Tuesday, 4 August 2020

What is output their work and output devices full detail

                          परिचय 
                                                    (Introduction)- 

वर्तमान में कंप्यूटर सिस्टम पर हर एक कमर्शियल सेंटर ऑफिस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इन सब का एक अंग बन गया है इन सेंटर और ऑर्गेनाइजेशन में कंप्यूटर का प्रमुखता कार्य काम सही समय पर तथा सही जानकारी तथा परिणामों को उचित प्रारूपों को प्रदान करना है एक कंप्यूटर यूजर को यह जानने की जरूरत कभी नहीं होती यह कंप्यूटर कैसे प्रोसेसिंग कर रहा है या कैसे काम कर रहा है वह तो केवल कंप्यूटर में डाटा एंट्री कर जल्दी से रिजल्ट प्राप्त करना चाहता है जिससे कि ये जानकारियां उन्हें कंप्यूटर से मिलती है उन्हें हम आउटपुट कहते हैं यूजर को जानकारी आउटपुट डिवाइस द्वारा पहुंचाई जाती है इसलिए कंप्यूटर सिस्टम आउटपुट डिवाइस का होना बहुत जरूरी है यदि कंप्यूटर सिस्टम में किसी भी प्रकार का आउटपुट डिवाइस नहीं है तो कंप्यूटर बेकार है भले ही वह कितना भी तेज गति से चलने वाला हो
 
आउटपुट (output)-
 जो भी रिजल्ट हम कंप्यूटर से प्राप्त करते हैं हम उसे आउटपुट कहते हैं

 आउटपुट डिवाइस ( output device)-
 आउटपुट डिवाइस अनेक प्रकार के होते हैं डाटा के अलग-अलग रूपों को ध्यान में रखकर अलग-अलग क्षमताओं वाली आउटपुट डिवाइस डिजाइन तथा डेवलप की जा चुकी है जैसे प्रिंटर डाटा को पेपर पर प्रिंट करता  मॉनिटर नामक आउटपुट डिवाइस टेलीविजन के समान परिणाम तथा उसका प्रसारण यानी के चित्र दिखाती है हर एक आउटपुट डिवाइस की अनेकानेक विशेषताएं तथा कमी होती हैं प्लॉटर नामक आउटपुट डिवाइस ग्राफिक डाटा को बेहतर गुणवत्ता के साथ करती है जबकि प्रिंटर प्रिंट कर सकता है परंतु प्लॉटर के सामान बेहतर अच्छी क्वालिटी में नहीं कर सकता

                आउटपुट डिवाइसेज के मुख्य कार्य
            (Main functions of output devices)

 हम जानते हैं कि कंप्यूटर डाटा को इनपुट डिवाइसेज के डिजिटल सिग्नल के रूप में प्राप्त करता है इसी स्वरूप में हमें इन्हें इन्हें प्रोसेस करता है तथा आउटपुट डिवाइसेज को आउटपुट डाटा भी इसी रूप में देता है जब आउटपुट डिवाइसेज इन डिजिटल सिग्नल के रूप में मिले डाटा को ऐसे स्वरूप में परिवर्तित करता जिससे मैं डाटा यूजर को समझने योग्य हो जाए अन्य शब्दों में कहा जाए तो आउटपुट डिवाइसेज डिजिटल सिग्नल के रूप में मिले डाटा को डिजिट्स, करैक्टर ,ग्राफ ,पिक्चर आदि के रूप में बदल देता है आउटपुट डिवाइसेज का दूसरा प्रमुख कार्य और डाटा की स्पष्टता प्रारूप तथा गुणवत्ता को बनाए रखना होता है यदि आउटपुट की गुणवत्ता में कोई कमी रह जाती है तो उस पर  समझने में कठिनाई हो सकती है इसके आधार पर लिए गए निर्णय हानिकारक हो सकतें  है   आउटपुट की स्पष्टता बनाए रखना बहुत जरूरी है

                                     आउटपुट डाटा का वर्गीकरण
                                 ( classification of output data)
1. हार्ड कॉपी ( hardcopy)

2. सॉफ्ट कॉपी ( softcopy)

1. हार्ड कॉपी (hardcopy)-
जो आउटपुट डाटा कंप्यूटर से आउटपुट डिवाइसेज के द्वारा किसी ऐसे माध्यम में प्राप्त कर लिया जाता है जिससे यूजर बिना कंप्यूटर सिस्टम की उपस्थिति के पढ़ सके प्रयोग कर सकें और सुरक्षित कर सके हार्ड कॉपी कहलाता है उदाहरण के लिए जब हम कंप्यूटर द्वारा आउटपुट के पेपर को प्रिंट कर लेते हैं तो वह हार्ड कॉपी कहलाता है यानी कि प्रिंटर द्वारा कोई निकला पेज जो कि छपा हुआ हो हार्ड कॉपी कहते हैं हार्ड कॉपी तैयार करने में प्रयोग किए जाने वाले डिवाइस इस हार्ड कॉपी आउटपुट कहलाते हैं


2. सॉफ्ट कॉपी (softcopy)-
जब आउट को डाटा यूजर द्वारा देखा तथा पढ़ा जाता है तो उसे अलग-अलग माध्यम जैसे पेपर पर नहीं रखा जा सकता तब ऐसा डाटा सॉफ्ट कॉपी कहलाता है उदाहरण के लिए कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर आउटपुट डांटा जिसे कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखा जा सकता है  केवल सॉफ्टवेयर पर देखा जा सके  सॉफ्ट कॉपी कहते हैं ऐसे सॉफ्ट कॉपी तैयार किए जाने वाले डिवाइसेज डिवाइस सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइसेज कहलाते हैं

               प्रमुख आउटपुट डिवाइसेज
                 ( main output devices)

 कंप्यूटर में शुरुआत के दौर में डाटा को पंच कार्ड तथा पेपर प्रिंट  प्रिंटर द्वारा प्रिंट किया जाता था इस प्रकार प्रिंटर सबसे पहले आउटपुट डिवाइस थे परंतु बहुत पुराने काल में प्रिंटर और आधुनिक प्रिंटर के स्वरूप डिजाइन और तकनीक में अत्याधुनिक परिवर्तन आ चुका है प्रिंटर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली यूनिवर्सल आउटपुट डिवाइसेज प्रिंटर के अलावा कंप्यूटर स्क्रीन या मॉनिटर भी आजकल में प्रत्येक कंप्यूटर सिस्टम का आवश्यक कंपोनेंट है इस प्रकार कहा जा सकता है कि प्रिंटर और मॉनिटर दोनों ही यूनिवर्सल आउटपुट डिवाइसेज हैं इसके अलावा कुछ विशेष प्रकार से रूप से कहे जाने वाले आउटपुट डिवाइस के बारे में भी कुछ चर्चा की गई है

                            मॉनिटर
                           (Moniter)

 कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस के रूप में इस्तेमाल होने वाले मॉनिटर को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहते हैंVDU  आउटपुट डाटा के लिए सॉफ्ट कॉपी मीडिया है मॉनिटर टेलीविजन के समान ही दिखने वाला एक उपकरण है जिस पर कंप्यूटर यूजर इनपुट किए डाटा को देख सकता है तथा प्रोसेसिंग के बाद आउटपुट भी को भी देख सकता है 


मॉनिटर को सामान्य रूप से उसके द्वारा दिखने वाले रंगों पर तीन प्रकार से बांटा गया है
1. मोनोक्रोम (monocrome)
2. ग्रे स्केल (Gray scale)
3. रंगीन (color)


 मोनोक्रोम मॉनिटर (monocrome moniter)- 
मोनोक्रोम मॉनिटर जैसा ही की नाम से स्पष्ट होता है एकल रंग ( mono= एकल, crome= रंग) प्रदर्शित करता है इस प्रकार के मॉनिटर आउटपुट को ब्लैक एंड वाइट रूप देते हैं



2. ग्रेस्केल मॉनिटर (gray scale moniter)-
ग्रेस्केल मॉनिटर विशेष रूप से मोनोक्रोम मॉनिटर ही होते हैं जो अनेक ग्रे शेड इन आउटपुट दिखाते हैं इस प्रकार के मॉनिटर ज्यादातर छोटी स्क्रीन वाले डिवाइस जैसे लैपटॉप फोटो कॉपी और मोबाइल फोन आदि में इस्तेमाल किए जाते हैं



3. रंगीन मॉनिटर (color moniter)-
रंगीन मॉनिटर आरजीबी सिद्धांत पर कार्य करते हैं इस सिद्धांत की वजह से रंगीन मॉनिटर उच्च रेजोल्यूशन में ग्राफिक्स को दिखाने में सक्षम होते हैं रंगीन मॉनिटर कंप्यूटर की मेमोरी की क्षमता के आधार पर 16 से 1600000 रंगों में आउटपुट दिखा सकता है

 
                मॉनिटर में इस्तेमाल तकनीकी
               (Technique used in moniters)

1. सी आर टी मॉनिटर ( CRT Moniter)-
कुछ समय पहले तक मॉनिटर में पिक्चर ट्यूब एलिमेंट होता था यह ट्यूब कैथोड रे  ट्यूब एससीआरटी कहलाती थी सीआरटी  तकनीक सस्ती और उत्तम रंगीन आउटपुट देने में सक्षम थी परंतु सीआरटी से उत्सर्जक हानिकारक विकिरण तथा अधिक बिजली की खपत होने की वजह से मॉनिटर प्रचलन में अब नहीं है
 सीआरटी तकनीक रोस्टर ग्राफिक्स सिद्धांत पर कार्य करती है इस सिद्धांत के अनुसार सीआरटी में वैक्यूम उत्पन्न  किया जाता है मोनोक्रोम मॉनिटर में इसकी समतल सतह की ओर इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित यूनिट द्वारा इलेक्ट्रॉन का एक बारिक पुंज छोड़ा जाता है समतल सतह के आंतरिक पृष्ठ पर फास्फोरस पदार्थ का लेपन होता है जो उच्च गति के इलेक्ट्रॉन के टकराव से प्रकाश या चमक उत्सर्जित करता है सतह पर हर  एक डॉट या पिक्सेल इलेक्ट्रॉनिक पूंज से चमकता है


अनेक इलेक्ट्रॉनिक ही बिंदु पर आघात करके फास्फोरस को जला सकते हैं लेकिन इलेक्ट्रॉन पुंज जेड की आकृति में गति करता हुआ संपूर्ण स्क्रीन पर पिक्सेल को सक्रिय करता है इलेक्ट्रॉन पुंज की Z की आकृति की या गति रोस्टर कहलाती है पिक्चर ट्यूब की दूसरी सतह से योक कहते हैं चुंबकीय क्षेत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रॉन पुण्य समतल सतह की ओर भेजती है
 जब समतल सतह पर स्थित कोई एक पिक्सेल कुछ क्षणों के लिए प्रकाश पंडित क्या होता है यह घटना रिफ्रेश कहलाती है

 कलर मॉनिटर की सीआरटी में अनेक भाग खाली होते हैं जैसे एक इलेक्ट्रॉन गन के स्थान पर 3 इलेक्ट्रॉन गन होती है जो आरजीबी रंगों के लिए अलग-अलग बनाई जाती है इसके अलावा इसमें एक पिक्सेल के लिए तीन फास्फोर का लेपन होता है इससे हर एक पिक्सेल में एक इलेक्ट्रॉन पुण्य से तीन प्रकार के रंग उत्पन्न होते हैं लाल हरे और नीले रंग के अलावा दूसरे प्रकार के रंग उनके टिंट  व्  शेड इलेक्ट्रान  पुंज  की ओर से तीव्रता को घटा बढ़ाकर इस प्रकार उत्पन्न किए जाते हैं

                  फ्लैट पैनल मॉनिटर
                  (Flat panel monitor)

 आजकल सीआरटी मॉनिटर तकनीक के स्थान पर मॉनिटर और  फ्लैट पैनल मॉनिटर लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले तकनीकी होती है एलसीडी में सीआईडी तकनीक की तुलना में कम रिजर्वेशन होता है जिससे आउटपुट अधिक स्पष्ट नहीं आ पाता यह सही ढंग से नहीं आ पाता एलसीडी के इलेक्ट्रोमैन न्यू लिस्ट डिस्प्ले डिवाइस इस की नई तकनीकी विकास हो गई है जिसमें आवेशित रसायनिक तत्व यौगिकों की गैस के कांच की प्लेटों के माध्यम से भरा जाता है इस प्रकार की डिवाइस इस फ्लैट पैनल मॉनिटर कहलाती है यह डिवाइस हल्की हानिकारक विकिरण को कम उत्सर्जित करने वाली तथा बिजली की कम खपत करने वाली होती है आजकल यह डिवाइसेज,लैपटॉप ,डेस्कटॉप,फोन आदि उपकरणों में बहुत लगाई जाती है


 फ्लैट पैनल मॉनिटर लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले तकलीफ होती है LCD मैं  CRT तकनीक की तुलना में कम रेजोल्यूशन होता है जिससे आउटपुट अच्छा नहीं आ पाता एलसीडी के अलावा दो अलग फ्लैट पैनल तकनीक भी है जिसे हम गैस प्लाज्मा डिस्प्ले यानी कि एसजीपीटी और इलेक्ट्रॉल्यूमिनिसेंट डिस्प्ले भी कहते हैं
GPD और ELD तकनीक में LCD KI तुलना में अच्छा रेजोल्यूशन होता है लेकिन अभी तक तकनीक महंगी है

3. प्लाज्मा मॉनिटर (plasma monitor)- 
प्लाज्मा मॉनिटर दूसरे प्रचलित मॉनिटर ओं की तुलना में बहुत पतला होता है यह शीशे की 2 सीट के बीच में एक विशेष प्रकार की गैस जिसे हम निऑन  और ज़ीनोन कहतें हैं उसे भरकर बनाया जाता है जब गैस के परमाणुओं के छोटे-छोटे इलेक्ट्रोड के बीच में वैद्युत अपघटन होता है तब यह परमाणु अनेक रूप में चमकते हैं ग्रेड के विभिन्न बिंदुओं में जब एक विशेष परिणाम की वोल्टता आरोपित की जाती है तब यह आयन परीक्षणों के रूप में कार्य करते हैं और आकृति में परिवर्तित हो जाते हैं


4. पेपर वाइट मॉनिटर ( paper white monitor)-
पेपर वाइट मॉनिटर सामान्य रूप से डॉक्यूमेंट डिजाइनर जैसे डेस्कटॉप पब्लिशिंग,न्यूजपेपर मैगजीन और उच्च क्वालिटी के प्रिंटेड डॉक्यूमेंट बनाते हैं के द्वारा प्रयोग किया जाता है इस प्रकार के मॉनिटर वाइट बैकग्राउंड पर दिखने वाले ब्लैक या ग्रे टेक्स्ट या ग्राफिक्स के बीच में कंट्रास्ट  उत्पन्न करते हैं पेपरवाइट  मॉनिटर की में एलसीडी वर्जन को पेज वाइट मॉनिटर कहते हैं पेज वाइट मॉनिटर में एक विशेष रूप  की तकनीक प्रयोग की जाती है जिसे सुपर बिष्ट कहते हैं जो अधिक कॉन्ट्रैक्ट उत्पन्न करने में सक्षम होती है

5. इलेक्ट्रॉल्यूमिनिसेंट मॉनिटर ( electroluminiscent monitor)- इलेक्ट्रॉल्यूमिनिसेंट मॉनिटर एलसीडी मॉनिटर के जैसा ही होता है इसमें केवल इतना अंतर होता है कि ग्लास के बीच में फास्फोरोसेंट  फिल्म का प्रयोग किया जाता है तारों के बीच ग्रेड फिल्म के बीच में से विद्युत धारा प्रवाहित करते जिससे आकृति उत्पन्न हो जाती है
                          प्रिंटर
                        (Printer)

 प्रिंटर  हार्ड कॉपी आउटपुट की डिवाइस है जिसके प्रयोग से हम पेपर पर आउटपुट प्राप्त करने के लिए करते हैं प्रिंटर के प्रयोग कंप्यूटर से होने वाले इलेक्ट्रॉनिक बायनरी सिग्नल को टेक्स्ट ग्राफिक के रूप में दिखाने के लिए किया जाता है

हम प्रिंटर को प्रिंटिंग के स्तर गति आकार तकनीक और खर्च के आधार पर बांट सकते हैं प्रिंटर को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है
1. इंपैक्ट प्रिंटर (impact printer)
2. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर ( non impact printer)


1. इंपैक्ट प्रिंटर ( impact printer)- 
इस प्रकार के प्रिंटर की कार्यविधि एक टाइप टाइप राइटर के जैसी होती है इसमें एक हेड होता है जो रिबन तथा पेपर पर दबाव देकर पेपर पर करैक्टर छपता है
 इस प्रकार के प्रिंटर में हेड तथा पेपर के बीच में भौतिक संपर्क होता है जिस प्रकार से प्रिंटर बहुत ज्यादा शोर करते हैं तथा इनके प्रिंटिंग गुणवत्ता भी सामान्य स्तर की होती है
 इस प्रकार के प्रिंटर को दो श्रेणियों में बांटा जाता है
1. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर ( dot matrix printer)- 
यह एक ऐसा इंपैक्ट प्रिंटर है जिसका प्रयोग ग्राफिक तथा टेक्स्ट के रूप में पेपर में आउटपुट प्राप्त करने के लिए किया जाता है इसमें एक हैड होता है जिसमें 5*7 या 7*9  के मैट्रिक्स के पिन लगे रहते हैं या के पीछे घूमते हैं इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के करेक्टर तथा इमेज बनाने में किया जाता है किसी करैक्टर को बनाने के लिए प्रिंटर के हेड कि कुछ पेनआगे पीछे चली जाती है डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की गति CPS ( charactor per second)में नापते हैं इस प्रकार के प्रिंटर की पेंटिंग संतोषजनक की जाती है और सस्ती भी पड़ती है इनकी गति 30 से 7 से 600 CPS पर सेकंड होती है




2. सॉलिड पॉइंट प्रिंटर ( solid font printer)- 
इस प्रकार के प्रिंटर में प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर का एक पूरा समूह होता है यह करैक्टर लोहे के हेड पर उभरे हुए होते हैं जैसा कि टाइपराइटर में होता है यह हेड रिबन तथा पेपर पर चोट कर के कैरेक्टर को छपता है प्रकार के प्रिंटर में इमेज आदि प्रिंट नहीं की जा सकती


 इसके उदाहरण निम्नलिखित हैं
1. डेजी व्हील प्रिंटर (daisy wheel printer)
2. ड्रम प्रिंटर ( drum printer)
3. चैन प्रिंटर ( chain printer)
4. बैंड प्रिंटर ( band printer)

1. डेजी व्हील प्रिंटर (daisy wheel printer)- 
डेजी व्हील प्रिंटर  सॉलि़ड फोंट इंपैक्ट प्रिंटर की लिस्ट में आता है इसका नाम इस के हेड की वजह से होता है जो आकार में डेज़ी  के फूल जैसा होता है इसमें एक घूमने वाला पहिया होता है जिसमें प्रिंट किए जाने वाले सभी करैक्टर लोहे की तीलियों के द्वारा लगाकर डेज़ी  के फूल का हेड बनाते हैं



 प्रिंटिंग के समय हेड घूमता रहता है तथा जब उचित करैक्टर अपनी सही स्थिति में आता है तो प्रिंटर पर हथोड़ा इस करैक्टर पर चोट करता है जिससे वह करैक्टर रिबन तथा पेपर पर टकराकर पेपर पर छप जाता है  प्रिंटर एक समय में ही एक करैक्टर छपता है इसलिए इसे करैक्टर प्रिंटर कि श्रेणी में रखा गया है इसकी गति 30 से 90  CPS के लगभग होती है

2. ड्रम प्रिंटर (drum printer)- 
इसमें एक घूमने वाला बेलनाकार ड्रम होता है जिसमें प्रिंट किए जाने वाले सभी अलग-अलग कलेक्टर के समूह उभरे हुए होते हैं इसी वजह से इसे ड्रम प्रिंटर कहते हैं छापे जाने के समय यह ड्रम घूमता रहता है तथा जब उचित करैक्टर आता है तो प्रिंटर में लगा हुआ हथोड़ा इस पर चोट करता है जिससे  पेपर पर करैक्टर प्रिंट हो जाता है यह प्रिंटर ड्रम का एक घुमाव् पूरा होने पर एक लाइन प्रिंट करता है इसलिए से लाइन प्रिंटर भी कहते हैं




3. चैन प्रिंटर ( chain printer)- 
यह सॉलिड फोंट श्रेणी का प्रिंटर है जिसमें घूमने वाली चैन होती है इसकी हर एक कड़ी पर एक करैक्टर लगा हुआ होता है जिस प्रकार से चैन प्रिंटर भी कहते हैं इस प्रिंटर में प्रिंटिंग के समय चैन घूमने लगती है और जब उचित करैक्टर आता है तो प्रिंटर में लगा हुआ हथोड़ा इस पर चोट करता है जिससे पेपर पर करैक्टर छप जाता है या प्रिंटर चैन का एक घुमाव पूरा होने पर एक लाइन छापता  है इसलिए इसे लाइन प्रिंटर की भी लाइन में रखा गया है

4. बैंड प्रिंटर (band printer)- 
यह चैन प्रिंटर के जैसे ही कार्य करता है इसमें चैन के स्थान पर स्टील का एक प्रिंट बैंड होता है हैमर के बल से छपने वाला उचित करैक्टर कागज पर छप जाता है 




5. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर ( non impact printer)- 
इस प्रकार के प्रिंटर में हेड प्रिंटिंग हेड तथा पेपर के बीच में भौतिक संपर्क होता है इस पेपर से हेड का पर्स ना होने की वजह से प्रिंटर शोर उत्पन्न नहीं करते इस प्रकार के प्रिंटर में पेपर पर कलक्टर छापने के लिए केमिकल हीटिंग तथा लेजर तकनीक आदि का प्रयोग किया जाता है

 इसके द्वारा निम्नलिखित प्रिंटर आते हैं
1. थर्मल प्रिंटर (tharmal printer)
2. इंकजेट प्रिंटर ( ink jet printer)
3. लेजर प्रिंटर (laser printer)

1. थर्मल प्रिंटर (tharmal printer)- 
थर्मल प्रिंटर में प्रिंटिंग के लिए उष्मीय प्रभाव यानी की (heating) का प्रयोग किया जाता है थर्मल प्रिंटर में आउटपुट प्रिंट करने के लिए कुछ विशेष प्रकार की सीट प्रयोग में की जाती है इस पेपर सीट पर उस गर्मी से प्रभावित होने वाले धातु या रसायन द्रव्य पर चढ़ी हुई होती है पेपर शीट के उस भाग को जिस पर धातु या रसायन द्रव्यकी परत के पड़ी हुई होती है उस के संपर्क में लाते ही वह भाग काला पड़ जाता है जिससे उस पर चित्र करैक्टर बना सकते हैं




2. इंकजेट प्रिंटर (inkjet printer)-
इसे बबल जेट प्रिंटर भी कहते हैं इस प्रकार के प्रिंटर किसी भी कैरेक्टर इमेज को प्रिंट करने में क्या जाता है प्रिंटर में छोटी-छोटी बूंदों के द्वारा करेक्टर तथा इमेज को प्रिंट करने का सिद्धांत उपयोग में लाया जाता है



 इस प्रकार के प्रिंटर में विशेष प्रकार की आवेशित स्याही का प्रयोग किया जाता है इस स्याही की छोटी-छोटी बूंदों को निर्देशित कर के ही पेपर पर इमेज या अक्षर की प्रिंटिंग होती है उनकी जेट प्रिंटर की गति को पीपीएम यानी के पेज पर मिनट में नापते हैं इस प्रकार के प्रिंटर की पेंटिंग की गति भी और गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है उनकी गति लगभग 2 से 4 पीपीएम होती है पेपर से  भौतिक सपर्क  ना होने की वजह से यह पेपर प्रिंटर शोर नहीं करते इंकजेट प्रिटर की सहायता से रंगीन प्रिंट निकाला जा सकता है कलर इंकजेट प्रिंटर में चार प्रकार के होते हैं नीला,काला,पीला लाल इन रंगों के मिश्रण से सभी प्रकार के रंग तैयार हो जाते हैं

3. लेजर प्रिंटर (laser printer)- 
इस प्रिंटर की प्रिंटिंग की गुणवत्ता सबसे अधिक अच्छी होती है इसके द्वारा किसी भी प्रकार के कलेक्टर तथा इमेज को प्रिंट किया जा सकता है इस प्रकार के प्रिंटर की गति को हम 6 से 24 पीपीएम मतलब पेज पर मिनट में नापते हैं परंतु इसे में प्रिंटिंग का खर्चा अधिक आता है इस प्रकार के प्रिंटर में लेजर किरणों का उपयोग किया जाता है प्रिंटिंग के दौरान लेजर किरणें इमेज के द्वारा एक दर्पण पर ड्रम द्वारा पड़ती  हैं जिस प्रकार ड्रम के स्थान पर ऋण आवेश यानी कि नेगेटिव चार्ज उत्पन्न हो जाता है यह ड्रम को टोनर से गुजारा जाता है जिसमें भरी स्याही ड्रम पर चिपक जाती है और जब ड्रम पेपर के संपर्क में आता है तो स्याही पेपर पर चिपक जाती है जिससे पेपर पर इमेज प्रिंट हो जाती है पेपर को हीटिंग यूनिट द्वारा गर्म किया जाता है जिसे स्याही पेपर पर मजबूती से चिपक जाती है




                               प्लॉटर ( plotter)
 प्लॉटर एक आउटपुट डिवाइस है जो चार्ट चित्र नक्शे त्रिविमीय चित्र रेखाचित्र और अन्य प्रकार की हार्ड कॉपी को प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है

 प्लॉटर दो प्रकार का होता है
1. ड्रम पेन प्लॉटर (drum pan plotter)
2. फ्लैट बेड प्लॉटर ( flat bad plotter)

1. ड्रम पेन प्लॉटर (Drum pan plottetr)- 
यह प्लॉटर एक आउटपुट डिवाइसेज है इसमें पेन इस्तेमाल में लाए जाते हैं जो गतिशील होकर पेपर पर आकृति तैयार करते हैं इसमें पेपर पर एक ड्रम चढ़ा होता है जो आगे खिसकता है पैन कंप्यूटर द्वारा कंट्रोल होता है यह प्लॉटर एक मैकेनिकल आर्टिस्ट के जैसे कार्यकर्ता है इसमें रंगों का चयन होने के बाद ही अधिक आकर्षक लगने लगता है  यदि उच्च क्वालिटी की आवश्यकता हो तो तकनीकी ड्राफ्टिंग पेन प्रयोग किया जाता है पैन की गति एक बार में 1 इंच के हजार वे  हिस्से के बराबर होती है कई रंगीन प्लॉट में चार या 4 से अधिक पेन होते हैं प्लॉटर एक संपूर्ण चित्र यानी के पूरे चित्र को बनाने में कुछ इंच प्रति सेकेंड की दर से प्लॉट करता है




2. फ्लैट बेड प्लॉटर (flat bad plotter)- 
यह प्लॉटर में पेपर को स्थिर अवस्था में बेड या ट्रे पर रखा जाता है एक भुजा पर पेन चढ़ा रहता है जो मोटर से पेपर पर ऊपर नीचे वाई अक्ष और दाएं बाएं इनके एक्स एक्स गतिशील होता है कंप्यूटर पेन को एक्स वाई एक्स की दिशा में नियंत्रित करता है और पेपर पर आकृति बनाता है




                           ध्वनि आउटपुट डिवाइसेज
                           (Voice output devices)
 यह साउथ फोटो करण होते हैं जिनमें आउटपुट ध्वनि या आवाज के रूप में हमें उपलब्ध होती है ऐसे उपकरण मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं स्पीकर और हेडफोन

 स्पीकर ( speaker)- 
यह एक ऐसी डिवाइस है जिसमें कंप्यूटर आवाज के रूप में आउटपुट दे सकता है कभी-कभी  एक जोड़े के रूप में होता है इसका उपयोग ज्यादातर मल्टीमीडिया कंप्यूटरों के साथ किया जाता है इसकी सहायता से हम संगीत फिल्मों के गाने संवाद आदि सुन सकते हैं स्पीकर का उपयोग करने के लिए कंप्यूटर में साउंड कार्ड का होना जरूरी है यह कार्ड मदरबोर्ड में निश्चित स्थान पर लगाया जाता है




 हेडफोन ( headphone)- 
यह एक ऐसी डिवाइसेज है जो स्पीकर जैसा कार्य करता है परंतु सिर पर एक बेल्ट की तरह पहना जाता है इसके स्पीकर दोनों कान  के ऊपर आ जाते हैं इसलिए इसकी आवाज केवल इसे पहनने की वाला व्यक्ति ही सुन सकता है कभी-कभी हेडफोन के साथ एक माइक्रोफोन भी लगा हुआ होता है जिससे हम सुनने के साथ बोल भी सकते हैं इस डिवाइस को उपयोग ज्यादातर हम टेलीफोन ऑपरेटर कॉल सेंटर ऑफिस ऑपरेटरों और कमेंटमेट्रो आदि के द्वारा किया जाता है इससे लाभ होता है कि पहनने वाले के दोनों हाथ खाली रहते हैं जिससे वह दूसरा कार्य कर सकता है



 यह जानना जरूरी है कि हम ध्वनि वाले डिवाइसेज का उपयोग तभी कर सकते हैं जब मदरबोर्ड में साउंड कार्ड लगा हुआ हो वैसे आजकल सभी मदरबोर्ड में पहले से साउंड कार्ड लगा हुआ आता है.

 फैक्स (fax)- 
फैक्स या टेलीकॉपिंग एक संचरण मशीन है जो प्रिंटेड सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर संचालित करती है यह मशीन एक आउटपुट डिवाइस के प्रिंटर से जुड़ी रहती है जो टेलीफोन नंबर से चलता है fax मशीन में मूल प्रति कॉपी स्कैन होती है जिसका टेक्स्ट या चित्र मशीन में बिटमैप में परिवर्तित होकर टेलीस्कोप किया जाता  है  टेलिफोन सिस्टम के माध्यम से भेज दी जाती है रिसीविंग फैक्स मशीन बिटमैप के कोड को दोबारा से टेक्स्ट गया चित्र में परिवर्तित करके पेपर पर प्रिंट दे दिया जाता  है 



             
                           टर्मिनल
                         (Terminals)
 मेनफ्रेम कंप्यूटर के पारस्परिक वातावरण में प्रत्येक यूजर मेनफ्रेम कंप्यूटर की रिसोर्सेज का उपयोग करके एक विशेष प्रकार के डिवाइस से करते हैं यह विशेष डिवाइस को टर्मिनल कहते हैं 

टर्मिनल तीन प्रकार के होते हैं
1. डंब टर्मिनल ( Dumb terminal)
2. स्मार्ट टर्मिनल ( smart terminal)
3 . इंटेलीजेंट टर्मिनल ( intelligent terminal)

1. डंब टर्मिनल (dumb terminal)- इन टर्मिनलओं का अपना सीपीयू स्टोरेज डिवाइस नहीं होता इसका कार्य केवल इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसेज की सहायता से चलना होता है यह मुख्य रूप से कंप्यूटर में जो कहीं और स्थापित होते हैं यह  मुख्य रूप से विंडो का कार्य करते हैं

2. स्मार्ट टर्मिनल (smart terminal)- 
स्मार्ट टर्मिनल कुछ प्रोसेसिंग कार्य को पूरा करने में क्षमता रखता है जबकि इसमें भी इसका कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं होता

3. इंटेलीजेंट टर्मिनल (intelligent terminal)- यह अपने आप में पूरा कंप्यूटर होता है तथा यही कंप्यूटर में बहुत से बड़े नेटवर्क से जुड़ा रहता है यह कंप्यूटर पर सामान्य रूप से होने वाले सभी कार्य को पूरा करने में सक्षम होता है हम इन टर्मिनल को रेलवे स्टेशन काउंटर पर देख सकते हैं जहां पर टिकट बनाने के लिए केवल मॉनिटर कीबोर्ड माउस तरह प्रिंटर ही उपयोग में लिए जाते जब की जबकि मुख्य कंप्यूटर दूसरा होता  है

                                  (Introduction) -

At present, every commercial center office educational institute on computer system has become a part of all these and the main function of computer in these centers and organizations is to provide the right information and results in the appropriate formats at the right time and to a computer user. There is never a need to know how this computer is processing or how it is working. It wants to get the results quickly only by entering data in the computer so that they get these information from the computer, we call them output. The information is conveyed by the output device, so it is very important to have a computer system output device. If there is no output device of any kind in the computer system, then the computer is useless no matter how fast it operates.

Output

Whatever result we get from computer, we call it output.

 Output device -
 There are many types of output devices. An output device with different capabilities has been designed and developed keeping in mind the different forms of data, such as an output device called a monitor that prints printer data on paper and transmits the same results as a television. This means that each output device has many features and drawbacks. An output device called a plotter produces graphic data with better quality, while the printer can print but not in better quality than the plotter.

            (Main functions of output devices)

 We know that computers receive data as digital signals of input devices, in the same format, we process them and give output data to output devices in the same way when output devices receive data in the form of digital signals. Converts it into a format that makes the data user understandable. In other words, the output devices convert data received in the form of digital signals into digits, characters, graphs, pictures, etc. The second core of output devices Clarity of work and data has to be maintained in the format and quality. If there is any shortage in the quality of the output then it can be difficult to understand, decisions based on it can be harmful. Maintaining the clarity of the output is very important.

                                 (classification of output data)

1. Hardcopy
2. Softcopy

1. Hardcopy
The output data is obtained from the computer by the output devices in a medium that allows the user to read and use it without the presence of the computer system. This is called hard copy. When printed, it is called hard copy, ie, any page which is printed by the printer is printed as hard copy. The devices used to prepare the hard copy are called hard copy output.

2. Softcopy
When the data is viewed and read by the user, it cannot be placed on different medium such as paper, then such data is called soft copy, for example store output in the computer's memory can be seen on the computer screen. Only soft copy can be seen on software. Devices that produce such soft copy are called soft copy output devices.

                 (main output devices)

 In the early days in computers, data was printed by punch cards and paper print printers, thus printers were the first output devices but in the very old times the state of the art design and technology of printers and modern printers has undergone the latest changes. In addition to the universal output devices used in printers, a computer screen or monitor is also the essential component of every computer system, thus it can be said that both the printer and the monitor are universal output devices, in addition to some specifically called There is also some discussion about the output device         

                           (Moniter)

 A monitor used as an output device in a computer is also called a visual display unit. VDU is a soft copy media for output data. A monitor is a device similar to a television on which a computer user can view the input data and for processing. The latter can also see the output. The monitor is divided into three ways on the colors it normally sees.

1. Monocrome
2. Gray scale
3. Color

 Monochrome moniter -
The monochrome monitor displays the same color (mono = single, crome = color) as the name suggests, this type of monitor gives the output black and white.

2. Gray scale moniter -
Grayscale monitors are exclusively monochrome monitors that show multiple gray shade outputs. These types of monitors are mostly used in small screen devices such as laptop photo copy and mobile phones etc.

3. Color monitor (color moniter) -
Color monitors operate on the RGB principle because of this principle. Color monitors are capable of showing graphics in high resolution. Color monitors can show output in 16 to 1600000 colors depending on the memory capacity of the computer.
  
             
1. CRT Monitor (CRT Moniter) -
Until recently, the monitor had a picture tube element. This tube was called cathode ray tube SCRT. CRT technology was able to give cheap and good color output, but the monitor is no longer in circulation due to the harmful radiation emitted from CRT and high power consumption. is
 The CRT technique works on roster graphics theory. According to this theory, vacuum is generated in CRT. A monochrome beam of electron is released by the unit emitting electrons towards its flat surface in the monochrome monitor. The coating of phosphorus material on the inner surface of the plane surface Is that which emits light or glow from the collision of a high-speed electron, every single dot or pixel on the surface shines through an electronic beam
 Many electrons can burn phosphorus by striking a point, but the electron beam moving in the shape of Z activates the pixel on the entire screen. Electron merit under magnetic field to the plane surface
 When a pixel on a flat surface is a light pund for a few moments, this phenomenon is called a refresh.

 The CRT of a color monitor consists of several empty components such as one electron gun replaced with 3 electron guns that are made separately for RGB colors, plus three phosphors for each pixel. Three types of colors are produced by one electron merit in red, green and blue, and other colors are produced in this way by increasing the intensity by their tint and shed electron mass.

                  (Flat panel monitor)

 Nowadays CRT monitor technology is replaced by liquid crystal display monitor and flat panel monitor technology. LCD has less reservation than CID technology so that the output is not clear enough that it does not come correctly. LCD's Electroman New Listed Display Device A new technological development has taken place in which charged chemical elements are filled through glass plates of gas compounds. This type of device is called this flat panel monitor. This device is less emitting light harmful radiation and consumes less power. Is nowadays it is used a lot in devices, laptops, desktops, phones etc.
 Flat panel monitors are liquid crystal display LCD. LCD has lower resolution than CRT technology, so the output is not good. Apart from LCD, there are two different flat panel technologies which we also call gas plasma display i.e. SGPT and Electroluminescent Display.
GPD and ELD technology has better resolution than LCD KI but yet the technology is expensive

3. Plasma monitor
A plasma monitor is much thinner than other conventional monitors. It is made by filling a special type of gas, called neon and xeon, in the middle of the 2 seats of the glass when the small atoms of the gas are in the middle of the electrode. These atoms shine in many ways when electrical decomposition occurs. At various points in the grade, when a particular result is charged, they act as ion tests and are converted to shape.

4. Paper white monitor
Paper white monitors are commonly used by document designers such as desktop publishing, newspaper magazines, and creating high-quality printed documents. These types of monitors produce contrast between black or gray text or graphics appearing on the white background. The LCD version in the paperwhite monitor key is called the page white monitor. The page white monitor uses a special technique called Super Bisht which is capable of generating more contracts.

5. Electroluminiscent monitor -
 Electroluminescent monitor is similar to an LCD monitor with the only difference being that phosphorescent film is used in the middle of the glass to conduct an electric current through the grade film between the wires thereby Shape arises
         

                        (Printer)

 Printer is a device of hard copy output which we use to get the output on paper. The printer is used to show the electronic binary signal from the computer as a text graphic.
We can divide the printer based on the level of speed, size, technique and cost of printing. The printer can be mainly divided into two categories.

1. Impact printer
2. Non impact printer

1. Impact printer -
The process of this type of printer is similar to that of a typewriter in that it has a head that presses the ribbon and the paper and makes a character on the paper.
 In this type of printer, there is physical contact between the head and the paper, as the printers make a lot of noise and their printing quality is also of normal level.

 This type of printer is divided into two categories

1. dot matrix printer -
It is an impact printer that is used to obtain output in paper as graphic and text.
 It consists of a head that has 5 * 7 or 7 * 9 matrix pins attached to it or rotates behind it. It is used in making various types of characters and images. To make a character, the head of the printer has some pens next Dot matrix printer speed is measured in CPS (charactor per second). Painting of such type of printers is satisfactory and also cheap. They have a speed of 30 to 7 to 600 CPS.

2. Solid font printer -
This type of printer has a whole set of characters to be printed. These characters are embossed on an iron head as in a typewriter. It prints the character by striking the head ribbon and paper. The image in the type printer Etc. cannot be printed
 
Examples of this are

1. Daisy wheel printer
2. Drum printer
3. Chain printer
4. band printer

1. Daisy wheel printer -
Daisy Wheel Printer Solid Fonts comes in the list of Impact Printers. It is named due to its head which is like a daisy flower in shape. It has a spinning wheel in which all the characters printed are made by iron matchsticks. We make daisy flower head
 At the time of printing, the head rotates and when the proper character is in its correct position, the hammer on the printer strikes the character, causing it to hit the character ribbon and the paper and splash on the paper, so the printer prints one character at a time. It is placed in the range of character printers and has a speed of about 30 to 90 CPS.

2. Drum Printer -
It consists of a rotating cylindrical drum in which all the different collector groups are printed which is why it is called a drum printer. At the time of printing, the drum rotates and when the proper character comes in the printer The jugular hammer strikes it causing a print on the paper. This printer prints a line when one turn of the drum is complete, hence it is also called line printer.

3. Chain printer -
It is a solid font category printer which has a rotating chain, each link has a character on it, as is also called a chain printer. In this printer, the chain starts rotating at the time of printing and when the appropriate character comes, the printer The hammer attached to it hurts it causing the character to splash on the paper or the printer prints a line when a rotation of the chain is complete, so it is also placed in the line of the line printer.

4. Band printer -
It functions like a chain printer, it has a steel print band in place of the chain, the appropriate character printed with hammer is printed on the paper.

5. Non impact printer -
In this type of printer, there is physical contact between the head printing head and the paper, due to the absence of a head purse from this paper, the printers do not generate noise. Chemical heating and laser technology to print the collector on the paper in this type of printer, etc. Is used

 It brings the following printers

1. Thermal printer
2. ink jet printer
3. Laser Printer

1. Thermal printer -
Thermal effects are used for printing in thermal printers. Some special type of seat is used to print the output in thermal printers. The metal or chemical material that is affected by that heat on this paper seat. But when it comes in contact with the part of the paper sheet on which the metal or chemical layer is lying, it becomes black, which can make a picture character on it.

2. inkjet printer-
It is also called bubble jet printer. What kind of printer goes in printing any character image? The principle of printing the character and image is made using small drops in the printer.
 In this type of printer, special type of charged ink is used. By printing small drops of this ink, the image or letter is printed on the paper, measuring their jet printer's speed in minutes on a page of ppm. The speed and quality of painting of this type of printer is also very good.Their speed is around 2 to 4 ppm. Paper printers do not make noise due to the lack of physical contact with the paper. Color print can be extracted with the help of inkjet printers. Color inkjet printers have four types blue, black, yellow red All kinds of colors are prepared by mixing these colors.

3. Laser Printer
The printing quality of this printer is the best, through this, any type of collector and image can be printed, we measure the speed of this type of printer in 6 to 24 ppm means on the page in minutes, but it is used for printing in The cost is higher. In this type of printer, laser rays are used. During printing, the laser rays are imaged by the drum on a mirror in the same way as the negative charge ie negative charge is generated in place of the drum. The toner is passed through, wherein the filled ink is affixed to the drum and when the drum comes in contact with the paper, the ink is affixed to the paper thereby printing the image on the paper. The paper is heated by a heating unit called the ink on the paper Sticks firmly

                               Plotter

 A plotter is an output device used to print chart diagram maps, three-dimensional diagrams and other types of hard copies.

 There are two types of plotter

1. drum pan plotter
2. Flat bed plotter

1. Drum pan plottetr -
This plotter is an output device, in which pens are used which dynamically form the shape on the paper.It has a drum mounted on the paper which is moving forward. The pan is controlled by a computer. This plotter is a mechanical artist like worker in it. Only after colors are selected, it looks more attractive if high quality is required. Technical drafting pen is used. The speed of the pan is equal to 1 thousandth of an inch at a time, in many colored plots with four or 4. There are more pens, the plotter plots at the rate of a few inches per second to form a complete picture.

2. Flat bed plotter -
In this plotter, the paper is placed on a bed or tray in a stationary position, a pen is mounted on one arm, which moves the motor up and down on the paper with its x axis and right left x x. The computer pen is controlled in the direction of x x x Does and shapes on paper

                           (Voice output devices)

 These are the South Photographs in which the output is available to us in the form of sound or sound. Such devices are mainly of two types: speakers and headphones

 Speaker
It is a device in which the computer can give output in the form of voice. Sometimes it is used as a pair. It is used with most multimedia computers, with the help of this we can listen to music movies songs, dialogues etc. of the speaker. It is necessary to have a sound card in the computer to use. This card is installed at a fixed location in the motherboard.

 Headphone -
It is a device that acts like a speaker but is worn like a belt on the head, its speakers come over both ears so its voice can only be heard by the person wearing it, sometimes with headphones. There is also a microphone so that we can listen as well as speak. This device is used mostly by telephone operators, call center office operators and commentators, etc. It benefits that the wearer has both hands free so that he Can do another job
 It is important to know that we can use sound devices only when the motherboard has a sound card, although nowadays all the motherboards already have a sound card.

 Fax-
Fax or telecoping is a transmission machine that handles printed material from one location to another. This machine is connected to the printer of an output device that runs from the telephone number. The fax machine scans the original copy copy whose text or picture. The machine is converted to a bitmap and telescoped and sent through a telephone system. The receiving fax machine bitmap's code is converted again to a text image and printed on paper.         

                         (Terminals)

 In the interactive environment of a mainframe computer, each user uses the resources of the mainframe computer with a particular type of device, this particular device is called a terminal.

Terminals are of three types

1. Dumb terminal
2. smart terminal
3. Intelligent terminal

1. Dumb Terminal - 
These terminals do not have their own CPU storage device, its function is to run only with the help of input and output devices, mainly in computers which are installed elsewhere, it is mainly the function of windows We do

2. smart terminal
The smart terminal is capable of carrying out some processing tasks even when it has no storage device.

3. Intelligent terminal - 
It is a complete computer in itself and it is connected to many large networks in the computer, it is capable of completing all the tasks that normally occur on the computer. One can see at the railway station counter where only printers like monitor keyboard mouse are used to make tickets while the main computer is another.











No comments:

Post a Comment

Please comment here