Saturday, 29 August 2020

Input/Output Computer port Connector and Socket

            इनपुट/आउटपुट पोर्ट या सॉकेट या कनेक्टर

 
 इनपुट आउटपुट वह स्थान है जहां पर कोई भी कंप्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइस या किसी केबल के माध्यम से जोड़ी जाती है जिस प्रकार किसी एक्सटर्नल स्विच बोर्ड (कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक प्लग बोर्ड) में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का पार्ट लगाते हैं ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर डिवाइस के प्लग सिस्टम यूनिट के भीतर या बाहर बैक पैनल (डिवाइस के पीछे का हिस्सा) पर पोर्ट (जगह) में लगाए जाते हैं
 कंप्यूटर के पार्ट को दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है

1. इंटरनल पोर्ट (internal port)
 इंटरनल पोर्ट सिस्टम यूनिट के भीतर लगे होते हैं यह सिस्टम यूनिट के बाहर दिखाई नहीं देते कंप्यूटर के इंटरनल रूप से जुड़ी डिवाइस जैसे इंटरनल मॉडेम ,इंटरनल हार्ड डिस्क,इंटरनल फ्लॉपी डिस्क ड्राइव आदि  सब लगी होती है


2. एक्सटर्नल पोर्ट (external port)-
 एक्सटर्नल पोर्ट सिस्टम यूनिट के बैक पैनल पर बाहर की ओर दिखाई देते हैं उन पर एक्सटर्नल डिवाइसेज ऐसे प्रिंटर मॉनिटर स्केनर जॉयस्टिक माउस एक्सटर्नल डिवाइस आदि जुड़े जा सकते हैं यदि आप कंप्यूटर सिस्टम यूनिट के पिछले हिस्से में देखें तो वहां पर आपको अनेकों पोर्ट दिखाई देंगे जो आकार और बनावट में अलग-अलग होंगे सामान्य रूप से यह पोर्ट में आपको कुछ छेद दिखाई देंगे जो लाइन में लगे हुए होंगे कंप्यूटर में लगने वाले डिवाइसेज के केवल के एक दूसरे सिरे पर एक अलग होता है जिसे पोर्ट कहलाते हैं इस प्लग में अनेक प्रकार की तीनो का एक या दो तीन कतारें लाइंस में होती हैं इन पिन वाले प्लग  छेद  वाले पोर्ट  में इस प्रकार लगाया जाता है कि उनके पिन छेद के पोर्ट  की भली भांति लग जाएं कुछ पोर्ट के दोनों सिरों पर दो अलावा छेद भी होते हैं जो डिवाइस इसको प्लग को मजबूती से पकड़ने के लिए बनाए जाते हैं दोनों सिरों पर दो  प्लग  भी लगे होते हैं जिनके जिन्हें प्लग के छेद  में कस  दिया जाता है इससे डिवाइसेज के  प्लग  पोर्ट से  मजबूती से जुड़ जाते हैं


3. फीमेल प्लग या  सॉकेट (female plug or socket)-
 सिस्टम यूनिट के भीतर स्थिरता से लगे पोर्ट जिनसे डिवाइसेज के प्लग जोड़े जाते हैं फीमेल सॉकेट या फीमेल पोर्ट (जिसमे प्लग की पिन लगते हैं) कहलाते हैं फीमेल पोर्ट को विशेष मेल पोर्ट (जिसमे पिन होते हैं ) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है ऐसा नहीं है कि सिस्टम यूनिट के किसी भी पोर्ट से कोई भी डिवाइस जोड़ी जा सकती है किसी पोर्ट पर केवल वे डिवाइस लग सकती हैं जिनके लिए वह बना है किसी फीमेल पोर्ट पर लगाने वाले मेल प्लग में पिन की संख्या फीमेल पोर्ट के पिन  की संख्या के बराबर होती है

1. सीरियल पोर्ट (serial port)-
 सीरियल पोर्ट कंप्यूटर का सबसे पहले विकसित किया गया पोर्ट है जो अनेक वर्षों से सिस्टम यूनिट का अभिन्न कंपोनेंट है इस पोर्ट 
का नाम सीरियल पोर्ट इसलिए पड़ा क्योंकि यह सीरियल बस से जुड़ा हुआ होता है यह केवल कम्युनिकेशन लाइन द्वारा डाटा को एक बिट की क्रम बद्ध पंक्ति के रूप में ट्रांसलेट रहता है
 यह एक बाइट को 8 बिट की श्रेणी बनाकर ट्रांसमिट करता है सीरियल पोर्ट बाहर एक बाइट की श्रेणी में पहली बर से पहले एक स्टार्ट बिट  लगाता है जिससे बाईट प्रारंभ होने का पता चलता है तथा 8 बिट के बाद एक स्टॉप बिट लगाता है जो लाइन के पूरे होने की सूचना देती है

 सीरियल पोर्ट को कम्युनिकेशन पोर्ट यदि सही से कहा जाए तो कॉम्पोर्ट भी कहते हैं यह दोनों दिशाओं में डाटा ट्रांसफर कर सकती है मतलब कंप्यूटर से डिवाइस को डिवाइस से कंप्यूटर को सीरियल पोर्ट मदरबोर्ड पर लगे इनबिल्ट विशेष प्रकार की कंट्रोलर चिप UART चिप कंप्यूटर की बस सिस्टम से पैरालाल आउटपुट लेती है तथा उसे पंक्तिबद्ध कर सीरियल पोर्ट को दे देती है सीरियल पोर्ट 9 पिन या 25 पिन का कनेक्टर है जो धीमा परंतु एक सस्ता पोर्ट है यह एक सामान्य सीरियल पोर्ट 115 केबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकता है तथा कुछ तेज गति के सीरियल पोर्ट जैसे एन्हेन्स सीरियल पोर्ट तथा सुपर एन्हेन्स  सीरियल पोर्ट 460 केबीपीएस  कि दर से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं

2. पैरालल पोर्ट (parallal port)-
 पैरालल पोर्ट डाटा की एक बाइट को समांतर ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए उन्हें आठ पैरालाल ट्रांसमिशन लाइंस की जरूरत होती है एक लाइन एक बिट ट्रांसलेट कर सकती है इस प्रकार पहला पोर्ट सीरियल पोर्ट की अपेक्षा ज्यादा तेज गति के तथा अपेक्षाकृत ज्यादा महंगे होते हैं
 समांतर पोर्ट पर ऐसी डिवाइस इस जुड़ी होती है जो डाटा को तेज गति से समांतर रूप में ट्रांसलेट कर सकती हैं इस पर जुड़ने वाली कुछ प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं
  1.  पैरालल प्रिंटर (parallel printer )
  2.  स्कैनर (scanner)
  3. CD-RW ड्राइव (CD-RW drive)
  4.  एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव (external hard disk drive)
  5.  नेटवर्क एडेप्टर (network adepter)
  6.  टेक बैकअप ड्राइवर (tape backup drive etc.)
 पैरालाल पोर्ट में सामान्य रूप से 25 दिन या 36 दिन लगे होते हैं अपने विकास के शुरुआत के दिनों में पैरालल पोर्ट की गति अधिक नहीं थी तथा यह केवल एक ही दिशा में ट्रांसलेशन करने वाला पोर्ट था इसके बाद सन् 1987 में आईबीएम कंपनी ने दोनों दिशाओं में डाटा ट्रांसफर करने वाले पैराललव पोर्ट का विकास किया जिसे स्टैंडर्ड पैरालल पोर्ट भी कहते हैं इसकी डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 50 से 100 केबीपीएस की थी उसके बाद सन् 1991 में इहैंड्स पैरालल पोर्ट का विकास किया गया जो 500 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस की स्पीड की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी उसके बाद एक्सटेंडेड कैपेबिलिटीज पोर्ट का विकास किया गया जो कि नए फीचर तथा तेज गति प्रदान करने वाला था वर्तमान में सीरियल तथा पैरालल पोर्ट का स्थान यूएसबी पोर्ट ने ले लिया है जिसके हर एक इनपुट आउटपुट डिवाइस में जोड़ी जा सकती है

4. PS2 पोर्ट (PS2 port)-
 यदि हम सिस्टम यूनिट के बैक पैनल को देखें तो हमें दो या तीन पोर्ट ऐसे दिखाई देंगे जो छोटे व्रत के आकार के होते हैं यह पोर्ट PS2 पोर्ट है PS2 पोर्ट  पिन  कनेक्टर होते हैं इन पर जुड़ने वाले डिवाइस इसमें सामान्य रूप से कीबोर्ड माउस स्पीकर माइक माइक्रोफोन हेडफोन आदि सब है PS2 पोर्ट को म्यूजिक सिस्टम के पीछे पैनल पर भी देखा जा सकता है


5. USB पोर्ट (USB port)-
 कंप्यूटर के आधुनिक दौर में सैकड़ों अलग-अलग प्रकार के इनपुट आउटपुट डिवाइस का विकास हो चुका है परंतु कंप्यूटर सिस्टम के सीरियस पैरालल तथा अन्य दूसरे प्रकार के पोर्ट की संख्या सीमित स्लॉट (जोड़ने की जगह) होने के कारण सीमित ही है इसके अलावा आवश्यकता से अधिक पोर्ट भ्रांति (गलती) भी उत्पन्न कर सकते हैं कि कौन सी डिवाइस किस विशेष सपोर्ट में लगेगी की पोर्ट  और उनके प्रयोग में स्थिति को बचाने के लिए यूएसबी पोर्ट का विकास किया गया यूएसबी पोर्ट 8 स्टैंडर्ड इनपुट आउटपुट पोर्ट है मतलब केवल एक ही पोर्ट पर किसी भी प्रकार के सामान्य इनपुट आउटपुट डिवाइस लगाई जा सकती है इसका मतलब यह है कि हमें कंप्यूटर सिस्टम से 10 इनपुट आउटपुट जोड़ने के लिए 10 यूएसबी पोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी सिस्टम यूनिट में लगे एकमात्र एक्सटर्नल यूएसबी पोर्ट से ज्यादातर 127 इनपुट आउटपुट डिवाइस जोड़ी जा सकती है लेकिन उनमें हर एक डिवाइस 6 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

 एक यूएसबी पोर्ट पर प्रमुख रूप से निम्नलिखित डिवाइस जोड़ी जा सकती है
  1.  प्रिंटर
  2.  स्केनर
  3.  माइक
  4.  जॉय स्टिक
  5.  डिजिटल कैमरा
  6.  वेब कैमरा
  7.  वीडियो कैमरा
  8.  स्पीकर माउस
  9.  कीबोर्ड
  10.  मॉडम
  11.  टेलीफोन वीडियो फोन
  12.  डिस्क ड्राइव
 यूएसबी पोर्ट से जोड़ने वाली डिवाइस यूएसबी डिवाइस कहलाती है

                            फायर वायर पोर्ट
                           (Fire wire port)
 फायर वायर पोर्ट कंप्यूटर वर्ल्ड की सबसे आधुनिकतम विकसित पोर्ट है इसका मूल नाम 'IEEE 1394' है यह यह पोर्ट यूएसबी की तुलना में बहुत उच्च कोटि से डाटा ट्रांसफर कर सकता है यूएसबी पोर्ट 1.5 से 12 एमबीपीएस की गति की से डाटा ट्रांसफर कर सकता है इसका मुख्य कारण यह है कि सामान्य पोर्ट केवल सीरियल पैरालल PS2 यूएसबी डाटा इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के रूप में ट्रांसलेट करते हैं जबकि फायर वायर डाटा को ऑप्टिकल फाइबर ऑप्टिक्स के समान तकनीक से प्रकाश तरंगें लेजर किरणों के रूप में ट्रांसलेट करते हैं इनकी अत्याधिक तेज गति की वजह से डाटा ट्रांसफर करने के गुण के कारण  वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा तीव्र गति के प्रिंटर की भी सिस्टम नेटवर्क कार्ड स्टोरेज डिवाइस आदि जोड़ा जा सकता है

 यदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस पोर्ट पर कैमरा लगाया जाता है तो ट्रांसमिशन बिल्कुल एकदम साफ और तेज होता है


                             बस सिस्टम
                            (Bus system)
 अब तक आप माइक्रोप्रोसेसर रैम,रोम,मदरबोर्ड,चिपसेट,एक्सपेंशन कार्ड पोर्ट आदि के बारे में जान चुके हैं कंप्यूटर के सिस्टम यूनिट में इतने सारे तथा अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट होते हैं जो एक दूसरे से किसी ना किसी प्रकार से इंटरफ़ेस द्वारा जुड़े रहते हैं उदाहरण के लिए एक पोर्ट इंटरफ़ेस है जो किसी इनपुट आउटपुट डिवाइस तथा मदरबोर्ड को इस योग्य बनाता है कि वह एक दूसरे से डाटा का आदान प्रदान कर सकें इसी प्रकार एक इंटरफ़ेस द्वारा दो विभिन्न प्रकार के गुणों वाली बसों को एक दूसरे से सिग्नल के आधार पर आदान प्रदान करने के योग्य बनाया जाता है

 कंप्यूटर सिस्टम में अलग-अलग प्रकार की बसेस का जाल लगा हुआ होता है इस जाल में विभिन्न प्रकार के संरचना,गति,बैंडविथ की  होती हैं जो एक दूसरे से इंटरफ़ेस के द्वारा जुड़ी रहती हैं कंप्यूटर सिस्टम में अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट जैसे प्रोसेसर,रैम,रोम,कैश,एक्सटेंशन कार्ड आदि किसी न किसी प्रकार से इंटरफ़ेस जैसे एक्सपेंशन कार्ड तथा बस के लिए स्लॉट तथा इंटरफ़ेस का कार्य करेगा एक दूसरे से जाल से जुड़े रहते हैं यह सभी पार्ट बस से इस प्रकार जुड़े रहते हैं कि उनमें से कोई भी भाग से प्रवाहित सिग्नल को रिसीव कर सकता है तथा बस में सिग्नल रिसीवकर सकता है जिससे कोई दूसरा अन्य पार्ट रिसीव कर सकता है

 बस सिस्टम कंट्रोलर चिपसेट (bus system controller chipset)-
 मदर बोर्ड पर ही कुछ ऐसे सर्किट सिस्टम चिपसेट के रूप में उन बोर्ड लगे रहते हैं जो बस सिस्टम तथा उनमें बह रही ट्रांसमिशन प्रणाली को कंट्रोल कर सकते हैं तथा यह से यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि बस सिस्टम से जुड़ा हर एक भाग भली-भांति बस का प्रयोग कर रहा है या नहीं एक आधुनिक कंप्यूटर के बस स्टैंड में लगी हुई बसों को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जा सकता है
1. बस सिस्टम (bus system)
2. इनपुट आउटपुट बस (input output bus)

 सिस्टम बस (system bus)- कंप्यूटर के सबसे तेज गति से कार्य करने तथा डाटा ट्रांसफर करने वाले भागों में माइक्रोप्रोसेसर मेन मेमोरी तथा कैच मेमोरी है माइक्रो प्रोसेसिंग के दौरान read-write ऑप्शन के लिए बार-बार रैम  और कैश एक्सेस करता है माइक्रो प्रोसेसर तेज गति से उन्हें एक्सेस कर सके इसके लिए माइक्रो प्रोसेसर तथा मेन मेमोरी तथा माइक्रो प्रोसेसर तथा कैश मेमोरी के बीच में सिस्टम बस लगाई जाती है सिस्टम बस को प्रोसेसर बस में लोकल बस भी कहा जाता है
 कंप्यूटर सिस्टम की सबसे तेज बस वह है जो माइक्रो प्रोसेसर तथा प्राथमिक कैश मेमोरी के बीच में लगी हुई होती है क्योंकि माइक्रोप्रोसेसर तथा प्राथमिक के समान सर्किट बोर्ड पर होते हैं इसके बाद में सिस्टम बस की गति सबसे तेज होती है सिस्टम बस की बैंडविथ 64 बिट तथा गति 100 मेगाहट्र्ज से अधिक होती है
 पहले के कंप्यूटर में कैश मेमोरी तथा मेन मेमोरी को प्रोसेसर के साथ एक ही सिस्टम से बस में जोड़ा जाता है परंतु पेंटीअम II है  तथा उसके बाद के कंप्यूटर दोनों के लिए अलग-अलग पर निर्भर रहने वाली बस बनाई गई है यह बसेस निम्नलिखित हैं

1. फ्रंट साइड बस (front side bus)-
 सीपीयू तथा मेन मेमोरी के बीच में लगने वाली सिस्टम बस को फ्रंट साइड बस कहा जाता है यह 500 से 800 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

2. वेबसाइट बस (back side bus)-
 सीपीयू तथा L2 कैश मेमोरी के बीच में लगी  बैक साइड में सिस्टम तथा बस होती है यह 1-2 GBPS कि दर  से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

                    इनपुट/आउटपुट बसेस 
                  (Input/output bus)
 इनपुट आउटपुट बसेस वे  बस  है जिसके द्वारा कंप्यूटर से एक्सटेंशन कार्ड इनपुट आउटपुट डिवाइसेज  जोड़े जाते हैं इस वजह से इन्हें इनपुट आउटपुट बस कहा जाता है इसके दूसरा नाम एक्सटेंशन बस एक्सटर्नल बस होस्ट बस आदि सब है
 इनपुट आउटपुट बस विशेष प्रकार के कंट्रोलर इंटरफ़ेस जिसे हम ब्रिज कहते हैं के माध्यम से फ्रंट साइड बस से जुड़ी रहती है इस प्रकार इनपुट आउटपुट पोर्ट से प्राप्त सिग्नल इनपुट आउटपुट बस से होकर सिस्टम बस तक पहुंचाते हैं तथा वहां सीपीयू रैम  को जाते हैं
 केवल एक विशेष प्रकार की बस AGP बस सिस्टम से बस से सीधे बिना इंटरफेस के जुड़ी रहती है क्योंकि उसकी गति बहुत तेज होती है
 सामान्य रूप से तीन प्रकार के बस इनपुट आउटपुट बस की श्रेणी में आते हैं जो निम्नलिखित हैं

1. ISA बस
2. PCI बस 
3. USB बस 
 उपर्युक्त के अलावा हाई-फाई/3D ग्रैफिक्स डाटा के तेज ट्रांसमिशन के लिए विशेष रूप से बनी आगे लिखित बस को भी श्रेणी में रखा जाता है क्योंकि यह बस सामान्य बस नहीं है
4. AGP बस 

1. ISA बस (industry standerd architecture bus)-
 ISA बस सबसे पहले विकसित होने वाली इनपुट आउटपुट बस है पुराने कंप्यूटर में यही प्रमुख इनपुट आउटपुट बस थी  सिलौटी सी बस पर बने होते हैं वह कार्ड जो इस स्लॉट  में लगाते हैं वह ISA बस द्वारा ही डाटा ट्रांसमिट करते हैं सीरियल तथा पैरालल पोर्ट भी ISA बस पर ही बने होते हैं
 सबसे पहले ISA बस  8- बिट  विड्थ 4.77 MHZZ  की थी जो
0.625MBPS की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसके बाद इंटेल 80286 प्रोसेसर के लिए 16 बिट ISA बस का विकास किया गया है जो ज्यादातर 16 एमबीपीएस की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसकी गति 8 मेगाहट्र्ज थी
 इसके बाद एक्सटेंडेड ISA (EISA) बस का विकास किया गया जो 32 बिट 8 मेगाहट्र्ज की गति की थी तथा ज्यादातर 32 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी पेंटीअम के बाद इसका स्थान PCI तथा USB बस ने ले लिया जबकि मदरबोर्ड पर एक या दो ISA स्लॉट  होते हैं जो मॉडेम को लगाने के काम आते हैं

2. PCI बस (peripheral componant interconnected bus)-
PCI बस एक तेज गति की इनपुट आउटपुट बस है इसे इंटेल कॉरपोरेशन ने सीपीयू तथा एक्सपेंशन कार्ड के बीच तेज गति का इंटरफ़ेस प्रदान करने के लिए बनाया था ज्यादातर इनपुट आउटपुट डिवाइसेज पीसीआई बस के बीच से ही सीपीयू के संपर्क स्थापित करती है मदर बोर्ड पर चार-पांच पीसीआई स्लॉट होते हैं जो एक्सपेंशन कार्ड को पीसीआई बस से जोड़ते हैं पीसीआई बस ब्रिज के माध्यम से सिस्टम बस से जुड़ी होती है इस इस बात की मुख्य विशेषता सेल्फ कंफ्यूग्रेसन है जिसे प्लग एंड प्ले फीचर (लगाओ और चलाओ) प्राप्त होता है इस बात से जुड़े गए एक्सपेंशन कार्ड के लिए कंफ्यूग्रेशन की जरूरत नहीं होती है
 सबसे पहले विकसित की गई पीसीआई बस 32 बिट बस में 33 मेगाहट्र्ज बस गति की थी जो ज्यादातर 132 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसके बाद 64 बिट 66 मेगाहट्र्ज पीसीआई बस का विकास हुआ जो अधिकतम 512 एमबीपीएस की डाटा स्पीड ट्रांसफर कर सकती थी
 64 बिट 133 मेगाहट्र्ज पीसीआई बस 1gbps की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती थी इसका प्रयोग ज्यादातर कंप्यूटर में होता है

3. यूएसबी बस (USB Bus)-
 यूएसबी कंप्यूटर के सीरियल पोर्ट की कमियों को दूर करने के लिया यूएसबी को विकसित किया गया था आज यूएसबी कंप्यूटर सिस्टम की आवश्यक घटक है यूएसबी से केवल एक ही पोर्ट  पर ज्यादातर 127 डिवाइस लगाई जा सकती हैं जो डाटा ट्रांसमिशन के लिए यूएसबी की बैंडविथ का साथ साझा कर सकते हैं यूएसबी की गति तेज गति की बस  है इस पर जुड़ी हुई हर एक डिवाइस 6 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकती है यह दर अधिक भी हो सकती है यूएसबी पर दोनों दिशा में डाटा ट्रांसफर हो सकता है

AGP बस (accelerated graphics port bus,AGP bus)-
 एजीपी बस को इंटरनेट 3D ग्रैफिक्स तथा कंप्यूटर गेम के लिए जरूरी तेज गति के डाटा ट्रांसमिशन के लिए बनाया था AGP बस पर AGP स्लॉट  लगा हुआ होता है जिस पर उच्च कोटि के ग्राफिक्स का एक्सपेंशन कार्ड लगाया जा सकता है
AGP बस की गति फ्रंट साइड सिस्टम बस के जैसी तेज होती है इसे AGP चिपसेट द्वारा सीधे सिस्टम से जोड़ा जाता है AGP बस 133 मेगाहट्र्ज की गति से 528 एमबीपीएस की डाटा ट्रांसफर कर सकती है AGP बस को विशेष रुप से 3D ग्रैफिक्स डाटा को तेज गति से ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया है इस पोर्ट  पर अन्य प्रकार की डाटा ट्रांसफर नहीं होता यह पूरी तरह से ग्राफिक्स को सपोर्ट करती है जिससे जब कोई मॉनिटर पर ग्राफिक्स डाटा दिखाई दे तो उसकी गति तथा गुणवत्ता में कोई कमी ना आए


                      Input / output port or socket or connector

 
 Input output is the location where any computer input is connected via an output device or a cable in the same way that an electronic device parts in an external switch board, just like the plugs of a computer device back in or out of the system unit. Are mounted in the port on the panel
 Computer parts can be divided into two categories

1. Internal port

 Internal ports are located inside the system unit. This system is not visible outside the unit. Internal connected devices of the computer such as internal modem, internal hard disk, internal floppy disk drive etc.

 

2. External port

 External ports are visible on the back panel of the system unit, on which external devices such as printer monitor scanner joystick mouse external devices can be connected, etc. If you look at the back of the computer system unit, you will see many ports there. Size and texture will vary. Normally you will see some holes in the port which will be lined up. The devices installed in the computer only have a different end at one end of the port which is called the port. One or two of the three rows of lines are in lines such that the port with plug holes with these pins is fitted in such a way that their pin holes are well tuned to the port. Some ports also have two additional holes at both ends of the device which It is made to hold the plug firmly in. There are also two plugs on both ends which are tightened in the plug holes so that the devices are firmly attached to the plug ports.

3. Female plug or socket -

 Stable ports within the system unit from which devices are plugged are called female sockets or female ports. Female ports are made by keeping a special mail port in mind, so that no device pair from any port of the system unit A port can only be mounted on the device for which it is made, the number of pins in the mail plug installed on a female port is equal to the number of pins of the female port


1. Serial port

 The serial port is the earliest developed port of a computer that has been an integral component of a system unit for many years.
Is named the serial port because it is connected to the serial bus. It only transmits the data as a serial line of one bit by the communication line.
 It transmits a byte by a range of 8 bits, the serial port exits a start bit before the first bar in the range of a byte, which indicates the start of the byte and a stop bit after the 8 bit that implements the line. Reports completion


 Serial port is a communication port. If it is called correctly, it is also called Comport. It can transfer data in both directions. Meaning inbuilt special type of controller chip on the serial port motherboard from computer to device to computer. Takes the paralal output from it and queues it to the serial port. The serial port is a 9 pin or 25 pin connector which is a slow but inexpensive port. It can transfer data at a normal serial port 115 kbps and some faster. Speed ​​serial ports like Enhance Serial Port and Super Enhance Serial Port can transfer data at a rate of 460 Kbps.

2. Parallal port

 Parallel ports can parallel transfer one byte of data, for this they need eight parallax transmission lines. One line can transmit one bit, thus the first port is much faster and relatively more expensive than serial port.


 On parallel port, such devices are connected which can translate data in parallel at high speed. Some of the key appointments on this are as follows
1. Parallel printer
2. Scanner
3. CD-RW drive
4. External hard disk drive
5. Network adepter
6. Tape backup drive etc.

 Paralal port normally takes 25 days or 36 days. In the early days of its development Paralal port did not have high speed and it was the only port to move in one direction. In 1987, IBM company started both directions. I developed a data transfer Parallel port, also known as Standard Parallel port, with a data transfer speed of 50 to 100 Kbps, then in 1991, Ehand's Parallel port was developed which is 500 Kbps to 2 Mbps. Extended Capacities port was developed which was to provide new features and faster speeds. Currently, the serial and parallel ports have been replaced by USB ports, which can be added to each input output device. Might

4. PS2 port

 If we look at the back panel of the system unit, we will see two or three ports which are small in size, this port is a PS2 port. PS2 ports are pin connectors. The devices connecting to these normally include keyboard mouse speaker mic. PS2 port can also be seen on the back panel of the music system.

5. USB port

 Hundreds of different types of input output devices have been developed in the modern era of computers, but the number of serial parallas and other types of ports of the computer system is limited due to the limited number of slots, in addition to causing excess port confusion. You can choose which device will support which particular port and USB port is developed to save the state in their use. USB port is 8 standard input output port means any type of common input output on only one port. Device can be installed. This means that we do not need 10 USB ports to connect 10 input outputs from a computer system. Most of the 127 input output devices can be connected to a single external USB port in the system unit, but each of those devices can be connected. Can transfer data at the rate of 6 Mbps


 The following devices can be connected prominently on a USB port
 The printer
 Screener
 Mike
 Joy stick
 Digital camera
 Web camera
 video camera
 Speaker mouse
 The keyboard
 Modem
 Telephone video phone
 Disk Drive
 A device connecting to a USB port is called a USB device

                           (Fire wire port)

 Fire wire port is the most modern developed port in the computer world. Its original name is 'IEEE 1394'. This port can transfer data at a much higher quality than USB. USB port can transfer data from 1.5 to 12 Mbps speed. The main reason for this is that common ports only transmit serial parallel PS2 USB data as electronic signals, while fire wire transmits light waves as laser rays using technology similar to optical fiber optics due to their extremely high speed. Due to the property of transferring data from video camera, digital camera, high speed printer, system network card storage device etc. can also be added.


 If the camera is installed on this port for video conferencing, then the transmission is very clear and fast.

                            (Bus system)

 By now you have come to know about microprocessor RAM, ROM, motherboard, chipset, expansion card port, etc. The system unit of a computer has so many and different types of electronic parts that interfaces with each other in some way or the other. Are connected. For example there is a port interface that enables an input output device and a motherboard to exchange data with each other. Similarly, an interface signals two buses with different types of properties to each other. Is able to exchange on the basis of

 Computer systems have a network of different types of buses. This network consists of different types of structure, speed, bandwith which are connected to each other through interfaces. Computer systems have different types of electronic parts like Processor, RAM, ROM, cache, extension card etc. will work in some way like interface and expansion card and slot and interface for bus are connected to each other by the mesh, all these parts are connected to the bus in such a way that One can receive the signal flowing through one part and can receive the signal in the bus so that another part can receive it.

 Bus system controller chipset -

 On the mother board itself, some such board systems are mounted in the form of chipsets which can control the bus system and the transmission system flowing in it and from this, it can be ensured that every part connected to the bus system is well Whether the bus is in use or not, buses located in the bus stand of a modern computer can be divided mainly into two parts.

1. Bus system
2. Input output bus

 System bus - 
The microprocessor is the main memory and catch memory in the fastest working and data transferring parts of the computer, repeatedly accessing RAM and cache for read-write option during micro processing. In order to access them at a faster speed, a system bus is placed between the micro processor and main memory and between the micro processor and cache memory, the system bus is also called the local bus in the processor bus.
 The fastest bus in a computer system is the one that is placed between the micro processor and the primary cache memory because the microprocessor and the primary are on the same circuit board, then the system bus speed is the fastest 64 bit of the system bus. And the speed exceeds 100 MHz
 In the earlier computers, the cache memory and main memory are connected to the bus with the same system with the processor but there is a Pentium II and the subsequent computers are made up of a separate dependent bus for both. These buses are as follows

1. Front side bus -

The system bus between the CPU and the main memory is called front side bus. It can transfer data at the rate of 500 to 800 Mbps.

2. website bus (back side bus) -
 The back side between the CPU and L2 cache memory has a system and a bus. It can transfer data at a rate of 1-2 GBPS.

                  (Input / output bus)

 Input output buses are buses by which extension card input output devices are connected to the computer, hence they are called input output bus. Its other name is extension bus external bus host bus etc.
 The input output bus is connected to the front side bus through a special type of controller interface we call bridge, thus the signals received from the input output port are routed through the input output bus to the system bus and go to the CPU RAM there.
 Only a particular type of bus is directly connected to the bus from the AGP bus system without interfaces because its speed is very fast
 In general, three types of bus inputs fall under the category of output bus which are as follows

1. ISA Bus
2. PCI Bus
3. USB Bus
 Apart from the above, further written buses specially designed for faster transmission of Hi-Fi / 3D Graphics data are also classified as this bus is not a normal bus.
4. AGP Bus

1. ISA bus (industry standerd architecture bus) -
 The ISA bus is the first developed input output bus. In the old computer, this was the main input output bus. The silo is built on the C bus. The cards that are placed in this slot transmit data by ISA bus itself. Serial and parallel ports are also ISA. Made on the bus
 First the ISA bus was of 8 bit width 4.77 MHZ which
A 16 bit ISA bus was developed for Intel 80286 processors which could transfer data at a speed of 0.625MBPS, which could transfer data mostly at a speed of 16 Mbps. Its speed was 8 MHz.
 This was followed by the development of an Extended ISA bus that was 32 bit 8 MHz and could transfer data at a rate of mostly 32 Mbps. After the Pentium it was replaced by a PCI and USB bus, while one or the motherboard There are two ISA slots that are used to install the modem

2. PCI bus (peripheral componant interconnected bus) -

The PCI bus is a high-speed input output bus. It was created by Intel Corporation to provide a fast-speed interface between the CPU and expansion card. Most input output devices establish CPU connections between the PCI bus itself on the mother board. - There are five PCI slots that connect the expansion card to the PCI bus. The PCI bus is connected to the system bus through the bridge. The main feature of this is the self-configurations that get the plug and play feature. The card does not require configuration
 The first developed PCI bus was a 32 bit bus with a 33 MHz bus speed that could transfer data mostly at a rate of 132 Mbps followed by the development of a 64 bit 66 MHz PCI bus that could transfer data speeds of up to 512 Mbps. was
 The 64 bit 133 MHz PCI bus could transfer data at the rate of 1gbps. It is used in most computers.

3. USB Bus -

 USB was developed to overcome the shortcomings of the serial port of a USB computer. Today is a necessary component of a USB computer system. USB can accommodate only 127 devices on a single port with a USB bandwidth for data transmission. Can share USB speed is a high speed bus, every device connected on it can transfer data at the rate of 6 Mbps. This rate can also be high, data transfer can be done in both directions over USB.

AGP bus (accelerated graphics port bus, AGP bus) -

 The AGP bus was built for the high-speed data transmission required for Internet 3D graphics and computer games. The AGP bus has an AGP slot on which an expansion card of high-quality graphics can be placed.
AGP bus speed is as fast as front side system bus. It is directly connected to the system by AGP chipset. AGP bus can transfer 528 Mbps data at a speed of 133 MHz AGP bus especially 3D Graphics data at faster speed. This port is designed to transfer from other types of data transfers. It fully supports graphics so that when the graphics data is visible on a monitor, there is no loss in its speed and quality.

No comments:

Post a Comment

Please comment here