कम्युनिकेशन माध्यम
(Communication medium)
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम में डाटा को एक सिरे से दूसरे सिरे तक ट्रांसलेट करने का कार्य किसी भौतिक (फिजिकल) कम्युनिकेशन माध्यम द्वारा किया जाता है कम्युनिकेशन माध्यम को कम्युनिकेशन लाइन या कम्युनिकेशन चैनल भी कहा जाता है डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम में प्रयोग होने वाले फिजिकल कम्युनिकेशन माध्यम डाटा कम्युनिकेशन क्षमता में एक-दूसरे से अलग होते हैं तथा इनकी डाटा कम्युनिकेशन की विधि भी अलग-अलग होती है
इन के कुछ मुख्य माध्यम निम्नलिखित हैं
- ट्विस्टेड पेअर केबल
- कोएक्सियल केबल
- फाइबर ऑप्टिकल केबल.
- माइक्रोवेव लिंक
- सेटेलाइट लिंक
2. फाइबर ऑप्टिक्स केबल या ऑप्टिकल फाइबर केबल (fibre optics cable or optical fibre cable)-
सिग्नल को प्रकाश तरंग में बदलकर कम्युनिकेट करता है इसलिए डाटा कम्युनिकेशन प्रकाश की गति से होता है इसका प्रयोग एक बड़े नेटवर्क में बदल कर बैठ करके कम्युनिकेट करता है इसलिए डाटा कम्युनिकेशन प्रकाश की गति से होता है इसका प्रयोग एक बड़े नेटवर्क में बहुत तेजी से और बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसे कांच तथा प्लास्टिक से बने अत्यंत महीन (2 से 200 माइक्रो व्यास) जिन्हें फाइबर कहते हैं पर लेजर तकनीक से डाटा कम्युनिकेट किया जाता है ऑप्टिकल फाइबर के प्रयोग से डाटा त्रुटि ही नहीं आने बिना गलती के और बहुत तेजी से स्थानांतरित होता है
फाइबर के निर्माण में पराशुद्ध सिलिका की जरूरत पड़ती है लेकिन इसकी उपलब्धता अत्यंत दुर्बल है इसके लिए इसके स्थान पर कांच या प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है
फाइबर ऑप्टिक केबल की हर एक लाइन अलग तीव्रता का इनपुट डाटा कम्युनिकेट कर सकती है इस प्रकार की फाइबर ऑप्टिक केबल हजारों टेलीफोन लाइन का डाटा या हजारों ट्रांसमीटर्स का डाटा अलग-अलग ट्रांसमिट कर सकती है इसके द्वारा ट्रांसमिशन में किसी भी प्रकार का कोई शोर या कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होते इसकी तेज ट्रांसमिशन गति एवं अधिक मात्रा में डाटा ट्रांसफर करने की क्षमता की वजह से इसका इसे बड़े बड़ी कंपनियों में LAN नेटवर्क के लिए इसी माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा है
फाइबर ऑप्टिक्स सिस्टम में सबसे पहले एनालॉग एंड डिजिटल सिग्नल को मॉड्यूलर डिवाइस द्वारा प्रकाशित सिग्नल में बदलकर प्रकाश स्रोत को दिया जाता है प्रकाश स्रोत के रूप में लाइट उत्पन्न करने वाले डायोड या लेजर डायोड का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रकाश किरणों को फाइबर ऑप्टिक्स की लाइन में बदल देता है या ट्रांसलेट कर देता है फाइबर ऑप्टिक केबल के दूसरे सिरे पर फोटोइलेक्ट्रोडडायोड लगा रहता है जो इन प्रकाश तरंगों को उन्हें ग्रहण कर उन्हें पुणे एनालॉग डिजिटल सिग्नल में बदलकर एंपलीफायर को दे देता है जो रिसीवर को या आ गए सिग्नल ट्रांसमिट करता है लेजर डायोड का उपयोग करने पर डाटा ट्रांसमिशन की गति 2500 एमबीपीएस तक पहुंच सकती है
4. माइक्रोवेव लिंक (microwave link)-
माइक्रोवेव लिंक में डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए किसी प्रकार के तार केवल की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि इसमें हाई फ्रीक्वेंसी के रेडियो सिग्नल का प्रयोग किया जाता है यह रेडियो या टेलीविजन सिग्नल के जैसे ही ट्रांसमिट कर सकता है इस प्रकार के माध्यम में अधिक दूरी पर (यानी 30 मील से अधिक)रिपीटर्स स्टेशन का प्रयोग किया जाता है जो आने वाले सिग्नल को ग्रहण कर सिग्नल को दोबारा उत्पन्न करके आगे भेज देता है इस प्रकार अनेक माइक्रोवेब सिस्टम को एक लिस्ट में स्थापित कर ऐसा माइक्रोवेब सर्किट बनाया जा सकता है जो सैकड़ों मील के क्षेत्र में डाटा ट्रांसलेट कर सके माइक्रोवेव फ्रिकवेंसी की तरंगे रुकावट जैसे पहाड़ आदि को पार नहीं कर सकती इसलिए रिपीटर स्टेशन को काफी ऊंचाई पर बनाया जाता है माइक्रोवेव इन माइक्रोवेव जीपीएस की गति से ट्रांसफर कर सकते हैं खर्चा अधिक होने की वजह से बड़े शहरों तक ही सीमित है आजकल बहुत ही प्रचलित मोबाइल फोन सेवाएं माइक्रोवेब सर्किट पर आधारित है
5. सेटेलाइट लिंक (satalite link)-
सेटेलाइट एक ऐसा कम्युनिकेशन माध्यम है जो पूरी दुनिया के किसी भी कोने में डाटा को ट्रांसलेट कर सकता है यह एक अति लोकप्रिय तथा उपयोगी कम्युनिकेशन माध्यम है सेटेलाइट को पृथ्वी से लगभग 40000 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाता है जहां यह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है सेटेलाइट को सिग्नल भेजने तथा प्राप्त करने वाले ट्रांसमीटर तथा रिसीवर पृथ्वी पर लगाए जाते हैं एक निश्चित दूरी के बाद डाटा को ट्रांसफर केवल आदि के द्वारा असंभव हो जाता है जैसे दो देशों के बीच में किसी बीच में सागर तथा पहाड़ हो और सेटेलाइट लिंक का प्रयोग किया जाता है इस प्रकार के ट्रांसफर में सेटेलाइट का प्रयोग किया जाता है जिसमें सेंडर अपने डेटा को सेटेलाइट पर भेजता है तथा यह सेटेलाइट को दूसरे स्थान पर स्थित रिसीवर को भेजता है सेटेलाइट द्वारा किए गए कार्य को ब्रॉडकास्टिंग भी कहा जाता है इसका प्रयोग रेडियो प्रसारण, मोबाइल फोन नेटवर्क, कंप्यूटर नेटवर्क, WAN के लिए किया जाता है
डाटा कम्युनिकेशन के अनुप्रयोग (applications of data communication)
कंप्यूटर का प्रयोग ज्यादातर विभिन्न प्रकार के डाटा से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने के लिए बनाया जाए बनाया जाता है किसी महत्वपूर्ण सूचना या जानकारी को प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं होता बल्कि उसे सही समय पर सही स्थान पर पहुंचाना भी उतना ही जरूरी होता है और यह डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम का है डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम का इतनी तेजी से विकास हुआ है कि इसके अनुप्रयोगों में दिन पर दिन वृद्धि होती जा रही है जिस पर हम डाटा कम्युनिकेशन के कुछ प्रमुख अनुप्रयोगों का संक्षिप्त वर्णन कर रहे हैं
1. वायुयान/रेलवे आरक्षण सुविधा (airline/railway reservation facilities)-
ऑनलाइन सेवाएं विश्व के लगभग हर एक मुख्य शहर में अपना ब्रांच ऑफिस खोले रखती है उसके ब्रांच ऑफिस के कंप्यूटर उस वायु यान सेवा के मुख्य कंप्यूटर से जुड़े रहते हैं जहां पर आरक्षण संबंधी नवीनतम जानकारी तो रहती है अब विश्व के किसी भी ब्रांच ऑफिस से किसी भी फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं डाटा कम्युनिकेशन द्वारा उस ब्रांच ऑफिस में उपलब्ध तथा आरक्षित सीटों की नवीनतम जानकारी रहती है इस प्रकार आप रेलवे आरक्षण ऑफिस में किसी भी स्थान से किसी भी स्थान तक की रेलवे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और रेलवे आरक्षण करा सकते हैं
2. जानकारी प्राप्त करने की सुविधा (information retrival system)-
डाटा कम्युनिकेशन सिस्टम का नेटवर्क पूरे विश्व भर में फैला हुआ है इसके माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज समाचार चुनाव संबंधी नवीनतम जानकारी खेल प्रतियोगिता मैच का नवीनतम हाल आदि जानकारियां उपभोक्ता कहीं भी प्राप्त कर सकता है मौसम का हाल किसी संस्थान विशेष आदि की जानकारी घर बैठे ही मिल जाती है उदाहरण के लिए एक व्यक्ति को किसी कंपनी के शेयर की नवीनतम जानकारी प्राप्त करनी है तो वह कंप्यूटर के माध्यम से ऐसा कर सकता है और उसके खरीद फरोख्त भी कर सकता है डाटा कम्युनिकेशन के उन तकनीकों के माध्यम से आप नौकरी के लिए आवेदन आवेदन कर सकते हैं इंटरव्यू दे सकते हैं परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनके परिणाम भी देख सकते हैं
3. इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सेवा (electronic banking service)-
डाटा कम्युनिकेशन तकनीक से बैंकिंग सेवा का अत्यधिक लाभ हुआ है इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम बैंकिंग उद्योग के लिए एक वरदान साबित हुआ है विश्व के लगभग सभी बैंक एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं एटीएम मुख्य रूप से कंप्यूटर से जुड़े रहते हैं एटीएम सामान्य रूप से एक टच स्क्रीन डिवाइस कंप्यूटर होती है जिसके द्वारा कस्टमर को सरल प्रक्रिया द्वारा अपने पैसे प्राप्त कर सकता है बैंक अकाउंट में कुल धनराशि चेक कर सकता है अकाउंट स्टेटमेंट तथा धन प्राप्ति की रसीद प्राप्त कर सकता है आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन यानी लेन-देन का रिकॉर्ड बैंक के मुख्य कंप्यूटर को अपने आप ही पहुंच जाती हैं और आपका अकाउंट अपडेट हो जाता है
4. इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी (electronic shopping)-
आजकल हर बड़ी कंपनी तथा शोरूम कि इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट उपलब्ध है जो अपने सामान की सूची और संबंधित जानकारी उस वेबसाइट पर दिखाती है ग्राहक अपने घर पर बैठे-बैठे ही उन वस्तुओं का मूल्य आदि देकर कंप्यूटर द्वारा ही उस साइड से वस्तुओं का आर्डर कर सकते हैं कंपनी उस वस्तु का आपके घर तक पहुंचा देती है इससे वस्तु का मूल्य भी क्रेडिट कार्ड द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से ही चुकाया जा सकता है EFT सिस्टम द्वारा धनराशि आपके बैंक के खाते से कंपनी के खाते में ट्रांसफर हो जाती है
इस प्रकार वस्तुओं की खरीदारी सिनेमाघरों के टिकट म्यूजियम आदि संस्थानों में टिकट खरीदे जा सकते हैं इस प्रकार खरीदारी करने को ऑनलाइन शॉपिंग कहते हैं
5. इलेक्ट्रॉनिक मेल और चैटिंग (electronic email and chating)-
कंप्यूटर नेटवर्क पर स्थित कंप्यूटर एक दूसरे को इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं ईमेल आज एक दूसरे से संपर्क करने का अधिक प्रचलित और लोकप्रिय साधन है ईमेल टेक्स्ट के रूप में भी हो सकती है और वॉइस के रूप में भी हो सकती है इस प्रकार एक नेटवर्क पर स्थित दो कंप्यूटर चैटिंग भी कर सकते हैं जिसे लिखकर या बोलकर एक दूसरे से बात की जा सकती हैं कंप्यूटर द्वारा ईमेल और चैटिंग करना एक दूसरे का सबसे सस्ता साधन है
6. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video confrencing)-
किसी घटना विशेष के चलते यदि आपने टीवी पर चर्चा हो रही प्रोग्राम देखना हो तो आपने पाया हुआ कि मुख्य वार्ता करते हुए टीवी स्टूडियो में ही होती है लेकिन उसके लिंक पुरे भारत में स्थापित होती है विभिन्न स्थानों पर नेताओं से साक्षात्कार किए जाते हैं टीवी स्टूडियो में उपस्थित प्रस्तुतकर्ता उससे सवाल जवाब कर सकता है यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ही उदाहरण है डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क के द्वारा डाटा आजकल चलचित्र के रूप में भी ट्रांसमिट होता है
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐसे संस्थानों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुई है जिनकी शाखाएं अपने एक ही स्थान पर फैली हुई हैं इसके द्वारा यात्रा करने मिलने जुलने में लगने वाले समय और धन की अत्यधिक बचत होती है
(Communication medium)
In a data communication system, the work of translating data from one end to another is done by a physical communication medium. The communication medium is also called a communication line or communication channel. The physical communication medium used in data communication systems is data. Communication capabilities are different from each other and their method of data communication is also different.The following are some of the main mediums
Twisted pair cable
Coaxial cable
Fiber optical cable.
Microwave link
Satellite link
The first three media out of the given medium use some or only wire for data communication
1. Twisted pair cable -
This type of communication medium is used in an arrangement where the distance between the transmitter and receiver is not more than 1 kilometer, in this case only two wires of copper are interwoven with thickness ranging from 0.0016 to 0.0360. These wires are between inches and are cheap and give average results, so they are mainly used on which thick plastic or other conductive materials are offered, which reduces the ability to transfer data by them. Transfer of both analog and digital data is possible. For transfer of data up to 100 meters, a speed of 9600 bps can be achieved by concentrating. Local telephone lines are used for distances beyond which data transfer is done. Capacity is 1200 bps. Data can be faulted if there is more distance
2. Coaxial cable -
Coaxial cable is also a much more common communication medium like a telephone line. Coaxial only consists of a central wire made of wires on which a cover of PVC material is mounted, over this cover is a mesh of many copper wires. And at the top there is an outside cover of PVC material. Thus both conductors and conductors are separated between each other due to PVC, due to which the data being transmitted in these two separate fast data signals from each other. Coaxial cable can have a diameter of 0.4 to 1.0 inch without causing any disruption or any fault in transmission. It has a high bandwidth, it is possible to transfer both analog and digital data. The property is its data transfer speed or can transfer digital signals at a speed of about 10 Mbps. Only coaxial cables are normally used for transmission. They are more expensive than twisted pair cables and at a greater distance No error Because of their high data transmission capability, they can be used for communication between computers and Tata to computers.
2. Fiber optics cable or optical fiber cable -
It communicates by converting the signal into a light wave, so data communication is done by the speed of light, it communicates by converting to a large network, so data communication is done at the speed of light, it is used in a large network very fast and It is used to transfer a large amount of data. It is made of glass and plastic, very fine (2 to 200 micro diameters) called fiber but data is communicated by laser technology. Data error using optical fiber itself Does not move without fault and moves very fast
Fibrous silica is required in the manufacture of fiber but its availability is very weak, for this glass or plastic is used instead.
Each line of fiber optic cable can transmit input data of different intensity. This type of fiber optic cable can transmit thousands of telephone line data or thousands of transmitters data separately by this, any type of noise in transmission or No interruption occurs because of its fast transmission speed and the ability to transfer large amounts of data, it is being used in the same large networks for LAN networks.
In fiber optics systems, the first analog and digital signal is converted into a signal illuminated by a modular device and delivered to a light source using a light-generating diode or laser diode as the light source that transports the light rays to the fiber optics line. Converts to or transmits a photoelectrode diode at the other end of the fiber optic cable that accepts these light waves and converts them into a Pune analog digital signal to the amplifier that transmits the signal to or from the receiver Data transmission speed can reach 2500 Mbps using laser diode
4. Microwave link
To send data from one place to another in a microwave link, there is no need of any kind of wire only, but it uses a high frequency radio signal, it can transmit it like a radio or television signal. The medium uses a repeater station at greater distances (ie, more than 30 miles), which accepts the incoming signal and reproduces the signal and sends it forward, thus setting up several microbe systems in a single list to create such a microbe circuit. Can be used to transmit data over an area of hundreds of miles. The waves of microwave frequency cannot cross the blockage like mountains etc. That is why the repeater station is built at a high altitude. Microwaves can transfer at the speed of these microwave GPS costs. Is limited to big cities because of the very popular mobile phone services nowadays based on the microbe circuit
5. satalite link
Satellite is a communication medium that can translate data to any corner of the world. It is a very popular and useful communication medium. The satellite is placed in an orbit of the Earth at an altitude of about 40000 km from the Earth where it The transmitter and receiver sending and receiving signals to the satellite is placed on the earth. After a certain distance, transfer of data becomes impossible only by means of etc. such as ocean and mountains between two countries. Ho and satellite link are used. This type of transfer uses a satellite in which the sender sends its data to the satellite and it sends the satellite to the receiver located at another location. Broadcasting the work done by the satellite is also called It is used for radio broadcasting, mobile phone network, computer network, WAN
Applications of data communication
The use of computers is mostly made to get important information from different types of data. It is not enough to get any important information or information but it is equally important to get it to the right place at the right time and this data Communication system has developed so fast that data communication system is increasing day by day in its applications, on which we are briefly describing some of the major applications of data communication.
1. Airline / railway reservation facilities -
Online services open their branch office in almost every major city of the world, its branch office computers are connected to the main computer of the air service where the latest information related to reservation is now available from any branch office in the world. You can also book a flight, data communication has the latest information about available and reserved seats in that branch office, thus you can get the railway information from any place to any place in Railway Reservation Office and get railway reservation Can
2. Information retrival system -
The network of data communication system is spread all over the world, through this, the latest information related to stock exchange news elections, sports competition, the latest information of the match, etc., the consumer can get information about the weather, information of any institute etc. For example, if a person has to get the latest information about the shares of a company, then he can do this through the computer and can also make a purchase, through those techniques of data communication, you can apply for the job application. Can give interviews, get exam related information and also see their results
3. Electronic banking service -
Banking service has benefited immensely from data communication technology. Electronic fund transfer system has proved to be a boon for the banking industry. Almost all the banks in the world provide the facility of ATMs. ATMs are mainly connected to computers. ATMs are normally one touch A screen device is a computer through which a customer can get his money through a simple process, can check the total amount in the bank account, can get an account statement and a receipt for the receipt of money. The bank records the transactions that you have made Access the main computer automatically and your account gets updated
4. Electronic shopping
Nowadays, every big company and showroom has its own website available on the internet, which shows the list of its goods and related information on that website, the customer is sitting at his house and giving the price of those items, etc., ordering the items from that side by computer. The company can deliver the item to your home, so the value of the item can also be paid through computer by credit card. Through EFT system, the money is transferred from your bank account to the company's account.
In this way, shopping of goods can be purchased in theaters, tickets etc. of theaters etc. In this way, shopping is called online shopping.
5. Electronic email and chating -
Computers located on a computer network can send electronic mail to each other. Email is a more popular and popular means of contacting each other today. Email can be in the form of text and can also be in the form of voice, thus on a network Two computers located can also be chatting which can be spoken to each other by writing or speaking. Emailing and chatting via computer is the cheapest means of each other.
6. Video confrencing
If you want to watch a program being discussed on TV due to a particular event, then you have found that the main talk is in the TV studio itself, but its link is established all over India. Leaders are interviewed in different places. The presenter can answer the question from him. This is only an example of video conferencing. Data is transmitted through the data communication network in the form of movies also.
Video conferencing has proved to be very useful for institutions whose branches are spread all over their place, this saves a lot of time and money spent traveling.
No comments:
Post a Comment
Please comment here