Thursday, 6 August 2020

What is memory and work of memory and type full detail

                                    परिचय        
                                (Introdution)


हर एक ऑफिस तथा ऑर्गेनाइजेशन का मुख्य आधार उसका डाटा रिकॉर्ड जैसे फाइलें सूचना जानकारी पत्र डॉक्यूमेंट आदि है सब होता है डाटा पर दैनिक क्रिया की जाती है जैसे जैसे कि रिकॉर्ड की एंट्री करना पुराने रिकॉर्ड हटाना पत्र लेखन तथा वितरण डॉक्यूमेंट तैयार करना रिपोर्ट बिल आदि उन्हें तैयार कर उन्हें प्रिंट करना आदि शब्दों में किसी ऑफिसर आर्गेनाईजेशन में हो रहे दैनिक कार्य में किसी ना किसी कार्य में डाटा की उपस्थिति अनिवार्य रूप में होती है
 कंप्यूटर में डाटा स्टोरेज के लिए अनेक प्रकार के डिवाइस इस प्रयोग में लाए जाते हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है कंप्यूटर में वह स्थान जहां डाटा के स्टोरेज किया जाता है उसे हम मेमोरी कहते हैं तथा ऐसी एडिशनल 
डिवाइसेज ने आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर से जोड़ कर उन पर डाटा स्टोर किया जाता है उन्हें हम डाटा स्टोरेज डिवाइस कहते है
  

                                मेमोरी
                             (Memory)-

 डिजिटल कंप्यूटर मे डाटा डिजिटल सिग्नल के रूप में स्टोर होता है यदि सिग्नल का मान्य 0 है तो इसे बायनरी 0 से व्यक्त करेंगे यदि प्लस 5 वोल्ट है तो इसे बायनरी बिट एक से व्यक्त करेंगे वह सर्किट जो बायनरी बिट स्टोर करता है मेमोरी सेल कहा जाता है ऐसे अनेक प्रकार के सेल मिलकर एक लाइन या एक शब्द का एक रिकॉर्ड फाइल को स्टोर करते हैं यह संख्या मेमोरी सेल मिलकर ही एक मेमोरी का निर्माण करते हैं 


 मेमोरी सेल सामान्य रूप से अर्धचालक से बनी इंटीग्रेटेड चिप चुंबकीय कोर चुंबकीय सतहो जैसे ड्रम, टेप, डिशआदि इन सब के बने होते हैं इन्हीं के आधार पर मेमोरी का नामकरण किया जाता है इन्हें सामान्य दो रूप से दो प्रकार की मेमोरी में बांटा के जाता है

1. प्राइमरी मेमोरी या मेन मेमोरी
2. सेकेंडरी मेमोरी या auxiliary  मेमोरी

 इन दोनों मेमोरी के बारे में जाने से पहले हम इसके कुछ अन्य तथ्यों पर विचार करना चाहेंगे

 मेमोरी सेल (memory cell)-

 मेमोरी सेल मेमोरी का सबसे छोटा भाग होता है जिसमें डेटा की सबसे छोटी यूनिट बिट को स्टोर किया जा सकता है इसका मतलब है सेल में एक बिट 0 या 1 स्टोर हो सकती है

 स्टोरेज लोकेशन (storage location)-

 मेमोरी असंख्य सेल्स से मिलकर बनती है कुछ सेल मिलकर 8,16,32 डाटा आइटम को स्टोर करते हैं इसका मतलब है मेमोरी सेल्स को समूह के रूप में बटी रहती है ऐसे प्रत्येक समूह जो कि एक डेट आइटम को स्टार्ट कर सकता है स्टोरेज आइटम कहलाता है

 लोकेशन ऐड्रेस (location address)-

 हर लोकेशन स्टोरेज को एक एड्रेस दिया जाता है यह एड्रेस बायनरी बिट के समूह के रूप में होता है जैसे कि 0010111.  एक एड्रेस एक ही लोकेशन मेमोरी को दिया जा सकता है जिसका मतलब है एक लोकेशन का एड्रेस यूनिक होता है उस लोकेशन पर स्थित डाटा को उसके एड्रेस के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है एक कंप्यूटर में मेमोरी लोकेशन एड्रेस में बिट के समान होती है जैसे 4,8,16,32 इस लोकेशन एड्रेस में कुल m बिट हैं तो वह 2m लोकेशन को सीधे एक्सेस कर सकता है

 मेमोरी की व्यवस्था (arrangement of memory)-

 कंप्यूटर मेमोरी को एक ऐसे अलमारी के समान माना जा सकता है जिसमें हजारों खाने होते हैं यदि अलमारी के हर एक खाने में एक निश्चित नंबर हो तो अलमारी के सामान रखने से पहले हमें देखना होगा कि किस नंबर का खाल खाना खाली है उसके बाद हम उसे खोल कर सामान रख सकते हैं ठीक इसी प्रकार से मेमोरी में डाटा स्टोर किया जा सकता है मेमोरी को अलमारी के समान मानने पर उसके मेमोरी सेल्स अलमारी के खानों के समान होंगे कंप्यूटर प्रोसेसर को जब भी कोई डाटा आइटम मेमोरी में स्टोर करना होता है तो वह सबसे पहले देखता है कि कौन सी मेमोरी लोकेशन खाली है उसके बाद ही वह लोकेशन पर डाटा आइटम को स्टोर कर देता है इसी प्रकार जब कोई डाटा आइटम रीड करता है तो प्रोसेसर उस लोकेशन का एड्रेस   लाइन में भेजता है जिसमें डाटा स्टोर है तथा उस एड्रेस में स्टोर डाटा पढ़ लिया जाता है

                             डाटा स्टोरेज क्षमता
                           (Data storage capacity)-

 कंप्यूटर सिस्टम के डाटा स्टोरेज करने की क्षमता बाइट में व्यक्त की जाती है एक कंप्यूटर जितना स्टोर कर सकता है वे उसकी स्टोरेज की क्षमता कहलाती है उदाहरण के लिए यदि किसी कंप्यूटर में 80 जीबी डाटा स्टोरेज करना है तो उसकी क्षमता भी 80gb ही होगी स्टोरेज क्षमता को हम मेमोरी साइज भी कहते हैं मेमोरी साइज को दिखाने के लिए kb (किलोबाइट) mb यानी (मेगाबाइट ) gb गीगाबाइट तथा tb (टेराबाइट) यह सब हम इस्तेमाल करते हैं वर्तमान में डेक्सटॉप कंप्यूटर सामान्य रूप में 500 जीबी स्टोरेज क्षमता से युक्त होते हैं

1 बाइट(b) = 8 बिट
1 किलोबाइट (kb) = 1024 बाइट  या 2*10 बाइट 
1 मेगा बाइट (mb) = 1024 किलोबाइट  या 2*20 बाइट
1 गीगाबाइट (gb) = 1024 बाइट  या  2*30 बाइट
1 टेराबाइट (tb) = 1024 गीगाबाइट या 2*40 बाइट

 डाटा एक्सेस करने की विधियां (data accessing methods)

 डाटा को मेमोरी में स्टोर करने तथा मेमोरी को दोबारा प्राप्त करने के लिए प्रोसेसर द्वारा अनेक विधियां प्रयोग में लाई जाती हैं मेमोरी और डाटा स्टोरेज डिवाइसेज अलग-अलग प्रकार की डिजाइन की जाती है और यह अलग-अलग धातुओं से बनी होती है किसी भी मेमोरी स्टोरेज डिवाइस को किसी विधि से एक्सेप्ट किया जा सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस डिवाइस की मेमोरी सेल किस धातु से बने हैं जैसे अर्धचालक मेमोरी को डायरेक्ट एक्सेस किया जा सकता है जबकि चुम्मक  के मेमोरी को सीक्वेंशियल ढंग से पेश किया जा सकता है

1. सीक्वेंशियल एक्सेस विधि
2. डायरेक्ट एक्सेस विधि
3. इंडेक्स एक्सेस विधि


1. सीक्वेंशियल एक्सेस विधि (sequential access method)-

 इस विधि में मेमोरी को एक सिरे से चेक करना शुरू किया जाता है और हरेक लोकेशन को क्रमवार देखते हुए एक्सेस किया गया डाटा सर्च कर लिया जाता है इस विधि में डाटा एक्सेस करने में लगा समय पूरी तरह से उसकी मेमोरी लोकेशन पर निर्भर करता है यदि डाटा आरंभिक लोकेशन पर स्टोर है तो वह जल्दी से जल्दी एक्सेस कर लिया जा सकता है और यदि लास्ट की लोकेशन पर स्थिति में होने पर एक्सेस डाटा को उसी अनुपात में बढ़ जाएगा डाटा स्टोरेज डिवाइसेज के शुरू के दौर में सीक्वेंशियल एक्सेस विधि प्रयोग में लाई जाती थी उस समय तक अन्य किसी दूसरी का विधि का विकास नहीं हुआ था हम जानते हैं कि पंच कार्ड प्रथम डाटा स्टोरेज डिवाइस थी उसका डाटा सेलेक्ट किया जाता था इसके बाद आने वाली डिवाइस का डाटा भी इसी विधि से किया जाता है

2. डायरेक्ट एक्सेस विधि ( direct access method)-

 डायरेक्ट एक्सेस को रैंडम एक्सेस भी कहा जाता है इस विधि में एक्सेस किए जाने वाले डाटा किसी एड्रेस पर स्टोर है या उसे किसी मेमोरी एड्रेस में लोकेशन पर स्टोर किया जाना है यह प्रोसेसर को सबसे पहले यही बताता होता है इसके लिए प्रोसेसर सबसे पहले एक सूची मतलब एक लिस्ट तैयार रखता है जिसमें यह जानकारी रहती है कि कौन सा डाटा आइटम किस मेमोरी लोकेशन पर है जब किसी डेट आइटम को एक्सेस करना होता है तो प्रोसेसर  उसकी एड्रेस ट्रांसमिट करता है तथा मेमोरी के उसी एड्रेस की लोकेशन से डाटा एक्सेस कर लिया जाता है इस विधि से डाटा जल्दी से जल्दी एक्सेप्ट किया जा सकता है कंप्यूटर की मेमोरी करती है अर्धचालक मेमोरी तथा मैग्नेटिक डिस्क और सीडी और डीवीडी आदि डिवाइस इसमें डाटा एक्सेस करने के लिए इसी  विधि का उपयोग किया जाता है

3. इंडेक्स एक्सेस विधि (index access method)-

 इस विधि में सीक्वेंशियल  सेल और डायरेक्ट एक्सेस विधियों का मिश्रित रूप है इस विधि में मेमोरी में स्टोर डाटा सारे के सारे डेटा को ब्लॉक में बांट दिया जाता है उसके बाद हर एक ब्लॉक को एक-एक इंडेक्स नंबर दे दिया जाता है प्रत्येक ब्लॉक में अनेक डाटा आइटम एक सिक्वेंस में व्यवस्थित रहते हैं तथा हर एक डाटा आइटम का एक निश्चित एड्रेस होता है
जब किसी डाटा आइटम को सर्च कर के एक्सेस करना होता है तो सबसे पहले उसके ब्लॉक के इंडेक्स नंबर के द्वारा ब्लॉक पर सीधे पहुंचा जाता है उसके बाद इस ब्लाक के भीतर स्थित डाटा आइटम को एक ओर से स्पेशल विधि से सर्च करना आरंभ किया जाता है तथा वंचित डाटा प्राप्त होने पर सर्च प्रक्रिया रुक जाती है इंडेक्स सर्च करने की विधि दोनों विधाओं की तुलना में सबसे अच्छी और तेज विधि है
 

                प्राइमरी मेमोरी तथा सेकेंडरी मेमोरी
        ( primary mamory and secondary memory)

 डाटा स्टोरेज के आधार पर कंप्यूटर मेमोरी ओं को दो प्रकार से बांटा जा सकता है 
1. प्राइमरी मेमोरी
2. सेकेंडरी मेमोरी

 पहले प्रकार में प्राइमरी मेमोरी आती है इसे मेन मेमोरी भी कहते हैं प्राइमरी मेमोरी अर्धचालक पदार्थ से बनी होती है इसे अर्धचालक मेमोरी भी कहते हैं इस मेमोरी में ऐसा डाटा स्टोर किया जाता है जो कभी नष्ट ना हो सके तथा स्थाई रूप से कम समय के लिए रखा जा सके इस मेमोरी की एक्सेप्ट करने की क्षमता भी तेज होती है मेमोरी का दूसरा प्रकार सेकेंडरी मेमोरी है जिसे ऑग्ज़ीलियरी मेमोरी भी कहते हैं यह मेमोरी डाटा स्टोरेज डिवाइस के रूप में मिलती है जिन्हें कंप्यूटर में इंटरनल तथा एक्सटर्नल रूप में जोड़ा जा सकता है इस की स्टोरेज क्षमता प्राइमरी मेमोरी से बहुत ज्यादा होती है इसमें डाटा को स्थाई रूप से स्टोरेज करके रखा जा सकता है  सेकेंडरी मेमोरी प्राइमरी मेमोरी की तुलना में बहुत धीमी होती है कंप्यूटर प्रोसेसर सेकेंडरी मेमोरी को उसके डिवाइस के द्वारा एक्सेस करता है

                                 प्राइमरी मेमोरी
                              (Primary mamory)

 प्राइमरी मेमोरी को मुख्य मेमोरी इंटरनल मेमोरी भी कहते हैं कंप्यूटर के इस भाग को एग्जीक्यूशन के लिए डाटा तथा प्रोग्राम को इंस्ट्रक्शन स्टोरेज करते हैं जब सीपीयू किसी प्रोग्राम का एग्जीक्यूशन कर रहा होता है तो उस प्रोग्राम से संबंधित डाटा और इंस्ट्रक्शन का प्राइमरी मेमोरी में होना जरूरी है सीपीयू किसी भी प्रोग्राम के एग्जीक्यूशन के लिए जरूरी डेटा और इंजेक्शन को केवल प्राइमरी मेमोरी में ही लोड करता है अतः यदि यह डाटा और निर्देश प्राइमरी मेमोरी से ना होकर कहीं और जैसे कि सेकेंडरी मेमोरी में तो पहले यह डाटा तथा इंस्ट्रक्शन इन प्राइमरी मेमोरी में बदल दिए जाते हैं उसके बाद सीपीयू किसी प्रोग्राम को एग्जीक्यूशन के लिए इनका प्रयोग कर सकता है
 प्राइमरी मेमोरी ना तो केवल डेटा तथा निर्देश को स्टोर करने के काम आती है बल्कि यह एग्जीक्यूशन के बाद में होने वाले प्राप्त डाटा को स्टोर करने के लिए काम भी आती है प्राइमरी मेमोरी के डाटा स्थान यानी के डाटा को बदलने की गति सेकेंडरी मेमोरी में अधिक होती है

1. RAM ( रैम)
2. ROM (रोम)
3. PROM ( प्रोम )
4. EPROM ( ईप्रोम)


1. RAM ( रैम)- रैम नामक यह मेमोरी छोटे-छोटे स्टोरेज परीक्षेत्रों से मिलकर बनी होती है जिन्हें हम सेल कहते हैं हर एक सेल का एक निश्चित मात्रा में बिट को स्टोर कर सकती है इनमें से हरेक सेल को एक विशेष संख्या के द्वारा स्टोरेज किया जा सकता है जिसे हम सेल एड्रेस कहते हैं इस एड्रेस का प्रयोग ठीक उसी प्रकार किया जा सकता है जिस प्रकार से हमारे घर के एड्रेस का प्रयोग पत्र लाने ले जाने के लिए किया जाता है इन ऐड्रेस इसके माध्यम के लिए सीपीयू का होना ज्ञात होना जरूरी है उसे प्रोसेसिंग के लिए डाटा को कहां से स्टोरीज करना है तथा कहां से प्रोसेसिंग के बाद परिणाम को स्टोर करना है वह  कितने प्रकार की होती है


2. ROM ( रोम)- इसे रीड ओनली मेमोरी भी कहते हैं क्योंकि इस पर लिखे गए केवल इंस्ट्रक्शन को पढ़े जा सकते हैं लिखें या मिटाए  या फिर संशोधित यानी के बदलाव किए गए डाटा को बदल नहीं सकते
 यह हमारी नॉन वोलेटाइल (non volatile) मेमोरी होती है यानी कि स्थाई मेमोरी होती है इसका मतलब है इस पर डांटा विद्युत सप्लाई होने के बाद भी नष्ट नहीं होता उसको पुनः प्राप्त किया जा सकता है इसका प्रयोगउसकी जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस पर लिखे प्रोग्राम को फ्रॉम वेयर वी कहते हैं जो कंप्यूटर का स्विच ऑन होने पर एग्जीक्यूट हो जाता है इसमें स्टोरेज प्रोग्राम के द्वारा ही वोटिंग के समय ऑपरेटिंग सिस्टम में बदल  जाती है



                               कैश मेमोरी
                             (Cache mamory)
मेन मेमोरी के अलावा एक दूसरी प्रकार की मेमोरी सीपीयू द्वारा एक्सेस की जाती है इस मेमोरी को कैश मेमोरी की भी कहते हैं कैश मेमोरी की स्टोरेज क्षमता मेन मेमोरी से बहुत कम होती है और वर्तमान में पर्सनल कंप्यूटर में रैम का आकार 1GB से चार जीबी तक होता है जबकि कै कैश मेमोरी का आकार केवल 6 एमबी से 8MB तक होता है परंतु कैश मेमोरी कार्ड डाटा एक्सेस गति बहुत अधिक होती है इस कारण इसे कैच मेमोरी अत्यंत महंगी होती है कैश मेमोरी किस प्रकार डिजाइन किया गया है कि सीपीयू के अलावा कम समय में एक्सेस कर सकता है कैश मेमोरी में उस डाटा को स्टोर किया जा सकता है जो बार-बार रीड या राइट या एक्सेस किया जा सकता है उस डाटा की एक डुप्लीकेट कॉपी कैश मेमोरी में स्टोर कर दी जाती है कैश मेमोरी में स्टोर डाटा की डुप्लीकेट कॉपी को वही एड्रेस दिया जाता है जो उस डाटा आइटम का रैम में है माना रेम में किसी डाटा आइटम का एड्रेस 0101 है तो कैश मेमोरी में उसकी कॉपी एड्रेस भी यही होगा जब किसी भी सीपीयू को डेटा एक्सेस करना होता है तो वह सबसे पहले कैश मेमोरी में खोजता है यदि डाटा वहीं पर मिल जाता है तो वह वहीं से एक्सेस कर लिया जाता है तथा इसके बाद रेम को एक्सेस करने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि कैश मेमोरी कार्ड डाटा एक्सेस करने के समय रैम की अपेक्षाकृत बहुत कमी पड़ती है तथा बार-बार एक्सेस होने वाले डाटा आइटम सीपीयू को केस में मेमोरी से ही प्राप्त हो जाते हैं या फिर सीपीयू के डाटा एक्सेस करने वाले समय में कमी आ जाती है तथा कंप्यूटर का प्रोसेसिंग समय भी बहुत कम हो जाता है इस प्रकार कंप्यूटर की प्रोसेसिंग गति उस में स्थित कैश मेमोरी पर निर्भर करती है यदि कंप्यूटर की गति अधिक होगी तो वह अधिक तेजी से प्रोसेसिंग करेगा को रैम मेमोरी सहायक माना जा सकता है


                           स्टोरेज डिवाइसेज
                          (Storage devices)
 स्टोरेज डिवाइसेज एक प्रकार का डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में डाटा स्टोरेज में किया जाता है जब बहुत अधिक मात्रा में डाटा स्टोर करना होता है तो इन डिवाइसेज का उपयोग किया जाता है इन पर स्टोर किया गया डाटा पर्याप्त समय तक बिना क्षतिग्रस्त रह सकता है यहां तक कि कंप्यूटर की विद्युत की सप्लाई भी बंद होने पर इसमें स्टोरेज डाटा को कोई क्षति नहीं पहुंचती इन युक्तियों से स्टोर डाटा में आवश्यकता के अनुसार प्राप्त किया जा सकता है

 
कुछ प्रचलित भंडारण युक्तियां निम्नलिखित हैं
1. हार्ड डिस्क
2. फ्लॉपी डिस्क
3. सीडी या कंपैक्ट डिस्क
4. मैग्नेटिक टेप
5. डीवीडी
6. पेन ड्राइव

 मैग्नेटिक डिस्क (magnetic disk)- 
 मैग्नेटिक डिस्क एक उपयोगी और विशिष्ट स्टोरेज डिवाइस है इसमें डायरेक्ट एक्सेस विधि से डाटा को तेज गति से प्राप्त और स्टोर किया जा सकता है मैंने टिटनेस के दो प्रकार की होती हैं पहली हार्डडिस्क और दूसरी डिस्केट्स या फ्लॉपी डिस्क

1. हार्ड डिस्क ( hard disk)- यह एक महत्वपूर्ण डाटा स्टोरेज डिवाइस है जिसके प्रयोग प्रत्येक कंप्यूटर में सेकेंडरी मेमोरी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है हार्ड डिस्क एक  प्रकार के मैग्नेटिक डिस्क है या कंप्यूटर बॉक्स या बेस यूनिट के अंदर लगी होती है इंटरनल ड्राइव में लगाई जाती है यह कंप्यूटर में जुडी  रहने वाली डिवाइस है इसका मतलब इसे ड्राइव से निकालकर आसानी से किसी और कंप्यूटर में स्थापित नहीं किया जा सकता और ना ही डाटा स्टोर  से बाहर रखा जा सकता है इसलिए इसका प्रयोग डाटा और इस सॉफ्टवेयर का वितरण का स्थानांतरण के लिए किया जाता है


 इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका विशाल डाटा स्टोरेज क्षमता यह कुछ गीगाबाइट से लेकर सैकड़ों की  बाइट  तक की डाटा स्टोरेज की क्षमता हो सकती है इसकी दूसरी विशेषता यह है कि इसका डाटा ट्रांसफर करने की गति बहुत तेज होती है इसका कारण यह है कि यह डायरेक्ट एक्सेस विधि सेक्स की जा सकती है इसके अलावा इस पर डाटा स्टोरेज के खराब होने की संभावना बहुत कम होती है इस पर स्टोर डाटा सुरक्षित और स्थाई रहता है हार्ड डिस्क डिस्क पैक या डिस्क स्टैक के  के रूप में होती है देखने में डिस्क पैक खड़ा, लंबा,बेलनकार का होता है जिसमें समान व्यास तथा मोटाई के कुछ मैग्नेटिक डिस्क एक के ऊपर एक लगे रहते हैं मैग्नेटिक डिस्क व्रत के आकार की होती है जिस पर चुंबकीय धातु जैसे फॉर मैग्नेटिक की पतली परत चढ़ी होती है इस पर डाटा स्टोर किया जाता है लेकिन इसके बीच की दूरी होती है सामान्य रूप से हार्ड डिस्क की हर एक डिस्क 14 इंच व्यास की होती है और यह ट्रैक में विभाजित होती है डेस्क पर बना ट्रैक अनेक भागों में विभाजित किया जाता है जीने सेक्टर कहते हैं इन्हीं ट्रैक ट्रैक तथा सेक्टर पर डाटा स्टोर किया जाता है मैग्नेटिक डिस्क प्लेट के दोनों ऊपरी तथा निचली सतह पर चुंबकीय धातु से ढकी रहती हैं इसलिए दोनों layer पर डाटा स्टोर किया जा सकता है लेकिन डेस्क में सबसे ऊपर लगे डिस की ऊपरी सतह और सबसे नीचे लगे जिस की निचली सतह पर डाटा रिकॉर्ड नहीं किया जाता ऐसा डाटा को एक्सीडेंट खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है इसका मतलब कि यदि एक डिस्क में कुल 6 पैक डिस्क लगी है तो डाटा 6*2=12-2=10 सतह पर होगा
 हार्ड डिस्क की स्टोरेज क्षमता 10GB से 500 जीबी तक की हो सकती है एक डिस्क पैक में 5 से 12 तक के डिस्क प्लेट लगाई जा सकती हैं प्लेट का व्यास "14","10. 5","9.8","5.25","3.5"2.5","1.8","1.3" कितना भी हो सकता है यह ब्यास कंप्यूटर पर निर्भर करता है जैसे पोर्टेबल पीसी 2.5 इंच के व्यास के डिस का प्रयोग करते हैं जो 1GB डाटा स्टोरेज कर सकती है

 डिस्क पर हर 1 इंच लगभग 400 ट्रैक बने होते हैं जिन पर 6000 बिट प्रति  इंच के हिसाब से डाटा स्टोरेज हो सकता है हार्ड इसकी डाटा स्टोरेज की क्षमता कंप्यूटर के आकार तथा प्रकार पर निर्भर 
करती है
 हार्ड डिस्क माइक्रो कंप्यूटर,मिनी कंप्यूटर और मेनफ्रेम कंप्यूटर तीनों में इस्तेमाल की जाती है आजकल हार्ड डिस्क के कई प्रकार भी उपलब्ध हैं

                                   फ्लॉपी डिस्क
                                 (Floppy disk)

 इसका उपयोग कंप्यूटर में कम मात्रा में डाटा स्टोरेज करने तथा डाटा को पुनः प्राप्त करने के लिए किया जाता है फ्लॉपी डिस्क को सबसे पहले आईबीएम ने 1972 में लॉन्च किया था इसमें 8 इंच व्यास की एक वृत्तीय डिस्क पर एक चुंबकीय पदार्थ का लेपन किया गया था तथा इसे कार्डबोर्ड के कवर में रखा गया था इसे आसानी से मोड़ा जा सकता था लचीलापन इस गुण के कारण ही इसे नाम फ्लॉपी पड़ा यह केवल 1 मेगाबाइट तक ही स्टोर कर सकती थी बाद में 5.25 इंच आकार वाली व्यास में 3.5 इंच आकार वाली ब्यास में फ्लॉप इस्तेमाल की गई जो वर्तमान में प्रचलन में नहीं है


 सामान्य रूप से 3.5 तथा 5.25 इंच वाली फ्लॉपी को इस्तेमाल में लाई जाती थी जिनमें 5.25 इंच वाली फ्लॉपी को मिनी फ्लोर पर तथा 3.5 इंच वाली फ्लॉपी को माइक्रो फ्लॉपी कहते थे 
फ्लॉपी डिस्क में डाटा स्टोरेज करने तथा मध्य मायलर विनाइल प्लास्टिक का ही आकार गोल में मिलता था जिसमें एक या दो लेयर पर ही मैग्नेटिक पदार्थ आयरन ऑक्साइड का लेप होता था जिसकी वजह से वह लेयर पर डाटा स्टोरेज किया जा सकता था यदि मैग्नेटिक पदार्थ का लेप एक तरफ होता है तो सिंगल साइडेड फ्लॉपी कहते हैं तथा दोनों तरफ होता है तो इसे डबल साइडेड फ्लॉपी कहते हैं इस माध्यम को धूल, गर्मी से बचाने के लिए प्लास्टिक के कवर में रखा जाता था प्रत्येक फ्लॉपी के केंद्रीयके गोलाकार छल्लो के रूप में होते हैं इसकी संख्या अलग-अलग प्रकार की फ्लॉपी अलग होती है मिनी फ्लोर में ट्रैक की संख्या 35 से 40 तथा माइक्रोफ्लोपी में 40 से 80 तक होती है यह ट्रक छोटे-छोटे टुकड़ों में बटे हुए होते हैं जिन्हें सेक्टर कहते हैं

                              मैग्नेटिक टेप
                        (Magnetic tape)
 यह सामान्य रूप से घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले ऑडियो कैसेट के रूप में होता है जिस पर डाटा को सीरियल एक्सेस विधि के द्वारा लिखा हुआ पढ़ा जाता है इसमें एक प्लास्टिक का रिबन होता है जिसकी चौड़ाई 12.5 एमएम या 25 एमएम की होती है इसकी एक जगह पर मैग्नेटिक पदार्थ आयरन ऑक्साइड का लेप होता है
 सामान्य रूप से प्रयोग होने वाले मैग्नेटिक टेप 10 पॉइंट 5 इंच व्यास में लिपटी हुई 2465 की टेप होती है जो 140mb डाटा स्टोरेज कर सकती है मैग्नेटिक टेप को डाटा स्टोरेज के लिए पुणे इस्तेमाल में लाया जा सकता है इसका मतलब है इस पर डाटा को बार-बार रीड ओर राइट किया जा सकता है मेडिटेप पर दो मार्क होते हैं पहला मार्क लोड पॉइंट मार्क होता है जो डाटा की स्थिति का ज्ञान कराता है इसका मतलब है कि कहीं से डाटा स्टोरेज होना शुरू हुआ है तथा दूसरा मार्क एंड ऑफ रियल मार्क होता है जो डाटा स्टोरेज किए हुए डाटा की अंतिम स्थिति का ज्ञान कराता है
 इस पर भी डाटा को मैग्नेटिक डिस्क के के समान मैग्नेटाइज्ड व नॉन मैग्नेटाइज स्पॉट् 1 और  0 को दिखाता है यह टेप 7 से 9 लाइनों में बटा हुआ होता है जिसे चैनल कहा जाता है किसी करैक्टर को दिखाने के लिए 7 से 9 चैनल आपस में मिलकर एक फ्रेम बनाते हैं जैसे 0 से 1 के रूप में डाटा लिखा जाता है
 मैग्नेटिक टेप पर बनाए गए ट्रैक की संख्या डाटा के कोड पर निर्भर करती है यदि 6-bit कोर्ट में डाटा स्टोर किया जा रहा है तो कुल ट्रेक 6+1=7 होंगे ट्रैक की संख्या कोड की कुल बिट से एक अधिक होगी फ्रेम का हरे खाना एक बिट संग्रहित कर सकता है पहले n खाने की बायनरी बिट संग्रहित करते हैं तथा बाद में एंड प्लस ब खाना पेरीटी बिट संग्रहित करता है इसे चेक बिट  भी कहते हैं यह बिट रीड राइट करने वाली किसी भी प्रकार की गलती को चेक करती है BCD कोड के लिए टेप में सात ट्रैक बनाए जाते हैं तथा EBCDIC के लिए नो ट्रेक बनाए जाते हैं ज्यादातर 9 ट्रैक की होती है जिसमें के मैग्नेटिक टेप की संख्या पर निर्भर करती है टेप जितनी अधिक लंबी होगी उतनी अधिक फ्रेम किए जा सकेंगे और उतनी ही बिट स्टोर की जा सकेंगी

                    ऑप्टिकल डिस्क
                   (Optical  disk)
 मैग्नेटिक स्टोरेज माध्यम का सबसे लोकप्रिय विकल्प ऑप्टिकल डिस्क है इस प्रकार के डिस्क में लेजर किरणों की सहायता से डेटा को रीड या राइट किया जा सकता है इस प्रकार के डिस्क में सीडी रोम सबसे लोकप्रिय डिवाइस है इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह डाटा को बड़ी मात्रा में स्टोर करने की कैपेसिटी रखता है आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जा सकता है
 इसे ऑपरेट करने के लिए ड्राइव की आवश्यकता नहीं होती जिससे कि हम सीडी ड्राइव या डीवीडी के नाम से जानते हैं

                  सीडी या कंपैक्ट डिस्क
                 (CD  Or  optical disk)
 सीडी एक पोर्टेबल डिवाइस है इस पर रीड या राइट ऑपरेशन करके इसे आवरण में कहीं भी रखा जा सकता है तथा ट्रांसफर किया जा सकता है इसका वजन केवल 2 से 3 ग्राम होता है सीडी तेज गति से एक्सेस होने वाली डिवाइस है जिसे डायरेक्ट एक्सेस किया जा सकता है इस पर लेजर किरणों के द्वारा डाटा को लिखा जाता है यह अलग-अलग आकार में मिलती है इसके आकार के अनुसार ही इसका डाटा स्टोरेज क्षमता होती है जो 650mb या 700 एमबी तक की डाटा स्टोरेज की क्षमता रखती है सीडी को सबसे पहले फिलिप्स या सोनी ने प्रस्तुत किया था


                       पेन ड्राइव
                    (Pan drive)
 पेनड्राइव फ्लैश ड्राइव मेमोरी ड्राइव यूएसबी ड्राइव जंप ड्राइव एक पोर्टेबल यूएसबी स्टोरेज डिवाइस है जिसमें ऑडियो या वीडियो को हार्ड डिस्क की तरह लंबे समय तक स्टोरेज करके रखा जा सकता है यह पैन के आकार में उपलब्ध एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है जो लगभग 256kb से 64 किमी तक के डाटा को स्टोर कर सकती है इस डिवाइस का सबसे बड़ा लाभ यह है यह कि छोटे आकार के होने की वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं तथा कंप्यूटर के साथ प्रयोग करने के लिए से सिर्फ यूएसबी पोर्ट में लगाने की जरूरत पड़ती है आजकल बाजार में अधिकतर प्लग एंड प्ले पर आधारित पेनड्राइव उपलब्ध हैं जिन्हें कंप्यूटर पर इंस्टॉल नहीं करना पड़ता यह सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक तरह से कार्य करते हैं

                      

                                (Introdution)


The mainstay of every office and organization is its data records such as files, information documents, documents etc. All are done daily, such as entry of records, deleting old records, writing letters and preparing delivery documents, report bills, etc. In preparing words, printing them, etc., the presence of data is mandatory in some work in the daily work being done in an officer organization.
 Many types of devices are used for storing data in a computer, in which different amounts of data can be stored in different ways, the place where data is stored in the computer is called memory and Such additional
The devices are connected to the computer as per the requirement and the data is stored on them, we call them data storage devices.
  

                             (Memory) -

 In a digital computer, the data is stored as a digital signal. If the signal is valid 0, it will be expressed as binary 0, if plus 5 volts, then it will express the binary bit by one. The circuit that stores the binary bit is called a memory cell. There are many types of cells that together store a record file of a line or a word. This number memory cells together form a memory.
 Memory cells are normally made of semiconductor integrated chip magnetic cores made of magnetic surfaces such as drums, tapes, dishes etc. These are named memory based on which they are normally divided into two types of memory.


1. Primary memory or main memory
2. Secondary memory or auxiliary memory

 Before going about these two memory, we would like to consider some other facts of it.
 Memory cell -
 A memory cell is the smallest part of memory in which the smallest unit bit of data can be stored. This means that a bit in a cell can store 0 or 1.

 Storage location
 Memory consists of innumerable cells. Some cells store 8,16,32 data items together. This means that the memory cells are divided into groups. Each group that can start a date item is called a storage item. is

 Location address
 Each location storage is assigned an address. This address is in the form of a group of binary bits such as 0010111. An address can be assigned to a single location memory which means the address of a location is unique in the data located at that location. Can be accessed through its address. In a computer, the memory location is the same as the bit in the address such as 4,8,16,32. This location address has total m bits, so it can directly access the 2m location.

 Arrangement of memory
 Computer memory can be considered like a cupboard that contains thousands of food.If each of the cupboards has a certain number, then before placing the items in the cupboard, we have to see what number of the skins are empty and after that we You can open and store items in the same way that data can be stored in memory, if the memory is treated like a cupboard, its memory cells will be similar to the mines in the cupboard. Whenever a computer processor has to store any data item in memory, it will First of all, see which memory location is empty, only then it stores the data item at the location, similarly when a data item is read, the processor sends it to the address line of the location in which the data store is and that address Store data is read in

                           (Data storage capacity) -

 The capacity of storing data of a computer system is expressed in bytes. The capacity of storage that a computer can store is called its storage capacity. For example, if a computer has to store 80 GB of data then its capacity will also be 80gb storage capacity. We also call memory size to show memory size kb (kilobytes) mb i.e. (megabytes) gb gigabytes and tb (terabytes). All this we use. Currently desktop computers are normally equipped with 500 GB storage capacity.

1 byte (b) = 8 bit
1 kilobyte (kb) = 1024 bytes or 2 * 10 bytes
1 mega byte (mb) = 1024 kilobytes or 2 * 20 bytes
1 gigabyte (gb) = 1024 bytes or 2 * 30 bytes
1 terabyte (tb) = 1024 gigabytes or 2 * 40 bytes

 Data accessing methods

 There are many methods used by processors to store data in memory and retrieve memory. Different types of memory and data storage devices are designed and made of different metals in any memory. A storage device can be accepted by any method depending on which metal the memory cells of that device are made of, such as semiconductor memory can be accessed directly while the memory of the charmer is introduced sequentially. Might

1. Sequential Access Method
2. Direct Access Method
3. Index Access Method

1. Sequential access method -
 In this method the memory is started to be checked from one end and the accessed data is searched by looking at each location sequentially. In this method the time taken to access the data depends entirely on its memory location if The data is stored at the initial location then it can be accessed as quickly as possible and if the access data will be increased in the same proportion when it is in position at the last location, the sequential access method was used in the early stages of data storage devices. Until that time no other method was developed, we know that the punch card was the first data storage device, its data was selected, then the data of the subsequent device is also done by this method.

2. Direct access method -
 Direct access is also called random access. In this method, the data to be accessed is stored at an address or is to be stored at a location in a memory address. This is what the processor first tells the processor, for this, the processor is first a list Meaning a list is prepared which contains information about which data item is at which memory location when a date item has to be accessed, the processor transmits its address and data is accessed from the location of the same address of the memory. This method allows data to be retrieved as quickly as possible. The memory of the computer makes semiconductor memory and magnetic disks and CD and DVD devices, etc. This method is used to access data.

3. Index access method -
 This method has a mixed form of sequential cell and direct access methods. In this method, all the data stored in memory is divided into blocks, after which each block is given an index number. Data items are organized in a sequence and each data item has a fixed address.
 When a data item has to be accessed by searching, it is first accessed directly on the block by the index number of its block, then the data item within this block is started to search in a special way from one side. And the search process stops when the missing data is received, the method of index search is the best and fastest method compared to both the methods.
 

        (primary mamory and secondary memory)

 Computer memory can be divided into two types based on data storage

1. Primary Memory
2. Secondary Memory

 The first type consists of primary memory. It is also called main memory. Primary memory is made up of semiconductor material. It is also called semiconductor memory. This memory stores data that can never be destroyed and permanently for a short time. The ability to accept this memory is also fast. Another type of memory is secondary memory, also known as auxiliary memory. This memory is available as a data storage device that can be added to the computer internally and externally. The storage capacity is much more than the primary memory, in which the data can be stored permanently and the secondary memory is much slower than the primary memory. The computer processor accesses the secondary memory through its device.


                              (Primary mamory)

 Primary memory is also called main memory internal memory. This part of the computer stores data and programs for execution. When the CPU is executing a program, the data and instruction related to that program must be in primary memory. The CPU loads the data and injection required for the execution of any program in primary memory only, so if this data and instructions do not go from primary memory to somewhere else like in secondary memory then first this data and instruction in primary memory Are changed after that the CPU can use any program for execution
 Primary memory is not only used to store data and instruction, but it is also used to store the received data after exit tuition, the speed of changing the data location of primary memory in secondary memory. Is more

1. RAM (RAM)
2. ROM (ROM)
3. PROM (Prom)
4. EPROM (EPROM)

1. RAM (RAM) - This memory, called RAM, is made up of small storage areas that we call cells, each cell can store a certain amount of bits, each of them by a specific number of cells. Storage can be called what we call a cell address. This address can be used in the same way that our home address is used to carry a letter, these addresses are known to be the CPU for this medium. It is necessary to be where to store the data for processing and where to store the result after processing, how many types it is

2. ROM - It is also called read only memory because only the instructions written on it can be read, write or erased or modified, ie the changed data cannot be changed.
 It is our non-volatile memory ie it is a permanent memory. This means that it is not destroyed even after the power supply is reprimanded, it can be retrieved. It is used for its information. The program written is called from where we get an executive when the computer is switched on, in which the storage program itself changes to the operating system at the time of voting.

                             (Cache mamory)

 Apart from main memory, another type of memory is accessed by CPU. This memory is also called as cache memory. The storage capacity of cache memory is much less than the main memory and currently the size of RAM in personal computer is 1GB to 4GB. While cache cache memory is only 6MB to 8MB in size, but the cache memory card data access speed is very high, because of this the catch memory is extremely expensive. How is the cache memory designed that less time than CPU Can store data in cache memory that can be repeatedly read or written or accessed. A duplicate copy of that data is stored in cache memory. Duplicate data stored in cache memory The copy is given the same address that is in the RAM of that data item. If the address of a data item in RAM is 0101, then its copy address in cache memory will be the same when any CPU has to access the data, then it is the first cache. Searches in memory if data is found there, it is accessed from there And thereafter there is no need to access the REM because the memory memory card is relatively short of RAM when accessing the data and the frequently accessed data items are received from the memory in the case of the CPU or else The CPU's data access time decreases and the processing time of the computer is also greatly reduced, thus the processing speed of the computer depends on the cache memory located in it. Will be considered a RAM memory assistant

                          (Storage devices)

 Storage devices are a type of device that is used in data storage in a computer. When a large amount of data has to be stored, these devices are used. The data stored on them can remain damaged for a considerable period of time here. As long as the power supply of the computer is turned off, there is no damage to the storage data in it, these tips can be obtained according to the requirement in the store data.
 
Following are some popular storage tips

1. Hard disk
2. Floppy Disk
3. CD or Compact Disc
4. Magnetic tape
5. DVD
6. Pen Drive

 Magnetic disk-
 Magnetic disk is a useful and specialized storage device in which data can be received and stored at a fast speed with the direct access method. I have two types of tetanus. First hard disk and second diskette or floppy disk.
                                
1. Hard disk -
It is an important data storage device used as secondary memory in every computer. Hard disk is a type of magnetic disk or is embedded inside a computer box or base unit. It is installed in the drive, it is a computer connected device, it means that it cannot be easily removed from the drive and installed in another computer and cannot be kept out of the data store, so it is used to distribute data and this software. Is used for transfer

 Its biggest feature is that its huge data storage capacity, it can be from a few gigabytes to hundreds of bytes of data storage capacity. Its other feature is that its data transfer speed is very fast. That this direct access method can be sexed, besides it is very unlikely to spoil the data storage on it, the data stored on it remains secure and permanent. Hard disk is in the form of a disk pack or disk stack. Disk in view. The pack is erect, long, cylindrical in which some magnetic disks of equal diameter and thickness are stacked on top of each other, the magnetic disk is of a fast shape with a thin layer of magnetic metal such as for magnetic data stored on it. But it has a distance between it. Normally each disk of a hard disk is 14 inches in diameter and it is divided into tracks. The track on the desk is divided into many parts. This track is called the live sector. And data is stored on the sector magnetic disk type Both the upper and lower surface of the latte are covered with magnetic metal, so data can be stored on both layers but the upper surface of the desk at the top of the desk and the bottom of which the data is not recorded on the lower surface. This is done to prevent accident damage. This means that if a disk contains 6 packs in total, the data will be 6 * 2 = 12-2 = 10 on the surface.

 Hard disk storage capacity can be from 10GB to 500GB. A disk pack can have 5 to 12 disk plates. Plate diameter "14", "10.5", "9.8", "5.25", "3.5" can be 2.5 "," 1.8 "," 1.3 "however much it depends on Beas computers like portable PCs using 2.5 inch diameter disas that can store 1GB of data.

 About 400 tracks are made on every 1 inch of disk, on which data storage can be done at 6000 bits per inch, hard. Its data storage capacity depends on the size and type of computer.
Does
 Hard disk is used in all three of microcomputer, mini computer and mainframe computer. Nowadays many types of hard disk are also available.

                                 (Floppy disk)

 It is used for storing small amounts of data in a computer and retrieving data. Floppy disks were first launched by IBM in 1972, using a magnetic material coated on an 8-inch diameter circular disk. And it was placed in a cardboard cover. It could be easily folded. Flexibility due to its quality, it got the name floppy. It could only store up to 1 megabyte. Later on it was 5.25 inches in diameter with 3.5 inches in diameter. Used flops which are not currently in use
 Normally 3.5 and 5.25 inch floppies were used, with a 5.25 inch floppy on the mini floor and a 3.5 inch floppy called a micro floppy.
The storage of floppy disks and the middle mylar vinyl was the same size as plastic, with iron oxide coating on one or two layers, due to which data storage could be done on that layer if the coating of magnetic material If one side is called single sided floppy and on either side it is called double sided floppy.This medium was kept in a plastic cover to protect it from dust, heat. The center of each floppy is in the form of circular rings. It has different number of different types of floppies, the number of tracks in the mini floor ranges from 35 to 40 and in the microfloopy ranges from 40 to 80.The trucks are divided into small pieces called sectors.               

                        (Magnetic tape)

 It is commonly used as a home audio cassette on which data is read by a serial access method, with a plastic ribbon with a width of 12.5 mm or 25 mm. The place where the magnetic material is coated with iron oxide

 Commonly used magnetic tape is a 2465 tape wrapped in 10 point 5 inch diameter which can store 140mb of data. Magnetic tape can be used in Pune for data storage. This means that the data on it can be -Bar can be read and written. There are two marks on the mediatep, the first mark is the load point mark, which gives the knowledge of the state of the data. This means that data storage has started from somewhere and the second mark is the end of real mark. That provides knowledge of the final state of data stored data

Nevertheless, the data shows magnetized and non-magnetized spots 1 and 0 like a magnetic disk. This tape is divided into 7 to 9 lines, called channels 7 to 9 channels together to show a character. Let's create a frame as data is written from 0 to 1.

 The number of tracks created on the magnetic tape depends on the code of the data. If the data is being stored in a 6-bit court then the total tracks will be 6 + 1 = 7. The number of tracks will be one more than the total bit of code in the green of the frame. The food can store a bit first, the binary bits of n fields are stored and later the end plus b stores the parity bit, it is also called a check bit. This bit checks for any type of read-write fault BCD. Seven tracks are created in the tape for the code and no tracks are made for EBCDIC, mostly 9 tracks depending on the number of magnetic tapes. The longer the tape, the more frames can be done and the more bits. Can be stored

                  

                   (Optical disk)

 The most popular alternative to the magnetic storage medium is optical discs. This type of disk can read or write data with the help of laser rays. CD ROM is the most popular device in this type of disc. Its biggest feature is that it allows data Has the capacity to store large quantities, it can be easily shipped from one place to another.
 It does not require a drive to operate so that we know by the name of CD drive or DVD.
                 

                 (CD Or optical disk)

 The CD is a portable device, it can be placed anywhere in the casing by doing read or write operations and it can be transferred and weighs only 2 to 3 grams. CD is a fast access device that can be directly accessed. Data is written by laser rays on it, it is available in different sizes, according to its size, it has data storage capacity, which has a capacity of data storage up to 650mb or 700 MB CDs are Philips first. Or did sony submit               

                    (Pan drive)

 PenDrive Flash Drive Memory Drive USB Drive Jump Drive is a portable USB storage device in which audio or video can be stored for long periods of time like a hard disk. It is a type of storage device available in the size of a pan that is approximately 256kb to 64. It can store data up to km Nowadays most of the plug and play based pen drives are available in the market, which do not have to be installed on the computer, it works on all types of operating systems in a way.




No comments:

Post a Comment

Please comment here