कंप्यूटर नेटवर्क
(Computer network)
अभी हमने डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम तथा उसके मूल तत्वों का अध्ययन किया है कंप्यूटर डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम का प्रमुख भाग है कंप्यूटर नेटवर्क एक्सेस डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम है जिसको दो या दो से अधिक कंप्यूटर या टर्मिनल या कंप्यूटर डिवाइसेज डाटा का आदान प्रदान करते हैं वर्तमान में कंप्यूटर डाटा कम्युनिकेशन का एक मुख्य माध्यम है कंप्यूटर नेटवर्क्स प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है
कंप्यूटर नेटवर्क एक ऐसा डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम है जो सामान्य विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर या उससे जुड़े हुए उपकरण और डिवाइस इस को आपस में किसी न किसी कम्युनिकेशन माध्यम में इस प्रकार जोड़ती है कि वह एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सके तथा किसी प्रकार के डाटा चित्र आवाज लेख चलचित्र आदि का आदान प्रदान कर सकें इसके लिए उस नेटवर्क के कंप्यूटर का एक स्थान पर होना या किसी निश्चित दूरी पर होना जरूरी नहीं है उनके बीच में कितनी भी दूरी हो सकती है
कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ
(Advantages of computer network)
कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग कर हम निम्नलिखित क्षेत्रों में लाभान्वित हो सकते हैं
1. फाइलों के साझा उपयोग में (uses in sharr of files)-
कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग एक कंप्यूटर के डाटा को दूसरे कंप्यूटर में शेयर करने के लिए किया जाता है हम अपने डेटा या सूचना आपस में शेयर कर उन पर कार्य कर सकते हैं
2. स्त्रोतों के साझा उपयोग में (uses in share of resourses)-
एक कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग हम विभिन्न प्रकार के स्त्रोतों हार्ड डिस्क,प्रिंटर , सीडी ड्राइव आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं नेटवर्क में आपस में सभी कंप्यूटर एक दूसरे के स्त्रोतों का उपयोग कर सकते हैं इस प्रकार स्त्रोतों पर खर्चों में कमी आ सकती है
3. प्रोग्राम के साझा उपयोग में (uses in share of programs)-
कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग हम विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर को शेयर करने में भी कर सकते हैं इससे हमें सॉफ्टवेयर को अलग-अलग खरीदने तथा उन्हें इंस्टॉल (स्थापित करना) की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता
4. कम्युनिकेशन में (in communication)-
कंप्यूटर नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य कम्युनिकेशन करना है कम्युनिकेशन कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा ही आप अपने दूर स्थित मित्र अतिथि दूसरे व्यक्तियों के साथ विचार कम्युनिकेट कर सकते हैं जैसे ईमेल चैट आदि के द्वारा
5. कम कीमत में डाटा ट्रांसफर में (data transfer at cheap cost)-
कंप्यूटर नेटवर्क का प्रयोग करके आप अपने व अपने मित्रों के बीच डाटा का ट्रांसफर अत्यंत ही कम कीमत पर कर सकते हैं चाहे आपका मित्र किसी भी दूसरे शहर या किसी दूसरे देश में क्यों ना हो कंप्यूटर से डाटा ट्रांसफर (डाटा एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना ) में समय में बचत होती है
6. विश्वसनीयता (reliablity)-
नेटवर्किंग में किसी फाइल की दो या दो से अधिक कॉपी अलग-अलग कंप्यूटर पर स्टोर की जा सकती हैं यदि किसी कारणवश एक कंप्यूटर खराब हो जाता है तो मैं डाटा किसी दूसरे कंप्यूटर से प्राप्त हो जाता है इस प्रकार नेटवर्क कंप्यूटर से एक दूसरे के लिए बैकअप का कार्य भी कर सकते हैं जैसे उनकी विश्वसनीयता बढ़ती है
7. डाटा का तीव्र संप्रेषण (speedly transmission of data)-
कंप्यूटरों के नेटवर्किंग से 2 कंप्यूटरों के बीच सूचना का आदान प्रदान तेजी और सुरक्षित रूप से होता है इसके कार्य की गति तेज होती है समय की बचत होती है
कंप्यूटर नेटवर्क की हानियां (disadvantages of computer network)-
उपर्युक्त गुणों के साथ-साथ कंप्यूटर नेटवर्क से कुछ हानियां भी होती हैं
1. सुरक्षा की कमी (lack of security)-
एक नेटवर्क में उपस्थित किसी भी कंप्यूटर के प्रयोग करता नेटवर्क में उपस्थित अन्य कंप्यूटर पर पड़े किसी डाटा को देख स प्राप्त वह नष्ट कर सकता है इस प्रकार कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा सुरक्षित संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है
2. गोपनीयता का अभाव (lack of privacy)-
कंप्यूटर नेटवर्क में गोपनीयता का अभाव रहता है जब आप कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े रहते हैं तो आप नेटवर्क से जुड़े अन्य योजनाओं से संबंधित तथा अन्य यूज़र आप से संबंध जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
नेटवर्क की बनावट या टोपोलॉजी
(Structure of network or topology)-
एक कंप्यूटर नेटवर्क को बनाने के लिए अनेक नोट जैसे कंप्यूटर या टर्मिनल या संसाधन को किसी न किसी कम्युनिकेशन माध्यम के द्वारा आपस में जोड़ा जाता है कंप्यूटर नोट को आपस में छोड़ते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है कि उस नेटवर्क पर स्थित हर एक नोड किसी दूसरे नोड के साथ डांटा का आदान प्रदान कर सके नोड को आपस में जोड़ने के के लिए अनेकों विधियां हो सकती हैं कंप्यूटर नेटवर्क तकनीक में इन वीडियो या डिजाइनों को उनके आधार पर नोड जोड़ा जाता है जाता है तथा टोपोलॉजी कहा जाता है
एक नेटवर्क टोपोलॉजी में नेटवर्क पर उपस्थित नोड़ पर डाटा कम्युनिकेशन मार्ग का उल्लेख किया जाता है वैसे तो नेटवर्क टाइपोलॉजी संख्या में सीमित हो सकती है जिस प्रकार एक शहर के किन्हीं दो दूरस्थ स्थानों के बीच में अनेक मार्ग हो सकते हैं जिन पर चढ़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा जाता है इस प्रकार एक बड़े कंप्यूटर नेटवर्क की किन्हीं दो नोड के बीच में विभिन्न मार्गो से डाटा कम्युनिकेट किया जा सकता है
यहां हम कुछ मुख्य नेटवर्क टोपोलॉजी का संक्षिप्त परिचय दे रहे हैं कुछ प्रमुख टोपोलॉजी नेटवर्क निम्नलिखित हैं
- बस टोपोलॉजी (bus topology)
- रिंग टोपोलॉजी (ring topology)
- स्टार टोपोलॉजी (star topology)
- ट्री टोपोलॉजी (tree topology)
- मैश टोपोलॉजी (mesh topology)
- हाइब्रिड टोपोलॉजी (hybrid topology)
1. बस टोपोलॉजी (bus topology)- यह सर्वाधिक सरल नेटवर्क टोपोलॉजी है इसके अंतर्गत एक नेटवर्क को सभी लोग एक ही कम्युनिकेशन लाइन से जुड़ी हुई होती है और सभी लोग उसी कम्युनिकेशन लाइन का साझा करती हैं इस सिस्टम में जब भी कोई कंप्यूटर किसी दूसरे नोड का डाटा ट्रांसफर करना चाहता है तो वह सर्वप्रथम चेक करता है कि कम्युनिकेशन लाइन फ्री है या नहीं लाइन फ्री होने पर यह उस कंप्यूटर का आईपी एड्रेस और डाटा लाइन में ट्रांसलेट कर देता है जिस कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस कम्युनिकेट होने वाले आईपी ऐड्रेस से मेल खाता है वह डाटा को रिसीव कर लेता है
इस प्रकार की टोपोलॉजी में उच्च गति के ब्रॉडबैंड का कम्युनिकेशन माध्यम का उपयोग किया जाता है क्योंकि एक ही लाइन में सभी नोड शेयर करती है माइक्रोवेव लिंक कम्युनिकेशन सिस्टम भी बस टोपोलॉजी का ही उदाहरण है जिसमें एक कम्युनिकेशन माध्यम को सभी पर शेयर कर सकते हैं ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क इसी का उदाहरण है
इसमें एक मुख्य तार के द्वारा बाहर एक कंप्यूटर या नोट एक दूसरे से जुड़े रहते हैं नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम हर एक नोड का अलग-अलग पता रखता है इसी के आधार पर वह डाटा के आदान और प्रधान की प्रक्रिया को नियंत्रित रखता है
विशेषताएं (speciality)-
यह नेटवर्क व्यवस्था के मुख्य विशेषता यह है कि इसमें भौतिक रूप से कम लंबाई की कम्युनिकेशन लाइंस की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि एक ही लाइन सभी नोड द्वारा साझा कर सकती है इसके अलावा नेटवर्क की किसी एक नोड के कार्य न करने की स्थिति में नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता दूसरे नोड सुचारु रुप से डाटा कम्युनिकेशन कर सकते हैं इस प्रकार के नेटवर्क में नई नोड को जोड़ना बहुत सरल है
कमियां (lackness)-
यदि बस नेटवर्क की कम्युनिकेशन लाइन तेज गति से डेटा कम्युनिकेट नहीं करती तो पूरा नेटवर्क बहुत धीमी गति से कार्य करेगा कम्युनिकेशन लाइन के खराब होने की स्थिति में पूरा नेटवर्क ठप हो जाएगा
2. रिंग टोपोलॉजी (ring topology)-
इसकी संरचना बस टोपोलॉजी के जैसी होती है परंतु इसमें नोड एक दूसरे के गोले रूप में जुड़े रहते हैं हर एक नोड सिर्फ दो या दूसरे नोड से जुड़ा रहता है और हर एक नोड अपने से जुड़े दूसरे नोड को सूचना भेजता है यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक की सूचना सही स्थान पर ना पहुंच जाए क्योंकि हर एक नोड दूसरे ही नोड से जुड़ा रहता है इसलिए डाटा कम्युनिकेशन तेज होता है इस प्रकार के टोपोलॉजी का प्रयोग pair to pair के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
विशेषताएं (spaciality)-
रिंग टोपोलॉजी बहुत ही ज्यादा सरल होती है यदि नेटवर्क छोटा है तो डाटा कम्युनिकेशन भी तेज गति से होता है यदि इसमें एक नोड फेल भी हो जाए तो उससे अगली नोड को डांटा ट्रांसलेट करने के लिए उसके विपरीत दिशा में प्रयोग किया जा सकता है
कमियां (lackness)-
रिंग नेटवर्क में यदि अधिक नोड लगा दी जाए तो दूर नोड में कोई डेटा हो तो वह धीमी गति से कम्युनिकेट होता है क्योंकि इसके लिए कोई दूसरा माध्यमिक नोड से गुजरना पड़ता है रिंग नेटवर्क में एक नई नोड लगाना अन्य नेटवर्क के लिए थोड़ा कठिन है
3. स्टार टोपोलॉजी (star topology)-
इसमें हर एक नोड सेंट्रल स्टेशन से जुड़ा रहता है या सेंट्रल सर्वर का काम करता है इसका काम दूसरे नोड द्वारा मांगी गई सहायता उपलब्ध कराना होता है इसका डाटा कम्युनिकेशन की गति बहुत तेज होती है क्योंकि इसमें डाटा ट्रैफिक कम होता है इसमें डाटा का कम्युनिकेशन सेंट्रल सर्वर की सहायता से होता है इसलिए सेंट्रल सर्वर को शक्तिशाली बनाया जाता है सेंट्रल स्टेशन के खराब होने की स्थिति में पूरा नेटवर्क ही बंद हो जाता है
विशेषताएं (speciality)-
स्टार टोपोलॉजी में अधिक संख्या में नोड को जोड़ने के लिए कम से कम कम्युनिकेशन लाइन की जरूरत पड़ती है डाटा कम्युनिकेशन में समय भी कम लगता है क्योंकि एक नोड केंद्रीय नोड के माध्यम से किसी भी एक या अनेक नोड को केवल दो कम्युनिकेशन लाइन का प्रयोग कर डाटा ट्रांसलेट कर सकती है इस व्यवस्था में किसी नए नोड को आसानी से जोड़ा जा सकता है नोड की संख्या बढ़ने पर विशेष नेटवर्क की कार्यक्षमता या गति में कोई प्रभाव नहीं पड़ता
यदि कोई नोट केंद्रीय नोट के अलावा फेल हो जाए तो शेष नेटवर्क अप्रभावित रहता है
कमियां (lackness)-
स्टार नेटवर्क का मुख्य कार्यकर्ता केंद्रीय कंप्यूटर होता है यदि किसी कारणवश या फेल हो जाए तो पूरा नेटवर्क ही ठप हो जाता है
4. ट्री टोपोलॉजी (tree topology)-
इस टोपोलॉजी में सबसे पहला नोड रूट नोड कहलाता है इस रूट का पैरंटनोड से एक या एक से अधिक चाइल्ड नोड एक दूसरे से लिंक द्वार जुड़े रहते हैं दोबारा हर एक चाइल्ड नोड के पास स्वयं के 1 या इससे अधिक चाइल्ड नोड हो सकते हैं इससे हर एक चाइल्ड नोड का एक पेमेंट लोड होता है और हर एक नोड ट्री के रूप में रूट नोड के नीचे की ओर जुड़े रहते हैं
विशेषताएं (spaciality)-
ट्री व्यवस्था में एक पैरंटनोड अपने सभी चाइल्ड नोड को एक साथ सीधे डाटा ट्रांसलेट कर सकती है तथा अपने चाइल्ड नोड को डाटा ट्रांसलेट करने के लिए बहुत कम दूरी तय करनी पड़ती है किन्हीं दो नोड के बीच में एक सुस्पष्ट मार्क होता है
कमियां (lackness)-
एक नोड के फेल हो जाने की स्थिति में उस नोड के ऊपर के स्तर की कोई भी नोड उस लोड के नीचे की स्तर की किसी भी नोड को डाटा ट्रांसमिट नहीं कर सकती उस फेल होने वाली नोड को चाइल्ड नोड (छोटी शाखा) भी आपस में संपर्क स्थापित नहीं कर सकती है एक नोड फेल हो जाने का प्रभाव नेटवर्क के बड़े भाग पर पड़ता है
5. मैश टोपोलॉजी (mesh topology)-
इस प्रकार के नेटवर्क व्यवस्था में नेटवर्क पर स्थित हर एक कंप्यूटर उसी नेटवर्क के दूसरे प्रत्येक कंप्यूटर से सीधा जुड़ा रहता है नेटवर्क के किन्ही दो नोड के बीच में डाटा कम्युनिकेशन एक सीधी कम्युनिकेशन लाइन द्वारा पूरा होता है इसी वजह से इसे पॉइंट टू पॉइंट नेटवर्क या कंपलीटली कनेक्टेड नेटवर्क भी कहते हैं इस प्रकार के नेटवर्क टोपोलॉजी पर ऐसे नेटवर्क बनाए जाते हैं जिनमें कम संख्या में नोड जोड़ी है
विशेषताए (speciality)-
पॉइंट टू पॉइंट टोपोलॉजी पर आधारित नेटवर्क तेज गति से डेटा कम्युनिकेट करते हैं क्योंकि डाटा कम्युनिकेशन दो नोड के बीच में सीधी कम्युनिकेशन लाइन द्वारा होता है किसी एक कम्युनिकेशन लाइन या कंप्यूटर के फेल होने की स्थिति में दूसरे नोड तथा कम्युनिकेशन लाइंस प्रभावित नहीं होती है
कमियां (lackness)-
पॉइंट टू पॉइंट नेटवर्क के लिए बहुत अधिक कम्युनिकेशन लाइंस की जरूरत होती है जिस वजह से नेटवर्क स्थापित करने में इसमें हुए अधिक से अधिक खर्चा की वृद्धि होती है इसके अलावा इस प्रकार के नेटवर्क में एक नई नोड जोड़ना एक जटिल कार्य होता है नेटवर्क में अधिक नोड जोड़े जाने पर नेटवर्क का डिजाइन बहुत ही ज्यादा जटिल और महंगा हो जाता है
6. हाइब्रिड टोपोलॉजी (hybrid topology)-
हाइब्रिड नेटवर्क किन्हीं दो या दो से अधिक टोपोलॉजी के संयोजन का प्रयोग इस प्रकार से करता है की परिणामी नेटवर्क किसी भी मानक टोपोलॉजी उदाहरण के लिए बस रिंग आदि को नहीं दिखाता है उदाहरण के लिए ट्री नेटवर्क को ट्री नेटवर्क से जोड़ने पर ट्री नेटवर्क ही प्राप्त होता है लेकिन दो स्टार नेटवर्क को एक साथ जोड़ने पर एक हाइब्रिड नेटवर्क टोपोलॉजी दिखाती है एक हाइब्रिड टोपोलॉजी सदा उत्पन्न होती है जब भी दो विभिन्न यानी अलग मूल नेटवर्क टोपोलॉजी को जोड़ा जाता है हाइब्रिड नेटवर्क के लिए दो उभयनिष्ठ उदाहरण स्टारिंग नेटवर्क तथा स्टार बस नेटवर्क
स्टार रिंग टोपोलॉजी (star ring topology)-
यह टोपोलॉजी स्टार और रिंग टोपोलॉजी के मिश्रण का परिणाम है इसके द्वारा नेटवर्क केवल स्टार्ट टोपोलॉजी की तरह ही लगी होती है लेकिन रिंग एक हब से जुड़ा जाता है इस तरह रिंग तथा स्टार टोपोलॉजी के लाभों से अपेक्षाकृत एक और अच्छा नेटवर्क बनाया जा सकता है
स्टार बस टोपोलॉजी (star bus topology)-
यह नेटवर्क स्टार तथा बस टोपोलॉजी के मिश्रण का परिणाम है इसको द्वारा एक से ज्यादा स्टार को बस केवल के साथ एक साथ जोड़ दिया जाता है यदि कोई कंप्यूटर खराब हो जाता है तो हम उस नोड की खराबी का पता लगाकर उसे कंप्यूटर से नेटवर्क से अलग कर देता है इस तरह स्टार और बस टोपोलॉजी के लाभों से अपेक्षाकृत एक और अच्छा नेटवर्क बनाया जा सकता है
नेटवर्क के प्रकार
(Types of network)
एक कंप्यूटर नेटवर्क को उसके आकार तथा गुणों के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में बांटा जाता है जैसे कंप्यूटर को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित तीन भागों में बांटा गया है
- LAN
- MAN
- WAN
इन तीनों की आवश्यक जानकारी दी हुई है
1. लैंन या लोकल एरिया नेटवर्क (Lan or local area network)-
एक बहुत छोटा सा नेटवर्क जैसे एक ऑफिस या कारखाने के लिए बना नेटवर्क LAN की श्रेणी में आता है लेन में डाटा की सूचना बहुत ही तेज गति से भेजी व ग्रहण की जा सकती है इसमें कंप्यूटरों के बीच में स्थाई कनेक्शन होता है इसमें कंप्यूटर को जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रकार की टोपोलॉजी के इस्तेमाल किया जाता है जैसे बस स्टार,रिंग,ट्री इत्यादि LAN में कंप्यूटर नेटवर्क सबसे सस्ता होता है
गुण-
लोकल एरिया नेटवर्क के प्रमुख गुण निम्नलिखित है
1. यह हमें महंगे उपकरण जैसे लेजर प्रिंटर अत्यधिक क्षमता गति वाले भंडारण युक्तियों के साथ साझा करने में सुविधा प्रदान करता है
2. यह एक संगठन में कार्यरत कर्मचारियों के बीच आवश्यक सूचनाओं के तेज स्थानांतरण की प्रक्रिया उपलब्ध कराता है
3. यह नेटवर्क में हमें सभी कंप्यूटर्स पर अलग-अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तथा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने नहीं पड़ते तथा इनका साझा प्रयोग करने में समय व स्थान की काफी बचत होती है
अवगुण-
लोकल एरिया नेटवर्क के प्रमुख अवगुण निम्नलिखित है
1. यह नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों और उनकी ऑपरेशंस को जटिलता से बढ़ाता है
2. कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर व्यक्तिगत नियंत्रण ना होकर उसका सार्वजनिक नियंत्रण होता है जैसे प्रिंटर एक साथ उपलब्ध नहीं हो पाता क्योंकि उस समय प्रिंटर का उपयोग नेटवर्क से जुड़े दूसरे कंप्यूटर के प्रयोग करता द्वारा किया जा रहा होता है
3. LAN टोपोलॉजी के कुछ प्रकारों में एक कंप्यूटर के खराब होने की स्थिति में सारा नेटवर्क खराब हो जाता है
प्रकार-
1. इथरनेट (ethernet)-
इसका मूल लता विकास Xerox तथा Dec ने किया था इस प्रणाली में मूल रूप से coxial cable का प्रयोग होता था लेकिन अब इसमें कोई दूसरे केवल भी इस्तेमाल होने लगे हैं इसमें डाटा के स्थानांतरण की संख्या 10 एमबीपीएस होती है
2. अर्कनेट (arcnet)-
यह baseband व token स्थानांतरण प्रणाली वाला नेटवर्क है जो दूसरे नेटवर्क की तुलना में सस्ता होता है इसे स्टार व रेखीय बस टोपोलॉजी जोड़कर तैयार किया जाता है इसे डाटा स्थानांतरण की गति 2.5 एमबीपीएस होती है
3. टोकन रिंग (Token ring)-
यह प्रणाली मूल रूप से स्टार और रिंग टोपोलॉजी को जोड़कर बनाई जाती है इसके द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक टोकन का आदान-प्रदान होता है जिससे नेटवर्क पर एक साथ कई सारे कंप्यूटर तथा डाटा का स्थानांतरण की प्रक्रिया नहीं हो पाती हर एक कंप्यूटर तब ही डाटा का स्थानांतरण कर सकता है जब उसके पास टोकन ना हो
मैन या मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
(Main or meteopolitan area network)
यह आकार में LAN से बड़ा होता है इसकी सहायता से हम एक शहर से दूसरे शहर में नेटवर्क स्थापित कर सकते हैं किसी भी शहर में कोएक्सियल केबल के तारों के MAN Network टीवी का प्रसारण MAN के द्वारा ही किया जाता है इस नेटवर्क को लगाना LANकी तुलना में जरा महंगा होता है क्योंकि भौगोलिक स्थिति के अनुसार कंप्यूटर की दूरी अधिक होती है
गुण-
मैन या मेट्रोपॉलिटन एरिया में नेटवर्क के प्रमुख गुण निम्नलिखित है
1. यह एक बहुत बड़े क्षेत्रफल में नेटवर्क के लिए उपयुक्त है जैसे मेरठ से दिल्ली
2. इस नेटवर्क में LAN नेटवर्क की अपेक्षा अधिक कंप्यूटर जोड़े जा सकते हैं
अवगुण-
मेन या मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क के प्रमुख अवगुण निम्नलिखित हैं
1. मैंन नेटवर्क के द्वारा डाटा का स्थानांतरण की गति LAN नेटवर्क की अपेक्षा कम होती है
2. मैंने नेटवर्ककी देखरेख की भी महंगी होती है
वैन या वाइड एरिया नेटवर्क
(WAN or wide area network)
यह आकार में LAN तथा MAN से बड़ा होता है वह एरिया नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटर और उपकरण एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी हो सकते हैं इनका कार्य क्षेत्र कई महादीपो तक फैला रहता है यह एक बड़े आकार का डाटा नेटवर्क होता है इसमें डाटा के संचरण की दर लोकल एरिया नेटवर्क तथा मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होता है दूरी के कारण इनमें माइक्रोवेव स्टेशन या संचार उपग्रहों का प्रयोग संदेशों को आगे भेजने के लिए स्टेशनों की तरह किया जाता है माइक्रोवेव नेहा वर्क दो रिले टावरों के बीच आवाज में डाटा को रेडियो तरंगों की बीच में भेजते हैं हर एक टावर उस संदेश को प्राप्त करके एंपलीफायर करता है और आगे भेज देता है इसका मुख्य उदाहरण इंटरनेट है
गुण-
WAN या वाइड एरिया नेटवर्क के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित है
- वैन नेटवर्क का प्रसार पूरे विश्व में है
- यह सूचना के प्रसार को सुगम बना देता है
अवगुण-
वैन या वाइड एरिया नेटवर्क के प्रमुख अवगुण निम्नवत है
- अत्यधिक विशाल होने की वजह से दाता स्थानांतरण की गति कम होती है
- वैन नेटवर्क स्थापित करना और उसकी देखभाल करना महंगा होता है
- वैन नेटवर्क पर डाटा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है
लोकल एरिया नेटवर्क (LAN), वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) मैं अंतर
(Diffrence among LAN,WAN,MAN)
LAN-
- LAN नेटवर्क क्षेत्र 5 किलोमीटर से अधिक नहीं होता
- डाटा ट्रांसमिशन की गति 10 एमबीपीएस की होती है
- यह किसी भवन या ऑफिस के अंदर भी बनाया जा सकता है
- इसमें गलतियों की संभावना काफी कम होती है
WAN-- यह नेटवर्क पूरे देश के क्षेत्र को कवर करता है
- डाटा ट्रांसमिशन की गति 1 एमबीपीएस से कम होती है
- यह विभिन्न नगरों के बीच स्थापित किया जाता है
- इसमें गलतियों की संभावना काफी अधिक होती है
MAN- - यह नेटवर्क एक शहर में एक नेटवर्क स्थापित करता है
- डाटा ट्रांसमिशन की गति LAN से कम पर WAN से अधिक होती है
- यह एक बहुत दूरी के क्षेत्रफल में पहला नेटवर्क है जैसे मेरठ से दिल्ली
- इसमें गलतियों की संभावना LAN से अधिक पर WAN से कम होती है
डाटा कम्युनिकेशन प्रोटोकोल
(Data communication protocol)
एक कंप्यूटर नेटवर्क पर जुड़े हुए कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं यह कंप्यूटर अलग-अलग प्रकार से अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करते हैं तथा सभी कंप्यूटर्स के बीच में डाटा कम्युनिकेशन हो सके इसलिए इन्हें एक बार सामान मापदंडों के अनुसरण करना आवश्यक होता है कंप्यूटर के नेटवर्क या नोड एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सकें और डेटा का आदान प्रदान कर सकें इसके लिए कुछ पहले ही निर्धारित स्टैंडर्ड नियम यह विधियां होती हैं जिनका पालन करने पर नेटवर्क के सभी कंप्यूटर डाटा कम्युनिकेशन को संपन्न कर सकते हैं
यह पहले ही निर्धारित स्टैंडर्ड सर्वमान्य नियम और विधियां डाटा कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर के रूप में मिलते हैं इन्हें प्रोटोकॉल के नाम से जाना जाता है इसलिए प्रोटोकॉल ऐसे सर्वमान्य नियम या विधियों के समूह को कहा जाता है जो यह निर्धारित करते हैं कि एक नेटवर्क पर उपस्थित कंप्यूटर किस प्रकार एक दूसरे से संपर्क बनाता है डाटा का आदान प्रदान करने पर डाटा कम्युनिकेशन की की प्रक्रिया प्रोटोकॉल के आधार पर और उसकी देखरेख में पूरी होती है
दो कंप्यूटर एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर डाटा का आदान प्रदान कर सकने योग्य हो जाएं इसके लिए यह जरूरी है कि दोनों के दोनों प्रोटोकॉल का सामान पालन हो
प्रोटोकॉल दो प्रकार के हो सकते हैं पर्सनल प्रोटोकॉल और यूनिवर्सल प्रोटोकॉल पर्सनल प्रयोग के नेटवर्क के अपने प्रोटोकॉल होते हैं जिस प्रकार उच्च न्याय व के कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर के नेटवर्क से संपर्क स्थापित नहीं कर सकते फल स्वरुप कंपनी का पर्सनल डाटा सुरक्षित रहता है
यूनिवर्सल प्रयोग में किए गए नेटवर्क जैसे इंटरनेट से जुड़ने के लिए कंप्यूटर पर यूनिवर्सल प्रयोग के सर्वमान्य स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का होना जरूरी है ऐसे प्रोटोकॉल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वमान्य होते हैं TCP/ ऐसे ही दो मुख्य स्टैंडर्ड प्रोटोकोल है स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल कंप्यूटर सिस्टम से पूरी तरह से आत्मनिर्भर होते हैं मतलब किसी भी प्रकार की कोई भी संरचनाएं अक्षमता प्रकार गति वाला कंप्यूटर इन का प्रयोग कर सकता है इनका प्रकाश डाटा कम्युनिकेशन गतिविधियों को ध्यान में रखकर किया जाता है
ऐसे कंप्यूटर जी यूनिवर्सल स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करते हैं उन्हें ओपन सिस्टम कहा जाता है और ऐसे प्रोटोकॉल जिनका प्रयोग कोई भी कंप्यूटर सार्वजनिक स्तर पर कर सकता है ओपन स्टैंडर्ड प्रोटोकोल कहते हैं
प्रोटोकॉल के मुख्य कार्य (main functions of protocol)-
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम से प्रोटोकॉल के अग्रलिखित कुछ मुख्य कार्य होते हैं
1. लिंक स्थापना (link establishment)-
जब नेटवर्क की कोई दो नोड आपस में डाटा का आदान प्रदान करना चाहती है तो डाटा कम्युनिकेशन प्रोटोकोल उन दोनों के बीच में कनेक्शन स्थापित करता है और उनके बीच में गलती होने की जांच करता है
2. डाटा सीक्वेंसिंग (data sequencing)-
डाटा सीक्वेंसिंग किया जाने वाला डाटा यदि बहुत अधिक मात्रा में हो तो उसके छोटे-छोटे भागों को अलग अलग किया जाता है तथा इन छोटे-छोटे भागों को दोबारा से बाट कर अनेक प्रेम बनाए जाते हैं डाटा को पैकेट के रूप में और फ्रेमके रूप में बांटकर एक लाइन में कम्युनिकेट करने के लिए प्रोटोकॉल करते हैं
3. डाटा रूटिंग (data routing)-
एक नेटवर्क पर एक नोड से किसी दूसरे विशेष नोड तक पहुंचने के लिए अन्य मार्ग हो सकते हैं डाटा कम्युनिकेशन के लिए एक सबसे ज्यादा उपयोगी रूट का चयन करना है जिस पर ट्रैफिक कम हो जिसे डाटा कम्युनिकेट करने में कम समय लगे तथा जिसमें गलती होने से कमी हो तथा कम्युनिकेट कर सके प्रोटोकॉल का ही दायित्व होता है
4. डाटा फ्लो या डाटा ट्रैफिक कंट्रोल (data flow or data traffic control)-
प्रोटोकॉल दो अलग-अलग गति से डेटा ट्रांसमीट या रिसीव करने वाले कंप्यूटर के बीच में डाटा कम्युनिकेशन की गति को नियंत्रित रखता है और यह कम्युनिकेशन लाइन पर कम्युनिकेट हो रहे डाटा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल कर कार्य भी करता है संक्षेप में कहा जाए तो डाटा को ट्रांसमीटर से रिसीवर तक अच्छे तरीके से पहुंचाने के लिए कम्युनिकेट करने का दायित्व प्रोटोकॉल का ही होता है
5. त्रुटि नियंत्रण (error controlling)-
डाटा कम्युनिकेशन की प्रक्रिया के दौरान आने वाली गलतियों को ज्ञात करने तथा उन्हें दूर करने का कार्य भी प्रोटोकॉल ही करते हैं डाटा के किसी भी भाग में ट्रांसमिशन में गलती पाई जाने वाली स्थिति में डाटा के उस भाग का दोबारा से ट्रांसमिशन किया जाता है प्रोटोकॉल कि इस बात की जांच करता है रिसीवर तक पहुंचने वाला डाटा पूरा है या नहीं यदि उसकी कोई बिट खो जाती है या खराब हो जाती है तो गलतियों को ठीक करने के लिए प्रोटोकॉल में अनेक प्रोग्राम होते हैं
6. डेटा की सुरक्षा (data security)-
डाटा कम्युनिकेशन की प्रक्रिया के दौरान लाइन प्रवाहित हो रहे डाटा को किसी अवांछित यूजर द्वारा प्रयोग किया जा रहा है जिससे अति गोपनीय सूचनाएं सार्वजनिक किया चोरी हो सकती है डाटा कम्युनिकेशन प्रक्रिया में डाटा की चोरी है उसे नष्ट होने से रोकने के लिए प्रोटोकॉल अनेक सुरक्षा व्यवस्था लागू करता है
7. ट्रांसमिशन का क्रम एवं प्रथमता का निर्धारण (precedence and order of transmission)-
एक नेटवर्क पर अनेक कंप्यूटर होते हैं नेटवर्क में ऐसे कम्युनिकेशन मार्ग भी होते हैं जिन्हें दो या दो से अधिक कंप्यूटर द्वारा डाटा कम्युनिकेशन के लिए साझा किया जाता है यदि दो या दो से अधिक कंप्यूटर को एक ही समय में डाटा ट्रांसलेट करना है तो उस वक्त कम्युनिकेशन मार्ग को कौन सा कंप्यूटर कब और कितने समय के लिए प्रयोग करेगा इसका निर्णय प्रोटोकॉल लेते हैं ऐसे कंप्यूटर जो महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नियुक्त हैं उन्हें डाटा कम्युनिकेशन के लिए नेटवर्क पर प्राथमिकता दी जाती है
(Computer network)
Now we have studied the data communication system and its basic elements. Computer data communication is the major part of the system. Computer network access is the data communication system to which two or more computers or terminals or computer devices exchange data. Currently computer data One of the main means of communication can be defined by computer network type
A computer network is a data communication system that connects various different types of computers or devices and devices connected in common communication medium in such a way that it can connect to each other and some kind of data picture. It is not necessary for the computer of that network to be in one place or at a certain distance, so that any distance can be between them.
Benefits of computer network
(Advantages of computer network)
By using computer networks we can benefit in the following areas
1. In shared usage of files (uses in sharr of files) -
Computer network is used to share data of one computer to another computer, we can share our data or information and work on them.
2. In shared use of resources (uses in share of resourses) -
Using a computer network, we can use different types of sources for hard disks, printers, CD drives etc. All the computers in the network can use each other's sources, thus reducing the expenses on the sources.
3. Uses in share of programs
We can also use computer networks to share different types of software, this does not make us face the problem of buying and installing software separately.
4. In Communication (in communication) -
The main purpose of the computer network is to communicate. It is only through the communication computer network that you can communicate ideas with your distant friends, other people such as email chat etc.
5. In data transfer at low cost (data transfer at cheap cost) -
Using a computer network, you can transfer data between you and your friends at a very low cost, even if your friend is in any other city or any other country, there is a time savings in data transfer from computer.
6. Reliablity
In networking, two or more copies of a file can be stored on different computers. If one computer goes bad due to some reason, then I get the data from another computer, thus from network computer to each other. Can also perform
backups as their reliability increases.
7. Speedly transmission of data -
Networking of computers leads to faster and secure exchange of information between 2 computers, it speeds up work, saves time.
Disadvantages of computer network
Along with the above mentioned properties there are some disadvantages to computer networks
1. Lack of security
Using any computer present in a network, it can destroy any data found on other computer in the network, thus facing the problem of securing data in the computer network.
2. Lack of privacy
There is lack of privacy in the computer network. When you are connected to the computer network, you can get information related to other plans related to the network and other users.
(Structure of network or topology) -
To create a computer network, many notes such as a computer or terminalia resource are interconnected by some means of communication, while leaving the computer note, it is taken care that every single note on that network is used by someone There can be many methods to interconnect nodes with another note to interchange the node. In computer network technology these videos or designs are added nodes based on them and are called topology.
A network topology refers to the data communication route on the node present on the network, although network typology can be limited in number as many routes between any two remote locations of a city can be climbed from one place to another. Is moved to another location, thus data can be communicated through different routes between any two nodes of a large computer network.
Here we are giving a brief introduction of some of the main network topologies.
Bus topology
Ring topology
Star topology
Tree topology
Mesh topology
Hybrid topology
1. Bus topology
This is the simplest network topology in which a network is connected to the same communication line and all people share the same communication line. Whenever a computer wants to transfer data to another node in the system, it First checks whether the communication line is free or not. When the line is free, it translates the IP address of the computer to the data line and the computer whose IP address matches the IP address to be communicated receives the data.
This type of topology uses high-speed
broadband communication medium as the microwave link communication system shares all nodes in a single line, which is also an example of a bus topology in which one communication medium can be shared over all broadcasting. Network is an example of this
In this, a computer or notes are connected to each other through a main wire, the network operating system maintains a separate address of each node, on the basis of which it controls the process of data sharing and processing.
Specialty
The main feature of this network arrangement is that it requires physically shorter length of communication lines as the same line can be shared by all the nodes apart from this if any one node of the network is not working on the network. No effect. Other nodes can perform data communication smoothly. It is very easy to add new nodes in this type of network.
Lackness
If the communication line of the bus network does not communicate the data at a high speed, then the entire network will work very slowly, in case of communication line malfunction, the entire network will come to a standstill
2. Ring topology
Its structure is just like a topology but in this the nodes are connected in a circular form, each node is connected only to two or other nodes and each node sends information to another node connected to it. Until the information reaches the correct location because each node is connected to another node, so data communication is faster. This type of topology is used as
pair to pair.
Features (spaciality) -
The ring topology is very simple. If the network is small then data communication also happens at a fast rate. If a node fails, it can be used in the opposite direction to scold the next node.
Lackness
If more nodes are placed in the ring network then there is some data in the distant node, then it communicates at a slower rate because it has to pass through another secondary node. It is a bit harder for other networks to install a new node in the ring network.
3. Star topology
In this, each node is connected to a central station or works as a central server, its function is to provide the support sought by the other node, its data communication speed is very fast because the data traffic is less in it. This is done with the help of the server, so the central server is strengthened, in case of failure of the central station, the entire network is shut down.
Specialty
Star topology requires a minimum number of communication lines to connect a large number of nodes. Data communication also takes less time because a single node can access any one or many nodes through a central node using only two communication lines. Can transmit data. In this arrangement, a new node can be easily added. Increasing the number of nodes does not affect the functionality or speed of the particular network.
If a note fails other than the central note, the rest of the network remains unaffected
Lackness
The main worker of the star network is the central computer, if due to any reason or failure, the entire network stops.
4. Tree topology
The first node in this topology is called the root node. The rootnode of this root has one or more child nodes connected to each other by the link, again each child node can have 1 or more child nodes on its own. A payload of a child node is loaded and attached to the bottom of the root node as each node tree.
Features (spaciality) -
In a tree arrangement, a parent node can directly transmit data to all its child nodes simultaneously and its child node has to travel a very short distance to translate the data. There is a distinct mark between any two nodes.
Lackness
In the event of failure of a node, no node at the level above that node can transmit data to any node below that load. Child node should not interconnect to that failing node. The failure of a node can affect a large part of the network.
5. Mesh topology
In this type of network arrangement, every computer on the network is directly connected to each other computer of the same network, data communication between any two nodes of the network is completed by a direct communication line, which is why it is called
point to point network or This is also called a fully connected network. On this type of network topology, such networks are built with a small number of node pairs.
Specialty
Networks based on point to point topology communicate data at a faster rate because data communication is done by direct communication line between two nodes, in case of failure of one communication line or computer, the other node and communication lines are not affected.
Lackness
Point-to-point networks require a lot of communication lines, which increases the maximum cost involved in setting up the network, besides adding a new node to this type of network is a complex task in the network. Network design becomes much more complex and costly when nodes are added.
6. Hybrid topology
The hybrid network uses a combination of any two or more topologies in such a way that the resulting network does not show any standard topology eg
bus rings etc. For example, the tree network itself is obtained when the tree network is connected to the tree network. But shows a hybrid network topology when two star networks are connected together. A hybrid topology is always generated whenever two different ie different basic network topologies are added. Two common examples for hybrid networks are the starring network and the star bus network.
Star ring topology
This topology is the result of a mixture of star and ring topology, whereby the network is connected only like the start topology but the ring is connected to a hub, thus the benefits of the ring and star topology can make a relatively good network.
Star bus topology -
This is the result of a mixture of network star and bus topology. By this, more than one star is added together with the bus only. If a computer malfunctions, we detect the fault of that node and separate it from the network from the computer. This way the benefits of star and bus topology can make a relatively good network.
(Types of network)
A computer network is divided into different categories on the basis of its size and properties like a computer is divided into the following three parts based on their size.
LAN
MAN
WAN
Necessary information of these three is given.
1. Lan or local area network -
A very small network such as a network made for an office or factory falls under the category of LAN, information of data in the lane can be sent and accepted at a very fast speed. It has a permanent connection between computers, connecting computers in it. Different types of topology are used for such as bus network, star, ring, tree etc. LAN is the cheapest computer network.
a quality-
Following are the key features of a local area network
1. It allows us to share expensive devices such as laser printers with storage devices with high capacity speeds
2. It provides the process of fast transfer of essential information among the employees working in an organization.
3. In this network, we do not have to install different application software and operating systems on all computers, and saving them share time and space significantly.
Demerit
Following are the major demerits of local area network
1. It increases the complexity of computers and their operations connected to the network
2. There is no public control over some important things like the printer is not available simultaneously because at that time the printer is being used by other computers connected to the network.
3. In some types of LAN topology, the entire network is damaged in the event of a computer malfunction.
type-
1. ethernet -
The original Lata development was done by Xerox and Dec. The system originally used
coxial cable, but now others are also being used only. The number of data transfers is 10 Mbps.
2. arcnet
It is a network with
baseband and token transfer system which is cheaper than other networks. It is designed by adding star and linear bus topology. It has a data transfer speed of 2.5 Mbps.
3. Token ring -
This system is basically created by combining star and ring topology, by which an electronic token is exchanged, so that the process of transferring multiple computers and data simultaneously over the network is not possible, each computer only then transfers the data. Can do when he does not have a token
Man or Metropolitan Area Network
It is larger than a LAN in size, with the help of this we can set up a network from one city to another. MAN Network TV of coaxial cable wires in any city is broadcast by MAN only. Is a bit expensive because the distance of the computer is more according to geographical location
a quality-
Following are the key features of a network in a MAN or metropolitan area
1. It is suitable for networks over a very large area like Meerut to Delhi
2. More computers can be added to this network than LAN networks
Demerit
Following are the main demerits of the main or metropolitan area network
1. Data transfer speed through main network is less than that of LAN network
2. I care for the network is also expensive
(WAN or wide area network)
It is larger in size than LAN and MAN. Computers and equipment connected to the area network can also be at a geographical distance of thousands of kilometers from each other. Their area of work extends to many Mahadipo. It is a large size data network. In this, the rate of transmission of data is less than that of local area network and metropolitan area network due to the distance in which microwave stations or communication satellites are used as stations to forward messages. Microwave Neha work between two relay towers. Internet sends data in the middle of radio waves. Each tower receives the message and
amplifies it and sends it forward. The main example is internet.
a quality-
Following are some prime examples of WAN or wide area networks
WAN network is spread all over the world
This facilitates the dissemination of information
Demerit
The major drawbacks of WAN or wide area networks are as follows
Being too large, the donor transfer speed is low.
WAN networks are expensive to set up and maintain
Data over WAN network is not completely secure
Local Area Network (LAN), Wide Area Network (WAN) Difference in Metropolitan Area Network (MAN)
(Diffrence among LAN, WAN, MAN)
LAN-
LAN network area does not exceed 5 kilometers
Data transmission speed is 10 Mbps
It can also be built inside a building or office
There is a very low probability of mistakes
WAN-
This network covers the area of the entire country
Data transmission speed is less than 1 Mbps
It is established between different cities
It is highly prone to mistakes
MAN-
This network establishes a network in a city
Data transmission speed is less than LAN but higher than WAN
This is the first network in a very distance area like Meerut to Delhi
Mistakes in this are more likely than LAN but less than WAN
(Data communication protocol)
Computers connected on a computer network can be of different types. These computers work in different ways according to their capacity and there can be data communication between all the computers, so it is necessary to follow the same parameters once the computer There are some pre-determined standard rules to enable the network or node to communicate with each other and exchange data, following which all the computers in the network can perform data communication
These already defined standard common rules and methods are found in the form of data communication software. These are known as protocols, hence protocols are called universal rules or set of methods that determine which computer is present on a network. The type makes contact with each other, the process of data communication on exchange of data is completed based on protocol and under its supervision.
For two computers to be able to communicate with each other by exchanging data, it is necessary that both of them follow the same protocol.
Protocols can be of two types. Personal protocols and universal protocols. Personal usage networks have their own protocols, just as high justice and computers cannot connect to other computers, thus the company's personal data is protected.
In order to connect to the Internet, such as networks used in universal use, it is necessary to have a standard protocol for universal use on computers. Such protocols are internationally accepted. TCP / There are two main standard protocols that are completely independent of standard protocol computer systems. It means that any type of structures, any type of computer with inefficient speed can use them, their light is done keeping in mind the data communication activities.
Such computers follow the G Universal Standard Protocol, they are called Open Systems and protocols that any computer can use in public level are called Open Standard Protocol.
Main functions of protocol -
Following are some of the main functions of a protocol from a data communication system
1. Link establishment
When any two nodes of the network want to exchange data among themselves, the data communication protocol establishes a connection between them and checks for fault between them.
2. Data Sequencing
If there is a large amount of data sequencing data, then its small parts are separated and many love is made by dividing these small parts again in the form of packets and frame data. Protocol for communicating in a line by dividing
3. Data Routing -
Other routes to reach a particular node from one node to another on a network may be to select the most useful route for data communication that has less traffic that takes less time to transmit data and which may be in error. There is a lack of protocol and the ability to communicate
4. Data flow or data traffic control -
The protocol controls the speed of data communication between two different speed transmitting or receiving computers and it also works by controlling the traffic for the data communicating on the communication line. The protocol is responsible for communicating well from the transmitter to the receiver.
5. Error controlling -
Protocols also do the work of finding and correcting the mistakes that occur during the process of data communication, in case any fault is found in the transmission of any part of the data, that part of the data is re-transmission. Checks whether the data reaching the receiver is complete or if any bits of it are lost or corrupted, there are many programs in the protocol to fix the mistakes.
6. Data security
During the process of data communication, the data flowing through the line is being used by an unwanted user, which can make the theft of highly confidential information public. Data theft in the data communication process is protocol to prevent it from being destroyed. Implements
7. Determination of order and priority of transmission (precedence and order of transmission) -
There are many computers on a network. There are also communication routes in the network that are shared by two or more computers for data communication. If two or more computers have to translate data at the same time then Protocol decides which computer will use the communication route for when and for how long. Computers that are assigned for important tasks are preferred over the network for data communication.
No comments:
Post a Comment
Please comment here