Sunday, 23 August 2020

Computer internal functions and their System full detail

                          परिचय
                    (Introduction)

 कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सीपीयू होता है यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड पर लगा रहता है इस बोर्ड को कंप्यूटर का मदरबोर्ड भी कहते हैं मदरबोर्ड पर कुछ ही दूसरे डिवाइस इस लगे रहते हैं और यह बोर्ड एक कैबिनेट के भीतर रहता है यह कैबिनेट की कंप्यूटर की प्राइमरी यूनिट या सिस्टम यूनिट कहलाती है अन्य इनपुट और दूसरे आउटपुट डिवाइसेज भी इसी प्राइमरी यूनिट और सिस्टम यूनिट से जुड़े रहते हैं


                      सिस्टम यूनिट या प्राइमरी यूनिट
                      (System unit or primary unit)

 सिस्टम यूनिट  या प्राइमरी यूनिट कंप्यूटर सिस्टम का प्रमुख हार्डवेयर भाग है यह एक बॉक्स के रूप में होता है जो प्लास्टिक या किसी मेटल से बने कवर से ढका रहता है तथा पेच  द्वारा कसा रहता है पेच  निकालने पर यह कवर  हटाया जा सकता है सिस्टम यूनिट बॉक्स अलग-अलग प्रकार तथा अलग-अलग रूप में मिलते हैं सामान्य रूप से यह टावर के रूप में होता है जिसका मतलब है इसकी चौड़ाई कम और ऊंचाई ज्यादा होती है और यह  सीधे खड़े रहता है इसलिए इसे डेक्सटॉप भी कहा जाता है एक दूसरे रूप में सिस्टम यूनिट वर्गाकार अधिक चौड़ी तथा कम ऊंचाई की होती है इसे स्टाइल के कंप्यूटर में मॉनिटर सामान्य रूप से सिस्टम यूनिट के ऊपर रख दिया जाता है जबकि टावर स्टाइल वाले सिस्टम यूनिट की स्थिति में मॉनिटर इसके को रखा जाता है सिस्टम यूनिट के बैक साइड में एक छोटा कूलिंग फैन लगा होता है  कूलिंग फैन सिस्टम के तापमान को कम करने के लिए लगा रहता है   साथ ही बैक साइड पर एक अनेक सॉकेट लगे रहते है  जो इनपुट आउटपुट केवल के द्वारा जोड़ी जाती है हर एक डिवाइस का पोर्ट अलग होता है उसके लिए लगाई जा सकती है यूनिट के सामने लगे रहते हैं सिस्टम यूनिट के सामने की ओर फ्लॉपी ड्राइव, सीडी ड्राइव, सिस्टम ओन ऑफ स्विच आदि लगे रहते हैं


 सिस्टम यूनिट के भीतर हार्डवेयर पार्ट्स जैसे मदरबोर्ड,माइक्रोप्रोसेसर,रैम,रोम ,बस डिवाइस कार्ड आदि लगे रहते हैं जो कंप्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग और डाटा स्टोरेज का कार्य करने के लगे लिए  हैं

                 सिस्टम यूनिट के प्रमुख पार्ट 
               (Main parts of system unit)
 कंप्यूटर के सिस्टम यूनिट या प्राइमरी यूनिट के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली डिवाइस इस निम्नलिखित हैं

1. स्विच मॉड पावर सप्लाई (switch mode power supply)
2. मदरबोर्ड ( motherboard)
3. एक्सपेंशन कार्ड या डिवाइस कंट्रोलर कार्ड जैसे साउंड कार्ड नेटवर्क कार्ड आदि (Expansion card or device controler card ex. Sound card and network card)

4. बस सिस्टम
5. सर्किट तथा पोर्ट
6. फ्लॉपी डिस्क ड्राइव
7. हार्ड डिस्क ड्राइव
8. सीडी ड्राइव या डीवीडी ड्राइव
9. मेमोरी
 दिए हुए डिवाइस इस में से फ्लॉपी डिस्क ड्राइव,हार्ड ड्राइव,सीडी डीवीडी ड्राइव तथा मेमोरी का हम पहले ही बता चुके हैं इससे पहले अध्यायों में बता चुके हैं दिए गए में एक अध्याय में हम केवल एसएमपीएस मदरबोर्ड एक्सपेंशन कार्ड बस सिस्टम और सर्किट के बारे में ही जानेंगे


                        प्रिंटेड सर्किट बोर्ड या पीसीबी
                     (Printed circuit board or PCB)

 प्रिंटेड सर्किट बोर्ड को सही ढंग से पीसीबी कहा जाता है यदि आप अपने घर में लगने वाले किसी सामान्य रेडियो टीवी डिजिटल घड़ी या कोई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को खोल कर देखें तो आप एक समतल बोर्ड सामान्य रूप से हरे रंग का उसे आप पाएंगे जिस पर छोटे-छोटे सर्किट बने हुए होंगे छोटे-छोटे दूसरे उपकरण लगे हुए होंगे और तथा कुछ अत्यंत महीन छोटे तार वाले जो कोपर या सिल्वर,सोने के बने हुए हो पूरे बोर्ड में फैले हुए होंगे यह समतल बोर्ड एक पीसीबी है


 PCB एक पतला आयताकार या वर्गाकार समतल बोर्ड होता है जो कुचालक पदार्थ की पहली सीट से बना हुआ होता है इसके एक और या दूसरे और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट या डिवाइस तथा उन्हें जोड़ने के लिए सुचालक तार या पट्टियां लगी रहती हैं एक पीसीबी पर हजारों छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट जैसे ट्रांजिस्टर या रजिस्टर,कैपेसिटर ,IC चिप आदि लगाए जा सकते हैं और इन्हें महीन तार के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ा जाता है पीसीबी पर इलेक्ट्रॉनिक भाग अनेक प्रकार से लगाए जा सकते हैं जैसे लीड के द्वारा आईसी चिप  के द्वारा चिप के सिरों पर लगे हुए PCB के बने छिनरो पर लगाया जा सकता है एक सामान्य पीसीबी में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट 1 और लगे होते हैं तथा उनके बीच में कनेक्शन पीसीबी के दूसरी ओर बने होते हैं आधुनिक और अधिक शक्तिशाली पीसीबी में दोनों और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स उनके बीच में कनेक्शन निर्माण संभव है तथा बोर्ड में अनेक अनेक स्तर पर कनेक्शन होते हैं
 कंप्यूटर में अनेक पीसीबी होते हैं सिस्टम यूनिट में लगने वाले मदरबोर्ड ,एक्सपेंशन कार्ड,डिवाइस कंट्रोलर आदि पीसीबी ही होते हैं

                       स्विच मॉड पावर सप्लाई या एसएमपीएस
                         (Switch mode power supply)
 कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है उसे कार्य करने के लिए विद्युत धारा या पावर की आवश्यकता होती है जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे के रेडियो टेलीविजन आदि की होती है कंप्यूटर को यह पावर बैटरी के द्वारा भी दी जा सकती है और घर या ऑफिस परिसर से आ रहे विद्युत कनेक्शन के द्वारा भी दी जा सकती है पोर्टेबल कंप्यूटर में पावर के लिए बैटरी लगी होती है तथा डेस्कटॉप कंप्यूटर के मॉनिटर सिस्टम यूनिट पर प्रिंटर स्कैनर आदि सभी भागों में उसके पावर कनेक्टर के पोर्ट को एक्सटर्नल पावर स्विच बोर्ड पर लगाकर विद्युत धारा प्राप्त कर ली जाती है कंप्यूटर में अनेक छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते हैं वह सीधे सीधे स्विच बोर्ड से धारा प्राप्त नहीं करते कंप्यूटर की सिस्टम यूनिट में एक पावर सिस्टम होता है यह डिवाइस से बाहर से पावर लेकर कंप्यूटर के आंतरिक भावों में विद्युत सप्लाई करता है इसे स्विच मोड पावर सप्लाई यार विद्युत सप्लाई यूनिट कंप्यूटर का अति महत्वपूर्ण भाग है कंप्यूटर के प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को उचित सिग्नल मिले यह सुनिश्चित करता है इस पार्ट  के फेल हो जाने का अर्थ है कंप्यूटर का ठप हो जाना अतः कंप्यूटर सुचारू रूप से कार्य कर सकें इसके लिए जरूरी है तो उसका एसएमपीएस ठीक हो


एसएमपीएस धातु का बॉक्स होता है जिसके भीतर अनेक पार्ट्स लगे होते हैं पर्सनल कंप्यूटर में यह बॉक्स उसकी सिस्टम यूनिट की पीछे की ओर से लगा होता है एस एम पी एस के प्रमुख पार्ट निम्नलिखित हैं

 पावर कार्ड (power card)-
 पावर कार्ड सिस्टम यूनिट को एक्सटर्नल विद्युत कनेक्शन से जुड़ती है जो विद्युत बोर्ड से विद्युत एसएमपीएस को पहुंचाती है

 कूलिंग फैन (cooling fan)-
 कूलिंग फैन की कंप्यूटर में प्रभाव कारी भूमिका होती है या कंप्यूटर ऑन करते ही घूमना शुरू कर देता है इसका कार्य कंप्यूटर के सिस्टम यूनिट का भीतरी तापमान नियंत्रण करना होता है जैसा कि आप जानते हैं कि कंप्यूटर में हजारों माइक्रो डिजिटल सर्किट होते हैं जो अधिक समय तक पावर फ्लो की वजह से गर्म हो जाते हैं कूलिंग फैन इन्हें अधिक तापमान पर बेकार होने से बचाता है तथा इनके घूमने की दर  आरपीएम में मापी जाती है कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए उच्च गुणवत्ता की कूलिंग फैन लगाना जरूरी है 

 एसएमपीएस के कार्य (function of smps)-
 एसएमपीएस का कंप्यूटर में मुख्य कार्य घर या ऑफिस में विद्युत कनेक्शन से हो रही AC को उचित मान को DC में बदलना है जिसे कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकता है
 एसएमपीएस कंप्यूटर में सबसे पहले AC  प्राप्त करता है फिर उसे DC विद्युत सिग्नल में परिवर्तित करने के बाद उसे कंप्यूटर के अलग-अलग भागों  में  विद्युत सिग्नल की जरूरत होती है सप्लाई कर देता है एक सामान्य पर्सनल कंप्यूटर की विद्युत सप्लाई इस प्रकार डिजाइन की जाती है कि वह 220 वोल्ट की AC पावर को 3.3 वोल्ट 5 वोल्ट या या 12 वोल्ट की डीसी में बदल सके कंप्यूटर सिस्टम के डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और सर्किट जैसा मदरबोर्ड कार्ड चेक आदि 5 वोल्ट की विद्युत धारा तथा मोटर जैसे डिस्क ड्राइव कूलिंग फैन 12volt  की मुख्य धारा से चलते हैं
 कंप्यूटर को उसके लिए उपयुक्त मान के विद्युत धारा सप्लाई के लिए इसके अलावा एसएमपीएस का एक और मुख्य कार्य सुनिश्चित करना है कि यदि कंप्यूटर को सप्लाई जा रही विद्युत धारा कंप्यूटर को पूरी रूप से चलाने के लिए कम है तो इसका मतलब है कंप्यूटर कम वोल्टेज पर है और ऐसी स्थिति कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकती है जो ऐसी स्थिति में कंप्यूटर ऑन हो इसका मतलब यह है कि कंप्यूटर को जब तक कार्य शुरू करने से रोक सकती है जब तक कि उसके लिए आवश्यक मान की विद्युत धारा उपलब्ध ना हो
 कंप्यूटर के कार्य की उचित स्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह कंप्यूटर को स्टार्ट करने से पहले कुछ कंडीशन चेक करता है और कुछ टेस्ट भी करता है उन्हीं के आधार पर कंप्यूटर को चलाने के बारे में डिसीजन लिया जाता है
 एसएमपीएस मदरबोर्ड को एक विशेष प्रकार का सिग्नल ट्रांसमिट करता है जिसे पावर गुड सिग्नल कहते हैं या सिंगल लगातार ट्रांसमिट किया जाता है इस व्यवस्था में जब वो कंप्यूटर के लिए आवश्यक विद्युत धारा नहीं होती या विद्युत धारा का मान बार-बार कम हो रहा होता है जब विद्युत सप्लाई पर आवश्यकता से अधिक भार हो रहा हो तो ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में पावर गुड सिग्नल ट्रांसमिट होना बंद हो जाता है और पावर गुड सिग्नल न मिलने की वजह से मदर बोर्ड में लगा प्रोसेसर कंप्यूटर को रिसेट और शट डाउन डाउन कर देता है
 इस प्रणाली को आप स्वयं भी अनुभव कर सकते हैं कि कभी-कभी कंप्यूटर पर कार्य करते वक्त कंप्यूटर को अचानक शट डाउन हो जाता है परंतु उसके हार्ड एक्स मोटर कूलिंग फैन चल रहे होते हैं तो ऐसी स्थिति आ जाती है कि समझ लेना चाहिए के कंप्यूटर की उचित वोल्टेज जब पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक नहीं मिल पा रही है
 एसएमपीएस का मुख्य कार्य है कंप्यूटर में उचित मान के पर्याप्त और स्थाई डीसी सप्लाई देना यदि कंप्यूटर को पर्याप्त और विद्युत धारा नहीं मिलती है तो उसके इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और सर्किट का पर बुरा असर पड़ता है और यदि एसएमपीएस को इस प्रकार तैयार किया जाता है कि वह सभी प्रकार की कठिनाईयों को सहन कर सके तो फिर भी यह खराब हो सकता है
 विद्युत सप्लाई विद्युत कनेक्शन से आ रही अधिक वोल्टेज तथा अनिश्चित मान की एसी को सबसे पहले ग्रहण करता है यदि अधिक वोल्टेज की धारा आ जाए तो इसे तापमान अधिक हो जाता है और वह जल जाता है
 एसएमपीएस की एक और अन्य प्रमुख समस्या उसके कूलिंग फैन का फेल होना है कूलिंग फैन की खराब गुणवत्ता है उसके फेल हो जाने का मतलब है कंप्यूटर के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को अधिक तापमान की वजह से हानि पहुंचाना अधिक गर्म होने पर सर्किट नष्ट हो सकते हैं
 एसएमपीएस में आने वाली उपयुक्त कठिनाइयों को निम्नलिखित विधियों से कुछ सीमा तक दूर किया जा सकता है 

1. बैकअप पावर सप्लाई (backup power supply)-
 एसएमपीएस में आने वाली सभी उपर्युक्त कठिनाइयों में प्रमुख घटनाएं एसएमपीएस कि फेल होने की है इस कठिनाई को दूर करने के लिए आधुनिक कंप्यूटर में एक से अधिक पावर सप्लाई यूनिट होती है एक पावर सप्लाई से दूसरे पावर सप्लाई की अदला-बदली की जा सकती है कुछ  कंप्यूटर्स को इस प्रकार डिजाइन किया जाने लगा है कि उनमें दो या दो से अधिक पावर सप्लाई यूनिट होती है एक यूनिट पावर सप्लाई का कार्य करती है और दूसरा बैकअप होती है कार्य  पावर सप्लाई यूनिट के अचानक फेल हो जाने की स्थिति में दूसरी ओर यूनिट उसका स्थान ले लेती है तथा कंप्यूटर पूरी रूप से चलता रहता है

2. कूलिंग फैन में गुणवत्ता का सुधार (quality enhancement in cooling fan)-
 पावर सप्लाई से जुड़ी दूसरी प्रमुख कठिनाइयां सिस्टम यूनिट के इंटरनल पार्ट जैसे सर्किट, ड्राइव आदि के कार्य करते हुए आवश्यकता से अधिक गर्म होने की है इससे समस्या का समाधान कूलिंग फैन की क्षमता और गुणवत्ता को बढ़ाकर किया जा सकता है यदि कंप्यूटर में लगा कूलिंग फैन पर्याप्त वायु नहीं फेंक रहा है तथा सिस्टम यूनिट के के ड्राइवर आदि ओवरहीट हो रहे हैं तो ऐसे में कूलिंग फैन को उच्च क्षमता के अन्य कूलिंग फैन से बदल देना चाहिए यदि फैन आरपीएम इकाई में वृद्धि हो जाए तो तेजी से घूमने पर वह ठंडी हवा प्रवाह कर सके परंतु आवाज करने लगे तो इसके लिए कूलिंग फैन का बदलाव करना चाहिए जिससे पंखे बड़े हो ऐसा पंखा सामान्य रूप से आरपीएम पर घूम सके पर्याप्त वायु प्रवाह करेगा


                                मदरबोर्ड
                          (Motherboard)

 मदरबोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है यह कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है जो एक PCB ही है मदरबोर्ड कंप्यूटर सिस्टम का वह प्लेटफार्म है जहां पर उसके सभी भाग जैसे प्रोसेसर,रैम ,रोम ,कैश,बस इनपुट आउटपुट डिवाइसेज आदि एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं


कंप्यूटर सिस्टम में जो भी टेक्नोलॉजी या डिवाइस जुड़े रहते हैं वह किसी ना किसी प्रकार से मदर बोर्ड से जुड़े रहते हैं इसका मतलब है मदरबोर्ड पर हर एक डिवाइस का इंटरफ़ेस होता है प्रोसेसर तथा दूसरे डिवाइस इसके बनने के बीच में कनेक्शन मदरबोर्ड पर ही होते हैं यदि आप कंप्यूटर में कोई नई डिवाइस जैसे वेब कैमरा स्कैनर  जुड़ने जा रहे हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि मदरबोर्ड पर सर्किट सिस्टम उपलब्ध हो जो उस डिवाइस के एक्टिव होने के लिए जरूरी है यह सर्किट सिस्टम दो प्रकार से मदर बोर्ड पर हो सकते हैं

1. चिप के रूप में मदरबोर्ड पर पहले से लगे हुए हो
2. एक पृथक सर्किट बोर्ड पर लगे हो तथा सर्किट बोर्ड को मदरबोर्ड के प्लॉट में लगा दिया जाए इस प्रकार पृथक रूप से लगने वाले सर्किट बोर्ड एक्सपेंशन कार्ड या कंट्रोलर कार्ड कहलाते हैं

 मदर बोर्ड पर लगने वाले सर्किट बोर्ड जो मदरबोर्ड के इसके गुणों क्षमता और सहायता प्रदान करते हैं डॉटर बोर्ड कहलाते हैं
 मदर बोर्ड पर सीधी लगी हुई  सर्किट सिस्टम कि जिनके लिए एक्सपेंशन स्लॉट्स की जरूरत नहीं होती ऑन बोर्ड या सर्किट कहते हैं यह मदरबोर्ड पर पहले से ही बने होते हैं मदरबोर्ड पर लगे हुए डॉटर बोर्ड चिपसेट या अन्य भागों के बीच एक-दूसरे से कनेक्शन के लिए तथा सिग्नल के आदान-प्रदान के लिए कम्युनिकेशन लाइनों को पूरी तरह से व्यवस्था रहती है स्पष्ट रुप में कहा जाए तो मदरबोर्ड अनेक एक आधुनिक पीसीबी से बना हुआ बोर्ड होता है जिसमें कनेक्शन की अनेकों सुविधाएं होती है

 एक सामान्य मदरबोर्ड पर निम्नलिखित भाग हो लगे होते हैं
1. एक या एक से अधिक माइक्रोप्रोसेसर चिप या को प्रोसेसर 
चिपसेट (one or more microprocessor and chip or coprocesser)

2. बेसिक BIOS चिप (basic BIOS chip)
3. मेमोरी स्लॉट या  मेमोरी चिपसेट (memory slot and memory chipset)
4. चिपसेट या एक्सपेंशन कार्ड (chipset or expension card)
5. अतिरिक्त कार्ड लगाने के लिए PCI,AGP,ISA एक्सपेंशन कार्ड स्लॉट ( PCI,AGP,ISA expansion card slot for inserting additional cards)
6. बस सिस्टम (Bus system)
7. पोर्ट (Port)

             एक्सपेंशन कार्ड्स या डिवाइस कंट्रोलर कार्ड
        (Expansion cards or device controler cards)
 एक्सपेंशन शब्द का मतलब है विस्तार करना एक्सपेंशन कार्ड अपने नाम के अनुरूप ही कार्य करते हैं हर एक एक्सपेंशन कार्ड कंप्यूटर के किसी न किसी भाग की कार्यक्षमता कार्यकुशलता दक्षता गति में वृद्धि करता है या नए फीचर्स प्रदान करता है एक्सपेंशन कार्ड को मदर बोर्ड पर बने हुए विशेष स्लॉट में लगाया जाता है उसी स्लॉट  के माध्यम से यह मदर बोर्ड के सर्किट सिस्टम पर एक पार्ट बन जाता है और प्रोसेसर से कनेक्ट हो जाते हैं
 एक स्पेशल कार्ड को डिवाइस कंट्रोलर कार्ड भी कह सकते हैं क्योंकि ये एक्सपेंशन कार्ड किसी विशेष डिवाइस को कंप्यूटर में लगाकर एक्टिव बनाने के लिए जरूरी सर्किट सिस्टम मदरबोर्ड को उपलब्ध कराते हैं जिसका मतलब किसी ऐसी कंप्यूटर डिवाइस से जो सामान्य प्रयोग में कि नहीं है जैसे सीडी डीवीडी राइटर कैमरा वीडियो कैमरा आदि को कंप्यूटर सिस्टम का कंपोनेंट बनाने के लिए उसके द्वारा निर्मित एक्सपेंशन कार्ड को कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर लगाना जरूरी होता है एक्सपेंशन कार्ड स्लॉट में लगाए जाते हैं इसलिए इन्हें ADD ON कार्ड भी कहते हैं 


 जैसा कि हम ऊपर पढ़ चुके हैं कि एक्सपेंशन कार्ड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होते हैं जो मदरबोर्ड पर लगने वाले के अलावा सर्किट बोर्ड होते हैं इसलिए इन्हें डॉटर बोर्ड भी कहते हैं एक एक्सपेंशन कार्ड अपने आप में एक पूरा सर्किट सिस्टम होता है जिस पर हमारा प्रोसेसर और कोप्रोसेसर भी कहते हैं मेमोरी चिप और तथा दूसरे प्रकार के सर्किट की चेक बस व्यवस्था आदि लगी रह सकती है जैसे ग्राफिक्स कार्ड या कार्ड पर लगे प्रोसेसर और मेमोरी उस कार्ड के लिए करते हैं तथा सीपीयू के भी सहायक हो सकते हैं
 यहां पर कुछ प्रचलित एक्सपेंशन कार्ड के बारे में पूरी तरीके से बताया गया है
  1.  साउंड कार्ड (sound card)
  2.  2D ग्राफिक्स कार्ड (2D graphic  card)
  3.  3D गेम कार्ड (3D game card)
  4.  नेटवर्क या NIC कार्ड  (network or NIC card)
  5.  टीवी ट्यूनर कार्ड (TV Tuner card)
  6.  टीवी एडेप्टर कार्ड (TV Adapter card)
  7.  डिस्क कंट्रोलर कार्ड (Disk controler card)
  8.  इनपुट आउटपुट कंट्रोलर कार्ड (inputs/output  controler card)
  9.  यूएसबी एक्सपेंशन  कार्ड (USB Expansion  Card)
 इन एक्सपेंशन कार्ड तथा इनके अलावा दूसरे एक्सपेंशन कार्ड को कंप्यूटर में लगाने से कंप्यूटर की मेमोरी डाटा ट्रांसमिशन इनपुट आउटपुट आदि सब की क्षमता बढ़ जाती है तथा उसमें नए इनपुट आउटपुट डिवाइसेज डिस्क बैकअप आदि सब लगाई जा सकते हैं
 तथा कंप्यूटर को नए फीचर देकर उससे अपग्रेड किया जा सकता है

1. साउंड कार्ड (sound card)-
 साउंड कार्ड कैसा एक्सपेंशन कार्ड है जो कंप्यूटर की आवाज रूपी डाटा को प्रोसेस करने स्टोर करने इनपुट लेने आउटपुट देने का गुण प्रदान करता है आप अपने कंप्यूटर पर संगीत सुन सके माइक्रोफोन जोड़कर का टेलीफोन के समान वार्तालाप कर सकें इसके लिए कंप्यूटर में साउंड कार्ड का होना जरूरी है
 साउंड कार्ड को मदरबोर्ड के PCI स्लॉट में  लगाया जाता है वर्तमान में साउंड प्रोसेसिंग कंप्यूटर का एक आवश्यक फीचर है यह आधुनिक कंप्यूटर में साउंड कार्ड के सभी सर्किट को चिपसेट के रूप में मदरबोर्ड पर सीधे या ऑन बोर्ड लगाया जाता है
 एक साउंड कार्ड पीसीबी पर सामान्य रूप से निम्नलिखित पार्ट लगे होते हैं
  1.  डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग
  2.  डिजिटल to  एनालॉग कन्वर्टर
  3.  एनालॉग टो डिजिटल कन्वर्टर
  4.  रोम (डाटा स्टोरेज के लिए)
  5.  एक्सटर्नल डिवाइसेज जैसे माइक्रोफोन,स्पीकर ,ब्लूटूथ टेलीफोन,सीडी प्लेयर,हैंड फोन आदि सब जोड़ने के लिए सॉकेट तथा पोर्ट

2.  2D ग्रैफिक्स कार्ड (2D graphics card)-
 ग्राफिक्स कार्ड को अन्य अनेक नामों से जाना जाता है जैसे वीडियो कार्ड वीडियो डिस्प्ले बोर्ड ग्राफिक्स एडेप्टर कार्ड वीडियो एडेप्टर कार्ड आदि सब ग्राफिक्स कार्ड डाटा को ग्राफिक्स के रूप में कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाते हैं
 यदि आपके कंप्यूटर में मॉनिटर फ्लैट स्क्रीन आदि डिस्प्ले यूनिट लगी है तो आपके सिस्टम में आप के अनुरूप ग्राफिक्स कार्ड (CGA,VGA, EGA)लगा होना चाहिए ग्राफिक्स कार्ड कंप्यूटर को स्क्रीन पर डाटा दिखाने के लिए जरूरी फीचर प्रदान करता है स्क्रीन पर दिखाने वाले डाटा की तीव्रता,चमक,स्पष्टता,गुणवत्ता ग्राफिक्स कार्ड पर ही निर्भर करती है

 एक सामान्य ग्राफिक्स कार्ड में मुख्य रूप से निम्नलिखित भाग होते हैं
1. ग्राफिक्स कोप्रोसेसर (graphica coprocesser)-
 ग्राफिक प्रेजेंटेशन संबंधी प्रोसेसिंग को स्वयं यानी के ग्राफिक्स कार्ड पर ही करने के लिए ग्राफिक्स कार्ड का एक सहायक प्रोसेसर लगा होता है जिसे ग्राफिक्स को प्रोसेसर कहते हैं यह प्रोसेसर ग्राफिक्स ऑपरेशन को गति प्रदान करता है तथा ग्राफिक्स की गुणवत्ता में वृद्धि करता है

2. कंप्यूटर इंटरफेस (computer interface)- 
 यह इंटरफ़ेस (सामान्य रूप से बस या पेन) ग्राफिक्स कार्ड को मदरबोर्ड से जोड़ता है

3. वीडियो इंटरफ़ेस (video interface)-
 यह इंटरफेस ग्राफिक्स कार्ड को मॉनिटर से जोड़ता है कार्ड पर बना बोर्ड इंटरफ़ेस का कार्य करता है जिसे मॉनिटर को लीड के द्वारा जोड़ दिया जाता है
 आजकल ग्राफिक्स कार्ड के सभी अव्ययव चिपसेट के रूप में मदरबोर्ड पर ही लगे हुए मतलब ऑनबोर्ड ही आते हैं इस प्रकार के साउंड तथा वीडियो सिस्टम सर्किट को इनबिल्ट कहा जाता है इनबिल्ट साउंड तथा वीडियो होने की वजह से एक लाभ है कि यह दो पीसीआई स्लॉट  खाली मिल जाते हैं जिन पर हमें दूसरे एक्सपेंशन कार्ड लगाकर कंप्यूटर को नए फीचर प्रदान कर सकते हैं

3. 3D गेम कार्ड (game card)-
 सामान्य रूप से 2Dडी ग्राफिक्स कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर सामान्य ग्राफिक्स कार्ड प्रेजेंटेशन के लिए होते हैं जिनके लिए ज्यादा डाटा ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होती लेकिन उचित क्षमता के ग्राफिक से जैसे 3D डी ग्राफिक्स कंप्यूटर वीडियो गेम ग्राफिक्स के लिए सामान्य फिर से बहुत अधिक डाटा ट्रांसफर रेट की आवश्यकता पड़ती है 3D ग्रैफिक्स का फीचर प्रदान करने के लिए अलग से एक्सटेंशन कार्ड उपलब्ध होते हैं जो AGP  स्लॉट में लगाए जाते हैं एजीपी स्लॉट में लगाए गए एजीपी का वास्तविक नाम एक्सलेरेटेड  ग्राफिक सपोर्ट है जिसका मतलब है ग्राफिक्स की गति में तेजी लाने वाला पोर्ट या अत्याधिक तेज गति से डेटा ट्रांसफर करने वाला स्लॉट  है जो विशेष रूप से उच्च क्षमता के ग्राफिक्स कार्ड के लिए बना है इसकी डाटा ट्रांसफर रेट लगभग 800 एमबीपीएस होती है इन ग्राफिक्स गेम कार्ड पर भी को प्रोसेसर मेमोरी चिपसेट इंटरफ़ेस तथा पोर्ट होते हैं

4. नेटवर्क या NIC कार्ड (Network or NIC card)-
 नेटवर्क कार्ड को NIC (network interface card) या नेटवर्क एडेप्टर भी कहते हैं कंप्यूटर को LAN नेटवर्क जैसे इंटरनेट या दूसरे किसी नेटवर्क हब से जोड़ने के लिए एनआईसी कार्ड को लगाने की जरूरत पड़ती है NIC  कार्ड को PCI स्लॉट में लगाया जाता है ऑफिस व्यापारिक संसाधनों बड़े-बड़े केंद्र आदि के कंप्यूटर में PCI  कार्ड लगे होते हैं एनआईसी कार्ड के पोर्ट को LAN से  एक केवल द्वारा जोड़ दिया जाता है एनआईसी कार्ड कंप्यूटर LAN नेटवर्क के लिए आवश्यक सिस्टम सर्किट प्रदान करते हैं


 यहां पर एक ध्यान योग के रखने वाली बात यह है कि यदि आपका कंप्यूटर किसी  LAN नेटवर्क का पार्ट नहीं है जैसे घर में रखा हुआ पर्सनल कंप्यूटर जो घर में आ रही टेलीफोन लाइन के माध्यम से ISP (internet service provider)  से सीधा जुड़ा हुआ रहता है उसके लिए NIC कार्ड की आवश्यकता नहीं होती केवल मॉडेम  द्वारा ही इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त हो जाता है

5. टीवी ट्यूनर कार्ड (TV tuner card)-
TV ट्यूनर एक्सपेंशन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसको कंप्यूटर पर लगाने से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को टेलीविजन सेट के जैसे प्रयोग कर सकते हैं कंप्यूटर स्क्रीन पर चल रहे टेलीकास्ट को कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर किया जा सकता है तथा उसे दोबारा देखा जा सकता है

6. TV एडेप्टर कार्ड (adapter card)-
TV एडेप्टर कार्ड TV  ट्यूनर के विपरीत कार्य करता है कंप्यूटर में इसे लगाने पर आप अपने टेलीविजन सेट को कंप्यूटर के साथ जोड़ सकते हैं तथा उसे मॉनिटर के जैसे ही प्रयोग कर सकते हैं जिसका मतलब है कि डाटा मॉनिटर पर उपस्थित होता है डाटा टेलीविजन पर देख सकता है टेलीविजन कंप्यूटर के जैसा आउटपुट डिवाइस के जैसे ही कार्य करता है

7. डिस्क कंट्रोलर कार्ड  (Disk controller card)-
 कंप्यूटर सिस्टम में अनेक प्रकार की डिस्क ड्राइव हो सकती हैं जैसे की हार्ड डिस्क,फ्लॉपी डिस्क,cd-rom,डिस्क ड्राइव,सी डी डिस्क डीवीडी ड्राइव, डीवीडी RW  डिस्क ड्राइव को एक्टिव करने और उन्हें नियंत्रित करने के लिए कंप्यूटर में आवश्यक सर्किट सिस्टम लगे होते हैं सामान्य रूप से प्रयोग होने वाली ड्राइव के सर्किट सिस्टम चिप सेट के रूप में मदरबोर्ड पर लगे होते हैं तथा कंट्रोलर कार्ड के रूप में भी हो सकते हैं जिन्हें स्लॉट में लगाया जाता है जैसे सीडी आरडब्ल्यू डिस्क ड्राइव कंप्यूटर का अत्यंत आवश्यक भाग  नहीं है अतः इसे कंट्रोल कार्ड को PCI स्लॉट में लगाकर कार्ड के पोर्ट पर एक्सटर्नल डिस्क ड्राइव जोड़ी जा सकती है

8. इनपुट आउटपुट कंट्रोलर कार्ड (input/output controller card)-
 कंप्यूटर के लिए अनेक प्रकार की इनपुट आउटपुट डिवाइसेज का विकास हो चुका है जिनमें से कुछ सामान्य प्रयोग किए हैं जैसे कि हमारा कीबोर्ड,मॉनिटर,माउस ,स्कैनर,प्रिंटर आदि तथा कुछ विशेष प्रकार की जैसे कि MICR,OCR लेजर बीम,स्केनर,पॉइंटर,लाइटपेन,टचस्क्रीन आदि सब इनके प्रत्येक डिवाइस को कंप्यूटर से जुड़ने के लिए चिपसेट को एक्टिव बनाने के लिए सर्किट चिपसेट के रूप में मदरबोर्ड पर लगे होने चाहिए जो उसे मदरबोर्ड के बस सिस्टम तथा सीपीयू से जोड़ते हैं तथा अन्य विशेष कार्य करते हैं इन्हें हम इनपुट आउटपुट कंट्रोलर शिप भी कह सकते हैं सामान्य रूप से प्रयोग होने वाली डिवाइस इस के कंट्रोलर सर्किट सिस्टम चिपसेट के रूप में मदरबोर्ड पर इनबिल्ट होते हैं जो नहीं होते हैं वह एक्सटेंशन कार्ड के रूप में उपलब्ध हो जाते हैं जब भी हमें किसी विशेष इनपुट आउटपुट को कंप्यूटर से जोड़ना होता है तो उसका एक्सपेंशन कार्ड को इस खाली स्लॉट लगा दिया जाता है

9. यूएसबी एक्सपेंशन कार्ड (USB Expansion card)-
USB का वास्तविक नाम यूनिवर्सल सीरियल बस (universal serial bus) है USB  आधुनिक कंप्यूटर के लिए अत्याधुनिक तकनीक है जो केवल एक ही USB पोर्ट पर 127 तक की संख्या में इनपुट आउटपुट डिवाइसेज जोड़ सकती है और इनके लिए उन डिवाइसेज के एक्सपेंशन कार्ड को लगाने की आवश्यकता नहीं होती USB  का कंट्रोलर चिपसेट आधुनिक कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर ही आधारित ऑन बोर्ड पर ही लगा रहता है जिस कंप्यूटर में ऐसा नहीं होता उनके लिए यूएसबी एक्सटेंशन कार्ड आते हैं जो यूएसबी के लिए आवश्यक   सारे सर्किट और फीचर्स प्रदान करते हैं इन यूएसबी कार्ड को पीसीए स्लॉट में लगाया जाता है


                         (Introduction)

 The most important component of a computer is the central processing unit CPU. It is mounted on an electronic circuit board. This board is also called the motherboard of the computer. Some other devices are placed on the motherboard and this board is inside a cabinet. Other input and other output devices are also connected to the same primary unit and system unit.
       

                      (System unit or primary unit)

 System unit or primary unit is the major hardware part of a computer system. It is in the form of a box that is covered with a cover made of plastic or any metal and is tightened by a screw. This cover can be removed when the screw is removed from the system unit box. Different types and different forms can be found. Normally it is in the form of a tower, which means its width is less and the height is more and it stands upright so it is also known as the dextop. The system unit is square, wide and of low height. It is normally placed in a style computer monitor over the system unit whereas in the case of tower style system unit, the monitor is placed on the back side of the system unit. A small cooling fan is installed to reduce the temperature of the cooling fan system, as well as a number of sockets on the back side which are connected by input output only. Each device has a separate port for it. System can be installed in front of the unit Floppy drive, CD drive, system on off switch etc.
 Hardware parts such as motherboards, microprocessors, RAM, ROM, bus device cards, etc. are installed within the system unit which are used for data processing and data storage in the computer.

               (Main parts of system unit)

 Following are the devices used in the construction of a computer's system unit or primary unit

1. switch mode power supply
2. Motherboard
3. Expansion card or device controller card like sound card network card etc. (Expansion card or device controler card ex. Sound card and network card)

4. Bus System
5. Circuit and Port
6. Floppy Disk Drive
7. Hard Disk Drive
8. CD drive or DVD drive
9. Memory
 Out of the given device, we have already mentioned about the floppy disk drive, hard drive, CD DVD drive and memory in earlier chapters. In the given chapter, we will only talk about SMPS motherboard expansion card bus system and circuit. I will know only

                     (Printed circuit board or PCB)

 A printed circuit board is correctly called a PCB. If you try to open a normal radio TV digital clock or any other electronic item that is installed in your house, you will find a flat board that is usually green in color on which the small -Short circuits will be made up of small other devices and some very fine small wires made of copper or silver, gold will be spread across the board. This flat board is a PCB.
 A pcb is a thin rectangular or square flat board made up of the first seat of a conductor with one or the other and electronic parts or devices and conductor wires or straps connecting them to a PCB containing thousands of small electronic components. Parts such as transistors or registers, capacitors, IC chips, etc. can be placed and are connected to each other through fine wire, electronic parts can be placed on PCB in many ways such as through the IC chip through the lead to the chip. Can be mounted on a pcb made of pcb mounted on the ends. A normal pcb has electronic part 1 and is connected and the connections between them are made on the other side of the pcb. In modern and more powerful pcb both the electronic parts and the connections between them. Construction is possible and the board has many different levels of connections.
 There are many PCBs in a computer. The motherboards, expansion cards, device controllers etc. installed in the system unit are only PCBs.
Switch Mod Power Supply or SMPS

                         (Switch mode power supply)

 A computer is an electronic machine. It needs an electric current or power to work, like other electronic devices such as radio television etc. This power can also be given to the computer by a battery and coming from home or office premises Power connection can also be given by a portable computer with battery for power and all parts of printer desktop scanner etc. on the desktop system's monitor system unit and receive the electric current by putting the port of its power connector on the external power switch board. The computer has many small electronic parts. It does not directly receive current from the switch board. The system unit of the computer has a power system. It takes power from outside the device to supply power to the internal expressions of the computer. Switch it The mode power supply or electrical supply unit is the most important part of the computer, ensuring that every electronic circuit of the computer gets the proper signal, the failure of this text means that the computer gets stalled, so the computer In order for the printer to function smoothly, it needs SMPS.
 SMPS is a metal box with many parts inside it. This box is attached to the back of its system unit in a personal computer. The major parts of SMPS are the following.

 Power Card-
 The power card system connects the unit to an external electrical connection that delivers power from the power board to the SMPS.
 
Cooling fan -
The cooling fan plays an effect in the computer or starts rotating as soon as the computer is turned on. Its function is to control the internal temperature of the computer's system unit. As you know there are thousands of micro digital circuits in the computer which over time The cooling fans are heated due to the power flow, it prevents them from being wasted at high temperatures and their rotation rate is measured in RPM. It is necessary to install a high quality cooling fan to protect the computer.
Function of smps

The main function of SMPS in a computer is to convert the AC from the electrical connection at home or office to the appropriate value DC that the computer can use
SMPS first obtains AC in the computer then converts it into DC electrical signal and then supplies the electrical signal to different parts of the computer. A normal personal computer power supply is designed as follows That it can convert 220 volt AC power to 3.3 volts 5 volts or DC of 12 volts Digital electronic parts of computer systems and circuit like motherboard card check etc. 5 volt current and motors like disc drive cooling fan 12volt main current Walk through
 Another main function of SMPS is to ensure that the current supplied to the computer is low enough for the computer to run fully, it means that the computer is at low voltage. And can cause damage to the computer in which case the computer is turned on. This means that it can stop the computer from starting work until an electric current of the required value is available.
 To ensure proper working of the computer, it checks some condition before starting the computer and also performs some tests based on which the decision is taken to run the computer.
 SMPS transmits a special type of signal to a motherboard called a power good signal or is transmitted continuously continuously in a system when the current required for the computer is not there or the value of the current is decreasing repeatedly. The power good signal stops transmitting under such adverse conditions when the power supply is overloading and the processor on the mother board resets and shuts down due to lack of power good signal.
 You can also experience this system yourself that sometimes while working on the computer, the computer gets shut down suddenly but when its hard x motor cooling fan is running, then a situation arises that it should be understood that the computer Of the proper voltage when it is not fully electronic

 The main function of SMPS is to provide sufficient and stable DC supply of proper value in the computer. If the computer does not get enough and electric current, then its electronic part and circuit have a bad effect and if the SMPS is designed such that it It can be bad even if it can bear all kinds of difficulties

 The power supply first accepts the high voltage coming from the electrical connection and the AC of uncertain value. If a current of high voltage comes, it increases the temperature and it burns.
 Another major problem of SMPS is the failure of its cooling fan. The poor quality of the cooling fan is its failure. The damage to the electronic circuit of the computer due to high temperature can cause the circuit to get overheated.
Suitable difficulties in SMPS can be overcome to some extent by the following methods

1. backup power supply -
 All the above mentioned difficulties in SMPS are major incidents of failure of SMPS. To overcome this difficulty, modern computers have more than one power supply unit. One power supply can be interchangeable with some. Computers are being designed such that they have two or more power supply units, one unit performs the power supply and the other is the backup in case of sudden failure of the power supply unit. Takes place and the computer keeps running

2. Quality enhancement in cooling fan -
 Other major difficulties associated with power supply are overheating when working the internal parts of the system unit such as circuits, drives, etc. This problem can be solved by increasing the efficiency and quality of the cooling fan if the cooling fan installed in the computer. If the system is not throwing enough air and the drivers of the system unit are overheating, then the cooling fan should be replaced with other cooling fan of higher capacity. If the fan RPM unit is increased then the cool air flow on fast turn If you can do it, then you should make a change of the cooling fan so that the fan is large, so that the fan will normally flow enough to rotate at rpm.

                          (Motherboard)


 The motherboard is the most important part of the computer. It is the main circuit board of the computer which is a PCB. The motherboard is the platform of the computer system where all its parts like processor, RAM, ROM, cache, bus input output devices, etc. are connected to each other. Stay connected

 Whatever technology or devices are connected in the computer system, they are connected to the motherboard in some way. This means that every device on the motherboard has an interface, the connection between the processor and other devices is on the motherboard itself. If you are going to add a new device such as a webcam scanner to the computer, then it is necessary that a circuit system is available on the motherboard which is necessary for that device to be active. This circuit system can be on the motherboard in two ways

1. be pre-mounted on the motherboard as a chip
2. A separate circuit board is mounted on it and the circuit board is mounted on the motherboard plot, thus the separate circuit board is called expansion card or controller card.

 The circuit board mounted on the motherboard which provides its capacity and support to the motherboard is called the dotboard board.

 A circuit system mounted directly on the motherboard that does not require expansion slots is called an on board or circuit. These are already built on the motherboard. Dotter board chipsets mounted on the motherboard or other parts are connected to each other. The communication lines are fully arranged for the exchange of signals and signals. In a clear way, the motherboard is a board made of many modern PCB which has many facilities of connection.

 A common motherboard has the following parts.
One or more microprocessor and chip or coprocesser

2. Basic BIOS chip
3. Memory slot and memory chipset
4. Chipset or expension card
5. PCI, AGP, ISA expansion card slot for inserting additional cards (PCI, AGP, ISA expansion card slot for inserting additional cards)
6. Bus system
7. Port

  (Expansion cards or device controler cards)

 The term extension means expansion cards work according to their name. Each expansion card functions on one side of a computer, increases efficiency, efficiency, speed or provides new features. Expansion cards are placed on the mother board. It is fitted in a special slot, through the same sloth it becomes a part on the circuit system of the mother board and is connected to the processor.
 A special card can also be called a device controller card because these expansion cards provide the circuit system motherboard needed to activate a particular device by attaching it to a computer, which means a computer device that is not in common use such as a CD. In order to make DVD writer camera video camera etc. the component of computer system, the expansion card manufactured by it is required to be placed on the motherboard of the computer. Expansion cards are placed in the slot, so they are also called add on cards.

 As we have read above, expansion cards are printed circuit boards that are mounted on the motherboard and are circuit boards, so they are also called dot boards. An expansion card is itself a complete circuit system on which our processor and Also called coprocessor, memory chip and other types of circuits can have check bus system etc. such as graphics card or processor on the card and the memory used for that card and also can be helpful for CPU.
 
Here is a detailed description of some popular expansion cards.

 Sound card
 2D graphic card
 3D game card
 Network or NIC card
 TV Tuner card
 TV Adapter card
 Disk controler card
 Input / Output Controller Card
 USB Expansion Card
 By installing these expansion cards and other expansion cards in the computer, the capacity of the computer's memory, data transmission, input output etc. are all increased and new input output devices, disk backup etc. can be installed in it.
 And computers can be upgraded with new features.

1. Sound card -
 A sound card is an extension card that provides the ability to process data such as the computer to store and deliver input and output. You can listen to music on your computer by adding a microphone and having a conversation similar to a telephone. Is important
 The sound card is mounted in the PCI slot of the motherboard. Currently an essential feature of a sound processing computer. In modern computers, all circuits of the sound card are mounted directly or on board the motherboard as chipsets.
 A sound card PCB normally has the following parts
 Digital signal processing
 Digital to analog converter
 Analog to digital converter
 ROM (for data storage)
 Socket and port for connecting external devices such as microphone, speaker, Bluetooth telephone, CD player, hand phone etc.

2. 2D graphics card -
 Graphics card is known by many other names like video card, video display board, graphics adapter card, video adapter card, etc. All graphics cards show data on the computer screen as graphics.
 If your computer is equipped with a monitor, flat screen etc. display unit, then your system should have a graphics card (CGA, VGA, EGA) tailored to you. The graphics card provides the necessary features for the computer to display data on the screen. Data intensity, brightness, clarity, quality depends on the graphics card itself.

 A normal graphics card mainly consists of the following parts.

1. Graphics coprocesser -
 To perform graphic presentation related processing on its own graphics card itself, the graphics card has an auxiliary processor called the graphics processor. This processor speeds up the graphics operation and increases the quality of the graphics.

2. Computer interface
 This interface (normally bus or pen) connects the graphics card to the motherboard.

3. Video interface
 This interface connects the graphics card to the monitor and acts as a board interface on the card that is connected to the monitor via a lead.
 Nowadays, as all the non-permanent chipsets of graphics cards are mounted on the motherboard itself, this type of sound and video system circuit is called inbuilt. Having inbuilt sound and video is an advantage that this two PCI sloths are empty. On which we can provide new features to the computer by placing another expansion card.

3. 3D game card -
 Typically 2D graphics cards are for general graphics card presentations on computer screens that do not require much data transfer but from the graphic of the appropriate capacity such as 3D graphics graphics for computer video game graphics. Normal again very high data transfer rate To provide the feature of 3D Graphics, separate extension cards are available that are placed in the AGP slot. The real name of AGP in the AGP slot is the Accelerated Graphic Support which means the speed of the graphics port. Or a very fast data transfer slot made specifically for high capacity graphics cards. Its data transfer rate is around 800 Mbps. These graphics game cards also have a processor memory chipset interface and ports.

4. Network or NIC card -
 A network card is also called a NIC (network interface card) or network adapter. A NIC card needs to be installed to connect a computer to a LAN network such as the Internet or any other network hub. The NIC card is placed in a PCI slot for office business resources. PCI cards are installed in computers of large centers etc. NIC card ports are connected to the LAN by a single NIC card computer provides the system circuit required for the LAN network.

 One thing to keep in mind here is that if your computer is not a part of a LAN network such as a personal computer housed at home which is directly connected to the ISP (internet service provider) through the telephone line coming into the house, the NIC card Internet connection is not required by the modem only

5. TV tuner card -
A TV tuner expansion card is a card that you can use on your computer like a television set, the telecast running on the computer screen can be stored in computer memory and can be viewed again.

6. TV adapter card -
The TV adapter card works as opposed to the TV tuner. When you insert it into the computer, you can connect your television set to the computer and use it as a monitor, which means that the data is present on the monitor, watching the data on the television. Television can act as an output device similar to a computer

7. Disk controller card -
 A computer system can have many types of disk drives such as hard disk, floppy disk, cd-rom, disk drive, cd disk dvd drive, the required circuit system in the computer to activate and control the DVD RW disk drive. The circuit of a commonly used drive is mounted on the motherboard in the form of a system chip set and can also be in the form of a controller card that is placed in a slot such as a CD RW disk drive not a very important part of the computer. So it can be connected to the external port drive on the card port by inserting the control card in the PCI slot.

8. Input / output controller card -
 Many types of input output devices have been developed for computers, some of which are common experiments such as our keyboard, monitor, mouse, scanner, printer etc. and some special types such as MICR, OCR laser beam, scanner, pointer , Lightpen, touchscreen, etc. Each of these devices must be mounted on the motherboard as a circuit chipset to activate the chipset to connect it to the computer, which connects it to the motherboard's bus system and CPU and performs other special functions. Input output controller ships can also be called. Commonly used devices are inbuilt on the motherboard in the form of controller circuit system chipsets that are not available. They become available as extension cards whenever we need a particular input output. If you have to connect it to the computer then its expansion card is put in this empty slot

9. USB Expansion Card -
The real name of USB is universal serial bus. USB is a state-of-the-art technology for modern computers that can add up to 127 input output devices on only one USB port, and for them to install the expansion card of those devices The controller chipset of USB is not required, it stays on onboard based on the motherboard of the modern computer. For those computers that do not come, USB extension cards provide all the circuits and features required for USB. These USB cards PCA slot


              

No comments:

Post a Comment

Please comment here