यात्म मनोरंजन पर्यटन समाचार पत्र फिल्म और पत्रिका विशेष प्रसिद्ध व्यक्तियों शेयर मार्केट संगीत आदि की सारी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग टिकट रिजर्वेशन किए जा सकते हैं और चैटिंग कॉन्फ्रेंस की जा सकती है


                          इंटरनेट का विकास

                  (Devolopment of internet)

 इंटरनेट का वर्तमान विकसित रूप सन 1960 में अब तक लगातार नेटवर्किंग के विकास का परिणाम है 50 या 60 के दशक में कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से अमेरिका के रक्षा विभाग ने DARPA  प्रोजेक्ट की स्थापना की जिसका मुख्य लक्ष्य था तकनीकी श्रेष्ठता को हासिल करना DARPA को शुरुआत करने में RPA के नाम से संक्षिप्त में जाना जाता है इसके परिणाम स्वरूप इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी ऑफिस का निर्माण किया गया जिसे और आगे बढ़ते हुए सेमी ऑटोमेटिक ग्राउंड इन्वायरमेंट प्रोग्राम का रिसर्च हुआ

 अक्टूबर 1962 में DARPA औपचारिक रूप से कंप्यूटर नेटवर्किंग की रिसर्च में जुट गई इस नेटवर्क प्रोजेक्ट के अंतर्गत आप नर का पहला लिंक 21 नवंबर 1969 को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय एवं स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट के मध्य स्थापित हुआ

 5 दिसंबर 1969 तक इस नेटवर्क के 4 नोड स्थापित हो गए 1972 में इस प्रोजेक्ट का अधिकारिक नाम ARPANER से बदलकर ARPNET कर दिया गया ARPNET का संपूर्ण विकास RPC रिक्वेस्ट फॉर कमेंट प्रोसेस के ऊपर केंद्रित था जिसका प्रयोग आज भी इंटरनेट प्रोटोकॉल में हो रहा है इसका प्रयोग होने वाला हॉट सॉफ्टवेयर आर एस सी आई टी सेल फोन या विश्वविद्यालय के स्टीव ब्रोकर ने सन 1969 में अप्रैल में लिखा था

 जहां तक इंटरनेट नामक शब्द के प्रयोग की बात की गई है तो सबसे पहले इसका प्रयोग टीसीपी प्रोटोकोल के लिए RFC  675 में किया गया ARPNET का लिंक NSFNET के द्वारा होने के बाद इंटरनेट शब्द का प्रयोग और ज्यादा होने लगा जिसका प्रयोग इस नेटवर्क के लिए किया जाना था जो नेटवर्क tcp-ip को प्रयोग करता था इंटरनेट प्रोटोकॉल नामक शब्द का प्रयोग xerox सिस्टम के द्वारा नेटवर्क सिस्टम ओं को संदर्भ में किया गया ARPNET का अमेरिका से बाहर निकाला नेटवर्क कनेक्शन NORSAR था जो कि अमेरिका एवं नॉर्वे के बीच 1973 में स्थापित किया गया था 1984 से लेकर 1988 तक CREN ने  TCP/IP को अपने सभी मुख्य कंप्यूटर और वर्कस्टेशन में इंस्टॉल कर लिया था एशिया में इंटरनेट का चलन 1980 में शुरू हुआ था भारतवर्ष में सन 1975 में वीएसएनएल (VSNL) ने इंटरनेट सेवा शुरू कर दी तब से लेकर आज तक इंटरनेट कनेक्शन की लगातार वृद्धि हो रही है समय में अनेक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हमारे देश में है जो ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराते हैं

 इंटरनेट का भविष्य (future of internet)-

 इंटरनेट के जन्म को लेकर आज तक कंप्यूटर हार्डवेयर की क्षमता कई गुना बढ़ोतरी हुई है आज इंटरनेट के प्रयोग करने से अनेक माध्यम उपलब्ध है जैसे टेलीफोन लाइन वॉयरलैस ब्रॉडबैंड फाइबर ऑप्टिक केबल और सामान्य लाइन आदि सब शामिल है

 नई-नई तकनीकों के शामिल होने से इसमें गति आ रही है तेजी से वैज्ञानिकों ने इसका नया नामकरण एवरनेट के रूप में दिया है आगे तेजी से बदलती हुई तकनीक ने सभी को इंटरनेट सभी जगह उपलब्ध करा दिया है और अब यह ज्यादा दिन दूर नहीं है कि टेलीविजन की तरह इंटरनेट सभी गांव में उपलब्ध होगा

 इंटरनेट की कार्यप्रणाली को समझने के लिए कुछ विशेष पदों को समझना जरूरी है इसलिए हम सबसे पहले उनका अध्ययन करेंगे

                            क्लाइंट सर्वर सिस्टम

                        (Client server system)

 सामान्य रूप से इंटरनेट से जुड़े हर एक कंप्यूटर की दो प्रमुख श्रेणियों में से किसी एक को वर्गीकृत किया जा सकता है यह दो श्रेणियां हैं क्लाइंट तथा सर्वर  यहां सर्वर  का मतलब है सर्विस देने वाला इसलिए कंप्यूटर नेटवर्क ऐसे कंप्यूटर जो दूसरे कंप्यूटर को किसी ने कोई ना कोई सर्विस प्रदान करते हैं सर्वर  कहलाते हैं एक अन्य श्रेणी क्लाइंट का अर्थ है सर्विस  प्राप्त करने वाला इसलिए कंप्यूटर नेटवर्क के ऐसे कंप्यूटर सर्वर कंप्यूटर से सर्विस प्राप्त करते हैं क्लाइंट कंप्यूटर कहलाते हैं

 क्लाइंट को जब किसी सर्विस की आवश्यकता होती है तो वह सबसे पहले सर्वर  से उस सर्विस को प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट भेजता है सर्वर को यदि वह प्रार्थना स्वीकार होती है तो सर्वर  उस क्लाइंट को अपनी सेवा प्रदान करता है एक सर्वर  एक ही समय में एक से अधिक क्लाइंट को सर्विस दे सकता है और एक ही समय में एक से अधिक सर्विस दे सकता है

 उदाहरण के लिए रेलवे आरक्षण केंद्रों का मैन कंप्यूटर मतलब सर्वर  मुख्य ब्रांच में रखा जाता है जिस में आरक्षण संबंधी डाटा स्टोर रहता है विभिन्न शहरों में अलग-अलग आरक्षण केंद्रों पर कंप्यूटर द्वारा सर्वर को एक्सेस कर नवीनतम जानकारी प्राप्त की जा सकती है और आरक्षित सीटों का जो रिकॉर्ड होता है उसे अपडेट किया जाता है

 इंटरनेट पर किसी भी क्लाइंट सर्वर या नेटवर्क को नोड कहतें  है 

 

                          यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

                 ( Uniform resource locator-URL)

 इंटरनेट पर किसी सरवरिया सेवा के नाम को व्यक्त करने वाला यूआरएल कहलाता है यह एक निश्चित मापक है जो किसी सूचना को इंटरनेट पर व्यक्त करता है URL के 4 भाग होते हैं

1. प्रोटोकॉल (protocol)-

 किसी कंप्यूटर नेटवर्क के किन्ही दो नोड  के बीच में डाटा के संचरण करने की प्रक्रिया के संपन्न होने के नियम और विधियों के समूह को प्रोटोकॉल कहते हैं

2.फाइल नाम (file name)-

यह यूआरएल का तीसरा भाग है जिसमें दूसरे भाग में बताए गए सर्वनाम में स्टोर फाइल का नाम बताया जाता है जिसे एक्सेस कर क्लाइंट मशीन तक लाना लाना होता है

3. सर्वर मशीन का नाम (server name)- 

यह वेब ब्राउज़र द्वारा एक्सेस किए जाने वाले सर्वर  का नाम बताता है इस भाग में बताए गए सर्वर  में ही छूट गए वेबपेज स्टोर होते हैं

4. फाइल पथ  (file पथ )-

 इस भाग में फाइल नाम से पहले उन डायरेक्टरी का नाम दिया जाता है जिनके अंदर फाइल स्टोर होती है

 उदाहरण के लिए-
"Https://www.computer.com/devices/input/keyboard.html" मैं दिया URL से  ""keyboard.html" फाइल को एक्सेप्ट किया जा सकता है जो "www.com" एड्रेस को सर्वर  पर

"Dences" डायरेक्टरी के सब डायरेक्टरी इनपुट में स्टोर हैं 

                           इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

                      (Internet service provider)

 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर वह संस्था है जो कंस्यूमर को इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है जिसे SIP कहतें है संपूर्ण विश्व में हजारों आईएसपी संस्थाएं हैं जो इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करती हैं भारत में बीएसएनएल ISP संस्था है जिसका शुरुआत 15 अगस्त 1995 में हुआ था यह भारत के प्रमुख आईएसपी संस्था है जो विश्व की कुछ अग्रणी आईएस के संस्थाओं में अमेरिका ऑनलाइन यूके यूके ऑनलाइन कंज्यूमर संपूर्ण विश्व में हजारों आईएसपी संस्थाएं हैं जो इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करती हैं भारत में बीएसएनएल ISP संस्था है जिसका शुरुआत 15 अगस्त 1995 में हुआ था यह भारत के प्रमुख आईएसपी संस्था है जो विश्व की कुछ अग्रणी आईएस के संस्थाओं में अमेरिका ऑनलाइन यूके  ऑनलाइन कंज्यूमर सरवर आदि हैं

 ISP संस्था मुख्य रूप से टेलीफोन लाइन के माध्यम से घरों और ऑफिसों आदि में इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाती है सामान्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले  पर्सनल कंप्यूटर मॉडल युक्त होते हैं जो टेलीफोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट सर्विस प्राप्त करते हैं ऑफिस आदि स्थानों पर जहां पर अधिक संख्या में कंप्यूटर होते हैं वह कंप्यूटर के एक दूसरे से LAN जोड़ा जाता है तथा उस लाइन को ISP से तेज गति के डाटा ट्रांसफर करने वाले कम्युनिकेशन माध्यम के द्वारा जोड़ दिया जाता है

ISP अपने हर एक उपभोक्ता का रिकॉर्ड रखती है और उस कंजूमर को यूजर नेम पासवर्ड सर्वर मशीन का आईपी ऐड्रेस तथा नंबर आदि की जानकारी देती है इन सभी जानकारियों के आधार पर कंजूमर कंप्यूटर को इंटरनेट से जुड़ सकता है

 वर्तमान में ISP संस्थाएं टेलीफोन लाइंस के स्थान पर यूएसबी मॉडम वाईफाई आदि के द्वारा इंटरनेट सर्विस प्रदान की जा रही है यह प्रणालियां रेडियो फ्रीक्वेंसी पर कार्य करती है और उनका डाटा एक्सेस करने की गति भी तेज होती है

                           इंटरनेट सोसायटी

                         (Internet society)

 इंटरनेट का जाल पूरे विश्व में फैला हुआ है घर-घर में इसकी पहुंच है तो एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि इतनी बड़ी नेटवर्क कंपनी का स्वामी कौन है कौन इसकी देखभाल तथा रखरखाव कर रहा है इंटरनेट का आरंभ सन 1969 में हुआ था शुरुआत में से केवल चार सरवर थे लेकिन आज लाखों की संख्या में है इंटरनेट किसी एक कंपनी या व्यक्ति की संपत्ति नहीं है परंतु इसका अर्थ है कि इसकी देखरेख कोई नहीं कर रहा है सन 1992 में एक non-profit ग्रुप सोसायटी इंटरनेट की स्थापना की गई थी इस संस्था ने इंटरनेट के प्रयोग के लिए एक नियम पॉलिसी तथा प्रोटोकॉल निर्धारित की है इन नियमों पॉलिसी तथा प्रोटोकॉल का अनुसरण करके इंटरनेट को व्यवस्थित रखा जाता है

                             इंटरनेट का स्वरूप

                        (Structure of internet)

 इंटरनेट से जुड़ा हर एक कंप्यूटर में इंटरनेट नेटवर्क व्यवस्था का अभाव होता है घर में रखा हुआ कंप्यूटर मॉडेम की सहायता से टेलीफोन लाइन कनेक्शन द्वारा इंटरनेट से जुड़ सकता है कंप्यूटर से लोकल ISP संस्था का फोन नंबर डायल कर ISP के इंटरनेट सर्वर कनेक्शन बनाया जाता है और उस सर्वर  का डाटा टेलीफोन लाइन के द्वारा ट्रांसलेट होकर कंप्यूटर तक पहुंच जाता है

 एक ऑफिस या व्यापारिक संस्थान में रखा हुआ कंप्यूटर पहले ऑफिस के पर्सनल LAN से नेटवर्क जोड़ता  है और फिर उस LAN नेटवर्क को तेज गति के कम्युनिकेशन लाइन माना T1 लाइन के माध्यम से लोकल ISP से जोड़ता है

 एक तेज गति की कम्युनिकेशन लाइन 1mbps की गति से डेटा ट्रांसलेट कर सकती है जबकि मॉडम युक्त सामान्य फोन लाइन 30 केबीपीएस से 35 केबीपीएस की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

 इस प्रकार एक सीमित क्षेत्र में के कंप्यूटर लोकल ISP से जुड़े रहते हैं हर एक ISP का अपना एक नेटवर्क होता है कंप्यूटर जिस ISP से लिंक  स्थापित करता है उस नेटवर्क का भाग हो जाता है एक बड़े क्षेत्र जैसे राज्य या देश को अनेक छोटे छोटे शहर क्षेत्रों में बांटा जा सकता है और हर एक क्षेत्र में लोकल ISP होती है एक लोकल ISP अपने से बड़ी ISP से लिंक  स्थापित करती है और मैं उस बड़ी ISP के नेटवर्क का भाग होती है वह बड़ी ISP विश्व स्तरीय और बहुत बड़ी ISP के नेटवर्क से जुड़ कर उसकी सेवाएं प्राप्त करती है और उस नेटवर्क का भाग बन जाती है इस प्रकार नेटवर्क इंटरनेट का निर्माण होता है इसलिए इंटरनेट को नेटवर्क्स का नेटवर्क कहा गया है


 एक लोकल ISP अपने से बड़ी ISP से तेज गति के संचालन में जैसे फाइबर ऑप्टिक्स माइक्रोवेव सर्किट आदि से जुड़ी रहती है बढ़िया ISP सबसे बड़ी ISP पीछे बैकबोन के द्वारा जुड़ी रहती है बैकबोन बहुत तेज गति से डेटा ट्रांसलेट करने वाले माध्यम से बने कम्युनिकेशन लाइन सिस्टम को कहा जाता है जैसे फाइबर ऑप्टिक्स लाइन भूमिगत केबल कृत्रिम उपग्रह आदि इस प्रकार एक छोटे नेटवर्क पर स्टेट कंप्यूटर भी विश्व के विशालतम नेटवर्क का भाग बन जाता है और यही हजारों नेटवर्क क्योंकि नेटवर्क व्यवस्था इंटरनेट के नाम से जानी जाती है


    इंटरनेट के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आवश्यकताए

   (Requirement of hardware and software for internet)

 अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए या इंटरनेट का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित वस्तुएं होनी चाहिए

  1.  एक पेंटियम वन या उससे बेहतर पर्सनल कंप्यूटर जिसकी रैम 32 मेगाबाइट (mb) की हो तथा जिसमें कम से कम 2 गीगाबाइट की क्षमता की हार्ड डिस्क लगी हो
  2.  विंडोज 95 या 98 या उच्चतर ऑपरेटिंग सिस्टम या लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
  3.  एक अच्छा मॉडम जिसकी क्षमता 32.6 या 56.6 किलोबाइट प्रति सेकंड या ज्यादा हो
  4.  एक टेलीफोन कनेक्शन
  5.  इसके अलावा किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता यानी ISP कंपनी से इंटरनेट का कनेक्शन
 इनके अलावा एक सीडी रोम ड्राइव एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से इंटरनेट का  लाभ उठाना समस्याओं से बचे रहना संभव होता है

                          इंटरनेट पर सुविधाएं

                      (Facilities on internet)

 यदि हम इंटरनेट की भौतिक संरचना का अवलोकन करें तो हम देखेंगे कि इंटरनेट से सैकड़ों कंप्यूटर मशीन से जुड़ी रहती हैं इनमें से कुछ मशीनें सर्वर पर कार्य करती है और ज्यादातर मशीनें क्लाइंट के रूप में होती हैं तथा सर्वर के डाटा और उपलब्ध सर्विसेस को प्राप्त करते हैं इंटरनेट के मेन सर्वर जैसे वेब सर्वर ईमेल सर्वर एफटीपी सर्वर टेलनेट सर्वर आदि यह सब है तथा जो कंप्यूटर सर्वर से संबध स्थापित करके इनकी सर्विस प्राप्त करते हैं लेकिन वे क्लाइंट कहलाते हैं


 हम जानते हैं कि इंटरनेट सूचना में जानकारियों का विशाल भंडार है और इन्हें कोई भी कंप्यूटर एक्सेस कर सकता है यहां से यह प्रश्न उठता है कि सूचनाओं और जानकारियों को इतना बड़ा विशाल भंडार इंटरनेट पर कहां और कैसे स्टार्ट होता है और उस पर भंडार कैसे पहुंचा जा सकता है इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा को कैसे सर्च किया जाता है इस प्रकार के सभी प्रश्नों के उत्तर इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाओं का अध्ययन करने से प्राप्त हो जाएंगे इन सुविधाओं का वर्णन निम्नलिखित है

 वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)-

 वर्ल्ड वाइड वेब जिसे Www या केवल वेब भी कहा जाता है यह एक ऐसी एप्लीकेशन या सिस्टम है जिसके द्वारा इंटरनेट के किसी सर्वर में और जानकारियां मतलब डाटा को एक क्लाइंट मशीन एक्सेस किया जा सकता है वह  Www का विकास सन 1989 में स्विजरलैंड की  भौतिकी लैब में किया था शुरुआत में इसका प्रयोग वैज्ञानिकों द्वारा कंप्यूटर नेटवर्क पर उपस्थित रिसर्च संबंधी जानकारियों को पढ़ने प्राप्त करने और सर्च करने के लिए किया जाता था लेकिन इसके बाद उसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और सन 1993 के बाद में डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू को एक सॉफ्टवेयर के रूप में बाजार में उपलब्ध कराया गया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता था और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को सर्च किया जा सकता था

Www क्या है (what is www)-

 डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू हाइपरटेक्स्ट पर आधारित डिसटीब्युटेड इनफॉरमेशन सिस्टम है जो Www को भली-भांति समझने के लिए हमें दो प्रमुख पदों 

1. डिस्ट्रीब्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम 

2. हाई पर टेक्स्ट से परिचित होना जरूरी है

1. डिस्ट्रीब्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम (distributed information system)-

 डिस्ट्रीब्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम को समझने के लिए माना एक ऑफिस का कुल डाटा 100 फाइलों के रूप में स्टोर है कार्यालय में कुछ शीर्ष 10 कंप्यूटर है जो नेटवर्क के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं सभी कंप्यूटर इन फाइलों का डाटा एक्सेस कर उन पर कार्य करते हैं अब इन 100 फाइलों को दो प्रकार से स्टोर किया जा सकता है पहला यह कि सभी फाइलों को एक कंप्यूटर में स्टोर कर दिया जाए और अन्य सभी कंप्यूटर पर उस कंप्यूटर को एक्सेस कर फाइलें प्रयोग की जा सके और इस प्रकार की डाटा स्टोर करने की व्यवस्था को केंद्रीय डाटाबेस सिस्टम कहते हैं दूसरी विधि यह के हो सकती है कि हर एक कंप्यूटर में कुल फाइलें बटोर का स्टोर की जाएं मानव 10 फाइलें हर कंप्यूटर और जिस कंप्यूटर को जिस फाइल की जरूरत है और वह उस कंप्यूटर को एक्सेस कर फाइलें प्राप्त कर लें और पढ़ ले इस प्रकार के सिस्टम में डाटा या जानकारी एक कंप्यूटर एक स्थान पर स्टोर न होकर अनेक कंप्यूटरों में बट जाती है इस व्यवस्था को डिस्ट्रीब्यूटर डाटाबेस सिस्टम कहते हैं इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारी  जबकि यूजर को इस बात का अनुभव ही नहीं होता

2. हाइपरटेक्स्ट (hypertext)-

 वेब सिस्टम में डाटा यह जानकारियां इंटरनेट से जुड़े अनेक सर्वर  मशीनों में डिस्ट्रीब्यूटर रहती हैं जब एक यूजर अपनी क्लाइंट मशीन से वेब का डाटा एक्सेस करता है तो वह डाटा क्लाइंट मशीन की स्क्रीन पर एक डॉक्यूमेंट के रूप में रहता है हायपरटेक्स्ट शब्द कुछ ऐसी तकनीकों को सामूहिक रूप से संबोधित करता है जिनका प्रयोग डाटा यह जानकारी को क्लाइंट मशीन की स्क्रीन पर प्रस्तुत करने और दिखाने के लिए किया जाता है

' हाइपरटेक्स्ट' (hypertext) डाटा रिप्रेजेंटेशन में 2 ऑब्जेक्ट सम्मिलित होते हैं

1. डॉक्यूमेंट या पेज पर डाटा जानकारी दिखाई जाती है

2. लिंक जो किसी एक डाटा पेज से दूसरे डाटा पेज पर पहुंचाने का माध्यम होता है

 हाइपरटेक्स्ट पेज  या वेब पेज (hypertext page or webpage)- 

वह डॉक्यूमेंट या पेज जिस पर वेब सिस्टम की कोई जानकारी या डाटा प्रस्तुत किया जाता है हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट या पेज कहलाता है एक हाइपर टेक्स्ट भेज जिस पर किसी सर्वर  विशेष का डाटा स्पष्ट रूप से दिखाई देता है यह डाटा टेक्स्ट ग्राफिक्स ऑडियो आदि के रूप में हो सकता है एक पेज पर डाटा के साथ-साथ कुछ लिंक भी दिखने होते हैं जिन पर माउस द्वारा क्लिक करके या कि बोर्ड द्वारा सिलेक्ट कर उस लिंक से जुड़े दूसरे हाइपरटेक्स्ट पेज पर पहुंचा जा सकता है इस प्रकार हाइपरटेक्स्ट तकनीक द्वारा पेज से अनेक पेज आपस में जुड़े रहते हैं जिससे एक पेज से शुरुआत करके लिंक की सहायता से अनेक चीजों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

 इस प्रकार सर्वर  अपनी जानकारियों को आपस में लिंक द्वारा जुड़े हुए हैं पर टेक्स्ट पेजों के समूह से प्रस्तुत कर सकता है हाइपरटेक्स्ट पेज को वेब पेज भी कहा जाता है क्योंकि यह वेब पेज पर स्टोर डाटा को दिखाता है

 

                             (Introduction)

In the previous chapter, we had read about the major means of data transmission, computer networks. There can be many types of computer networks which can be divided on the basis of communication fields and data transmission techniques. Some computer networks are of common use and some public networks. While some networks are for specific use and are called personal networks, the personal network has a connection to an institute center etc. Thus we can imagine a network of small and small number of different computer networks all over the world. By connecting all these networks, such a huge network has been established, whose communication field is so large that every computer in the world is part of the network and in other words, all parts of the computer connected to the computer network. Can exchange data located in the given chapter, will get information about internet


                          (What is internet)

 Internet is the most important most popular topic in the field of information technology today. Internet is such a source of all the information of the world, which makes it impossible to reach the root, the Internet has broken the geographical boundaries of India and abroad. But, every person or other user standing on it, there is another person related to the user or sharing information, if we want to define the Internet, we can



 There is a group of different types of other networks in which all the networks are interconnected in some way and some way through communication so that the computer present on one network can communicate with the computer of another network. And can exchange data called internet

 Internet is a huge repository of information and information, in which the latest information about institutions, company, industry, politics, etc. is available in the green region of the world, sports science literature, medical, spiritual, entertainment, tourism, newspapers, films and magazines, special celebrities, share market music, etc. Through the home can be obtained from home, in addition to online shopping tickets can be made through internet reservation and chatting.

                  (Devolopment of internet)

 The current evolving form of the Internet is a result of the continuous development of networking in the 1960s until now, with the aim of connecting computers in the 50s or 60s, the US Department of Defense established the DARPA project with the main goal of achieving technological superiority DARPA was initially abbreviated as RPA, resulting in the creation of the Information Processing Technology Office, which was further researched into the Semi Automatic Ground Environment Program.

 In October 1962, DARPA formally engaged in the research of computer networking. Under this network project, the first link of AAP Male was established on 21 November 1969 between the University of California and Standard Institute.

 By December 5, 1969, 4 nodes of this network were established. In 1972 the official name of the project was changed from ARPANER to ARPNET. The entire development of ARPNET was focused on the RPC request for comment process which is still used in Internet Protocol. Hot software to be used was written by RSCIT cell phone or Steve Broker of the university in April 1969.

As far as the use of the term Internet is concerned, first of all it was used for TCP protocol in RFC 675, after the link of ARPNET by NSFNET, the word Internet started to be used more for this network. Was known to use network tcp-ip. The term Internet Protocol was used by xerox systems to refer to networked systems. ARPNET's networked out-of-America connection was NORSAR, established in 1973 between the US and Norway It was from 1984 to 1988 that CREN installed TCP / IP in all its main computers and workstations. Internet trend in Asia started in 1980. VSNL started internet service in India in 1975 when Internet connection is continuously increasing from today till today there are many internet service providers in our country who provide broadband internet connection.

 Future of internet

 Since the birth of the Internet, the capacity of computer hardware has increased manifold till today, using the Internet, there are many mediums available such as telephone line wireless broadband fiber optic cable and common line etc.

 It is gaining momentum due to the incorporation of new technologies. Fast scientists have given it a new name as Evernet. The rapidly changing technology has made the Internet available to everyone everywhere and now it is not too long. That the Internet will be available in all villages like television

 To understand the working of the Internet, it is necessary to understand some specific terms, so we will first study them.


                        (Client server system)

 Normally, every computer connected to the Internet can be classified into one of two major categories. These are the two categories: Client and server. Here server means service provider, so computer network is the computer that someone has Neither provide a service. Servers are called another category. Client means the service provider, therefore, such computers in the computer network receive service from the server computer. The client computers are called.



 When a client needs a service, it first sends a request to the server to get that service. If the request is accepted to the server then the server provides its service to that client. One server at the same time Can serve more than one client and can provide more than one service at the same time


 For example, the main computer means server of Railway Reservation Centers, where the server is kept in the main branch in which the reservation related data store is kept, in different cities, the latest information can be obtained by accessing the server at different reservation centers and reserved seats. The record of is updated

 Any client server or network on the Internet is called a node.


                 (Uniform resource locator-URL)

 The URL that expresses the name of a server service on the Internet is called a fixed scale that expresses information on the Internet. There are 4 parts to the URL.

1. Protocol

 Protocol is the set of rules and methods for the process of transmitting data between any two nodes of a computer network.

2. File name

This is the third part of the URL in which the store file name is given in the pronoun given in the second part, which has to be accessed and brought to the client machine.

3. Server machine name -

It tells the name of the server accessed by the web browser. The server mentioned in this section only stores the missed webpages.

4. File path -

 In this part, before the file name, the name of the directory inside which the file is stored is

 for example-

From the URL "https://www.computer.com/devices/input/keyboard.html" I can accept the "keyboard.html" file which gives the address "www.com" to the server.

"Dences" are stored in the directory's subdirectory input


                      (Internet service provider)

 Internet service provider is an organization that provides internet service to consumers called SIPs. There are thousands of ISP organizations all over the world that provide internet services. BSNL is an AISP organization in India which was started on 15 August 1995. It is India's premier ISP. The organization is one of the leading IS organizations in the world. America Online UK UK Online Consumer. There are thousands of ISP organizations all over the world providing internet services. BSNL ISP organization in India which started on 15 August 1995 is India's premier ISP organization. Some of the world's leading IS organizations are America Online, UK Online Consumer Server, etc.

 ISP organization provides internet service mainly through telephone line in homes and offices etc. Commonly used personal computer models are those who receive internet service through telephone line at office etc. places where There are a large number of computers, that LAN is connected to each other of the computer and that line is connected to the ISP through a high-speed data transfer communication medium.The ISP keeps a record of each of its customers and informs the consumer about the IP address and number of the user name password server machine, based on all these information, the consumer computer can connect to the Internet.

 Presently ISP organizations are providing internet service in place of telephone lines via USB modem WiFi etc. These systems operate at radio frequency and their data access speed is also faster.

                         (Internet society)

 Internet network is spread all over the world, it has access to every household, so an important question arises that who is the owner of such a big network company, who is looking after and maintaining it. The Internet was started in 1969. There were only four Sarvars, but today, the Internet is in the millions, the property is not the property of any one company or individual but it means that no one is looking after it. A non-profit group Society Internet was established in 1992. The organization has set a rules policy and protocol for the use of the Internet, following these rules, policies and protocols, the Internet is kept in order.

                        (Structure of internet)

 Every computer connected to the Internet lacks an internet network, a computer housed at home can connect to the Internet with a telephone line connection with the help of a modem, by dialing the phone number of the local ISP organization, the Internet server connection of the ISP is made. And the data of that server is transmitted through the telephone line and reaches the computer.

 A computer housed in an office or business institution first connects the network to the personal LAN of the office and then connects that LAN network to the local ISP via a T1 line, considered a high-speed communication line.

 A high-speed communication line can transmit data at a speed of 1mbps while a normal phone line with a modem can transfer data from 30 kbps to 35 kbps.

 In this way, computers in a limited area are connected to the local ISP. Each ISP has its own network. The computer that links to the ISP becomes part of that network. A large area such as a state or country has many small towns. Can be divided into regions and each region has a local ISP. A local ISP establishes a link to a larger ISP and I am part of that larger ISP's network. That larger ISP is a world-class and much larger ISP's network. Connects and gets its services and becomes a part of that network, thus the network is made of internet, so internet is called network of network.

 A local ISP is connected to a larger ISP in faster speed operations such as fiber optics microwave circuits, etc. Great ISP. The largest ISP is connected to the back by the backbone. The backbone is a very fast communication line system with a high speed data transmission medium. Is called as fiber optics line underground cable artificial satellite etc. Thus on a small network the state computer also becomes part of the largest network in the world and this is thousands of networks because the network system is known as internet.


   (Requirement of hardware and software for internet)

 To connect your computer to the Internet or to take advantage of the Internet, you must have the following items


 A Pentium One or better personal computer with 32 megabytes (mb) of RAM and a hard disk of at least 2 gigabytes

 Windows 95 or 98 or higher operating system or Linux operating system

 A good modem with a capacity of 32.6 or 56.6 kilobytes per second or more

 A telephone connection

 Apart from this, an internet connection from an internet service provider ie ISP company

 Apart from these, a CD ROM drive is a good antivirus software, it is possible to take advantage of the Internet to avoid problems.

                      (Facilities on internet)

 If we look at the physical structure of the Internet, we will see that hundreds of computers are connected to the machine on the Internet, some of these machines work on the server and most of the machines are as clients and get the server's data and available services. There are main servers of internet like web server, email server, ftp server, telnet server etc. This is all and those who get their service by establishing connection with computer server but they are called clients.



 We know that Internet information has a huge repository of information and that any computer can access it. From here, the question arises as to where and how such a huge repository of information and information starts on the Internet and how the stores reach it. It is possible to know how to search the data available on the Internet, the answers to all such questions will be obtained by studying the facilities available on the Internet.

 World Wide Web (WWW) -

 The World Wide Web, also known as www or simply web, is an application or system by which more information in a server of the Internet means data can be accessed by a client machine. The development of www. Physics Lab of Switzerland in 1989 Initially, it was used by scientists to read and search for research related information on computer networks.


What is www (what is www) -

 WW is a distributed information system based on W hypertext that gives us two key terms to understand Www well

1. Distributor Information System

2. It is important to be familiar with the text at high

3. Distributed Information System -

 To understand the distributor information system, the total data of an office is stored as 100 files. There are some top 10 computers in the office which are connected to each other through the network. All computers access the data of these files and work on them. Now, these 100 files can be stored in two ways, first, that all the files can be stored in one computer and on all other computers, the files can be accessed by accessing that computer and to store this type of data. The system of the system is called Central Database System. The second method can be to collect and store the total files in each computer. Human 10 files can be accessed by every computer and the computer that needs the file and get the files. Do it and read the data or information in this type of system, one computer is not stored in one place, but it gets integrated into many computers. This system is called the Distributor Database System. All the information available on the Internet when the user is not experienced

2. Hypertext -

 Data in a web system This information is distributed in many server machines connected to the Internet. When a user accesses the data of the web from his client machine, the data remains as a document on the screen of the client machine. Collectively addresses data that is used to present and display this information on the screen of the client machine

Hypertext data representation consists of 2 objects.

1. Data information is shown on the document or page

2. A link that is a means of transporting data from one data page to another

 Hypertext page or webpage -

The document or page on which any information or data of the web system is presented, is called hypertext document or page. Send a hyper text on which the data of a particular server is clearly visible, this data is in the form of text graphics, audio etc. In addition to the data on a page, some links are also visible, which can be accessed by clicking with the mouse or by selecting the board from another hypertext page linked to that link, thus many pages interconnect with the page by hypertext technique. Are connected to, starting from a page, with the help of a link, many things can be obtained.

 In this way, the server can interlink its information by linking it, but the text can be presented with a group of pages. Hypertext page is also called a web page because it stores the data stored on the web page.



Input/Output Computer port Connector and Socket

            इनपुट/आउटपुट पोर्ट या सॉकेट या कनेक्टर

 
 इनपुट आउटपुट वह स्थान है जहां पर कोई भी कंप्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइस या किसी केबल के माध्यम से जोड़ी जाती है जिस प्रकार किसी एक्सटर्नल स्विच बोर्ड (कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक प्लग बोर्ड) में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का पार्ट लगाते हैं ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर डिवाइस के प्लग सिस्टम यूनिट के भीतर या बाहर बैक पैनल (डिवाइस के पीछे का हिस्सा) पर पोर्ट (जगह) में लगाए जाते हैं
 कंप्यूटर के पार्ट को दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है

1. इंटरनल पोर्ट (internal port)
 इंटरनल पोर्ट सिस्टम यूनिट के भीतर लगे होते हैं यह सिस्टम यूनिट के बाहर दिखाई नहीं देते कंप्यूटर के इंटरनल रूप से जुड़ी डिवाइस जैसे इंटरनल मॉडेम ,इंटरनल हार्ड डिस्क,इंटरनल फ्लॉपी डिस्क ड्राइव आदि  सब लगी होती है


2. एक्सटर्नल पोर्ट (external port)-
 एक्सटर्नल पोर्ट सिस्टम यूनिट के बैक पैनल पर बाहर की ओर दिखाई देते हैं उन पर एक्सटर्नल डिवाइसेज ऐसे प्रिंटर मॉनिटर स्केनर जॉयस्टिक माउस एक्सटर्नल डिवाइस आदि जुड़े जा सकते हैं यदि आप कंप्यूटर सिस्टम यूनिट के पिछले हिस्से में देखें तो वहां पर आपको अनेकों पोर्ट दिखाई देंगे जो आकार और बनावट में अलग-अलग होंगे सामान्य रूप से यह पोर्ट में आपको कुछ छेद दिखाई देंगे जो लाइन में लगे हुए होंगे कंप्यूटर में लगने वाले डिवाइसेज के केवल के एक दूसरे सिरे पर एक अलग होता है जिसे पोर्ट कहलाते हैं इस प्लग में अनेक प्रकार की तीनो का एक या दो तीन कतारें लाइंस में होती हैं इन पिन वाले प्लग  छेद  वाले पोर्ट  में इस प्रकार लगाया जाता है कि उनके पिन छेद के पोर्ट  की भली भांति लग जाएं कुछ पोर्ट के दोनों सिरों पर दो अलावा छेद भी होते हैं जो डिवाइस इसको प्लग को मजबूती से पकड़ने के लिए बनाए जाते हैं दोनों सिरों पर दो  प्लग  भी लगे होते हैं जिनके जिन्हें प्लग के छेद  में कस  दिया जाता है इससे डिवाइसेज के  प्लग  पोर्ट से  मजबूती से जुड़ जाते हैं


3. फीमेल प्लग या  सॉकेट (female plug or socket)-
 सिस्टम यूनिट के भीतर स्थिरता से लगे पोर्ट जिनसे डिवाइसेज के प्लग जोड़े जाते हैं फीमेल सॉकेट या फीमेल पोर्ट (जिसमे प्लग की पिन लगते हैं) कहलाते हैं फीमेल पोर्ट को विशेष मेल पोर्ट (जिसमे पिन होते हैं ) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है ऐसा नहीं है कि सिस्टम यूनिट के किसी भी पोर्ट से कोई भी डिवाइस जोड़ी जा सकती है किसी पोर्ट पर केवल वे डिवाइस लग सकती हैं जिनके लिए वह बना है किसी फीमेल पोर्ट पर लगाने वाले मेल प्लग में पिन की संख्या फीमेल पोर्ट के पिन  की संख्या के बराबर होती है

1. सीरियल पोर्ट (serial port)-
 सीरियल पोर्ट कंप्यूटर का सबसे पहले विकसित किया गया पोर्ट है जो अनेक वर्षों से सिस्टम यूनिट का अभिन्न कंपोनेंट है इस पोर्ट 
का नाम सीरियल पोर्ट इसलिए पड़ा क्योंकि यह सीरियल बस से जुड़ा हुआ होता है यह केवल कम्युनिकेशन लाइन द्वारा डाटा को एक बिट की क्रम बद्ध पंक्ति के रूप में ट्रांसलेट रहता है
 यह एक बाइट को 8 बिट की श्रेणी बनाकर ट्रांसमिट करता है सीरियल पोर्ट बाहर एक बाइट की श्रेणी में पहली बर से पहले एक स्टार्ट बिट  लगाता है जिससे बाईट प्रारंभ होने का पता चलता है तथा 8 बिट के बाद एक स्टॉप बिट लगाता है जो लाइन के पूरे होने की सूचना देती है

 सीरियल पोर्ट को कम्युनिकेशन पोर्ट यदि सही से कहा जाए तो कॉम्पोर्ट भी कहते हैं यह दोनों दिशाओं में डाटा ट्रांसफर कर सकती है मतलब कंप्यूटर से डिवाइस को डिवाइस से कंप्यूटर को सीरियल पोर्ट मदरबोर्ड पर लगे इनबिल्ट विशेष प्रकार की कंट्रोलर चिप UART चिप कंप्यूटर की बस सिस्टम से पैरालाल आउटपुट लेती है तथा उसे पंक्तिबद्ध कर सीरियल पोर्ट को दे देती है सीरियल पोर्ट 9 पिन या 25 पिन का कनेक्टर है जो धीमा परंतु एक सस्ता पोर्ट है यह एक सामान्य सीरियल पोर्ट 115 केबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकता है तथा कुछ तेज गति के सीरियल पोर्ट जैसे एन्हेन्स सीरियल पोर्ट तथा सुपर एन्हेन्स  सीरियल पोर्ट 460 केबीपीएस  कि दर से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं

2. पैरालल पोर्ट (parallal port)-
 पैरालल पोर्ट डाटा की एक बाइट को समांतर ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए उन्हें आठ पैरालाल ट्रांसमिशन लाइंस की जरूरत होती है एक लाइन एक बिट ट्रांसलेट कर सकती है इस प्रकार पहला पोर्ट सीरियल पोर्ट की अपेक्षा ज्यादा तेज गति के तथा अपेक्षाकृत ज्यादा महंगे होते हैं
 समांतर पोर्ट पर ऐसी डिवाइस इस जुड़ी होती है जो डाटा को तेज गति से समांतर रूप में ट्रांसलेट कर सकती हैं इस पर जुड़ने वाली कुछ प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं
  1.  पैरालल प्रिंटर (parallel printer )
  2.  स्कैनर (scanner)
  3. CD-RW ड्राइव (CD-RW drive)
  4.  एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव (external hard disk drive)
  5.  नेटवर्क एडेप्टर (network adepter)
  6.  टेक बैकअप ड्राइवर (tape backup drive etc.)
 पैरालाल पोर्ट में सामान्य रूप से 25 दिन या 36 दिन लगे होते हैं अपने विकास के शुरुआत के दिनों में पैरालल पोर्ट की गति अधिक नहीं थी तथा यह केवल एक ही दिशा में ट्रांसलेशन करने वाला पोर्ट था इसके बाद सन् 1987 में आईबीएम कंपनी ने दोनों दिशाओं में डाटा ट्रांसफर करने वाले पैराललव पोर्ट का विकास किया जिसे स्टैंडर्ड पैरालल पोर्ट भी कहते हैं इसकी डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 50 से 100 केबीपीएस की थी उसके बाद सन् 1991 में इहैंड्स पैरालल पोर्ट का विकास किया गया जो 500 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस की स्पीड की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी उसके बाद एक्सटेंडेड कैपेबिलिटीज पोर्ट का विकास किया गया जो कि नए फीचर तथा तेज गति प्रदान करने वाला था वर्तमान में सीरियल तथा पैरालल पोर्ट का स्थान यूएसबी पोर्ट ने ले लिया है जिसके हर एक इनपुट आउटपुट डिवाइस में जोड़ी जा सकती है

4. PS2 पोर्ट (PS2 port)-
 यदि हम सिस्टम यूनिट के बैक पैनल को देखें तो हमें दो या तीन पोर्ट ऐसे दिखाई देंगे जो छोटे व्रत के आकार के होते हैं यह पोर्ट PS2 पोर्ट है PS2 पोर्ट  पिन  कनेक्टर होते हैं इन पर जुड़ने वाले डिवाइस इसमें सामान्य रूप से कीबोर्ड माउस स्पीकर माइक माइक्रोफोन हेडफोन आदि सब है PS2 पोर्ट को म्यूजिक सिस्टम के पीछे पैनल पर भी देखा जा सकता है


5. USB पोर्ट (USB port)-
 कंप्यूटर के आधुनिक दौर में सैकड़ों अलग-अलग प्रकार के इनपुट आउटपुट डिवाइस का विकास हो चुका है परंतु कंप्यूटर सिस्टम के सीरियस पैरालल तथा अन्य दूसरे प्रकार के पोर्ट की संख्या सीमित स्लॉट (जोड़ने की जगह) होने के कारण सीमित ही है इसके अलावा आवश्यकता से अधिक पोर्ट भ्रांति (गलती) भी उत्पन्न कर सकते हैं कि कौन सी डिवाइस किस विशेष सपोर्ट में लगेगी की पोर्ट  और उनके प्रयोग में स्थिति को बचाने के लिए यूएसबी पोर्ट का विकास किया गया यूएसबी पोर्ट 8 स्टैंडर्ड इनपुट आउटपुट पोर्ट है मतलब केवल एक ही पोर्ट पर किसी भी प्रकार के सामान्य इनपुट आउटपुट डिवाइस लगाई जा सकती है इसका मतलब यह है कि हमें कंप्यूटर सिस्टम से 10 इनपुट आउटपुट जोड़ने के लिए 10 यूएसबी पोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी सिस्टम यूनिट में लगे एकमात्र एक्सटर्नल यूएसबी पोर्ट से ज्यादातर 127 इनपुट आउटपुट डिवाइस जोड़ी जा सकती है लेकिन उनमें हर एक डिवाइस 6 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

 एक यूएसबी पोर्ट पर प्रमुख रूप से निम्नलिखित डिवाइस जोड़ी जा सकती है
  1.  प्रिंटर
  2.  स्केनर
  3.  माइक
  4.  जॉय स्टिक
  5.  डिजिटल कैमरा
  6.  वेब कैमरा
  7.  वीडियो कैमरा
  8.  स्पीकर माउस
  9.  कीबोर्ड
  10.  मॉडम
  11.  टेलीफोन वीडियो फोन
  12.  डिस्क ड्राइव
 यूएसबी पोर्ट से जोड़ने वाली डिवाइस यूएसबी डिवाइस कहलाती है

                            फायर वायर पोर्ट
                           (Fire wire port)
 फायर वायर पोर्ट कंप्यूटर वर्ल्ड की सबसे आधुनिकतम विकसित पोर्ट है इसका मूल नाम 'IEEE 1394' है यह यह पोर्ट यूएसबी की तुलना में बहुत उच्च कोटि से डाटा ट्रांसफर कर सकता है यूएसबी पोर्ट 1.5 से 12 एमबीपीएस की गति की से डाटा ट्रांसफर कर सकता है इसका मुख्य कारण यह है कि सामान्य पोर्ट केवल सीरियल पैरालल PS2 यूएसबी डाटा इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के रूप में ट्रांसलेट करते हैं जबकि फायर वायर डाटा को ऑप्टिकल फाइबर ऑप्टिक्स के समान तकनीक से प्रकाश तरंगें लेजर किरणों के रूप में ट्रांसलेट करते हैं इनकी अत्याधिक तेज गति की वजह से डाटा ट्रांसफर करने के गुण के कारण  वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा तीव्र गति के प्रिंटर की भी सिस्टम नेटवर्क कार्ड स्टोरेज डिवाइस आदि जोड़ा जा सकता है

 यदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस पोर्ट पर कैमरा लगाया जाता है तो ट्रांसमिशन बिल्कुल एकदम साफ और तेज होता है


                             बस सिस्टम
                            (Bus system)
 अब तक आप माइक्रोप्रोसेसर रैम,रोम,मदरबोर्ड,चिपसेट,एक्सपेंशन कार्ड पोर्ट आदि के बारे में जान चुके हैं कंप्यूटर के सिस्टम यूनिट में इतने सारे तथा अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट होते हैं जो एक दूसरे से किसी ना किसी प्रकार से इंटरफ़ेस द्वारा जुड़े रहते हैं उदाहरण के लिए एक पोर्ट इंटरफ़ेस है जो किसी इनपुट आउटपुट डिवाइस तथा मदरबोर्ड को इस योग्य बनाता है कि वह एक दूसरे से डाटा का आदान प्रदान कर सकें इसी प्रकार एक इंटरफ़ेस द्वारा दो विभिन्न प्रकार के गुणों वाली बसों को एक दूसरे से सिग्नल के आधार पर आदान प्रदान करने के योग्य बनाया जाता है

 कंप्यूटर सिस्टम में अलग-अलग प्रकार की बसेस का जाल लगा हुआ होता है इस जाल में विभिन्न प्रकार के संरचना,गति,बैंडविथ की  होती हैं जो एक दूसरे से इंटरफ़ेस के द्वारा जुड़ी रहती हैं कंप्यूटर सिस्टम में अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट जैसे प्रोसेसर,रैम,रोम,कैश,एक्सटेंशन कार्ड आदि किसी न किसी प्रकार से इंटरफ़ेस जैसे एक्सपेंशन कार्ड तथा बस के लिए स्लॉट तथा इंटरफ़ेस का कार्य करेगा एक दूसरे से जाल से जुड़े रहते हैं यह सभी पार्ट बस से इस प्रकार जुड़े रहते हैं कि उनमें से कोई भी भाग से प्रवाहित सिग्नल को रिसीव कर सकता है तथा बस में सिग्नल रिसीवकर सकता है जिससे कोई दूसरा अन्य पार्ट रिसीव कर सकता है

 बस सिस्टम कंट्रोलर चिपसेट (bus system controller chipset)-
 मदर बोर्ड पर ही कुछ ऐसे सर्किट सिस्टम चिपसेट के रूप में उन बोर्ड लगे रहते हैं जो बस सिस्टम तथा उनमें बह रही ट्रांसमिशन प्रणाली को कंट्रोल कर सकते हैं तथा यह से यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि बस सिस्टम से जुड़ा हर एक भाग भली-भांति बस का प्रयोग कर रहा है या नहीं एक आधुनिक कंप्यूटर के बस स्टैंड में लगी हुई बसों को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जा सकता है
1. बस सिस्टम (bus system)
2. इनपुट आउटपुट बस (input output bus)

 सिस्टम बस (system bus)- कंप्यूटर के सबसे तेज गति से कार्य करने तथा डाटा ट्रांसफर करने वाले भागों में माइक्रोप्रोसेसर मेन मेमोरी तथा कैच मेमोरी है माइक्रो प्रोसेसिंग के दौरान read-write ऑप्शन के लिए बार-बार रैम  और कैश एक्सेस करता है माइक्रो प्रोसेसर तेज गति से उन्हें एक्सेस कर सके इसके लिए माइक्रो प्रोसेसर तथा मेन मेमोरी तथा माइक्रो प्रोसेसर तथा कैश मेमोरी के बीच में सिस्टम बस लगाई जाती है सिस्टम बस को प्रोसेसर बस में लोकल बस भी कहा जाता है
 कंप्यूटर सिस्टम की सबसे तेज बस वह है जो माइक्रो प्रोसेसर तथा प्राथमिक कैश मेमोरी के बीच में लगी हुई होती है क्योंकि माइक्रोप्रोसेसर तथा प्राथमिक के समान सर्किट बोर्ड पर होते हैं इसके बाद में सिस्टम बस की गति सबसे तेज होती है सिस्टम बस की बैंडविथ 64 बिट तथा गति 100 मेगाहट्र्ज से अधिक होती है
 पहले के कंप्यूटर में कैश मेमोरी तथा मेन मेमोरी को प्रोसेसर के साथ एक ही सिस्टम से बस में जोड़ा जाता है परंतु पेंटीअम II है  तथा उसके बाद के कंप्यूटर दोनों के लिए अलग-अलग पर निर्भर रहने वाली बस बनाई गई है यह बसेस निम्नलिखित हैं

1. फ्रंट साइड बस (front side bus)-
 सीपीयू तथा मेन मेमोरी के बीच में लगने वाली सिस्टम बस को फ्रंट साइड बस कहा जाता है यह 500 से 800 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

2. वेबसाइट बस (back side bus)-
 सीपीयू तथा L2 कैश मेमोरी के बीच में लगी  बैक साइड में सिस्टम तथा बस होती है यह 1-2 GBPS कि दर  से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

                    इनपुट/आउटपुट बसेस 
                  (Input/output bus)
 इनपुट आउटपुट बसेस वे  बस  है जिसके द्वारा कंप्यूटर से एक्सटेंशन कार्ड इनपुट आउटपुट डिवाइसेज  जोड़े जाते हैं इस वजह से इन्हें इनपुट आउटपुट बस कहा जाता है इसके दूसरा नाम एक्सटेंशन बस एक्सटर्नल बस होस्ट बस आदि सब है
 इनपुट आउटपुट बस विशेष प्रकार के कंट्रोलर इंटरफ़ेस जिसे हम ब्रिज कहते हैं के माध्यम से फ्रंट साइड बस से जुड़ी रहती है इस प्रकार इनपुट आउटपुट पोर्ट से प्राप्त सिग्नल इनपुट आउटपुट बस से होकर सिस्टम बस तक पहुंचाते हैं तथा वहां सीपीयू रैम  को जाते हैं
 केवल एक विशेष प्रकार की बस AGP बस सिस्टम से बस से सीधे बिना इंटरफेस के जुड़ी रहती है क्योंकि उसकी गति बहुत तेज होती है
 सामान्य रूप से तीन प्रकार के बस इनपुट आउटपुट बस की श्रेणी में आते हैं जो निम्नलिखित हैं

1. ISA बस
2. PCI बस 
3. USB बस 
 उपर्युक्त के अलावा हाई-फाई/3D ग्रैफिक्स डाटा के तेज ट्रांसमिशन के लिए विशेष रूप से बनी आगे लिखित बस को भी श्रेणी में रखा जाता है क्योंकि यह बस सामान्य बस नहीं है
4. AGP बस 

1. ISA बस (industry standerd architecture bus)-
 ISA बस सबसे पहले विकसित होने वाली इनपुट आउटपुट बस है पुराने कंप्यूटर में यही प्रमुख इनपुट आउटपुट बस थी  सिलौटी सी बस पर बने होते हैं वह कार्ड जो इस स्लॉट  में लगाते हैं वह ISA बस द्वारा ही डाटा ट्रांसमिट करते हैं सीरियल तथा पैरालल पोर्ट भी ISA बस पर ही बने होते हैं
 सबसे पहले ISA बस  8- बिट  विड्थ 4.77 MHZZ  की थी जो
0.625MBPS की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसके बाद इंटेल 80286 प्रोसेसर के लिए 16 बिट ISA बस का विकास किया गया है जो ज्यादातर 16 एमबीपीएस की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसकी गति 8 मेगाहट्र्ज थी
 इसके बाद एक्सटेंडेड ISA (EISA) बस का विकास किया गया जो 32 बिट 8 मेगाहट्र्ज की गति की थी तथा ज्यादातर 32 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी पेंटीअम के बाद इसका स्थान PCI तथा USB बस ने ले लिया जबकि मदरबोर्ड पर एक या दो ISA स्लॉट  होते हैं जो मॉडेम को लगाने के काम आते हैं

2. PCI बस (peripheral componant interconnected bus)-
PCI बस एक तेज गति की इनपुट आउटपुट बस है इसे इंटेल कॉरपोरेशन ने सीपीयू तथा एक्सपेंशन कार्ड के बीच तेज गति का इंटरफ़ेस प्रदान करने के लिए बनाया था ज्यादातर इनपुट आउटपुट डिवाइसेज पीसीआई बस के बीच से ही सीपीयू के संपर्क स्थापित करती है मदर बोर्ड पर चार-पांच पीसीआई स्लॉट होते हैं जो एक्सपेंशन कार्ड को पीसीआई बस से जोड़ते हैं पीसीआई बस ब्रिज के माध्यम से सिस्टम बस से जुड़ी होती है इस इस बात की मुख्य विशेषता सेल्फ कंफ्यूग्रेसन है जिसे प्लग एंड प्ले फीचर (लगाओ और चलाओ) प्राप्त होता है इस बात से जुड़े गए एक्सपेंशन कार्ड के लिए कंफ्यूग्रेशन की जरूरत नहीं होती है
 सबसे पहले विकसित की गई पीसीआई बस 32 बिट बस में 33 मेगाहट्र्ज बस गति की थी जो ज्यादातर 132 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसके बाद 64 बिट 66 मेगाहट्र्ज पीसीआई बस का विकास हुआ जो अधिकतम 512 एमबीपीएस की डाटा स्पीड ट्रांसफर कर सकती थी
 64 बिट 133 मेगाहट्र्ज पीसीआई बस 1gbps की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसका प्रयोग ज्यादातर कंप्यूटर में होता है

3. यूएसबी बस (USB Bus)-
 यूएसबी कंप्यूटर के सीरियल पोर्ट की कमियों को दूर करने के लिया यूएसबी को विकसित किया गया था आज यूएसबी कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यक घटक है यूएसबी से केवल एक ही पोर्ट  पर ज्यादातर 127 डिवाइस लगाई जा सकती हैं जो डाटा ट्रांसमिशन के लिए यूएसबी की बैंडविथ का साथ साझा कर सकते हैं यूएसबी की गति तेज गति की बस  है इस पर जुड़ी हुई हर एक डिवाइस 6 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है यह दर अधिक भी हो सकती है यूएसबी पर दोनों दिशा में डाटा ट्रांसफर हो सकता है

AGP बस (accelerated graphics port bus,AGP bus)-
 एजीपी बस को इंटरनेट 3D ग्रैफिक्स तथा कंप्यूटर गेम के लिए जरूरी तेज गति के डाटा ट्रांसमिशन के लिए बनाया था AGP बस पर AGP स्लॉट  लगा हुआ होता है जिस पर उच्च कोटि के ग्राफिक्स का एक्सपेंशन कार्ड लगाया जा सकता है
AGP बस की गति फ्रंट साइड सिस्टम बस के जैसी तेज होती है इसे AGP चिपसेट द्वारा सीधे सिस्टम से जोड़ा जाता है AGP बस 133 मेगाहट्र्ज की गति से 528 एमबीपीएस की डाटा ट्रांसफर कर सकती है AGP बस को विशेष रुप से 3D ग्रैफिक्स डाटा को तेज गति से ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया है इस पोर्ट  पर अन्य प्रकार की डाटा ट्रांसफर नहीं होता यह पूरी तरह से ग्राफिक्स को सपोर्ट करती है जिससे जब कोई मॉनिटर पर ग्राफिक्स डाटा दिखाई दे तो उसकी गति तथा गुणवत्ता में कोई कमी ना आए


                      Input / output port or socket or connector

 
 Input output is the location where any computer input is connected via an output device or a cable in the same way that an electronic device parts in an external switch board, just like the plugs of a computer device back in or out of the system unit. Are mounted in the port on the panel
 Computer parts can be divided into two categories

1. Internal port

 Internal ports are located inside the system unit. This system is not visible outside the unit. Internal connected devices of the computer such as internal modem, internal hard disk, internal floppy disk drive etc.

 

2. External port

 External ports are visible on the back panel of the system unit, on which external devices such as printer monitor scanner joystick mouse external devices can be connected, etc. If you look at the back of the computer system unit, you will see many ports there. Size and texture will vary. Normally you will see some holes in the port which will be lined up. The devices installed in the computer only have a different end at one end of the port which is called the port. One or two of the three rows of lines are in lines such that the port with plug holes with these pins is fitted in such a way that their pin holes are well tuned to the port. Some ports also have two additional holes at both ends of the device which It is made to hold the plug firmly in. There are also two plugs on both ends which are tightened in the plug holes so that the devices are firmly attached to the plug ports.

3. Female plug or socket -

 Stable ports within the system unit from which devices are plugged are called female sockets or female ports. Female ports are made by keeping a special mail port in mind, so that no device pair from any port of the system unit A port can only be mounted on the device for which it is made, the number of pins in the mail plug installed on a female port is equal to the number of pins of the female port


1. Serial port

 The serial port is the earliest developed port of a computer that has been an integral component of a system unit for many years.
Is named the serial port because it is connected to the serial bus. It only transmits the data as a serial line of one bit by the communication line.
 It transmits a byte by a range of 8 bits, the serial port exits a start bit before the first bar in the range of a byte, which indicates the start of the byte and a stop bit after the 8 bit that implements the line. Reports completion


 Serial port is a communication port. If it is called correctly, it is also called Comport. It can transfer data in both directions. Meaning inbuilt special type of controller chip on the serial port motherboard from computer to device to computer. Takes the paralal output from it and queues it to the serial port. The serial port is a 9 pin or 25 pin connector which is a slow but inexpensive port. It can transfer data at a normal serial port 115 kbps and some faster. Speed ​​serial ports like Enhance Serial Port and Super Enhance Serial Port can transfer data at a rate of 460 Kbps.

2. Parallal port

 Parallel ports can parallel transfer one byte of data, for this they need eight parallax transmission lines. One line can transmit one bit, thus the first port is much faster and relatively more expensive than serial port.


 On parallel port, such devices are connected which can translate data in parallel at high speed. Some of the key appointments on this are as follows
1. Parallel printer
2. Scanner
3. CD-RW drive
4. External hard disk drive
5. Network adepter
6. Tape backup drive etc.

 Paralal port normally takes 25 days or 36 days. In the early days of its development Paralal port did not have high speed and it was the only port to move in one direction. In 1987, IBM company started both directions. I developed a data transfer Parallel port, also known as Standard Parallel port, with a data transfer speed of 50 to 100 Kbps, then in 1991, Ehand's Parallel port was developed which is 500 Kbps to 2 Mbps. Extended Capacities port was developed which was to provide new features and faster speeds. Currently, the serial and parallel ports have been replaced by USB ports, which can be added to each input output device. Might

4. PS2 port

 If we look at the back panel of the system unit, we will see two or three ports which are small in size, this port is a PS2 port. PS2 ports are pin connectors. The devices connecting to these normally include keyboard mouse speaker mic. PS2 port can also be seen on the back panel of the music system.

5. USB port

 Hundreds of different types of input output devices have been developed in the modern era of computers, but the number of serial parallas and other types of ports of the computer system is limited due to the limited number of slots, in addition to causing excess port confusion. You can choose which device will support which particular port and USB port is developed to save the state in their use. USB port is 8 standard input output port means any type of common input output on only one port. Device can be installed. This means that we do not need 10 USB ports to connect 10 input outputs from a computer system. Most of the 127 input output devices can be connected to a single external USB port in the system unit, but each of those devices can be connected. Can transfer data at the rate of 6 Mbps


 The following devices can be connected prominently on a USB port
 The printer
 Screener
 Mike
 Joy stick
 Digital camera
 Web camera
 video camera
 Speaker mouse
 The keyboard
 Modem
 Telephone video phone
 Disk Drive
 A device connecting to a USB port is called a USB device

                           (Fire wire port)

 Fire wire port is the most modern developed port in the computer world. Its original name is 'IEEE 1394'. This port can transfer data at a much higher quality than USB. USB port can transfer data from 1.5 to 12 Mbps speed. The main reason for this is that common ports only transmit serial parallel PS2 USB data as electronic signals, while fire wire transmits light waves as laser rays using technology similar to optical fiber optics due to their extremely high speed. Due to the property of transferring data from video camera, digital camera, high speed printer, system network card storage device etc. can also be added.


 If the camera is installed on this port for video conferencing, then the transmission is very clear and fast.

                            (Bus system)

 By now you have come to know about microprocessor RAM, ROM, motherboard, chipset, expansion card port, etc. The system unit of a computer has so many and different types of electronic parts that interfaces with each other in some way or the other. Are connected. For example there is a port interface that enables an input output device and a motherboard to exchange data with each other. Similarly, an interface signals two buses with different types of properties to each other. Is able to exchange on the basis of

 Computer systems have a network of different types of buses. This network consists of different types of structure, speed, bandwith which are connected to each other through interfaces. Computer systems have different types of electronic parts like Processor, RAM, ROM, cache, extension card etc. will work in some way like interface and expansion card and slot and interface for bus are connected to each other by the mesh, all these parts are connected to the bus in such a way that One can receive the signal flowing through one part and can receive the signal in the bus so that another part can receive it.

 Bus system controller chipset -

 On the mother board itself, some such board systems are mounted in the form of chipsets which can control the bus system and the transmission system flowing in it and from this, it can be ensured that every part connected to the bus system is well Whether the bus is in use or not, buses located in the bus stand of a modern computer can be divided mainly into two parts.

1. Bus system
2. Input output bus

 System bus - 
The microprocessor is the main memory and catch memory in the fastest working and data transferring parts of the computer, repeatedly accessing RAM and cache for read-write option during micro processing. In order to access them at a faster speed, a system bus is placed between the micro processor and main memory and between the micro processor and cache memory, the system bus is also called the local bus in the processor bus.
 The fastest bus in a computer system is the one that is placed between the micro processor and the primary cache memory because the microprocessor and the primary are on the same circuit board, then the system bus speed is the fastest 64 bit of the system bus. And the speed exceeds 100 MHz
 In the earlier computers, the cache memory and main memory are connected to the bus with the same system with the processor but there is a Pentium II and the subsequent computers are made up of a separate dependent bus for both. These buses are as follows

1. Front side bus -

The system bus between the CPU and the main memory is called front side bus. It can transfer data at the rate of 500 to 800 Mbps.

2. website bus (back side bus) -
 The back side between the CPU and L2 cache memory has a system and a bus. It can transfer data at a rate of 1-2 GBPS.

                  (Input / output bus)

 Input output buses are buses by which extension card input output devices are connected to the computer, hence they are called input output bus. Its other name is extension bus external bus host bus etc.
 The input output bus is connected to the front side bus through a special type of controller interface we call bridge, thus the signals received from the input output port are routed through the input output bus to the system bus and go to the CPU RAM there.
 Only a particular type of bus is directly connected to the bus from the AGP bus system without interfaces because its speed is very fast
 In general, three types of bus inputs fall under the category of output bus which are as follows

1. ISA Bus
2. PCI Bus
3. USB Bus
 Apart from the above, further written buses specially designed for faster transmission of Hi-Fi / 3D Graphics data are also classified as this bus is not a normal bus.
4. AGP Bus

1. ISA bus (industry standerd architecture bus) -
 The ISA bus is the first developed input output bus. In the old computer, this was the main input output bus. The silo is built on the C bus. The cards that are placed in this slot transmit data by ISA bus itself. Serial and parallel ports are also ISA. Made on the bus
 First the ISA bus was of 8 bit width 4.77 MHZ which
A 16 bit ISA bus was developed for Intel 80286 processors which could transfer data at a speed of 0.625MBPS, which could transfer data mostly at a speed of 16 Mbps. Its speed was 8 MHz.
 This was followed by the development of an Extended ISA bus that was 32 bit 8 MHz and could transfer data at a rate of mostly 32 Mbps. After the Pentium it was replaced by a PCI and USB bus, while one or the motherboard There are two ISA slots that are used to install the modem

2. PCI bus (peripheral componant interconnected bus) -

The PCI bus is a high-speed input output bus. It was created by Intel Corporation to provide a fast-speed interface between the CPU and expansion card. Most input output devices establish CPU connections between the PCI bus itself on the mother board. - There are five PCI slots that connect the expansion card to the PCI bus. The PCI bus is connected to the system bus through the bridge. The main feature of this is the self-configurations that get the plug and play feature. The card does not require configuration
 The first developed PCI bus was a 32 bit bus with a 33 MHz bus speed that could transfer data mostly at a rate of 132 Mbps followed by the development of a 64 bit 66 MHz PCI bus that could transfer data speeds of up to 512 Mbps. was
 The 64 bit 133 MHz PCI bus could transfer data at the rate of 1gbps. It is used in most computers.

3. USB Bus -

 USB was developed to overcome the shortcomings of the serial port of a USB computer. Today is a necessary component of a USB computer system. USB can accommodate only 127 devices on a single port with a USB bandwidth for data transmission. Can share USB speed is a high speed bus, every device connected on it can transfer data at the rate of 6 Mbps. This rate can also be high, data transfer can be done in both directions over USB.

AGP bus (accelerated graphics port bus, AGP bus) -

 The AGP bus was built for the high-speed data transmission required for Internet 3D graphics and computer games. The AGP bus has an AGP slot on which an expansion card of high-quality graphics can be placed.
AGP bus speed is as fast as front side system bus. It is directly connected to the system by AGP chipset. AGP bus can transfer 528 Mbps data at a speed of 133 MHz AGP bus especially 3D Graphics data at faster speed. This port is designed to transfer from other types of data transfers. It fully supports graphics so that when the graphics data is visible on a monitor, there is no loss in its speed and quality.