परिचय
(Introduction)
हमारे दैनिक जीवन के प्रमुख आवश्यकताओं में से सूचना और जानकारियों को एक दूसरों को आदान प्रदान करना है हमारे सामने उपस्थित व्यक्तियों से हम एक दूसरे से बातचीत के द्वारा सूचनाओं की जानकारी का आदान प्रदान करते हैं यह सूचनाएं और जानकारियां महत्वपूर्ण भी हो सकती हैं तथा साधारण भी यदि व्यक्ति एक दूसरे से अत्याधिक दूरी पर है तो हम टेलीफोन तार पत्र ई-मेल आदि के साधनों द्वारा उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां और सामान्य जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं सूचना हो तथा जानकारियों का आदान प्रदान करने की प्रक्रिया को कम्युनिकेशन कहते हैं
प्रस्तुत अध्ययन में हम कम्युनिकेशन के नए साधन कंप्यूटर पर चर्चा करेंगे जो दिन-प्रतिदिन सूचना एवं जानकारियों के कम्युनिकेशन का एक अत्यंत उपयोगी लोकप्रिय प्रभावी तथा प्रचलित साधन के रूप में उभरकर सामने आ रहा है इस अध्याय में हम कंप्यूटर के द्वारा डाटा को एक दूसरे स्थान तक पहुंचने के कार्य के जुड़े हुए सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे
टेलीकम्युनिकेशन
(Telecommunication)
टेलीकम्युनिकेशन एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें कि किसी भी प्रकार की सूचना और जानकारी चाहे वह किसी भी रुप में हो एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम्युनिकेट की जा सकती है कम्युनिकेशन के आधुनिक तकनीकों के दुष्प्रभाव से पहले कागजों सूचनाओं किताबों के बाद ही पर लिख कर यातायात साधनों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है परंतु इस प्रकार सूचनाओं के कम्युनिकेशन में समय धन और मानव संसाधन जैसे अधिक लगते थे तथा सूचनाओं का सही तथा विश्वसनीयता लाने की दिशा में डिवाइस उपकरणों के अविष्कार पर बल दिया जाने लगा जो सूचनाओं के सिग्नल के रूप में परिवर्तित कर उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ज्यादा तेजी से कम्युनिकेट कर सकते हैं शुरुआत में चयनित होने वाले टेलीफोन टेलीग्राफ ट्रांसमीटर वायरलेस आदि प्रमुख थे
दूसरे विश्व युद्ध के बाद टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में अमेरिकी सेना ने एक सफल प्रयोग किया उन्होंने SAGE( semi automatic ground environment ) तकनीक का प्रयोग करते हुए टेलीफोन लाइन तथा रेडियो सर्किट के माध्यम से दूर के टर्मिनल द्वारा अपने मुख्यालय में स्थित कंप्यूटर पर सूचनाएं पहुंचाई सेना में कम्युनिकेशन का सफल प्रयोग देखकर व्यापार और उद्योग जगत में भी इससे प्रभाव हुआ तथा सूचनाओं के संचालन में कंप्यूटर को एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हो गया
टेलीकम्युनिकेशन के अंतर्गत सूचनाओं में दो स्थानों के बीच में जिस की दूरी कितनी भी हो किसी न किसी कम्युनिकेशन लाइन जैसा केवल माइक्रोवेव सिग्नल आदि के द्वारा इस प्रकार कम्युनिकेट किया जाता है कि एक दूरी से पहुंचने पर उसके रूप में गुणवत्ता तथा किसी भी प्रकार का परिवर्तन ना हो मतलब सूचना का मूल रूप सुरक्षित रहें सूचना के विभिन्न प्रकार के जैसे आवाज चित्र चलचित्र लेख ग्राफ आदि बताते हैं
सूचना के ट्रांसमिशन तथा कम्युनिकेशन से संबंधित सभी बातें तथा तथ्यों का अध्ययन टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र के अंतर्गत ही किया जाता है टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा विस्तृत है जिससे कि इसके तकनीकों का समावेश है टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र को प्रमुख रूप से तीन घटकों में बांटा जा सकता है निम्नलिखित इस प्रकार हैं
1. ऑडियो कम्युनिकेशन(audio communication )-
यह क्षेत्र ऑडियो मतलब साउंड या ध्वनि आवाज के आदि स्वरूप वाली सूचना के ट्रांसमिशन तथा कम्युनिकेशन से संबंधित है ऑडियो टेलीफोन रेडियो वायरलेस सेट आदि उपकरण ऑडियो कम्युनिकेशन के मुख्य साधन है
2. वीडियो कम्युनिकेशन( video commmunication)-
यह क्षेत्र चित्र तथा चलचित्र स्वरूप वाली सूचना तथा जानकारी के ट्रांसमिशन से संबंधित है जिसमें सूचनाओं के ट्रांसमिशन के लिए केवल माइक्रोवेव सर्किट सेटेलाइट आदि का प्रयोग किया जाता है टेलीविजन इस क्षेत्र का मुख्य साधन है
3. डाटा कम्युनिकेशन (data communication )-
डाटा कम्युनिकेशन के क्षेत्र में सूचना को डिजिटल सिग्नल में बदलकर कंप्यूटर नेटवर्क टर्मिनल और कम्यूनिकेशन लाइन के बीच में कम्युनिकेट डाटा कम्युनिकेशन के क्षेत्र में सूचना को डिजिटल सिग्नल में बदलकर कंप्यूटर नेटवर्क टर्मिनल और कम्युनिकेशन लाइन के बीच में कम्युनिकेट किया जाता है कंप्यूटर नेटवर्क डाटा कम्युनिकेशन का सशक्त माध्यम है
टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में सबसे पहले ऑडियो कम्युनिकेशन शुरू हुआ इसके बाद धीरे-धीरे वीडियो कम्युनिकेशन और बाद में डाटा कम्युनिकेशन का विकास हुआ आज टेलीकम्युनिकेशन के तीनों घटक एक ही ही तकनीक में मिल गए हैं जिससे सूचना का हर एक रुप जैसे कि ऑडियो वीडियो टेक्स्ट डाटा आदि कम्युनिकेशन तथा ट्रांसमिट किया जा सकता है और इससे एक तकनीक को डाटा कम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी रखा गया है कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से किसी भी आकार प्रकार स्वरूप का डाटा सूचना आदि कम्युनिकेट की जा सकती है
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम
(Data communication system)
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम अनेक भागों से मिलकर बनता है इसके भाव की संख्या सिस्टम पर निर्भर करती है लेकिन फिर भी डाटा कम्युनिकेशन के मूल रूप से 5 भाग होते हैं जो निम्नलिखित हैं
1. ट्रांसमीटर (transmitter)-
डाटाकम्युनिकेशन सिस्टम अनेक भागों से मिलकर बनता है जो डाटा को ट्रांसफर करता है और तथा ट्रांसमीटर कहलाता है इस प्रकार यदि दो कंप्यूटर के बीच में डाटा कम्युनिकेशन किया जा रहा है तो वह कंप्यूटर जिसमें डाटास्टोर है तथा जो अन्य कंप्यूटर के डाटा ट्रांसमिट कर रहा है ट्रांसमीटर कहलाता है
2. ट्रांसमीटर से जुड़ा हुआ मॉडम (modem connected with transmeter)-
कंप्यूटर में डाटा डिजिटल सिग्नल के रूप में स्टोर होता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वह डिजिटल सिग्नल के रूप में ही ट्रांसमिट किया जाए माना डाटा कम्युनिकेशन के लिए टेलीफोन लाइन को कम्युनिकेशन माध्यम के रूप में प्रयोग किया जा रहा है तो डाटा को एनालॉग सिग्नल में बदल कर ही ट्रांसलेट करना होगा इस कार्य के लिए ट्रांसमीटर में डाटा कम्युनिकेशन डिवाइस जुड़ी रहती है जो ट्रांसमीटर से मिले हुए डाटा को यानी कम्युनिकेशन के माध्यम की प्रकृति के अनुसार परिवर्तित कर देती है सामान्य रूप से इस डिवाइस को के रूप में मॉडेम का प्रयोग किया जाता है
3. कम्युनिकेशन माध्यम (communication medium)-
कम्युनिकेशन माध्यम की सहायता से डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम्युनिकेट होता है इसे कम्युनिकेशन लिंक कम्युनिकेशन चैनल या कम्युनिकेशन लाइन भी कहा जाता है डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम में अनेक प्रकार के कम्युनिकेशन माध्यम जैसे टेलीफोन लाइन,केबल,फाइबर ऑप्टिकल,माइक्रोवेव सर्किट,सेटेलाइट आदि का प्रयोग किया जाता है
4. रिसीवर से जुड़ा मॉडम (modem connected with receiver)-
कम्युनिकेशन माध्यम में ट्रांसलेट करने से पहले डाटा को माध्यम की प्रकृति के अनुसार परिवर्तित किया जाता है अब ट्रांसमिशन होने के बाद डाटा को उन्हें दोबारा से मूल रूप में बदलने की आवश्यकता पड़ती है जिसे रिसीवर उसे प्राप्त करता है तथा यह कार्य रिसीवर से जुड़ा मॉडम करता है इस प्रकार कम्युनिकेशन माध्यम के दोनों सिरों पर डाटा सिग्नल वंचित चित्र स्वरूप में परिवर्तित करने के लिए मॉडम डिवाइस लगी रहती हैं
5. रिसीवर (receiver)-
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम का वह भाग है जो ट्रांसमिट से सेंड किया जाए डाटा प्राप्त करता है रिसीवर कहलाता है हम जानते हैं कि डाटा कम्युनिकेशन का मतलब है डाटा को एक सिरे से और रिसीवर तक कम्युनिकेट करना है इन दोनों सिरों के बीच में कोई ना कोई कम्युनिकेशन माध्यम जरूर होता है जिसे हम डाटा फ्लो कहते हैं इसके अलावा डाटा कम्युनिकेशन के बीच में कोई दूसरा तथ्य भी है जिसे वे प्रभावित होती है इन तथ्यों को डाटा फ्लो की दिशा डाटा सिग्नल का प्रकार डाटा कम्युनिकेशन की गति आदि प्रमुख है अब इन तथ्यों पर संक्षिप्त परिचय प्राप्त करेंगे
डाटा ट्रांसमिशन लाइन (data transmission lines)-
डाटा ट्रांसमिशन लाइंस डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाने का कार्य करते हैं किसी डाटा ट्रांसमिशन लाइन की क्षमता उसकी ट्रांसमिशन की गति पर निर्भर करती है ट्रांसमिशन गति अधिक होने पर लाइन अधिक सक्षम मानी जाती है
डाटा ट्रांसमिशन गति (data transmission speed)-
एक निश्चित समय में किसी कम्युनिकेशन लाइन द्वारा कितना डाटा ट्रांसफर हो सकता है उसकी बैंडविथ पर निर्भर करता है यह बैंडविथ से मतलब है डाटा ट्रांसमिशन के लिए उपलब्ध फ्रीक्वेंसी से है अधिक बैंडविथ की कम्युनिकेशन लाइन अधिक तेज गति से डेटा को ट्रांसलेट कर सकेगी डाटा ट्रांसमिशन की गति को कम्युनिकेशन की दर से भी प्रदर्शित करते हैं कम्युनिकेशन की दर या डाटा ट्रांसफर की दर बिट प्रति सेकंड में मापी जाती है इसके लिए बॉन्ड नामक इकाई का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के लिए 400 बॉन्ड कम्युनिकेशन दर का अर्थ है 400 बीपीएस की कम्युनिकेशन दर मतलब एक बॉन्ड एक-एक बिट प्रति सेकंड को दिखाती है
ट्रांसमिशन लाइन का वर्गीकरण (classification of transmission lines)-
ट्रांसमिशन लाइन बैंडविथ या कम्युनिकेशन दर के आधार पर निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं
1. नैरो बैंड लाइन (narrow band lines)-
इसकी बैंडविथ अत्यंत कम तथा कम्युनिकेशन दर 45 से 300 बीपीएस होती है इसका प्रयोग धीमी गति से डेटा ग्रहण करने वाले डिवाइस के साथ किया जाता है
2. वॉइस बैंड लाइन (voice band lines)-
इसकी ट्रांसमिशन गति नैरो बैंड लाइन से ज्यादा होती है इसकी बैंडविथ भी अधिक होती है यह 9600 बीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है इसका प्रयोग टेलीफोन की ध्वनि ट्रांसमिशन के लिए किया जाता है इसलिए से वॉइस बैंड लाइन नाम दिया गया है
3. विस्तृत बैंड लाइन (wide band lines)-
इसे ब्रॉडबैंड लाइन भी कहा जाता है इसकी डाटा की ट्रांसमिशन की दर ₹1000000 से भी अधिक हो सकती है
डाटा ट्रांसमिशन के प्रकार (types of data transmission)-
डाटा ट्रांसमिशन डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम में ट्रांसमीटर और रिसीवर के बीच में डाटा तीन प्रकार से कम्युनिकेट हो सकता है यह तीन प्रकार तीनों के बीच में डाटा कम्युनिकेशन की दिशा के आधार पर बताए गए हैं यह इस प्रकार लिखित है
1. सिम्पलेक्स ट्रांसमिशन (simplex transmission)-
सिंपलेक्स ट्रांसमिशन सिस्टम में डाटा केवल एक ही दिशा में ट्रांसमिट हो सकता है ऐसे सिस्टम में डाटा एक सिरे पर सेंड किया जा सकता है किंतु दूसरे पर सिम नहीं किया जा सकता हमारे दैनिक जीवन में सिंपलेक्स ट्रांसमिक्स कमीशन का मुख्य उदाहरण टेलीविजन ट्रांसमिशन है टीवी ट्रांसमिशन टीवी चैनलों को ट्रांसलेट तो कर सकता है जिसे टीवी सेट रिसीव करते हैं लेकिन टीवी ट्रांसमिशन को किसी भी प्रकार का सिग्नल वापस नहीं भेजा जा सकता रेडियो ट्रांसमिशन भी सिंपलेक्स का उदाहरण है सिंपलेक्स ट्रांसमिशन सिस्टम में जो टर्मिनल या कंप्यूटर डाटा रिसीव करता है उसे रिसीवर ओन्ली तथा टर्मिनल या कंप्यूटर डाटा ट्रांसफर करता है उसे सेंड ओन्ली कहते हैं
केवल एक ही दिशा में ट्रांसमिट मिशन क्षमता की वजह से डाटा कम्युनिकेशन के लिए सिंपलेक्स सर्किट का अधिक प्रयोग नहीं होता
2. हाफ डुप्लेक्स (half-duplex transmission)-
half-duplex ट्रांसमिशन सिस्टम में डाटा दोनों देशों में कम्युनिकेट हो सकता है मतलब यह T2 टर्मिनल के बीच में डाटा कम्युनिकेट हो रहा है तो दोनों में से हरेक टर्मिनल या दूसरे टर्मिनल को डाटा ट्रांसफर कर सकता है लेकिन इस प्रकार की ट्रांसमिशन की व्यवस्था की एक ही सीमा है और वह यह है कि एक समय में केवल एक दिशा में डाटा कम्युनिकेट हो सकता है
Half-duplex ट्रांसमिशन सिस्टम में एक कमी है कि यदि half-duplex सर्किट में डाटा ट्रांसलेट हो रहा है तो उसी समय रिसीवर को कोई महत्वपूर्ण सूचना ट्रांसमीटर को सेंड करनी है तो इसके लिए वे स्वयं ट्रांसमिशन को बीच में रोक देता है और उसके दौरान सूचना ट्रांसमीटर तक नहीं पहुंचाई जा सकती इसलिए half-duplex ट्रांसमिशन सिस्टम भी अधिक विश्वसनीय और उपयोगी नहीं है
3. फुल डुप्लेक्स ट्रांसमिशन (full duplex transmission)-
डाटा कम्युनिकेशन के लिए full-duplex ट्रांसमिशन सिस्टम सबसे उपयोगी विश्वसनीय तथा सफल है क्योंकि इस सिस्टम के द्वारा डाटा एक ही समय में दोनों देशों में ट्रांसमिट हो सकता है एक ही समय में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के लिए ट्रांसमीटर तथा रिसीवर दोनों हो सकते हैं टेलीफोन पर बात करते हुए फुल डुप्लेक्स ट्रांसमिशन का सबसे अच्छा उदाहरण है इसके प्रयोग से सबसे बड़ा लाभ यह है कि ट्रांसमीटर का पूर्ण रुप से संपन्न होने तथा उसमें कोई गलती उत्पन्न होने की सूचना ट्रांसमीटर तक तुरंत पहुंच जाती है जिससे ट्रांसमिशन रुक जाता है और इसी पर भी बीच-बीच में ट्रांसमीटर को जरूरी सूचना ट्रांसलेट कर सकता है या ट्रांसमिशन रोक सकता है
ट्रांसमिशन की विधियां (methods of transmission)-
दूसरों के बीच स्थित कम्युनिकेशन लाइन में डाटा को एक सिरे से दूसरे सड़क तक पहुंचाने की दो विधियां हो सकती हैं यह विधियां हैं
1. असिंक्रोनोस ट्रासंमिशन (asynchronois transmission)-
इसके द्वारा डाटा एक सिरे से दूसरे सिरे तक एक करैक्टर करके पहुंचता है ट्रांसमिशन होने वाले हर एक करैक्टर के शुरुआत में एक इसके अलावा बिट लगा दी जाती है जिसे स्टार्ट बिट कहते हैं और बाद में भी इसके अलावा स्टॉप बिट लगा दी जाती है इस प्रकार यदि एक डाटा करैक्टर 8 बिट का है तो स्टार्ट और स्टार्ट बिट मिलकर कुल 10 बिट और बाद में ट्रांसमिट होंगी रिसीवर को स्टार्ट विद मिलते ही उसे पता चल जाता है कि यह करैक्टर रिसीव करना है और स्टार्ट मिलते ही उसे पता चल जाता है कि करैक्टर की सभी बिट रिसीव हो चुकी हैं फिर वह अगले करैक्टर को रिसीव करने के लिए तैयार हो जाता है और असिंक्रोनस ट्रांसमिशन विधि ऑनलाइन के लिए उपयुक्त की जाती है जिनकी लंबाई कम होती है और डाटा ट्रांसमिशन के चलते समय वह यह निर्भर नहीं करता कि इस विधि की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें डाटा ट्रांसमिशन में अधिक समय लगता है तो करेक्टर के समय में खड़ी रहती है और इसके अलावा रिसीवर को डाटा ट्रांसमिशन के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाती है जैसे ट्रांसमिशन कब शुरू होना है कब कितना ट्रांसमिट होगा ट्रांसमिशन में कुल कितना समय लगेगा ट्रांसमिशन गति के ट्रांसमिशन कब खत्म होगा
2. सिंक्रोनस ट्रांसमिशन (synchronous transmission )-
सिंक्रोनस ट्रांसमिशन असिंक्रोनस ट्रांसमिशन की तुलना में बहुत तेज गति से कार्य करता है इस विधि में ज्यादातर विशाल डाटा तथा एक साथ ट्रांसमिट किया जा सकता है सिंक्रोंस ट्रांसमीटर में सबसे पहले ट्रांसमीटर रिसीवर से एक लिंक स्थापित करता है उसे मैसेज भेजता है कि वह ट्रांसमिशन करना चाहता है जब रिसीवर डाटा रिसीव करने के लिए तैयार हो जाता है तो वह इसकी सूचना ट्रांसमीटर को भेजता है और दोनों सिरों को तैयार होने पर डाटा ट्रांसमिशन पूरा होता है सिंक्रोंस विधि में डाटा ट्रांसमिशन के लिए स्टार्ट बिट का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि क्लॉक तकनीक का प्रयोग होता है इस तकनीक में रिसीवर तथा ट्रांसमीटर दोनों के अपने-अपने क्लॉक सिस्टम होते हैं जब ट्रांसमिशन के समय एक दूसरे से सिंक्रोनाइज होकर कार्य करते हैं डाटा इन्हीं दोनों क्लॉक के साथ सिंक्रोनाइज होकर ट्रांसमीटर कार्य करता है सिंक्रोनस ट्रांसमिशन विधि का प्रयोग सामान्य रूप से तब किया जाता है जब ट्रांसमीटर तथा रिसीवर दोनों के बीच में कंप्यूटर हो सिंक्रोनस ट्रांसमिशन विधि असिंक्रोनस ट्रांसमिशन विधि महंगी होती है
एनालॉग तथा डिजिटल ट्रांसमिशन (Analog and digital transmission )-
हम जानते हैं कि डाटा सिग्नल दो प्रकार के होते हैं एनालॉग तथा डिजिटल इन्हीं वजह से डाटा ट्रांसमिशन भी दो प्रकार का होता है एनालॉग तथा डिजिटल ट्रांसमिशन एनालॉग सिग्नल कंटीन्यूअस परंतु अनिश्चित मान के आयाम के होते हैं इन्हें डिजिटल सिग्नल के समान ही उच्च मान तथा निम्न मान की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता डिजिटल सिग्नल डिस्क्रीट सिग्नल होते हैं जिनके केवल 2 आयाम होते हैं upper value बायनरी बिट कों 1 से तथा निम्न कों 0 सें बाइनरी दिखाया जाता है इसलिए डिजिटल सिग्नल को बाइनरी सिग्नल भी कहते हैं एनालॉग ट्रांसमिशन में ट्रांसलेट होने वाला डाटा एनालॉग सिग्नल के रूप में होता है टेलीफोन लाइंस में डाटा कम्युनिकेशन एनालॉग कम्युनिकेशन का सबसे अच्छा उदाहरण है कंप्यूटर में डाटा सिग्नल डिजिटल सिगनलओं के रूप में कम्युनिकेट होता है आधुनिक तकनीक में टीवी ट्रांसमिशन रेडियो ट्रांसमिशन आदि भी डिजिटल है डिजिटल ट्रांसमिशन की क्वालिटी एनालॉग ट्रांसमिशन से बेहतर होती है
पैरलल तथा सीरियल ट्रांसमिशन (parallal and serial transmission)-
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम में हर एक डाटा आइटम जैसे कि एक कैरेक्टर कुछ बिट से मिलकर बना होता है यदि एक कैरेक्टर की सभी बिट समान रुप में एक साथ ट्रांसमिट होंगी तो ऐसा ट्रांसमिशन पैरेलल ट्रांसमिशन कहलाता है इस प्रकार के ट्रांसमिशन में माध्यम में एक से अधिक कम्युनिकेशन लाइन होते हैं जो एक साथ डाटा कम्युनिकेट करती हैं
दूसरी ओर सीरियल ट्रांसमिशन में एक डाटा आइटम की सभी बिट की कम्युनिकेशन लाइन में एक श्रेणी के रूप में एक-एक करके ट्रांसमिट होती है पैरलल ट्रांसमिशन की गति रियल ट्रांसमिशन में बहुत अधिक होती है कंप्यूटर में सीरियल पोर्ट पर जुड़ी डिवाइस इस तरह कंप्यूटर के बीच में डाटा सीरियल ट्रांसमिशन द्वारा कम्युनिकेट होता है जबकि पैरेलल पोर्ट पर जुड़ी डिवाइसेज जैसे प्रिंटर तथा कंप्यूटर के बीच में डाटा ट्रांसमिशन होता है
मॉडम
(Modem)
मॉडम वह डिवाइस है जिसे कंप्यूटर के साथ जोड़कर पास के या दूर के क्षेत्रों में सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है मॉडम मॉड्यूलर तथा डी मॉड्यूलर का पूरा नाम है मॉड मॉडम के प्रयोग के द्वारा एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदल कर सूचना को संचार किया जाता है दिए गए चित्र में मॉडर्न की कार्यप्रणाली को सरलता से समझा जा सकता है
मॉडम के प्रयोग से कई लाभ होते हैं टेलीफोन लाइन के द्वारा डिजिटल आंकड़ों को एनालॉग ट्रांसमिशन के अलावा अच्छे स्तर के मॉडल आंकड़ों के संचार में स्वच्छता संबंधी परीक्षण भी कर सकते हैं कई मॉडम तो एक से अधिक डाटा ट्रांसमिशन दर के लिए बनाए जाते हैं उच्च स्तरीय मॉडम में तो माइक्रो प्रोसेसर भी लगा रहा था जिसे अलग-अलग परिस्थितियों में कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ऐसे मॉडम को स्मार्ट मॉडम कहते हैं
मॉडर्न डिजिटल सिग्नल की आवर्ती आदि परिवर्तित करके उन्हें एनालॉग सिग्नल के रूप में प्रदान करता है 1 सेकंड में बदलने वाली आवर्ती बाउंड कहलाती है
मॉडम के प्रकार
(Types of modem)
1. बाहरी मॉडम (external modem)-
बाहरी मॉडम छोटे डब्बे के समान होते हैं जिन्हें कंप्यूटर के साथ रखा जाता है बाहरी मॉडेम को सूचक होते हैं जो मॉडेम के चालू होने तथा उनकी गतिविधियों के विषय में संकेत देते रहते हैं मॉडेम में छोटे छोटे स्पीकर भी लगे होते हैं इस प्रकार के मॉडेम को सरलता से एक कंप्यूटर से हटाकर दूसरे कंप्यूटर पर भी लगाया जा सकता है
2. आंतरिक मॉडेम (internal modem)-
आंतरिक मॉडर्न कंप्यूटर के भीतर सीपीयू में लगाए जाते हैं
इसे PCMCIA (personal computer memory cord international association) के नाम से भी जाना जाता है आंतरिक मॉडल एक इलेक्टोनिक सर्किट बोर्ड के जैसा दिखाई देता है इसको सेट करना तो सरल है परंतु इसका प्रयोग करना बहुत ही कठिन होता है इसी कारण इसका प्रयोग कम किया जाता है
कनेक्शन के प्रकार (types of connection)-
नेटवर्क कनेक्शन मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं
- डायल अप
- लीज़ड लाइन
- इंटीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क
- ब्रॉडबैंड
यह एक ऐसी सर्विस है जो टेलीफोन लाइन की सुविधा से उपलब्ध होती है इसके माध्यम से आप लोकल क्षेत्र के एक्सचेंज से जुड़ सकते हैं इसके लिए आपको एक लोकल नंबर डायल करना पड़ता है एक बार कनेक्शन शुरू होने पर आप सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं किसी से बात कर सकते हैं इस सर्विस को स्विचिंग सर्विस भी कहा जाता है इस सर्विस की बैंडविथ बहुत कम होती है
1. लीज़ड लाइन (leased line)-
यह एक ऐसी सर्विस होती है जो कि कस्टमर के लिए पूरी तरह समर्पित रहती है यह कनेक्शन टेलीफोन नेटवर्क में स्विच के साथ शुरू किया जाता है इसे शुरू करने के लिए डायलॉग की आवश्यकता नहीं होती बल्कि यह सर्विस 24 घंटे शुरू जाती है
2. इंटीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क (integrated services digital network)-
इस सर्विस में एक नेटवर्क से व्यवहार रहता है जो कि आपको आवाज वीडियो तथा डाटा सर्विसेज प्रदान करता है इसके लिए डिजिटल ट्रांसमिशन मीडिया का प्रयोग किया जाता है
3. ब्रॉडबैंड कनेक्शन (broadband connection)-
यह सर्विस ISDN से काफी मिलती जुलती है लेकिन इसके लिए डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन फाइबर ऑप्टिकल केबल केबल और सैटेलाइट का प्रयोग किया जाता है इस सर्विस में आपको इंटरनेट एक्सेस की काफी अच्छी गति मिलती है
introduction
(Introduction)
One of the main requirements of our daily life is to exchange information and information with others, we exchange information with the people in front of us by interacting with each other. These information and information can also be important and ordinary. Also, if the person is at a great distance from each other, we can exchange important information and general information with them by means of telephone wire letter, e-mail etc. Information is there and the process of sharing information is called communication.
In the study presented, we will discuss the new means of communication, which is emerging as a very useful popular, effective and popular means of communication of information and information day by day. Will discuss all aspects related to the task of reaching
(Telecommunication)
Telecommunication is a system in which any type of information and information, whatever it may be in any form, can be communicated from one place to another. Before the ill effects of the modern techniques of communication, writing information on paper only after books and traffic. Means are transported from one place to another by means of communication but thus communication of information took more time like money and human resources and in order to bring the correctness and reliability of the information, the emphasis was on the innovation of device devices which signals of information Can be communicated more quickly from one place to another by changing the telephone telegraph transmitter wireless etc.
After the Second World War, the US Army made a successful experiment in the field of telecommunications. They used SAGE (semi automatic ground environment) technology to transmit information through telephone lines and radio circuits to computers located at their headquarters through distant terminals. Seeing the successful use of communication in IT, it also made an impact in business and industry and computer got an important place in the handling of information.
In telecommunication, information is communicated between two places, no matter the distance, by any communication line like microwave signal, etc. in such a way that the quality and any change in the form when reached from a distance No means the basic form of information is to be safe. Different types of information such as voice, picture, article graph etc. tell
All things and facts related to the transmission and communication of information are studied within the telecommunication sector itself. The telecommunication field is more and more elaborate so that its technologies are included. The telecommunication sector can be divided into three main components as follows: The types are
1. Audio communication
This field deals with the transmission and communication of information in the form of audio means sound or sound voice etc. Audio telephone radio wireless set etc. Equipment is the main means of audio communication.
2. Video commmunication -
This area is related to the transmission of information and information in picture and video format in which only microwave circuit satellite etc. is used for transmission of information. Television is the main tool of this field.
3. Data Communication
In the area of data communication, information is communicated between the computer network terminal and communication line by converting information into digital signal. In the field of data communication, information is communicated between the computer network terminal and communication line by converting information into digital signal of computer network data communication. Is a strong medium
Audio communication first started in the field of telecommunications, followed by the development of video communication and later data communication, today, all the three components of telecommunication have been merged in the same technology so that every form of information such as audio video text data Adi can be communicated and transmitted and a technology has also been placed in the area of data communication, through computer network, data information of any size type format can be communicated etc.
(Data communication system)
A data communication system is made up of many parts, its number of expressions depends on the system but still data communication basically has 5 parts which are as follows
1. Transmitter
Data communication system consists of several parts which transfer data and is called a transmitter, thus if data communication is being done between two computers, then the computer which is the data store and which is transmitting the data of the other computer is the transmitter. Is called
2. Modem connected with transmitter
In a computer, data is stored as a digital signal but it is not necessary that it is transmitted as a digital signal. If the telephone line is being used as a communication medium for data communication, then the data is used as an analog signal. For this purpose, the data communication device is attached to the transmitter for this task, which converts the data received from the transmitter according to the nature of the medium of communication, normally using the modem as this device is done
3. Communication medium -
With the help of communication medium, the data communicates from one place to another. It is also called communication link communication channel or communication line. Data communication systems use many types of communication mediums such as telephone line cable fiber optical microwave circuit satellite etc. is
4. Modem connected with receiver
The data is converted according to the nature of the medium before transmitting it to the communication medium. Now, after transmission, the data needs to be converted back to the original form which the receiver receives and the modem is connected to the receiver. In this way, the modem devices are installed at both the ends of the communication medium to convert the data signal to the deprived picture format.
5. Receiver -
Data communication is the part of the system that is sent by transmit. Receives data is called receiver. We know that data communication means communicating data from one end to the receiver and there is some communication between these two ends. There is definitely a medium which we call data flow. Apart from this, there is some other fact in the middle of data communication that they affect. These facts are the direction of data flow. Will get introduced
6. Data transmission lines
Data transmission lines work to transmit data from one computer to another. The capacity of a data transmission line depends on its transmission speed. The line is considered more efficient when transmission speed is high.
7. Data transmission speed
How much data can be transferred by a communication line in a given time depends on its bandwidth. This bandwidth means that the frequency available for data transmission is higher. The communication line of higher bandwidth can translate data at a much faster rate of data transmission. The speed is also displayed as the rate of communication. The rate of communication or rate of data transfer is measured in bits per second. For this a unit called bond is used. For example 400 bond communication rate means a communication rate of 400 bps. Meaning one bond represents one bit per second.
Classification of transmission lines -
There are the following three types depending on the transmission line bandwidth or communication rate
1. narrow band lines -
Its bandwidth is very low and the communication rate is 45 to 300 bps. It is used with a slow data receiving device.
2. Voice band lines -
Its transmission speed is higher than the narrowband line, its bandwidth is also higher. It can transfer data at the rate of 9600 bps. It is used for telephone voice transmission, hence the voice band line is named
3. wide band lines -
It is also called broadband line. Its data transmission rate can be more than ₹ 1000000.
Types of data transmission
Data Transmission Data communication system can have three types of data communicated between the transmitter and receiver. These three types are based on the direction of data communication between the three. It is written as follows
1. simplex transmission
In a simplex transmission system, data can only be transmitted in one direction, in such a system, data can be sent at one end but not simulated at the other. The main example of simplex transmix commission in our daily life is television transmission. Can transmit the channels that the TV set can receive but no transmission can be sent back to the TV transmission. Radio transmission is also an example of simplex. In a simple transmission system, the terminal or computer that receives the data receives the receiver only and The terminal or computer transfers data, it is called send only.
Simplex circuits are not used much for data communication because of the transmit mission capability in one direction only.
2. Half-duplex transmission -
In a half-duplex transmission system, the data can be communicated in both countries. This means that if the data is communicating between T2 terminals, then one can transfer data to each terminal or other terminal, but this type of transmission arrangement is a The only limitation is that data can be communicated in only one direction at a time
A drawback of the half-duplex transmission system is that if the data is being transmitted in the half-duplex circuit, the receiver has to send some important information to the transmitter at the same time, for this they automatically interrupt the transmission and during that information The transmitter cannot be reached so the half-duplex transmission system is also not more reliable and useful.
3. Full duplex transmission
The full-duplex transmission system is most useful, reliable and successful for data communication, because through this system data can be transmitted to both countries at the same time, it can be both transmitter and receiver from one computer to another at the same time. Talking over the telephone is the best example of a full duplex transmission. The biggest advantage with its use is that the information about the transmitter being fully completed and any fault in it reaches the transmitter immediately, causing the transmission to stop and But can also transmit the required information to the transmitter intermittently or stop the transmission
Methods of transmission
Communication lines located among others may have two methods of transporting data from one end to the other road. These methods are
1. asynchronois transmission
Through this, the data reaches from one end to the other by doing a character at the beginning of every character being transmitted, an additional bit is called as the start bit and later also a stop bit is added in this way. If a data character is of 8 bits, then the start and start bits will be transmitted together for a total of 10 bits and later, the receiver gets the start with it and then it knows that the character is to be received and once it starts, it knows that the character is All the bits have been received, then it is ready to receive the next character and the asynchronous transmission method is suitable for online which is short and while running data transmission it does not depend that this method The biggest drawback of this is that it takes more time for data transmission, then it is standing in the time of the character and apart from that the receiver does not get any information about the data transmission such as when to start transmission and how much will be transmitted. How long will it take for transmission speed When will the transmission end
2. Synchronous transmission
Synchronous transmission works at a much faster speed than asynchronous transmission. In this method most of the huge data can be transmitted simultaneously and the synchronous transmitter first establishes a link to the transmitter receiver sending the message that it wants to transmit. When the receiver is ready to receive the data, it sends its information to the transmitter and when both ends are ready, the data transmission is complete. In synchronous method, the start bit is not used for data transmission but instead of clock technology. This technique is used. In this technique both the receiver and the transmitter have their own clock systems when they work synchronously with each other at the time of transmission. The data works synchronously with both the clock. The transmitter works normally. Is done when there is a computer between the transmitter and the receiver. The synchronous transmission method is expensive.
Analog and digital transmission
We know that data signals are of two types, analog and digital. For this reason, data transmission is also of two types. Analog and digital transmission are analog signals continuous but of uncertain value amplitude. Cannot be placed in the range of values. Digital signals are discrete signals having only 2 amplitudes. The upper value is shown as binary bit 1 and the lower 0 is binary, so digital signal is also called binary signal to be transmitted in analog transmission. Data is in the form of an analog signal. Data communication in telephone lines is the best example of analog communication. In a computer, the data signal is communicated in the form of digital signals. In modern technology, TV transmission, radio transmission, etc. is also digital. The quality of digital transmission is analog transmission. Is better than
Parallal and serial transmission -
In a data communication system, every data item such as a character is made up of a few bits. If all the bits of a character are transmitted simultaneously in the same way, such transmission is called parallel transmission. In this type of transmission more than one communication in the medium. Are lines that communicate data simultaneously
On the other hand in serial transmission all bits of a data item are transmitted one by one as a range in the communication line. Parallel transmission speed is much higher than in real transmission. The device connected on serial port in the computer thus in between the computer In this, data is communicated by serial transmission while data is transmitted between devices connected on parallel port like printer and computer.
(Modem)
A modem is a device used to exchange information in nearby or distant areas by connecting it with a computer. The full name of modem modulator and DI modulator is the digital signal and digital signal to analog signal using mod modem. The information is communicated by converting it into an analog signal. The working of the modern can be easily understood in the given figure.
The use of modems has many advantages. In addition to analog transmission of digital data via telephone line, good quality models can also perform hygiene tests in communication of data. Many modems are made for more than one data transmission rate. A modem was also installed in the modem, which is used to work under different conditions, such a modem is called a smart modem.
Modern provides converting of digital signals into analog signals and providing them as analog signals is called a recurring bound which changes in 1 second.
(Types of modem)
1. External modem -
External modems are similar to small boxes that are placed with a computer. External modems are pointer that keep on indicating the current of the modem and their movements. The modem also has small speakers. Can be easily removed from one computer and also applied to another computer
2. Internal modem -
Internal modern computers are installed in the CPU. It is also known as PCMCIA (personal computer memory cord international association). The internal model looks like an electronic circuit board. It is easy to set up but it is very difficult to use and therefore it is used less
Types of connection
There are mainly four types of network connections
Dial up
Leased line
Integrated Services Digital Network
Broadband
Dial-up connection -
This is a service that is available with the facility of telephone line, through this you can connect to the local area exchange, for this you have to dial a local number, once the connection is started you can exchange information. You can talk to anyone, this service is also called switching service. The bandwidth of this service is very less.
1. Leased line
This is a service that is completely dedicated to the customer. This connection is started with a switch in the telephone network. Dialog is not required to start it, but this service starts 24 hours.
2. Integrated services digital network -
This service deals with a network that provides you with voice video and data services, for which digital transmission media is used.
3. Broadband connection -
This service is very similar to ISDN but digital subscriber line fiber optical cable cable and satellite are used for this service, in this service you get very good speed of internet access.
No comments:
Post a Comment
Please comment here