Saturday, 29 August 2020

What is Internet full description in about Internet

                                  परिचय

                           (Introduction)

पिछले अध्याय में हमने डाटा ट्रांसमिशन के प्रमुख साधन कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में पढ़ा था कंप्यूटर नेटवर्क अनेक प्रकार के हो सकते हैं जो कम्युनिकेशन फील्ड तथा डाटा ट्रांसमिशन तकनीकों के आधार पर बांटे जा सकते हैं कुछ कंप्यूटर नेटवर्क सामान्य प्रयोग के होते हैं तथा कुछ पब्लिक नेटवर्क कहलाते हैं जबकि कुछ नेटवर्क विशिष्ट प्रयोग के लिए होते हैं तथा पर्सनल नेटवर्क कहलाते हैं पर्सनल नेटवर्क का किसी संस्थान केंद्र आदि से संबंध होता है इस प्रकार हम सभी विश्व में विभिन्न विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे अनगिनत कंप्यूटर नेटवर्क के एक जाल की कल्पना कर सकते हैं इन सभी नेटवर्क को आपस में जोड़ कर एक ऐसा विशाल नेटवर्क की स्थापना की गई है जिसका कम्युनिकेशन फील्ड इतना बड़ा है कि विश्व का हर एक कंप्यूटर नेटवर्क का हिस्सा है अन्य दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा कंप्यूटर के सभी भाग में स्थित डाटा आदान प्रदान कर सकता है दिए गए चैप्टर में इंटरनेट के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे 

                             इंटरनेट क्या है

                       (What is internet)

 सूचना तकनीक के क्षेत्र में इंटरनेट आज सबसे महत्वपूर्ण सबसे लोकप्रिय विषय है इंटरनेट विश्व की सारी जानकारियों का एक ऐसा स्रोत है जिससे मूल तक पहुंचना एक असंभव कार्य प्रति दिखाई देता है इंटरनेट ने देश-विदेश की भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर एक संपूर्ण विश्व को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है जिस पर खड़ा हर एक व्यक्ति या दूसरा यूज़र,यूज़र से संबंध रखने वाला या जानकारियों का आदान प्रदान करने वाला कोई दूसरा व्यक्ति हो यदि हम इंटरनेट को परिभाषित करना चाहते इस प्रकार कर सकते हैं

 विभिन्न प्रकार के दूसरे नेटवर्क का एक ऐसा समूह है जिसमें सभी नेटवर्क किसी न किसी प्रकार से तथा किसी ना किसी कम्युनिकेशन माध्यम से आपस में इस प्रकार जुड़े रहते हैं कि एक नेटवर्क पर उपस्थित कंप्यूटर दूसरे किसी के नेटवर्क के कंप्यूटर से संपर्क स्थापित कर सकता है तथा डाटा का आदान प्रदान कर सकता है इंटरनेट कहलाता है


इंटरनेट सूचनाओं और जानकारियों का एक बहुत बड़ा भंडार है जिसमें विश्व के हरे क्षेत्र में संस्थान कंपनी उद्योग राजनीति आदि की नवीनतम जानकारी उपलब्ध है खेल विज्ञान साहित्य चिकित्सा अध्यात्म मनोरंजन पर्यटन समाचार पत्र फिल्म और पत्रिका विशेष प्रसिद्ध व्यक्तियों शेयर मार्केट संगीत आदि की सारी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग टिकट रिजर्वेशन किए जा सकते हैं और चैटिंग कॉन्फ्रेंस की जा सकती है


                          इंटरनेट का विकास

                  (Devolopment of internet)

 इंटरनेट का वर्तमान विकसित रूप सन 1960 में अब तक लगातार नेटवर्किंग के विकास का परिणाम है 50 या 60 के दशक में कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से अमेरिका के रक्षा विभाग ने DARPA  प्रोजेक्ट की स्थापना की जिसका मुख्य लक्ष्य था तकनीकी श्रेष्ठता को हासिल करना DARPA को शुरुआत करने में RPA के नाम से संक्षिप्त में जाना जाता है इसके परिणाम स्वरूप इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी ऑफिस का निर्माण किया गया जिसे और आगे बढ़ते हुए सेमी ऑटोमेटिक ग्राउंड इन्वायरमेंट प्रोग्राम का रिसर्च हुआ

 अक्टूबर 1962 में DARPA औपचारिक रूप से कंप्यूटर नेटवर्किंग की रिसर्च में जुट गई इस नेटवर्क प्रोजेक्ट के अंतर्गत आप नर का पहला लिंक 21 नवंबर 1969 को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय एवं स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट के मध्य स्थापित हुआ

 5 दिसंबर 1969 तक इस नेटवर्क के 4 नोड स्थापित हो गए 1972 में इस प्रोजेक्ट का अधिकारिक नाम ARPANER से बदलकर ARPNET कर दिया गया ARPNET का संपूर्ण विकास RPC रिक्वेस्ट फॉर कमेंट प्रोसेस के ऊपर केंद्रित था जिसका प्रयोग आज भी इंटरनेट प्रोटोकॉल में हो रहा है इसका प्रयोग होने वाला हॉट सॉफ्टवेयर आर एस सी आई टी सेल फोन या विश्वविद्यालय के स्टीव ब्रोकर ने सन 1969 में अप्रैल में लिखा था

 जहां तक इंटरनेट नामक शब्द के प्रयोग की बात की गई है तो सबसे पहले इसका प्रयोग टीसीपी प्रोटोकोल के लिए RFC  675 में किया गया ARPNET का लिंक NSFNET के द्वारा होने के बाद इंटरनेट शब्द का प्रयोग और ज्यादा होने लगा जिसका प्रयोग इस नेटवर्क के लिए किया जाना था जो नेटवर्क tcp-ip को प्रयोग करता था इंटरनेट प्रोटोकॉल नामक शब्द का प्रयोग xerox सिस्टम के द्वारा नेटवर्क सिस्टम ओं को संदर्भ में किया गया ARPNET का अमेरिका से बाहर निकाला नेटवर्क कनेक्शन NORSAR था जो कि अमेरिका एवं नॉर्वे के बीच 1973 में स्थापित किया गया था 1984 से लेकर 1988 तक CREN ने  TCP/IP को अपने सभी मुख्य कंप्यूटर और वर्कस्टेशन में इंस्टॉल कर लिया था एशिया में इंटरनेट का चलन 1980 में शुरू हुआ था भारतवर्ष में सन 1975 में वीएसएनएल (VSNL) ने इंटरनेट सेवा शुरू कर दी तब से लेकर आज तक इंटरनेट कनेक्शन की लगातार वृद्धि हो रही है समय में अनेक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हमारे देश में है जो ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराते हैं

 इंटरनेट का भविष्य (future of internet)-

 इंटरनेट के जन्म को लेकर आज तक कंप्यूटर हार्डवेयर की क्षमता कई गुना बढ़ोतरी हुई है आज इंटरनेट के प्रयोग करने से अनेक माध्यम उपलब्ध है जैसे टेलीफोन लाइन वॉयरलैस ब्रॉडबैंड फाइबर ऑप्टिक केबल और सामान्य लाइन आदि सब शामिल है

 नई-नई तकनीकों के शामिल होने से इसमें गति आ रही है तेजी से वैज्ञानिकों ने इसका नया नामकरण एवरनेट के रूप में दिया है आगे तेजी से बदलती हुई तकनीक ने सभी को इंटरनेट सभी जगह उपलब्ध करा दिया है और अब यह ज्यादा दिन दूर नहीं है कि टेलीविजन की तरह इंटरनेट सभी गांव में उपलब्ध होगा

 इंटरनेट की कार्यप्रणाली को समझने के लिए कुछ विशेष पदों को समझना जरूरी है इसलिए हम सबसे पहले उनका अध्ययन करेंगे

                            क्लाइंट सर्वर सिस्टम

                        (Client server system)

 सामान्य रूप से इंटरनेट से जुड़े हर एक कंप्यूटर की दो प्रमुख श्रेणियों में से किसी एक को वर्गीकृत किया जा सकता है यह दो श्रेणियां हैं क्लाइंट तथा सर्वर  यहां सर्वर  का मतलब है सर्विस देने वाला इसलिए कंप्यूटर नेटवर्क ऐसे कंप्यूटर जो दूसरे कंप्यूटर को किसी ने कोई ना कोई सर्विस प्रदान करते हैं सर्वर  कहलाते हैं एक अन्य श्रेणी क्लाइंट का अर्थ है सर्विस  प्राप्त करने वाला इसलिए कंप्यूटर नेटवर्क के ऐसे कंप्यूटर सर्वर कंप्यूटर से सर्विस प्राप्त करते हैं क्लाइंट कंप्यूटर कहलाते हैं

 क्लाइंट को जब किसी सर्विस की आवश्यकता होती है तो वह सबसे पहले सर्वर  से उस सर्विस को प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट भेजता है सर्वर को यदि वह प्रार्थना स्वीकार होती है तो सर्वर  उस क्लाइंट को अपनी सेवा प्रदान करता है एक सर्वर  एक ही समय में एक से अधिक क्लाइंट को सर्विस दे सकता है और एक ही समय में एक से अधिक सर्विस दे सकता है

 उदाहरण के लिए रेलवे आरक्षण केंद्रों का मैन कंप्यूटर मतलब सर्वर  मुख्य ब्रांच में रखा जाता है जिस में आरक्षण संबंधी डाटा स्टोर रहता है विभिन्न शहरों में अलग-अलग आरक्षण केंद्रों पर कंप्यूटर द्वारा सर्वर को एक्सेस कर नवीनतम जानकारी प्राप्त की जा सकती है और आरक्षित सीटों का जो रिकॉर्ड होता है उसे अपडेट किया जाता है

 इंटरनेट पर किसी भी क्लाइंट सर्वर या नेटवर्क को नोड कहतें  है 

 

                          यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

                 ( Uniform resource locator-URL)

 इंटरनेट पर किसी सरवरिया सेवा के नाम को व्यक्त करने वाला यूआरएल कहलाता है यह एक निश्चित मापक है जो किसी सूचना को इंटरनेट पर व्यक्त करता है URL के 4 भाग होते हैं

1. प्रोटोकॉल (protocol)-

 किसी कंप्यूटर नेटवर्क के किन्ही दो नोड  के बीच में डाटा के संचरण करने की प्रक्रिया के संपन्न होने के नियम और विधियों के समूह को प्रोटोकॉल कहते हैं

2.फाइल नाम (file name)-

यह यूआरएल का तीसरा भाग है जिसमें दूसरे भाग में बताए गए सर्वनाम में स्टोर फाइल का नाम बताया जाता है जिसे एक्सेस कर क्लाइंट मशीन तक लाना लाना होता है

3. सर्वर मशीन का नाम (server name)- 

यह वेब ब्राउज़र द्वारा एक्सेस किए जाने वाले सर्वर  का नाम बताता है इस भाग में बताए गए सर्वर  में ही छूट गए वेबपेज स्टोर होते हैं

4. फाइल पथ  (file पथ )-

 इस भाग में फाइल नाम से पहले उन डायरेक्टरी का नाम दिया जाता है जिनके अंदर फाइल स्टोर होती है

 उदाहरण के लिए-
"Https://www.computer.com/devices/input/keyboard.html" मैं दिया URL से  ""keyboard.html" फाइल को एक्सेप्ट किया जा सकता है जो "www.com" एड्रेस को सर्वर  पर

"Dences" डायरेक्टरी के सब डायरेक्टरी इनपुट में स्टोर हैं 

                           इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

                      (Internet service provider)

 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर वह संस्था है जो कंस्यूमर को इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है जिसे SIP कहतें है संपूर्ण विश्व में हजारों आईएसपी संस्थाएं हैं जो इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करती हैं भारत में बीएसएनएल ISP संस्था है जिसका शुरुआत 15 अगस्त 1995 में हुआ था यह भारत के प्रमुख आईएसपी संस्था है जो विश्व की कुछ अग्रणी आईएस के संस्थाओं में अमेरिका ऑनलाइन यूके यूके ऑनलाइन कंज्यूमर संपूर्ण विश्व में हजारों आईएसपी संस्थाएं हैं जो इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करती हैं भारत में बीएसएनएल ISP संस्था है जिसका शुरुआत 15 अगस्त 1995 में हुआ था यह भारत के प्रमुख आईएसपी संस्था है जो विश्व की कुछ अग्रणी आईएस के संस्थाओं में अमेरिका ऑनलाइन यूके  ऑनलाइन कंज्यूमर सरवर आदि हैं

 ISP संस्था मुख्य रूप से टेलीफोन लाइन के माध्यम से घरों और ऑफिसों आदि में इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाती है सामान्य रूप से प्रयोग किए जाने वाले  पर्सनल कंप्यूटर मॉडल युक्त होते हैं जो टेलीफोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट सर्विस प्राप्त करते हैं ऑफिस आदि स्थानों पर जहां पर अधिक संख्या में कंप्यूटर होते हैं वह कंप्यूटर के एक दूसरे से LAN जोड़ा जाता है तथा उस लाइन को ISP से तेज गति के डाटा ट्रांसफर करने वाले कम्युनिकेशन माध्यम के द्वारा जोड़ दिया जाता है

ISP अपने हर एक उपभोक्ता का रिकॉर्ड रखती है और उस कंजूमर को यूजर नेम पासवर्ड सर्वर मशीन का आईपी ऐड्रेस तथा नंबर आदि की जानकारी देती है इन सभी जानकारियों के आधार पर कंजूमर कंप्यूटर को इंटरनेट से जुड़ सकता है

 वर्तमान में ISP संस्थाएं टेलीफोन लाइंस के स्थान पर यूएसबी मॉडम वाईफाई आदि के द्वारा इंटरनेट सर्विस प्रदान की जा रही है यह प्रणालियां रेडियो फ्रीक्वेंसी पर कार्य करती है और उनका डाटा एक्सेस करने की गति भी तेज होती है

                           इंटरनेट सोसायटी

                         (Internet society)

 इंटरनेट का जाल पूरे विश्व में फैला हुआ है घर-घर में इसकी पहुंच है तो एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि इतनी बड़ी नेटवर्क कंपनी का स्वामी कौन है कौन इसकी देखभाल तथा रखरखाव कर रहा है इंटरनेट का आरंभ सन 1969 में हुआ था शुरुआत में से केवल चार सरवर थे लेकिन आज लाखों की संख्या में है इंटरनेट किसी एक कंपनी या व्यक्ति की संपत्ति नहीं है परंतु इसका अर्थ है कि इसकी देखरेख कोई नहीं कर रहा है सन 1992 में एक non-profit ग्रुप सोसायटी इंटरनेट की स्थापना की गई थी इस संस्था ने इंटरनेट के प्रयोग के लिए एक नियम पॉलिसी तथा प्रोटोकॉल निर्धारित की है इन नियमों पॉलिसी तथा प्रोटोकॉल का अनुसरण करके इंटरनेट को व्यवस्थित रखा जाता है

                             इंटरनेट का स्वरूप

                        (Structure of internet)

 इंटरनेट से जुड़ा हर एक कंप्यूटर में इंटरनेट नेटवर्क व्यवस्था का अभाव होता है घर में रखा हुआ कंप्यूटर मॉडेम की सहायता से टेलीफोन लाइन कनेक्शन द्वारा इंटरनेट से जुड़ सकता है कंप्यूटर से लोकल ISP संस्था का फोन नंबर डायल कर ISP के इंटरनेट सर्वर कनेक्शन बनाया जाता है और उस सर्वर  का डाटा टेलीफोन लाइन के द्वारा ट्रांसलेट होकर कंप्यूटर तक पहुंच जाता है

 एक ऑफिस या व्यापारिक संस्थान में रखा हुआ कंप्यूटर पहले ऑफिस के पर्सनल LAN से नेटवर्क जोड़ता  है और फिर उस LAN नेटवर्क को तेज गति के कम्युनिकेशन लाइन माना T1 लाइन के माध्यम से लोकल ISP से जोड़ता है

 एक तेज गति की कम्युनिकेशन लाइन 1mbps की गति से डेटा ट्रांसलेट कर सकती है जबकि मॉडम युक्त सामान्य फोन लाइन 30 केबीपीएस से 35 केबीपीएस की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकती है

 इस प्रकार एक सीमित क्षेत्र में के कंप्यूटर लोकल ISP से जुड़े रहते हैं हर एक ISP का अपना एक नेटवर्क होता है कंप्यूटर जिस ISP से लिंक  स्थापित करता है उस नेटवर्क का भाग हो जाता है एक बड़े क्षेत्र जैसे राज्य या देश को अनेक छोटे छोटे शहर क्षेत्रों में बांटा जा सकता है और हर एक क्षेत्र में लोकल ISP होती है एक लोकल ISP अपने से बड़ी ISP से लिंक  स्थापित करती है और मैं उस बड़ी ISP के नेटवर्क का भाग होती है वह बड़ी ISP विश्व स्तरीय और बहुत बड़ी ISP के नेटवर्क से जुड़ कर उसकी सेवाएं प्राप्त करती है और उस नेटवर्क का भाग बन जाती है इस प्रकार नेटवर्क इंटरनेट का निर्माण होता है इसलिए इंटरनेट को नेटवर्क्स का नेटवर्क कहा गया है


 एक लोकल ISP अपने से बड़ी ISP से तेज गति के संचालन में जैसे फाइबर ऑप्टिक्स माइक्रोवेव सर्किट आदि से जुड़ी रहती है बढ़िया ISP सबसे बड़ी ISP पीछे बैकबोन के द्वारा जुड़ी रहती है बैकबोन बहुत तेज गति से डेटा ट्रांसलेट करने वाले माध्यम से बने कम्युनिकेशन लाइन सिस्टम को कहा जाता है जैसे फाइबर ऑप्टिक्स लाइन भूमिगत केबल कृत्रिम उपग्रह आदि इस प्रकार एक छोटे नेटवर्क पर स्टेट कंप्यूटर भी विश्व के विशालतम नेटवर्क का भाग बन जाता है और यही हजारों नेटवर्क क्योंकि नेटवर्क व्यवस्था इंटरनेट के नाम से जानी जाती है


    इंटरनेट के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आवश्यकताए

   (Requirement of hardware and software for internet)

 अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए या इंटरनेट का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित वस्तुएं होनी चाहिए

  1.  एक पेंटियम वन या उससे बेहतर पर्सनल कंप्यूटर जिसकी रैम 32 मेगाबाइट (mb) की हो तथा जिसमें कम से कम 2 गीगाबाइट की क्षमता की हार्ड डिस्क लगी हो
  2.  विंडोज 95 या 98 या उच्चतर ऑपरेटिंग सिस्टम या लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
  3.  एक अच्छा मॉडम जिसकी क्षमता 32.6 या 56.6 किलोबाइट प्रति सेकंड या ज्यादा हो
  4.  एक टेलीफोन कनेक्शन
  5.  इसके अलावा किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता यानी ISP कंपनी से इंटरनेट का कनेक्शन
 इनके अलावा एक सीडी रोम ड्राइव एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से इंटरनेट का  लाभ उठाना समस्याओं से बचे रहना संभव होता है

                          इंटरनेट पर सुविधाएं

                      (Facilities on internet)

 यदि हम इंटरनेट की भौतिक संरचना का अवलोकन करें तो हम देखेंगे कि इंटरनेट से सैकड़ों कंप्यूटर मशीन से जुड़ी रहती हैं इनमें से कुछ मशीनें सर्वर पर कार्य करती है और ज्यादातर मशीनें क्लाइंट के रूप में होती हैं तथा सर्वर के डाटा और उपलब्ध सर्विसेस को प्राप्त करते हैं इंटरनेट के मेन सर्वर जैसे वेब सर्वर ईमेल सर्वर एफटीपी सर्वर टेलनेट सर्वर आदि यह सब है तथा जो कंप्यूटर सर्वर से संबध स्थापित करके इनकी सर्विस प्राप्त करते हैं लेकिन वे क्लाइंट कहलाते हैं


 हम जानते हैं कि इंटरनेट सूचना में जानकारियों का विशाल भंडार है और इन्हें कोई भी कंप्यूटर एक्सेस कर सकता है यहां से यह प्रश्न उठता है कि सूचनाओं और जानकारियों को इतना बड़ा विशाल भंडार इंटरनेट पर कहां और कैसे स्टार्ट होता है और उस पर भंडार कैसे पहुंचा जा सकता है इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा को कैसे सर्च किया जाता है इस प्रकार के सभी प्रश्नों के उत्तर इंटरनेट पर उपलब्ध सुविधाओं का अध्ययन करने से प्राप्त हो जाएंगे इन सुविधाओं का वर्णन निम्नलिखित है

 वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)-

 वर्ल्ड वाइड वेब जिसे Www या केवल वेब भी कहा जाता है यह एक ऐसी एप्लीकेशन या सिस्टम है जिसके द्वारा इंटरनेट के किसी सर्वर में और जानकारियां मतलब डाटा को एक क्लाइंट मशीन एक्सेस किया जा सकता है वह  Www का विकास सन 1989 में स्विजरलैंड की  भौतिकी लैब में किया था शुरुआत में इसका प्रयोग वैज्ञानिकों द्वारा कंप्यूटर नेटवर्क पर उपस्थित रिसर्च संबंधी जानकारियों को पढ़ने प्राप्त करने और सर्च करने के लिए किया जाता था लेकिन इसके बाद उसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और सन 1993 के बाद में डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू को एक सॉफ्टवेयर के रूप में बाजार में उपलब्ध कराया गया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता था और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को सर्च किया जा सकता था

Www क्या है (what is www)-

 डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू हाइपरटेक्स्ट पर आधारित डिसटीब्युटेड इनफॉरमेशन सिस्टम है जो Www को भली-भांति समझने के लिए हमें दो प्रमुख पदों 

1. डिस्ट्रीब्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम 

2. हाई पर टेक्स्ट से परिचित होना जरूरी है

1. डिस्ट्रीब्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम (distributed information system)-

 डिस्ट्रीब्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम को समझने के लिए माना एक ऑफिस का कुल डाटा 100 फाइलों के रूप में स्टोर है कार्यालय में कुछ शीर्ष 10 कंप्यूटर है जो नेटवर्क के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं सभी कंप्यूटर इन फाइलों का डाटा एक्सेस कर उन पर कार्य करते हैं अब इन 100 फाइलों को दो प्रकार से स्टोर किया जा सकता है पहला यह कि सभी फाइलों को एक कंप्यूटर में स्टोर कर दिया जाए और अन्य सभी कंप्यूटर पर उस कंप्यूटर को एक्सेस कर फाइलें प्रयोग की जा सके और इस प्रकार की डाटा स्टोर करने की व्यवस्था को केंद्रीय डाटाबेस सिस्टम कहते हैं दूसरी विधि यह के हो सकती है कि हर एक कंप्यूटर में कुल फाइलें बटोर का स्टोर की जाएं मानव 10 फाइलें हर कंप्यूटर और जिस कंप्यूटर को जिस फाइल की जरूरत है और वह उस कंप्यूटर को एक्सेस कर फाइलें प्राप्त कर लें और पढ़ ले इस प्रकार के सिस्टम में डाटा या जानकारी एक कंप्यूटर एक स्थान पर स्टोर न होकर अनेक कंप्यूटरों में बट जाती है इस व्यवस्था को डिस्ट्रीब्यूटर डाटाबेस सिस्टम कहते हैं इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारी  जबकि यूजर को इस बात का अनुभव ही नहीं होता

2. हाइपरटेक्स्ट (hypertext)-

 वेब सिस्टम में डाटा यह जानकारियां इंटरनेट से जुड़े अनेक सर्वर  मशीनों में डिस्ट्रीब्यूटर रहती हैं जब एक यूजर अपनी क्लाइंट मशीन से वेब का डाटा एक्सेस करता है तो वह डाटा क्लाइंट मशीन की स्क्रीन पर एक डॉक्यूमेंट के रूप में रहता है हायपरटेक्स्ट शब्द कुछ ऐसी तकनीकों को सामूहिक रूप से संबोधित करता है जिनका प्रयोग डाटा यह जानकारी को क्लाइंट मशीन की स्क्रीन पर प्रस्तुत करने और दिखाने के लिए किया जाता है

' हाइपरटेक्स्ट' (hypertext) डाटा रिप्रेजेंटेशन में 2 ऑब्जेक्ट सम्मिलित होते हैं

1. डॉक्यूमेंट या पेज पर डाटा जानकारी दिखाई जाती है

2. लिंक जो किसी एक डाटा पेज से दूसरे डाटा पेज पर पहुंचाने का माध्यम होता है

 हाइपरटेक्स्ट पेज  या वेब पेज (hypertext page or webpage)- 

वह डॉक्यूमेंट या पेज जिस पर वेब सिस्टम की कोई जानकारी या डाटा प्रस्तुत किया जाता है हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट या पेज कहलाता है एक हाइपर टेक्स्ट भेज जिस पर किसी सर्वर  विशेष का डाटा स्पष्ट रूप से दिखाई देता है यह डाटा टेक्स्ट ग्राफिक्स ऑडियो आदि के रूप में हो सकता है एक पेज पर डाटा के साथ-साथ कुछ लिंक भी दिखने होते हैं जिन पर माउस द्वारा क्लिक करके या कि बोर्ड द्वारा सिलेक्ट कर उस लिंक से जुड़े दूसरे हाइपरटेक्स्ट पेज पर पहुंचा जा सकता है इस प्रकार हाइपरटेक्स्ट तकनीक द्वारा पेज से अनेक पेज आपस में जुड़े रहते हैं जिससे एक पेज से शुरुआत करके लिंक की सहायता से अनेक चीजों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

 इस प्रकार सर्वर  अपनी जानकारियों को आपस में लिंक द्वारा जुड़े हुए हैं पर टेक्स्ट पेजों के समूह से प्रस्तुत कर सकता है हाइपरटेक्स्ट पेज को वेब पेज भी कहा जाता है क्योंकि यह वेब पेज पर स्टोर डाटा को दिखाता है

 

                             (Introduction)

In the previous chapter, we had read about the major means of data transmission, computer networks. There can be many types of computer networks which can be divided on the basis of communication fields and data transmission techniques. Some computer networks are of common use and some public networks. While some networks are for specific use and are called personal networks, the personal network has a connection to an institute center etc. Thus we can imagine a network of small and small number of different computer networks all over the world. By connecting all these networks, such a huge network has been established, whose communication field is so large that every computer in the world is part of the network and in other words, all parts of the computer connected to the computer network. Can exchange data located in the given chapter, will get information about internet


                          (What is internet)

 Internet is the most important most popular topic in the field of information technology today. Internet is such a source of all the information of the world, which makes it impossible to reach the root, the Internet has broken the geographical boundaries of India and abroad. But, every person or other user standing on it, there is another person related to the user or sharing information, if we want to define the Internet, we can



 There is a group of different types of other networks in which all the networks are interconnected in some way and some way through communication so that the computer present on one network can communicate with the computer of another network. And can exchange data called internet

 Internet is a huge repository of information and information, in which the latest information about institutions, company, industry, politics, etc. is available in the green region of the world, sports science literature, medical, spiritual, entertainment, tourism, newspapers, films and magazines, special celebrities, share market music, etc. Through the home can be obtained from home, in addition to online shopping tickets can be made through internet reservation and chatting.

                  (Devolopment of internet)

 The current evolving form of the Internet is a result of the continuous development of networking in the 1960s until now, with the aim of connecting computers in the 50s or 60s, the US Department of Defense established the DARPA project with the main goal of achieving technological superiority DARPA was initially abbreviated as RPA, resulting in the creation of the Information Processing Technology Office, which was further researched into the Semi Automatic Ground Environment Program.

 In October 1962, DARPA formally engaged in the research of computer networking. Under this network project, the first link of AAP Male was established on 21 November 1969 between the University of California and Standard Institute.

 By December 5, 1969, 4 nodes of this network were established. In 1972 the official name of the project was changed from ARPANER to ARPNET. The entire development of ARPNET was focused on the RPC request for comment process which is still used in Internet Protocol. Hot software to be used was written by RSCIT cell phone or Steve Broker of the university in April 1969.

As far as the use of the term Internet is concerned, first of all it was used for TCP protocol in RFC 675, after the link of ARPNET by NSFNET, the word Internet started to be used more for this network. Was known to use network tcp-ip. The term Internet Protocol was used by xerox systems to refer to networked systems. ARPNET's networked out-of-America connection was NORSAR, established in 1973 between the US and Norway It was from 1984 to 1988 that CREN installed TCP / IP in all its main computers and workstations. Internet trend in Asia started in 1980. VSNL started internet service in India in 1975 when Internet connection is continuously increasing from today till today there are many internet service providers in our country who provide broadband internet connection.

 Future of internet

 Since the birth of the Internet, the capacity of computer hardware has increased manifold till today, using the Internet, there are many mediums available such as telephone line wireless broadband fiber optic cable and common line etc.

 It is gaining momentum due to the incorporation of new technologies. Fast scientists have given it a new name as Evernet. The rapidly changing technology has made the Internet available to everyone everywhere and now it is not too long. That the Internet will be available in all villages like television

 To understand the working of the Internet, it is necessary to understand some specific terms, so we will first study them.


                        (Client server system)

 Normally, every computer connected to the Internet can be classified into one of two major categories. These are the two categories: Client and server. Here server means service provider, so computer network is the computer that someone has Neither provide a service. Servers are called another category. Client means the service provider, therefore, such computers in the computer network receive service from the server computer. The client computers are called.



 When a client needs a service, it first sends a request to the server to get that service. If the request is accepted to the server then the server provides its service to that client. One server at the same time Can serve more than one client and can provide more than one service at the same time


 For example, the main computer means server of Railway Reservation Centers, where the server is kept in the main branch in which the reservation related data store is kept, in different cities, the latest information can be obtained by accessing the server at different reservation centers and reserved seats. The record of is updated

 Any client server or network on the Internet is called a node.


                 (Uniform resource locator-URL)

 The URL that expresses the name of a server service on the Internet is called a fixed scale that expresses information on the Internet. There are 4 parts to the URL.

1. Protocol

 Protocol is the set of rules and methods for the process of transmitting data between any two nodes of a computer network.

2. File name

This is the third part of the URL in which the store file name is given in the pronoun given in the second part, which has to be accessed and brought to the client machine.

3. Server machine name -

It tells the name of the server accessed by the web browser. The server mentioned in this section only stores the missed webpages.

4. File path -

 In this part, before the file name, the name of the directory inside which the file is stored is

 for example-

From the URL "https://www.computer.com/devices/input/keyboard.html" I can accept the "keyboard.html" file which gives the address "www.com" to the server.

"Dences" are stored in the directory's subdirectory input


                      (Internet service provider)

 Internet service provider is an organization that provides internet service to consumers called SIPs. There are thousands of ISP organizations all over the world that provide internet services. BSNL is an AISP organization in India which was started on 15 August 1995. It is India's premier ISP. The organization is one of the leading IS organizations in the world. America Online UK UK Online Consumer. There are thousands of ISP organizations all over the world providing internet services. BSNL ISP organization in India which started on 15 August 1995 is India's premier ISP organization. Some of the world's leading IS organizations are America Online, UK Online Consumer Server, etc.

 ISP organization provides internet service mainly through telephone line in homes and offices etc. Commonly used personal computer models are those who receive internet service through telephone line at office etc. places where There are a large number of computers, that LAN is connected to each other of the computer and that line is connected to the ISP through a high-speed data transfer communication medium.The ISP keeps a record of each of its customers and informs the consumer about the IP address and number of the user name password server machine, based on all these information, the consumer computer can connect to the Internet.

 Presently ISP organizations are providing internet service in place of telephone lines via USB modem WiFi etc. These systems operate at radio frequency and their data access speed is also faster.

                         (Internet society)

 Internet network is spread all over the world, it has access to every household, so an important question arises that who is the owner of such a big network company, who is looking after and maintaining it. The Internet was started in 1969. There were only four Sarvars, but today, the Internet is in the millions, the property is not the property of any one company or individual but it means that no one is looking after it. A non-profit group Society Internet was established in 1992. The organization has set a rules policy and protocol for the use of the Internet, following these rules, policies and protocols, the Internet is kept in order.

                        (Structure of internet)

 Every computer connected to the Internet lacks an internet network, a computer housed at home can connect to the Internet with a telephone line connection with the help of a modem, by dialing the phone number of the local ISP organization, the Internet server connection of the ISP is made. And the data of that server is transmitted through the telephone line and reaches the computer.

 A computer housed in an office or business institution first connects the network to the personal LAN of the office and then connects that LAN network to the local ISP via a T1 line, considered a high-speed communication line.

 A high-speed communication line can transmit data at a speed of 1mbps while a normal phone line with a modem can transfer data from 30 kbps to 35 kbps.

 In this way, computers in a limited area are connected to the local ISP. Each ISP has its own network. The computer that links to the ISP becomes part of that network. A large area such as a state or country has many small towns. Can be divided into regions and each region has a local ISP. A local ISP establishes a link to a larger ISP and I am part of that larger ISP's network. That larger ISP is a world-class and much larger ISP's network. Connects and gets its services and becomes a part of that network, thus the network is made of internet, so internet is called network of network.

 A local ISP is connected to a larger ISP in faster speed operations such as fiber optics microwave circuits, etc. Great ISP. The largest ISP is connected to the back by the backbone. The backbone is a very fast communication line system with a high speed data transmission medium. Is called as fiber optics line underground cable artificial satellite etc. Thus on a small network the state computer also becomes part of the largest network in the world and this is thousands of networks because the network system is known as internet.


   (Requirement of hardware and software for internet)

 To connect your computer to the Internet or to take advantage of the Internet, you must have the following items


 A Pentium One or better personal computer with 32 megabytes (mb) of RAM and a hard disk of at least 2 gigabytes

 Windows 95 or 98 or higher operating system or Linux operating system

 A good modem with a capacity of 32.6 or 56.6 kilobytes per second or more

 A telephone connection

 Apart from this, an internet connection from an internet service provider ie ISP company

 Apart from these, a CD ROM drive is a good antivirus software, it is possible to take advantage of the Internet to avoid problems.

                      (Facilities on internet)

 If we look at the physical structure of the Internet, we will see that hundreds of computers are connected to the machine on the Internet, some of these machines work on the server and most of the machines are as clients and get the server's data and available services. There are main servers of internet like web server, email server, ftp server, telnet server etc. This is all and those who get their service by establishing connection with computer server but they are called clients.



 We know that Internet information has a huge repository of information and that any computer can access it. From here, the question arises as to where and how such a huge repository of information and information starts on the Internet and how the stores reach it. It is possible to know how to search the data available on the Internet, the answers to all such questions will be obtained by studying the facilities available on the Internet.

 World Wide Web (WWW) -

 The World Wide Web, also known as www or simply web, is an application or system by which more information in a server of the Internet means data can be accessed by a client machine. The development of www. Physics Lab of Switzerland in 1989 Initially, it was used by scientists to read and search for research related information on computer networks.


What is www (what is www) -

 WW is a distributed information system based on W hypertext that gives us two key terms to understand Www well

1. Distributor Information System

2. It is important to be familiar with the text at high

3. Distributed Information System -

 To understand the distributor information system, the total data of an office is stored as 100 files. There are some top 10 computers in the office which are connected to each other through the network. All computers access the data of these files and work on them. Now, these 100 files can be stored in two ways, first, that all the files can be stored in one computer and on all other computers, the files can be accessed by accessing that computer and to store this type of data. The system of the system is called Central Database System. The second method can be to collect and store the total files in each computer. Human 10 files can be accessed by every computer and the computer that needs the file and get the files. Do it and read the data or information in this type of system, one computer is not stored in one place, but it gets integrated into many computers. This system is called the Distributor Database System. All the information available on the Internet when the user is not experienced

2. Hypertext -

 Data in a web system This information is distributed in many server machines connected to the Internet. When a user accesses the data of the web from his client machine, the data remains as a document on the screen of the client machine. Collectively addresses data that is used to present and display this information on the screen of the client machine

Hypertext data representation consists of 2 objects.

1. Data information is shown on the document or page

2. A link that is a means of transporting data from one data page to another

 Hypertext page or webpage -

The document or page on which any information or data of the web system is presented, is called hypertext document or page. Send a hyper text on which the data of a particular server is clearly visible, this data is in the form of text graphics, audio etc. In addition to the data on a page, some links are also visible, which can be accessed by clicking with the mouse or by selecting the board from another hypertext page linked to that link, thus many pages interconnect with the page by hypertext technique. Are connected to, starting from a page, with the help of a link, many things can be obtained.

 In this way, the server can interlink its information by linking it, but the text can be presented with a group of pages. Hypertext page is also called a web page because it stores the data stored on the web page.



No comments:

Post a Comment

Please comment here